सर्वोच्च न्यायालय से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न | sarvoch nyayalaya se sambandhit prashn

सर्वोच्च न्यायालय से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न | sarvoch nyayalaya se sambandhit prashn

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारी website all the best gk पर. आज की इस article में हम बात करेंगे सर्वोच्च न्यायालय से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न | सर्वोच्च न्यायालय से संबंधित प्रश्न | sarvoch nyayalaya se sambandhit prashn के बारे में. दोस्तों आप हमारी वेबसाइट all the best gk पर आते रहिए और अपना general knowledge बढ़ाते रहिए.

जैसा कि आप सभी जानते हैं कि सरकारी परीक्षा में GK जरूर पूछा जाता है. इसलिए आज हम आपके लिए नई post सर्वोच्च न्यायालय से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर | supreme court se sambandhit prashn | supreme court se sambandhit question इन सभी Topic से संबंधित बात करेंगे.
दोस्तों हमने आपके लिए 10 हजार वस्तुनिष्ठ सामान्य ज्ञान के प्रश्न उत्तर की एक PDF तैयार की है, जिससे आप Download कर सकते हो.

Download GK PDF

 

सर्वोच्च न्यायालय से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न | sarvoch nyayalaya se sambandhit prashn

 

Q 1. संविधान के व्याख्याकार और संरक्षक कौन है
(a) राष्ट्रपति
(b) संसद
(c) सर्वोच्च न्यायालय
(d) भारत का महाधिवक्ता [ c ]

Q 2. भारतीय संविधान की व्याख्या करने का मुख्य अधिकारी कौन है—
(a) लोकसभा अध्यक्ष
(b) राष्ट्रपति
(c) एटर्नी जनरल
(d) सर्वोच्च न्यायालय [ d ]

Q 3. भारतीय संविधान के किस भाग में संघीय न्यायपालिका का उल्लेख है—
(a) भाग l
(b) भाग lll
(c) भाग lV
(d) भाग V [ d ]

Q 4. निम्नलिखित में से किसके अंतर्गत भारत में सर्वप्रथम सर्वोच्च न्यायालय की स्थापना हुई?
(a) रेगुलेटिंग अधिनियम 1773
(b) चार्टर अधिनियम 1813
(c) भारत सरकार अधिनियम 1935
(d) भारतीय संविधान 1950 [ a ]

Q 5. भारत के सर्वोच्च न्यायालय की स्थापना हुई थी–
(a) 1950 के संसद के एक अधिनियम द्वारा
(b) भारतीय स्वाधीनता अधिनियम, 1947 के अधीन
(c) भारत सरकार अधिनियम, 1935 के अधीन
(d) भारतीय संविधान के द्वारा [ c ]
(BPSC 1998)

Q 6. मूल रूप से संविधान में सर्वोच्च न्यायालय में मुख्य न्यायाधीश के अतिरिक्त कितने न्यायाधीश की व्यवस्था थी?
(a) 6
(b) 7
(c) 9
(d) 12 [ b ]

Q 7. वर्तमान में सर्वोच्च न्यायालय में मुख्य न्यायाधीश के अतिरिक्त कितने न्यायाधीश का प्रावधान किया गया है?
(a) 20
(b) 25
(c) 30
(d) 33 [ d ]

Download GK PDF

Q 8. उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीशों की संख्या में वृद्धि करने की शक्ति किसके पास है?
(a) प्रधानमंत्री
(b) विधि मंत्रालय
(c) संसद
(d) राष्ट्रपति [ c ]

Q 9. सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीशों की निम्न में से कौन सी अर्हता होनी चाहिए?
(a) वह किसी एक या अधिक उच्च न्यायालयों में लगातार कम से कम 5 वर्ष तक न्यायाधीश के रूप में कार्य कर चुका हो
(b) वह किसी एक या अधिक उच्च न्यायालयों में लगातार 10 वर्षों तक अधिवक्ता रहा हो
(c) वह एक पारंगत विधिवेत्ता हो
(d) उपर्युक्त में से कोई भी [ d ]

Q 10. भारत के मुख्य न्यायाधीश की नियुक्ति कौन करता है?
(a) भारत के राष्ट्रपति
(b) सर्वोच्च न्यायालय के वरिष्ठ न्यायाधीशों के परामर्श से भारत के राष्ट्रपति
(c) सर्वोच्च न्यायालय और उच्च न्यायालय के वरिष्ठ न्यायाधीशों के परामर्श
से भारत के राष्ट्रपति
(d) सर्वोच्च न्यायालय और उच्च न्यायालय के न्यायाधीश [ a ]
(SSC 2014, 2020)

यह भी पढ़ें 

1. संसदीय समितियां से संबंधित प्रश्न

2. संघीय मंत्रिपरिषद से संबंधित प्रश्न

3. प्रधानमंत्री से संबंधित प्रश्न

4. लोकसभा से संबंधित प्रश्न उत्तर

5. राज्यसभा से संबंधित प्रश्न

Q 11. भारतीय उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीशों की नियुक्ति कौन करता है?

(a) राष्ट्रपति
(b) मुख्य न्यायाधीश
(c) प्रधानमंत्री
(d) मंत्रिपरिषद [ a ]
(SSC 2014)

Q 12. भारत के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश की नियुक्ति कौन करता है?
(a) भारत का मुख्य न्यायाधीश
(b) राष्ट्रपति की पूर्व स्वीकृति से भारत का मुख्य न्यायाधीश
(c) राष्ट्रपति
(d) भारत के मुख्य न्यायाधीश के परामर्श से राष्ट्रपति [ c ]

Q 13. राष्ट्रपति सर्वोच्च न्यायालय के अन्य न्यायाधीशों की नियुक्ति में किससे परामर्श करते हैं?
(a) सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश से
(b) उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश से
(c) भारत के महान्यायवादी से
(d) भारत के विधि मंत्री से [ a ]

Q 14. सर्वोच्च न्यायालय में तदर्थ न्यायाधीशों की नियुक्ति किस देश की न्याय प्रणाली से प्रेरित है?
(a) आस्ट्रेलिया
(b) कनाडा
(c) सं. रा अ.
(d) फ्रांस [ d ]

Q 15. भारतीय संविधान में तदर्थ न्यायाधीशों की नियुक्ति का प्रावधान है.
(a) सर्वोच्च न्यायालय में
(b) उच्च न्यायालय में
(c) जनपद एवं सत्र न्यायालय में
(d) इनमें से सभी में [ d ]

 

supreme court se sambandhit prashn | सर्वोच्च न्यायालय से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

 

Q 16. सर्वोच्च न्यायालय में तदर्थ न्यायाधीश की नियुक्ति होती है जब—
(a) कतिपय न्यायाधीश दीर्घकालीन अवकाश पर चले जाते हैं
(b) स्थायी नियुक्ति के लिए कोई उपलब्ध नहीं होता
(c) न्यायालय के समक्ष लम्बित वादों में असाधारण वृद्धि होती है
(d) न्यायालय के किसी सत्र के लिए न्यायाधीशों का कोरम नहीं होता [ d ]
(UPPCS 2000)

Q 17. न्यायिक पुनर्विलोकन में न्यायालय को निम्नलिखित अधिकार प्राप्त है—
(a) यदि कोई कानून या आदेश संविधान के विपरीत हो तो उसे असंवैधानिक घोषित करना
(b) निचले न्यायालयों के आदेश का पुनरावलोकन करना
(c) निचले न्यायालयों के निर्णय के विरुद्ध अपील सुनना
(d) कानून का इस दृष्टि से परीक्षण कि क्या उसके बनाने में निर्धारित प्रक्रिया का अनुपालन हुआ है। [ a ]

Download GK PDF

Q 18. न्यायिक पुनर्विलोकन की व्यवस्था—
(a) केवल भारत में है
(b) केवल यू. एस. ए. में है
(c) भारत और यू.एस.ए. में है
(d) केवल यू. के. में है [ c ]
(UIPPCS.2013)

Q 19. केन्द्र और राज्यों के विवादों का समाधान करना सर्वोच्च न्यायालय के जिस क्षेत्राधिकार के अन्तर्गत आता है, वह है —
(a) परामर्शदात्री
(b) अपीलीय
(c) संवैधानिक
(d) प्रारम्भिक [ d ]

Q 20. निम्नलिखित में से किस मामले को उच्च न्यायालय में प्रत्यक्ष रूप से दाखिल नहीं किया जा सकता है?
(a) दो अथवा अधिक राज्यों के बीच विवाद
(b) मूल अधिकारों के अतिक्रमण के विरुद्ध मामला
(c) किसी व्यक्ति की सम्पत्ति दूसरे द्वारा बलपूर्वक अधिकृत होने से
(d) उपर्युक्त a और b दोनों [ a ]

सर्वोच्च न्यायालय से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न | sarvoch nyayalaya se sambandhit prashn
सर्वोच्च न्यायालय से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न

 

Q 21. जनहित याचिका दायर की जा सकती है—
(a) उच्च न्यायालय में
(b) सर्वोच्च न्यायालय में
(c) उपर्युक्त दोनों में
(d) इनमें से किसी में नहीं [ c ]

Q 22. सर्वोच्च न्यायालय किसे हटाने के लिए राष्ट्रपति से सिफारिश कर सकता है?
(a) मंत्रिपरिषद के किसी भी सदस्य को
(b) संघ लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष व सदस्यों को
(c) लोकसभाध्यक्ष को
(d) उपर्युक्त सभी को [ b ]

Q 23. दो या अधिक राज्यों के बीच किसी विवाद के मामले में निर्णय लेने की सर्वोच्च न्यायालय की शक्ति क्या कहलाती है?
(a) आरंभिक अधिकारिता
(b) अंतर्निहित अधिकारिता
(c) सर्वांगीण अधिकारिता
(d) सलाहकार अधिकारिता [ a ]
(CDS 2020)

Q 24. उच्चतम न्यायालय द्वारा परमादेश किसे जारी किया जाता है?
(a) किसी अधिकारी को सरकारी आदेश निभाने के लिए
(b) प्रधानमंत्री को मंत्रिमंडल भंग करने के लिए
(c) कम्पनी को मजदूरी बढ़ाने के लिए
(d) सरकार को कर्मचारियों का वेतन देने के लिए [ a ]

Q 25. निम्नलिखित में से उच्च न्यायालय/ उच्चतम न्यायालय की वह रिट/आदेश कौन- सा है जो किसी प्राधिकार को रद्द करने के लिए लिया जाता है?
(a) परमादेश रिट
(b) उत्प्रेरण रिट
(c) अधिकार पृच्छा रिट
(d) प्रत्यक्षीकरण रिट [ c ]

Q 26. लाभ का पद परिभाषित हुआ है–
(a) संविधान द्वारा
(b) सर्वोच्च न्यायालय द्वारा
(c) संघीय मंत्रिपरिषद द्वारा
(d) संसद द्वारा [ b ]

Q 27. निम्नलिखित में से किस मुकदमे में भारतीय सर्वोच्च न्यायालय ने सर्वप्रथम संविधान के मौलिक लक्षण का सिद्धान्त प्रतिपादित किया?
(a) गोलकनाथ बनाम पंजाब राज्य
(b) केशवानन्द बनाम केरल राज्य
(c) मिनर्वा मिल बनाम भारतीय संघ
(d) वामन बनाम भारतीय संघ [ a ]

Also read 

1. भारत के उपराष्ट्रपति से संबंधित प्रश्न

2. भारत के राष्ट्रपति से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न

3. भारतीय संसद से संबंधित प्रश्न

4. मूल कर्तव्य से संबंधित प्रश्न

5. 150 सामान्य ज्ञान के प्रश्न उत्तर

Q 28. भारतीय संविधान का कौन सा अनुच्छेद संवैधानिक विवाद में सर्वोच्च न्यायालय के अपीलीय क्षेत्राधिकार से सम्बन्धित है?

(a) अनुच्छेद -131
(b) अनुच्छेद -132
(c) अनुच्छेद -134 A को मिलाकर अनुच्छेद -132 को पढ़ना
(d) अनुच्छेद -134 A को मिलाकर अनुच्छेद -133 को पढ़ना [ d ]
(UPPCS 2004)

Download GK PDF

Q 29. सेवानिवृत्ति के के पश्चात् सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश वकालत कर सकते हैं—
(a) केवल सर्वोच्च न्यायालय में
(b) केवल उच्च न्यायालय में
(c) सर्वोच्च न्यायालय तथा उच्च न्यायालय दोनों में
(d) किसी भी न्यायालय में नहीं [ d ]
(UPPCS 1997)

Q 30. सर्वोच्च न्यायालय के अधिकार क्षेत्र में वृद्धि करने का अधिकार किसे प्राप्त है?
(a) सर्वोच्च न्यायालय
(b) राष्ट्रपति
(c) संसद
(d) मंत्रिपरिषद [ c ]

 

sarvoch nyayalaya se sambandhit question | सर्वोच्च न्यायालय से संबंधित प्रश्न

 

Q 31. कौन सा कानून यह निर्धारित करता है कि उच्चतम न्यायालय की समस्त कार्यवाही अंग्रेजी भाषा में होगी?
(a) भारत के संविधान का अनुच्छेद 145
(b) भारत के संविधान का अनुच्छेद -348
(c) उच्चतम न्यायालय नियमावली 1966
(d) संसद द्वारा पारित एक अधिनियम [ b ]
(CDS 2019)

Q 32. सर्वोच्च न्यायालय किस संस्था का निरीक्षण कर सकता है?
(a) केन्द्रीय मंत्रिमंडल
(b) संसद
(c) अधीनस्थ न्यायालय
(d) निर्वाचन आयोग [ c ]

Q 33. भारत में न्यायपालिका है—
(a) स्वतंत्र
(b) संसद के अधीन
(c) राष्ट्रपति के अधीन
(d) प्रधानमंत्री के अधीन [ a ]
(RRB 2005)

Q 34. भारत में न्यायपालिका का स्वरूप है—
(a) विकेन्द्रीकृत
(b) एकीकृत
(c) सामूहिक
(d) व्यावहारिक [ b ]

Q 35. राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति के निर्वाचन में विवाद के मामलों को किसको प्रस्तुत किया जाता है?
(a) मुख्य निर्वाचन आयुक्त
(b) संसद
(c) भारत का उच्चतम न्यायालय
(d) इनमें से कोई नहीं [ c ]
(SSC 2002)

Q 36. राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति से संबंधित चुनाव विवादों को सुलझाने का अधिकार उच्चतम न्यायालय को है। यह उसका—
(a) मौलिक अधिकार है
(b) पुनर्वाहिक अधिकार है
(c) परामर्शी अधिकार है
(d) बहुमुखी अधिकार है [ a ]

Download GK PDF

Q 37. राष्ट्रपति कानूनी मामलों में किससे परामर्श ले सकता है?
(a) न्याय मंत्री
(b) महान्यायवादी
(c) उच्च न्यायालय
(d) सर्वोच्च न्यायालय [ d ]

Q 38. उच्चतम न्यायालय को परामर्शदात्री बनाया गया है—
(a) अनुच्छेद -124 में
(b) अनुच्छेद -137 में
(c) अनुच्छेद -143 में
(d) अनुच्छेद -148 में [ c ]

Q 39. न्यायिक पुनर्विलोकन का अधिकार किसे है?
(a) उच्च न्यायालय
(b) उच्चतम न्यायालय
(c) राष्ट्रपति
(d) लोकसभा [ b ]

Q 40. भारत में न्यायिक पुनरीक्षण की शक्ति का प्रयोग किया जाता है—
(a) केवल सर्वोच्च न्यायालय द्वारा
(b) सर्वोच्च न्यायालय तथा उच्च न्यायालय द्वारा
(c) भारत के क्षेत्र सभी न्यायालयों द्वारा
(d) भारत के राष्ट्रपति द्वारा [ a ]

सर्वोच्च न्यायालय से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न | sarvoch nyayalaya se sambandhit prashn
sarvoch nyayalaya se sambandhit prashn

Q 41. उच्चतम न्यायालय के न्यायिक पुनरीक्षण कार्य का क्या अर्थ है?
(a) स्वयं अपने निर्णय का पुनरीक्षण
(b) देश में न्यायपालिका के काम-काज का पुनरीक्षण
(c) कानूनों की सांविधानिक वैधता का पुनरीक्षण
(d) संविधान का आवधिक पुनरीक्षण [ c ]
(SSC 2005)

Q 42. न्यायिक पुनर्विलोकन का अर्थ है कि सर्वोच्च न्यायालय—
(a) को सभी प्रकरणों पर अंतिम अधिकार प्राप्त है
(b) राष्ट्रपति के विरुद्ध दोषारोपण कर सकता है
(c) उच्च न्यायालय द्वारा निर्णित प्रकरणों का समालोचना कर सकता है
(d) किसी भी राज्य के कानून को अवैध घोषित कर सकता है [ d ]
(BPSC 1994)

Q 43. सर्वोच्च न्यायालय में तदर्थ न्यायाधीशों की नियुक्ति कौन कर सकता है?
(a) राष्ट्रपति
(b) सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के परामर्श से राष्ट्रपति
(c) सर्वोच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश
(d) राष्ट्रपति की अनुमति प्राप्त कर सर्वोच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश [ d ]

Q 44. सर्वोच्च न्यायालय न्यायाधीश नियुक्त होने के लिए व्यक्ति को कम से कम कितने वर्ष उच्च न्यायालय का एडवोकेट होना चाहिए?
(a) 20
(b) 10
(c) 8
(d) 25 [ b ]
(CGPCS 2005)

Q 45. उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश कितने वर्ष की आयु तक पदधारी रहते हैं?
(a) 65 वर्ष
(b) 60 वर्ष
(c) 62 वर्ष
(d) 58 वर्ष [ a ]
(SSC 2015)

supreme court se sambandhit question answer | सर्वोच्च न्यायालय से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न

Q 46. उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीशों की सेवानिवृत्ति की आयु है
(a) 65 वर्ष
(b) 55 वर्ष
(c) 60 वर्ष
(d) 58 वर्ष [ a ]
(SSC 2000, 2001, 2002, 2011)

Q 47. सर्वोच्च न्यायालय का न्यायाधीश कितनी आयु तक कार्यरत रहता है?
(a) 56 वर्ष
(b) 58 वर्ष
(c) 60 वर्ष
(d) इनमें से कोई नहीं [ d ]
(RRB 2005)

Q 48. सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीशों को उसके पद से केवल किन प्रमाणित आधारों पर हटाया जा सकता है?
(a) कदाचार
(b) असमर्थता
(c) उपर्युक्त दोनों
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं [ c ]

Download GK PDF

Q 49. सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश को कदाचार और असमर्थता के प्रमाणित आधारों पर संसद किस तरह महाभियोग का प्रस्ताव पारित कर सकती है?
(a) संसद के दोनों सदनों द्वारा अलग-अलग अपने कुल सदस्यों के बहुमत प्रस्ताव द्वारा
(b) संसद के दोनों सदनों द्वारा अलग-अलग अपने कुल उपस्थित सदस्यों के बहुमत प्रस्ताव द्वारा
(c) संसद के दोनों सदनों द्वारा अलग-अलग अपने कुल सदस्यों की संख्या के बहुमत तथा उपस्थित एवं मतदान करनेवाले सदस्यों के दो तिहाई बहुमत प्रस्ताव द्वारा
(d) उपर्युक्त में कोई नहीं [ c ]

Q 50. सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश के विरुद्ध महाभियोग का प्रस्ताव पारित हो जाने पर पदच्युति का आदेश कौन जारी कर सकता है?
(a) सर्वोच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश
(b) राष्ट्रपति
(c) लोकसभाध्यक्ष
(d) मंत्रिपरिषद [ b ]

Q 51. उच्चतम न्यायालय के पहले न्यायाधीश का नाम बताइए जिनके खिलाफ स्वतंत्र भारत में संसद में महाभियोग का प्रस्ताव पेश किया गया था?
(a) जस्टिस महाजन
(b) जस्टिस रामास्वामी
(c) जस्टिस सुब्बा राव
(d) जस्टिस वीरस्वामी [ b ]
(SSC 2019)

Q 52. सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश को प्रतिमाह कितना वेतन मिलता है?
(a) ₹2,25,000
(b) ₹2,50,000
(c) ₹2,80,000
(d) ₹3,50,000 [ c ]

Q 53. सर्वोच्च न्यायालय के अन्य न्यायाधीशों को प्रतिमाह कितना वेतन मिलता है?
(a) ₹ 2,25,000
(b) ₹ 2,50,000
(c) ₹ 2,80,000
(d) ₹ 3,50,000 [ b ]

Q 54. राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति की अनुपस्थिति में राष्ट्रपति के कार्यों का निर्वहन कौन करता है?
(a) नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक
(b) महाअधिवक्ता
(c) भारत के मुख्य न्यायाधीश
(d) अटॉर्नी जनरल [ c ]
(SSC 2015)

Q 55. निम्नलिखित में से भारत के किस मुख्य न्यायाधीश ने राष्ट्रपति के रूप में काम किया?
(a) जस्टिस एम. हिदायतुल्ला
(b) जस्टिस मेहर चंद महाजन
(c) जस्टिस पी. एन. भगवती
(d) जस्टिस बी. के. मुखर्जी [ a ]
(UPPCS 2006)

सर्वोच्च न्यायालय से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न | sarvoch nyayalaya se sambandhit prashn
सर्वोच्च न्यायालय से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

Q 56. निम्नलिखित में से किस के मामले में उच्च न्यायालय और उच्चतम न्यायालय दोनों की अधिकारिता में आते हैं—
(a) केन्द्र और राज्यों के बीच विवाद
(b) राज्यों के परस्पर विवाद
(c) मूल अधिकारों का संरक्षण
(d) संविधान के उल्लंघन से संरक्षण [ c ]

Q 57. कौन-सा अनुच्छेद सर्वोच्च न्यायालय को अभिलेख न्यायालय का स्थान प्रदान करता है?
(a) अनुच्छेद -123
(b) अनुच्छेद -124
(c) अनुच्छेद -129
(d) अनुच्छेद -143 [ c ]

Q 58. निम्नलिखित में से कौन सबसे पहली महिला वकील है, जिनको सीधे उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया गया?
(a) वृन्दा ग्रोवर
(b) मेनका गुरुस्वामी
(c) मीनाक्षी अरोड़ा
(d) इन्दु मल्होत्रा [ d ]
(RRB 2018)

Download GK PDF

Q 59. परामर्शदायी अधिकार क्षेत्र के अंतर्गत उच्चतम न्यायालय किसी विधि के प्रश्न या जनता के लिए विशेष महत्व के तथ्य पर परामर्श देता है, जो उसे भेजा जाए—
(a) संघीय विधि मंत्री द्वारा
(b) किसी भी उच्च न्यायालय द्वारा
(c) प्रधानमंत्री द्वारा
(d) राष्ट्रपति द्वारा [ d ]
(SSC 2013)

Q 60. जब भारतीय न्यायिक पद्धति में लोकहित मुकदमा (PIL) लाया गया तब भारत के मुख्य न्यायमूर्ति कौन थे?
(a) एम. हिदायतुल्ला
(b) ए. एम. अहमदी
(c) ए. एस. आनन्द
(d) पी. एन. भगवती [ d ]
(UPSC 2007)

supreme court se sambandhit question | sarvoch nyayalaya se sambandhit prashn

 

Q 61. सर्वोच्च न्यायालय में न्यायाधीश नियुक्त होने के लिए व्यक्ति को कम-से-कम कितने वर्ष उच्च न्यायालय का एडवोकेट होना चाहिए?
(a) 20
(b) 10
(c) 8
(d) 25 [ b ]
(CGPCS 2008)

Q 62. सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश भारत के राष्ट्रपति द्वारा हटाए जा सकते हैं—
(a) सी. बी. आई की जाँच पर
(b) भारत के मुख्य न्यायाधीश की जाँच पर
(c) भारत की बार काउन्सिल की रिपोर्ट पर
(d) संसद में महाभियोग प्रस्ताव पारित होने पर
[ d ]
(CGPCS 2003)

Q 63. भारत में सबसे बड़ा अपीलीय न्यायालय कौन-सा है?
(a) उच्च न्यायालय
(b) जिला न्यायालय
(c) उच्चतम न्यायालय
(d) उपभोक्ता न्यायालय [ c ]
(SSC 2019)

Q 64. भारत के उच्चतम न्यायालय को—
(a) केवल प्रारम्भिक क्षेत्राधिकार है
(b) केवल अपीलीय क्षेत्राधिकार है
(c) प्रारम्भिक और अपीलीय क्षेत्राधिकार है
(d) प्रारम्भिक, अपीलीय और परामर्शदायी क्षेत्राधिकार है [ d ]
(SSC 2013)

Q 65. भारत में किस संवैधानिक पद पर कोई महिला नहीं रही है?
(a) उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश
(b) प्रधानमंत्री
(c) मुख्य चुनाव आयुक्त
(d) लोकसभा अध्यक्ष [ a ]
(SSC 2013)

Q 66. केन्द्र और राज्यों के बीच होने वाले विवादों का निर्णय करने की भारत के उच्चतम न्यायालय की शक्ति आती है—
(a) इसकी परामर्शी अधिकारिता के अंतर्गत
(b) इसकी अपीलीय अधिकारिता के अंतर्गत
(c) इसकी मूल अधिकारिता के अंतर्गत
(d) इसकी सांविधिक अधिकारिता के अंतर्गत
[ c ]
(UPSC 1995)

Q 67. भारत का उच्चतम न्यायालय कानूनी तथ्य के मामले में राष्ट्रपति को परामर्श देता है—
(a) अपनी पहल पर
(b) तभी जब वह ऐसे परामर्श के लिए कहता है
(c) तभी जब मामला नागरिकों के मूलभूत अधिकारों से संबंधित हो
(d) तभी जब मामला देश की एकता और अखंडता के लिए खतरा पैदा करता हो [ b ]
(UPSC 2001)

Q 68. राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग के अधिनियम 1993 के अनुसार, निम्नलिखित में से कौन इस आयोग का अध्यक्ष बन सकता है?
(a) उच्चतम न्यायालय का कोई सेवारत न्यायाधीश
(b) उच्च न्यायालय का कोई सेवारत न्यायमूर्ति
(c) केवल भारत के सेवानिवृत्त मुख्य न्यायमूर्ति
(d) केवल उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त मुख्य न्यायमूर्ति [ c ]
(UPSC 2004)

Q 69. भारत के सर्वोच्च न्यायालय ने “संविधान के आधारभूत ढाँचे” के सिद्धांत को स्पष्ट किया–
(a) गोलकनाथ वाद 1967 में
(b) केशवानन्द भारती वाद 1973 में
(c) शंकरी प्रसाद वाद 1951 में
(d) सज्जन सिंह बाद 1965 में [ c ]
(UPPCS 2013, 2020)

Q 70. किस वाद में सर्वोच्च न्यायालय ने कहा था कि संसद को मूल अधिकार में संशोधन करने की शक्ति प्राप्त है, पर वह संविधान के मूल ढाँचे में संशोधन नहीं कर सकती?
(a) केशवानन्द भारतीवाद
(b) गोलकनाथ बाद
(c) गोपालन वाद
(d) मिनर्वा वाद [ a ]
(UPSC 1985)

Q 71. सर्वोच्च न्यायालय के प्रथम मुख्य न्यायाधीश कौन थे?
(a) हीरालाल जे. कानिया
(b) के. एन. वांचू
(c) एस. एस. सिकरी
(d) व्हाई. वी. चन्द्रचूड़ [ a ]

Q 72. सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के पद पर सर्वाधिक लम्बी अवधि तक कौन पदस्थ रहा?
(a) एन. वांचू
(b) हीरालाल जे कानिया
(c) एस. एस. सीकरी
(d) व्हाई. वी. चन्द्रचूड़ [ d ]

Q 73. सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के पद पर सबसे कम समय तक कौन आसीन रहा?
(a) पी बी. गजेन्द्रगड़कर
(b) के. सुब्बाराव
(c) कमल नारायण सिंह
(d) एम. एच. बेग [ c ]

Download GK PDF

Q 74. सर्वोच्च न्यायालय के किस मुख्य न्यायाधीश ने 20 जुलाई, 1969 से 24 अगस्त, 1969 तक कार्यकारी राष्ट्रपति के रूप में कार्य किया?
(a) के. एन. वांचू
(b) एच. एम. हिदायतुल्ला
(c) जे. सी. साह
(d) एस. एस. सीकरी [ b ]

Q 75. वर्ष 1973 में सर्वोच्च न्यायालय के किस मुख्य न्यायाधीश की नियुक्ति के समय प्रथागत वरिष्ठता के सिद्धान्त को पहली बार त्यागा गया?
(a) ए. एन. रे
(b) एम. बेग
(c) पी. एन. भगवती
(d) एस. एस. सीकरी [ a ]

 

sarvoch nyayalaya se sambandhit prashn uttar | सुप्रीम कोर्ट से संबंधित प्रश्न

 

Q 76. निम्नलिखित में उच्चतम न्यायालय की सबसे पहली महिला न्यायाधीश कौन थी?
(a) सुनन्दा भण्डारे
(b) लीला सेठ
(c) फातिमा बीबी
(d) इन्दिरा जय सिंह [ c ]
(SSC 2002)

Q 77. संविधान की व्याख्या करने का अंतिम अधिकार किसे प्राप्त है?
(a) लोकसभाध्यक्ष
(b) राष्ट्रपति
(c) अटॉर्नी जनरल ऑफ इण्डिया
(d) सर्वोच्च न्यायालय [ d ]
(MPPSC 1994; SSC 2010)

Q 78. ……….. के फैसले भारत के बाकी सभी न्यायालयों को मानने होते हैं।
(a) भारत के उच्चतम न्यायालय
(b) राज्यों के उच्च न्यायालय
(c) जिला न्यायालय
(d) कोई विकल्प सही नहीं है [ a ]
(SSC 2017, 2019)

Q 79. सर्वोच्च न्यायालय के जजों का वेतन किससे आहरित होता है?
(a) सहायक अनुदान
(b) आकस्मिकता निधि
(c) संचित निधि
(d) लोक लेखा [ c ]
(RRB 2008)

सर्वोच्च न्यायालय से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न | sarvoch nyayalaya se sambandhit prashn
सर्वोच्च न्यायालय से संबंधित प्रश्न

Q 80. निम्नलिखित में से कौन-से उच्चतम न्यायालय की आरंभिक अधिकारिता में आते हैं?
1. भारत सरकार तथा एक या अधिक राज्यों के बीच का विवाद
2. संसद के किसी भी सदन या राज्य विधान मण्डल में हुए चुनाव पर विवाद
3. भारत सरकार तथा किसी संघ राज्य क्षेत्र के बीच का विवाद
4. दो या अधिक राज्यों के बीच का विवाद
निम्नलिखित कूटों के आधार पर सही उत्तर चुनिए—
(a) 1 और 2
(b) 2 और 3
(c) 1 और 4
(d) 3 और 4 [ c ]
(UPSC 2012)

Download GK PDF

Q 81. सर्वोच्च न्यायालय की स्थापना के संबंध में निम्नलिखित में से कौन-सा/ से कथन सही है?
1. कलकत्ता में सर्वोच्च न्यायालय की स्थापना 1773 के रेगुलेटिंग एक्ट के द्वारा की गई थी।
2. लेमेस्टर इस न्यायालय के प्रथम मुख्य न्यायाधीश थे
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए—
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) दोनों 1 और 2
(d) न तो 1 और न ही 2 [ a ]
(UP RO/ ARO 2020)

 

दोस्तों आशा करता हूं हमारे यह post सर्वोच्च न्यायालय से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्त | सर्वोच्च न्यायालय से संबंधित प्रश्न | सर्वोच्च न्यायालय से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न आपको पसंद आई होगी.
अगर आपको यह article sarvoch nyayalaya se sambandhit question ,sarvoch nyayalaya se sambandhit prashn uttar , sarvoch nyayalaya se sambandhit prashn पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों and रिश्तेदारों के साथ जरुर शेयर करे.
जो दोस्त आपकी सरकारी की परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं उनके साथ यह article supreme court se sambandhit question answer , supreme court se sambandhit prashn , supreme court se sambandhit question जरूर शेयर करें.

Download GK PDF

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *