वायुमंडल से संबंधित प्रश्न उत्तर | ओजोन परत से संबंधित प्रश्न

वायुमंडल से संबंधित प्रश्न उत्तर | ओजोन परत से संबंधित प्रश्न
ओजोन परत से संबंधित प्रश्न

नमस्कार दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम बात करेंगे वायुमंडल से संबंधित प्रश्न उत्तर | ओजोन परत से संबंधित प्रश्न के बारे में.

दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते हो किसी भी सरकारी परीक्षा में सामान्य ज्ञान जरूर पूछा जाता है, इसलिए आज हम आपके लिए यह post vayumandal se sambandhit question | वायुमंडल PDF Download | वायुमंडल प्रश्न और उत्तर pdf | जलवायु से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न लेकर आए हैं.
दोस्तों आज की हमारी post ओजोन परत से संबंधित प्रश्न | वायुमंडल की संरचना PDF | वायुमंडल से संबंधित प्रश्न उत्तर | वायुमंडल की संरचना से संबंधित प्रश्न परीक्षा की दृष्टि से बहुत ही महत्वपूर्ण है.
दोस्तों हमने आपके लिए 10k GK के प्रश्न उत्तर की एक PDF तैयार की हैं. अगर आप किसी भी govt exam की तैयारी कर रहे हो तो, आप इस PDF को जरुर Download करें. इस PDF [e-book] में हमने आपको नीचे दिए गए इन Topics से संबंधित प्रश्न & उत्तर उपलब्ध करवाए हैं:—
1. भारतीय इतिहास
2. भारतीय राजव्यवस्था
3. भारत एवं विश्व का भूगोल
4. अर्थशास्त्र
5. कला एवं संस्कृति
6. सामान्य विज्ञान
7. कंप्यूटर

Download GK PDF

वायुमंडल से संबंधित प्रश्न उत्तर | ओजोन परत से संबंधित प्रश्न

Q 1. भू-पृष्ठ से परावर्तित अवरक्त विकिरण के अवशोषण द्वारा भू-वायुमण्डल के तापमान में वृद्धि की प्रक्रिया को क्या कहते हैं?
(a) सुनामी
(b) सौर तापन
(c) ग्रीन हाउस प्रभाव
(d) भूकम्पीय प्रभाव                          [ c ]
(RRB 2005)

Q 2. वायु में नाइट्रोजन का प्रतिशत कितना है?
(a) 0.94
(b) 0.03
(c) 78.03
(d) 85.02                                      [ c ]
(SSC 2014)

Q 3. सही उत्तर चुनिए जो कि वायुमंडल की परतों की क्रमबद्धता को दर्शाते हैं?
(a) आयनमंडल, आयतनमंडल, मध्यस्थमंडल, समतापमंडल, परिवर्तनमंडल
(b) परिवर्तनमंडल, समतापमंडल, मध्यस्थमंडल, आयनमंडल, आयतनमंडल
(c) आयतनमडंल, परिवर्तनमंडल, आयनमंडल, मध्यस्थमंडल, समतापमंडल
(d) मध्यस्थमंडल, आयनमंडल, समतापमडंल, परिवर्तनमंडल, आयतनमंडल              [ b ]
(SSC 2015)

Q 4. वायुमण्डल को क्षोभमण्डल, समतापमण्डल आदि परतों में विभाजित करने का मुख्य आधार क्या है?
(a) तापमान
(b) वायुदाब
(c) संघटन
(d) घनत्व                                       [ a ]

Q 5. क्षोभमण्डल की धरातल से औसत ऊँचाई लगभग कितनी है?
(a) 8 किमी.
(b) 14 किमी.
(c) 18 किमी.
(d) 22 किमी.                                 [ b ]

Q 6. निम्नलिखित में से किस मण्डल को संवहनमण्डल भी कहा जाता है?
(a) क्षोभमण्डल
(b) समतापमण्डल
(c) आयनमण्डल
(d) मध्यमण्डल                                [ a ]

Download GK PDF

Q 7. किस ऋतु में क्षोभमण्डल की ऊँचाई में वृद्धि हो जाती है?
(a) शीत ऋतु
(b) ग्रीष्म ऋतु
(c) वर्षा ऋतु
(d) इनमें कोई नहीं                            [ b ]

Q 8. क्षोभमण्डल की धरातल से अधिकतम ऊँचाई है—
(a) 6 किमी.
(b) 8 किमी.
(c) 12 किमी.
(d) 18 किमी.                                 [ d ]

Q 9. पृथ्वी के वायुमण्डल का कितना प्रतिशत भाग 29 km की ऊँचाई तक पाया जाता है?
(a) 29 %
(b) 57 %
(c) 76 %
(d) 97 %                                       [ d ]

Q 10. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन असत्य है?
(a) वायुमण्डल की ऊपरी सीमा लगभग 10,000 km की ऊँचाई तक है।
(b) वायुमण्डल का 50 % भाग 5.6 km की ऊँचाई तक सीमित है
(c) ऊँचाई में वृद्धि के साथ-साथ जलवाष्प की मात्रा में वृद्धि होती है
(d) वायुमण्डल के निचले स्तर में भारी गैस एवं ऊपरी स्तर में हल्की गैसों की प्रधानता है [ c ]

यह भी पढ़ें

1. चट्टानों से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न

2. अक्षांश और देशांतर प्रश्न उत्तर

3. पृथ्वी की आंतरिक संरचना के प्रश्न उत्तर

4. अंतर्राष्ट्रीय तिथि रेखा से संबंधित प्रश्न

5. सौर मंडल से संबंधित प्रश्न उत्तर

Q 11. वायुमण्डल का सर्वाधिक स्थायी तत्व है—
(a) नाइट्रोजन
(b) ऑक्सीजन
(c) CO²
(d) जलवाष्प                                   [ d ]

Q 12. वायुमण्डल में सर्वाधिक कौन-सी गैस मिलती है?
(a) ऑक्सीजन
(b) हाइड्रोजन
(c) नाइट्रोजन
(d) कार्बन डाइऑक्साइड                  [ c ]

Q 13. वायुमण्डल में सर्वाधिक मात्रा में विद्यमान अक्रिय गैस कौन-सी है?
(a) ऑर्गन
(b) क्रिप्टॉन
(c) हीलियम
(d) नियॉन                                       [ a ]

Q 14. वायुमण्डल मुख्यतः गर्म होता है—
(a) सूर्य की सीधी किरणों से
(b) पृथ्वी से विकिरण द्वारा
(c) पृथ्वी के अंदर की ऊष्मा से
(d) पृथ्वी की गति के घर्षण से            [ b ]

Q 15. निम्न में से कौन-सा युग्म वायुमण्डल की गैसों की बढ़ती मात्रा को दर्शाता है?
(a) ओजोन, कार्बन डाइऑक्साइड, ऑक्सीजन, नाइट्रोजन
(b) नाइट्रोजन, ऑक्सीजन, कार्बन डाइऑक्साइड, ओजोन
(c) कार्बन डाइऑक्साइड, ओजोन, ऑक्सीजन, नाइट्रोजन
(d) आर्गन, नाइट्रोजन, ऑक्सीजन, कार्बन डाइऑक्साइड                                 [ a ]

vayumandal se related question answer | ozone parat se sambandhit prashn

Q 16. निम्नलिखित में से कौन-सी गैस ग्रीन हाऊस प्रभाव के लिए उत्तरदायी है?
(a) क्लोरीन
(b) CO2
(c) ऑक्सीजन
(d) हाइड्रोजन                                 [ b ]

Q 17. पृथ्वी के वायुमण्डल में पायी जाने वाली निम्नलिखित गैसों का सही अवरोही क्रम क्या होगा?
1. नाइट्रोजन 2. कार्बन डाइऑक्साइड 3. ऑक्सीजन 4. आर्गन 5. नियॉन
कूट:
(a) 1, 3, 2, 4, 5
(b) 1, 3, 2, 5, 4
(c) 1, 3, 4, 2, 5
(d) 1, 2, 3, 5, 4                              [ c ]

Download GK PDF

Q 18. सूर्य की तीव्र किरणों द्वारा झुलसने से वायुमण्डल की कौन-सी गैस हमारी रक्षा करती है?
(a) ऑक्सीजन
(b) नाइट्रोजन
(c) ओजोन
(d) आर्गन                                       [ c ]

Q 19. वातावरण की वह परत जो रेडियो तरंगों को परावर्तित करती है, कौन सी है?
(a) आयनमंडल
(b) क्षोभमंडल
(c) समतापमंडल
(d) बाह्य मंडल                                [ a ]
(SSC 2013)

Q 20. संचार उपग्रह किस वायुमण्डलीय स्तर में स्थित होते हैं?
(a) समतापमण्डल
(b) आयनमण्डल
(c) क्षोभमण्डल
(d) मण्डल                                      [ b ]

Q 21. वायुमण्डल में ओजोन स्तर के अवक्षय का कारण निम्नलिखित में से कौन-सा रसायन है?
(a) सल्फर डाइऑक्साइड
(b) नाइट्रस ऑक्साइड
(c) कार्बन डाइऑक्साइड
(d) क्लोरोफ्लोरो कार्बन                     [ d ]

Q 22. रेडियो की लघु तरंगें आयन मण्डल की किस परत से परावर्तित होकर धरातल पर आती हैं?
(a) D परत
(b) E परत
(c) F परत
(d) S परत                                      [ c ]

Q 23. ऊपर से नीचे की ओर वायुमण्डल की विभिन्न परतों की सीमाओं (Pause) का कौन-सा क्रम सही है?
(a) मैग्निटोपॉज, मेसोपॉज, स्ट्रेटोपॉज, ट्रोपोपॉज
(b) मेसोपॉज, स्ट्रेटोपॉज, ट्रोपोपॉज, मैग्निटोपॉज
(c) ट्रोपोपॉज, स्ट्रेटोपॉज, मेसोपॉज, मैग्निटोपॉज
(d) स्ट्रॅटोपॉज, ट्रोपोपॉज, मैग्निटोपॉज, मेसोपॉज                                       [ a ]

Q 24. वायुमण्डल के किस भाग में जलवाष्प की कुल मात्रा का 90 प्रतिशत भाग विद्यमान रहता है?
(a) आयन मण्डल
(b) ओजोन मण्डल
(c) क्षोभ मण्डल
(d) समताप मण्डल                           [ c ]

Q 25. वायुमण्डल का कौन सा भाग रसायन मण्डल का एक भाग है?
(a) तापमंडल
(b) आयनमंडल
(c) क्षोभमंडल
(d) ओजोनमंडल                              [ d ]

Q 26. किस वायुमण्डलीय परत को ”मौसमी परिवर्तन की छत” के नाम से जाना जाता है?
(a) समतापमण्डल
(b) क्षोभमण्डल
(c) आयनमण्डल
(d) मध्यमण्डल                                [ b ]

Download GK PDF

Q 27. हवाई जहाज प्राय…….में उड़ते है।
(a) क्षोभमण्डल
(b) समताप मण्डल
(c) मध्यमण्डल
(d) बाह्य मण्डल                              [ b ]
(RRB 2003)

Q 28. पृथ्वी की सतह से सबसे दूर वातावरणीय परत को क्या कहते हैं?
(a) मध्यमंडल
(b) समतापमंडल
(c) बहि्मंडल
(d) आयनमंडल                                 [ c ]
(SSC 2013)

Q 29. पृथ्वी के समीप पायी जानेवाली वायुमंडलीय परत क्या कहलाती है?
(a) ट्रोपोस्फेयर
(b) स्ट्रेटोस्फेयर
(c) आयनोस्फेयर
(d) एक्सोस्फेयर                                [ a ]
(SSC 2015)

Q 30. वातावरण में सबसे ज्यादा ओजोन का सकेंद्रण कहाँ होता है?
(a) आयनमंडल
(b) मध्यमंडल
(c) समतापमंडल
(d) क्षोभमडंल                                  [ c ]
(SSC 2015)

वायुमंडल PDF Download | वायुमंडल प्रश्न और उत्तर pdf

 

Q 31. समुद्रतल पर औसत वायुदाब कितना होता है?
(a) 1003.25 मिलीबार
(b) 1013.25 मिलीबार
(c) 1023.25 मिलीबार
(d) 1034.25 मिलीबार                    [ b ]

Q 32. वायुदाब प्रायः सर्वाधिक होता है जब वायु होती है—
(a) ठण्डी तथा शुष्क
(b) ठण्डी तथा नम
(c) उष्ण तथा शुष्क
(d) उष्ण तथा नम                             [ a ]

Q 33. वायुदाब में अचानक आने वाली कमी निम्न में से किसका सूचक होती है?
(a) स्वच्छ मौसम
(b) तूफानी मौसम
(c) वर्षा का मौसम
(d) अत्यधिक शीतल मौसम               [ b ]

Q 34. सामान्य वायुदाब पाया जाता है—
(a) पर्वतों पर
(b) रेगिस्तान में
(c) सागरतल पर
(d) धरातल के 5km ऊपर                  [ c ]

Q 35. क्षोभमण्डल में तापमान की सामान्य ह्रास की 1 ° C प्रत्येक—
(a) 146 मी. हेतु
(b) 156 मी. हेतु
(c) 166 मी. हेतु
(d) 176 मी. हेतु                              [ c ]

Q 36. क्षोभमण्डल वायुमण्डल का सबसे तप्त परत है, क्योंकि—
(a) यह सूर्य के निकटतम है।
(b) इसमें आवेशित कण है।
(c) यह पृथ्वी के पृष्ठ से तप्त हो जाती है
(d) इसमें ऊष्मा पैदा होती है।              [ c ]
(SSC 2011)

Download GK PDF

Q 37. क्षोभमण्डल एवं समतापमण्डल के बीच स्थित संक्रमण क्षेत्र को क्या कहा जाता है?
(a) समताप सीमा
(b) क्षोभ सीमा
(c) मध्य सीमा
(d) बाह्य सीमा                                  [ b ]

Q 38. पृथ्वी के वायुमण्डल का सर्वाधिक घनत्व कहाँ पर होता है?
(a) क्षोभमण्डल
(b) समतापमण्डल
(c) मध्यमण्डल
(d) आयनमण्डल                              [ a ]
(SSC 2001)

Q 39. विविध जलवायु एवं मौसम दशाओं को बदलने वाली सभी महत्वपूर्ण वायुमंडलीय प्रक्रियाएँ कहाँ घटित होती है?
(a) समताप मंडल
(b) बर्हिमंडल
(c) आयनमंडल
(d) क्षोभमंडल                                   [ d ]
(SSC 2015)

Q 40. क्षोभमण्डल (Troposphere) वायुमण्डल का निचला स्तर है जिसकी ऊँचाई भूमध्य रेखा पर होती है—
(a) 10 मील तक
(b) 9 मील तक
(c) 6 मील तक
(d) 4 मील तक                                 [ a ]

यह भी पढ़ें

1. राजनीति विज्ञान से संबंधित प्रश्न

2. 1000 GK Questions and answers in Hindi PDF

3. भारतीय संविधान से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

4. गांधी युग से संबंधित प्रश्न

5. स्वतंत्रता आंदोलन से संबंधित प्रश्न

Q 41. मेघ गर्जन वायुमण्डल की किस परत में होता है?
(a) आयनमण्डल
(b) ओजोनमण्डल
(c) क्षोभमण्डल
(d) समतापमण्डल                           [ c ]

Q 42. परिवर्तन मण्डल या क्षोभ मण्डल में तापमान—
(a) ऊँचाई के साथ घटता है
(b) ऊंचाई के साथ बढ़ता है
(c) अपरिवर्तित रहता है
(d) पहले घटता है पुनः बढ़ता है            [ a ]

Q 43. समतापमण्डल (Stratosphere) है—
(a) वायुमण्डल का मध्यस्थ प्रदेश
(b) वायुमण्डल का ऊपरी प्रदेश
(c) वायुमण्डल का निचला प्रदेश
(d) क्षोभ सीमा के ऊपर स्थित प्रदेश     [ d ]

Q 44. वायुमण्डल की किस सतह में तापमान में बहुत अधिक उतार-चढ़ाव नहीं होता?
(a) समतापमण्डल
(b) क्षोभमण्डल
(c) बाह्यमण्डल
(d) तापमण्डल                                 [ a ]

Q 45. वायुमण्डलीय ओजोन का अधिकांश भाग वायुमंडल की किस परत में पाया जाता है?
(a) तापमंडल
(b) क्षोभमंडल
(c) समतापमंडल
(d) मध्यमंडल                                 [ c ]
(SSC 2020)

जलवायु से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न | ओजोन परत से संबंधित प्रश्न

Q 46. निम्नलिखित में से कौन सी वातावरणीय परत सूर्य की पराबैंगनी किरणों को अवशोषित कर लेती है?
(a) क्षोभमंडल
(b) समतापमंडल
(c) आयनमंडल
(d) ओजोनमंडल                             [ d ]
(SSC 2013)

Q 47. समतापमण्डल को जेट विमानों की उड़ान के लिए आदर्श माना जाता है, क्योंकि—
(a) इस परत में उपस्थित ओजोन के कारण ईंधन की खपत कम होती है।
(b) इस परत में तापमान सम रहता है, जो ईंधन की दक्षता के लिए अनुकूल परिस्थिति है
(c) यह परत विमानभेदी शस्त्रों की मारक क्षमता से बाहर है
(d) इस परत में बादल तथा अन्य मौसमी घटनाएँ नहीं होती                             [ d ]
(JPSC 2011)

Download GK PDF

Q 48. समतापमंडल के सम्बन्ध में निम्न में से कौन-सा कथन असत्य है?
(a) समतापमण्डल का विस्तार 50 किमी. की ऊँचाई तक पाया जाता है
(b) समतापमंडल की सीमा आयनमण्डल से मिलती है
(c) इस मण्डल में बादलों का अभाव पाया जाता है।
(d) इस मण्डल में धूल कण और जलवाष्प की मात्रा काफी कम होती है                      [ b ]

Q 49. ओजोन परत के प्रतिवर्ष 7 प्रतिशत की दर से अवक्षय के कारण उसमें 10 मिलियन वर्ग किमी आकार का एक बड़ा छिद्र बन गया है। यह छिद्र अवस्थित है—
(a) आर्कटिक के ऊपर
(b) अंटार्कटिका के ऊपर
(c) ध्रुवों के ऊपर
(d) अमेरिका एवं यूरोप के ऊपर          [ b ]

Q 50. जेट धाराएँ प्रायः कहाँ पायी जाती हैं?
(a) ओजोनमण्डल में
(b) क्षोभसीमा में
(c) मध्यमण्डल में
(d) आयनमण्डल में                          [ b ]
(NDA 2011)

Q 51. पृथ्वी के ऊपर मौजूद वायुमण्डलीय परतों की संख्या है—
(a) 4
(b) 5
(c) 2
(d) 3                                             [ b ]
(SSC 2014)

Q 52. वायुमण्डल की निम्नलिखित संघटक गैसों पर विचार कीजिए—
1. आर्गन 2. निऑन
3. हीलियम 4. कार्बन डाइऑक्साइड
आयतन की प्रतिशतता के हिसाब से उपर्युक्त गैसों का सही आरोही क्रम निम्नलिखित में से कौन सा है?
(a) 3-2-4-1
(b) 1-4-2-3
(c) 4-2-3-1
(d) 24-1-3                                    [ a ]
(CDS 2018)

Q 53. तापमान के विषय में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है?
(a) समतापमंडल में तापमान ऊँचाई के साथ घटता है
(b) समतापमंडल में विभिन्न ऊँचाइयों पर तापमान नियत रहता है
(c) क्षोभमंडल में तापमान 6.5° C प्रति किमी की औसत दर से ऊँचाई के साथ बढ़ता है
(d) क्षोभमंडल में तापमान 6.4 ° C प्रति किमी की औसत दर से ऊँचाई के साथ घटता है [ d ]
(NDA 2018)

Q 54. ”मध्यमंडल” के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है?
(a) अन्तरिक्ष से इस स्तर में प्रवेश करने पर उल्कापिण्ड जल जाते हैं
(b) इस स्तर में बढ़ती हुइ ऊँचाई के साथ-साथ तापमान अत्यन्त तीव्रता से बढ़ता है
(c) यह वायुमंडल का तीसरा स्तर है
(d) यह प्रत्यक्षतः समताप मंडल के ऊपर है
[ b ]
(SSC 2020)

Q 55. वायुमंडल की लम्बवत् संरचना में सबसे निचली सतह कौन-सी होती है?
(a) स्ट्रेटोस्फियर
(b) मीजोस्फियर
(c) ट्रोपोस्फियर
(d) थर्मोस्फियर                                [ c ]
(UP RO/ARO 2020)

Q 56. निम्नलिखित में से कौन-सी परत हमारे वायुमंडल की ऊपरी सीमा है, जो थर्मोस्फीयर के ऊपर से लेकर 10,000 किमी (6,200 मील) तक फैली हुई है?
(a) बाह्यमंडल
(b) क्षोभमंडल
7 (c) मध्यमंडल
(d) आयनमंडल                                 [ a ]
(SSC 2020)

Download GK PDF

Q 57. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सत्य है?
(a) सागर तल पर वायुदाब अधिकतम होता है
(b) वायुदाब को मिलीबार (mb) में मापा जाता है।
(c) किसी भी स्थान पर वायुदाब दो बार बढ़ता एवं दो बार घटता है
(d) उपर्युक्त सभी                                [ d ]

Q 58. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सत्य है?
(a) वायुदाब के घटने-बढ़ने की क्रिया को वायुदाब उच्चावच कहते हैं
(b) वायुदाब में उतार-चढ़ाव विषुवत रेखा से ध्रुवों की ओर कम होता जाता है
(c) 60 ° अक्षांश के बाद वायुदाब का दैनिक उतार चढ़ाव नहीं देखा जाता है
(d) उपर्युक्त सभी                               [ d ]

Q 59. ग्लोब पर दाब कटिबंधों (Pressure belts) की संख्या कितनी है?
(a) 5
(b) 6
(c) 7
(d) 9                                            [ c ]

Q 60. विषुवतीय निम्न दाब पेटी का विस्तार विषुवत रेखा के दोनों ओर कितने अक्षांश तक मिलता है?
(a) 5°
(b) 10°
(c) 15°
(d) 20°                                         [ a ]

vayumandal se related question | वायुमंडल से संबंधित प्रश्न उत्तर

Q 61. डोलड्रम पेटी का विस्तार सामान्यतः पाया जाता है—
(a) 0 ° – 5 ° उत्तर
(b) 0 ° – 5 ° दक्षिण
(c) 0 ° – 10 ° उत्तर
(d) 5° N – 5° दक्षिण                    [ d ]

Q 62. डोलड्रम क्षेत्र की विशेषता होती है—
(a) निम्न दाब एवं वायु का अवतलन
(b) निम्न दाब एवं मन्द पूर्वी पवन
(c) सामान्य दाब एवं वायु का अवतलन
(d) निम्न दाब एवं शान्त पवन.             [ d ]

Q 63. शांत पेटी किस रेखा के दोनों ओर पायी जाती है?
(a) भूमध्य रेखा
(b) कर्क रेखा
(c) मकर रेखा
(d) आर्कटिक वृत्त                             [ a ]

Q 64. विश्व के सभी उष्ण मरुस्थल निम्न में से किस पेटी में स्थित हैं?
(a) विषुवतीय निम्न दाब पेटी
(b) उपोष्ण कटिबंधीय उच्च दाब पेटी
(c) उपध्रुवीय निम्न वायुदाब पेटी
(d) ध्रुवीय उच्च वायुदाब पेटी               [ b ]

Q 65. वायुमंडल में ट्रोपोस्फेयर के ऊपर कौन-सी परत पायी जाती है?
(a) स्ट्रेटोस्फेयर
(b) मेसोस्फेयर
(c) थर्मोस्फेयर
(d) एक्सोस्फेयर                                 [ a ]
(SSC 2015)

वायुमंडल से संबंधित प्रश्न उत्तर | ओजोन परत से संबंधित प्रश्न
वायुमंडल से संबंधित प्रश्न उत्तर 

Q 66. ओजोन परत पृथ्वी से करीब ऊँचाई पर है—
(a) 50km
(b) 300km
(c) 2000km
(d) 20km                                    [ d ]
(RAS/ RTS 2012)

तो मेरे दोस्तों मैं आपसे उम्मीद करता हूं आपको हमारी आज की यह post जलवायु से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न | ओजोन परत से संबंधित प्रश्न | वायुमंडल की संरचना PDF | वायुमंडल से संबंधित प्रश्न उत्तर | वायुमंडल की संरचना से संबंधित प्रश्न पसंद आई होगी.
अगर आपको हमारी यह पोस्ट vayumandal se related question | vayumandal se sambandhit question | वायुमंडल PDF Download | वायुमंडल प्रश्न और उत्तर pdf पसंद आई हो तो इसे एक बार व्हाट्सएप पर और अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर कर दें. ताकि जो दोस्त आपकी सरकारी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं उनके सहायता हो सके.
और अगर आप हमारी इस पोस्ट vayumandal se related question answer  से संबंधित कोई भी सुझाव या शिकायत करना चाहते हो तो जरूर कमेंट करें.
और दोस्तों 10 हजार GK की प्रश्नोत्तरी की PDF आप नीचे Download GK PDF बटन पर क्लिक करके जरूर डाउनलोड करें.

Download GK PDF

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *