नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग all the best gk पर. दोस्तों आज हम आपके लिए लेकर आए हैं भारतीय संविधान सभा से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न, samvidhan sabha se sambandhit prashn. यह प्रश्न अगर आप किसी भी सरकार एग्जाम की तैयारी कर रहे हो तो आपके बहुत काम आएंगे.
दोस्तों आगे बढ़ने से पहले मैं आपको बताना चाहता हूं हमारे द्वारा बनाई गई 10 हजार जीके के प्रश्न उत्तर की PDF के बारे में. दोस्तों अगर आप स्कूल के विद्यार्थी हो या कॉलेज के विद्यार्थी हो और आगे चलकर आप किसी भी सरकारी परीक्षा (govt exam) की तैयारी करना चाहते हो, तो हमने आपके लिए 10 हजार वस्तुनिष्ठ प्रश्न उत्तर की एक PDF [EBOOK] तैयार की है. जिसे आप कहीं पर भी और कभी भी पढ़ सकते हो, तो अगर आप इसे डाउनलोड करना चाहते हो तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हो.
भारतीय संविधान सभा से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर | samvidhan sabha se sambandhit prashn uttar | all the best gk
Q 1. 1922 ई. में निम्नलिखित में से किसके द्वारा यह उद्गार व्यक्त किया गया कि
“ भारतीय संविधान भारतीयों की इच्छानुसार होगा?
(a) महात्मा गाँधी
(b) मोतीलाल नेहरू
(d) बाल गंगाधर तिलक
(c) गोपालकृष्ण गोखले [ a ]
Q 2. 1924 ई. में किसके द्वारा ब्रिटिश सरकार से यह माँग की गई कि भारतीय
संविधान के निर्माण के लिए संविधान सभा का गठन किया जाय?
(a) एम. एन. राय
(b) महात्मा गाँधी
(c) मोतीलाल नेहरू
(d) गोपालकृष्ण गोखले [ c ]
Q 3. संविधान सभा के विचार का औपचारिक रूप से प्रतिपादन किसके द्वारा किया गया?
(a) मोतीलाल नेहरू
(b) जवाहरलाल नेहरू
(c) एम. एन. राय
(d) महात्मा गाँधी [ c ]
Q 4. संविधान सभा को किसने मूर्त रूप प्रदान किया?
(a) महात्मा गाँधी
(b) मोतीलाल नेहरू
(c) एम. एन. राय
(d) जवाहरलाल नेहरू [ d ]
Q 5. काँग्रेस ने किस वर्ष किसी प्रकार के बाह्य हस्तक्षेप के बिना भारतीय जनता
द्वारा संविधान के निर्माण की माँग को लेकर प्रस्ताव पारित किया था?
(a) 1928 ई.
(b) 1931 ई.
(c) 1936 ई.
(d) 1942 ई. [ c ]
यह भी पढ़ें
1. gk question answer in hindi
3. gk questions with answers in hindi
4. सामान्य ज्ञान के प्रश्न 2023
5. GK questions for competitive exams in hindi
Q 6. 1938 में किस व्यक्ति ने वयस्क मताधिकार के आधार पर संविधान सभा के
गठन की मांग की?
(a) महात्मा गाँधी
(b) जवाहरलाल नेहरू
(c) सुभाष चन्द्र बोस
(d) वल्लभ भाई पटेल [ b ]
Q 7. वर्ष 1942 में किस योजना के तहत यह स्वीकार किया गया कि भारत में एक निर्वाचित संविधान सभा का गठन होगा, जो युद्धोपरान्त संविधान का निर्माण करेगी?
(a) क्रिप्स योजना
(b) वेवेल योजना
(c) कैबिनेट मिशन योजना
(d) माउण्टबेटन योजना [ a ]
Q 8. संविधान सभा के गठन की मांग सर्वप्रथम 1895 में किसके द्वारा प्रस्तुत की गई?
(a) महात्मा गाँधी
(b) जवाहरलाल नेहरू
(c) बी. आर. अम्बेडकर
(d) बाल गंगाधर तिलक [ d ]
Q 9. भारत की संविधान सभा गठित करने का आधार क्या था?
(a) भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस का प्रस्ताव
(b) कैबिनेट मिशन प्लान, 1946
(c) भारतीय स्वतंत्रता अधिनियम, 1947
(d) भारतीय डोमिनियन के प्रान्तीय/ राज्य विधानमण्डल के प्रस्ताव [ b ]
(SSC 2004)
Q 10. भारत की संविधान सभा किसके अनुसार गठित की गई?
(a) साइमन आयोग का प्रस्ताव
(b) क्रिप्स प्रस्ताव
(c) माउण्टबेटन योजना
(d) कैबिनेट मिशन योजना [ d ]
(SSC 2001)
Q 11. सन् 1936 में भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस द्वारा संविधान सभा के गठन की माँग कहां पर हुए अधिवेशन में रखी गई?
(a) कानपुर
(b) मुम्बई
(c) फैजपुर
(d) लाहौर [ c ]
(RRB 2004)
Q 12. कैबिनेट मिशन योजना के अनुसार संविधान सभा में कुल कितने सदस्य होते थे?
(a) 389
(b) 409
(c) 429
(d) 505 [ a ]
Q 13. प्रस्तावित मूल संविधान में कुल सदस्यों का विभाजन किस प्रकार होना निश्चित हुआ था?
(a) ब्रिटिश प्रान्तों के 292 प्रतिनिधि
(b) देशी रियासतों के 93 प्रतिनिधि
(c) मुख्य कमिश्नरी क्षेत्रों के 4 प्रतिनिधि
(d) उपर्युक्त सभी [ d ]
Q 14. संविधान सभा में विभिन्न प्रांतों के लिए 200 ग्राम सदस्यों का निर्वाचन होना था। इनमें से कांग्रेस के कितने प्रतिनिधि निर्वाचित होकर आए?
(a) 195
(b) 208
(c) 225
(d) 235 [ b ]
Q 15. संविधान सभा (पुनर्गठित) में देशी रियासतों के लिए कितने प्रतिनिधि थे?
(a) 100
(b) 70
(c) 85
(d) 65 [ b ]
भारतीय संविधान सभा से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न | samvidhan sabha se sambandhit prashn
Q 16. पुनर्गठित संविधान सभा में विभिन्न प्रान्तों के लिए कितने प्रतिनिधि थे?
(a) 208
(b) 229
(c) 249
(d) 289 [ b ]
Q 17. कैबिनेट मिशन योजना के अंतर्गत पर निर्मात्री परिषद में प्रत्येक प्रांत की आमंत्रित सदस्य संख्या निर्धारित करने के लिए एक प्रतिनिधि कितनी जनसंख्या के अनुपात में था?
(a) 8 लाख व्यक्ति
(b) 10 लाख व्यक्ति
(c ) 12 लाख व्यक्ति
(d) 15 लाख व्यक्ति [ b ]
(UPPSC 2001)
Q 18. संविधान सभा के सदस्यों को निम्न में से कितने प्रत्यक्ष रूप से निर्वाचित किया ?
(a) प्रांतों की विधानसभा
(b) संघीय व्यवस्था
(c) उपर्युक्त दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं [ a ]
Q 19. संविधान सभा में किस प्रान्त का प्रतिनिधित्व सबसे अधिक था?
(a) बंगाल
(b) चेन्नई
(c) मुम्बई
(d) संयुक्त प्रान्त [ d ]
Q 20. संविधान सभा में किस देशी रियासत के प्रतिनिधि ने भाग नहीं लिया था?
(a) जूनागढ़
(b) कश्मीर
(c) हैदराबाद
(d) मैसूर [ c ]
Q 21. बी. आर. अम्बेडकर का संविधान सभा में निर्वाचन हुआ था—
(a) पश्चिम बंगाल से
(b) मुम्बई प्रेसीडेन्सी से
(c) तत्कालीन मध्य भारत से
(d) पंजाब से [ a ]
Q 22. मुस्लिम लीग ने किस कारण संविधान सभा का बहिष्कार किया?
(a) मुस्लिम लीग संविधान सभा का अध्यक्ष किसी मुस्लिम को बनाना चाहता था
(b) मुस्लिम लीग को संविधान सभा में उचित प्रतिनिधित्व नहीं मिला था
(c) मुस्लिम लीग मुस्लिमों के लिए एक अलग संविधान सभा चाहता था
(d) उपर्युक्त सभी [ c ]
Q 23. संविधान सभा का चुनाव निम्न में से किस आधार पर हुआ?
(a) समान मताधिकार सर्व मताधिकार
(c) सीमित मताधिकार
(d) वर्गीय मताधिकार [ d ]
Q 24. संविधान सभा के सदस्य प्रतिनिधि थे—-
(a) जनता द्वारा प्रत्यक्ष निर्वाचित
(b) जनता द्वारा अप्रत्यक्ष निर्वाचित
(c) गवर्नर जनरल द्वारा मनोनीत
(d) कॉंग्रेस और मुस्लिम लीग द्वारा नामांकित
[ b ]
Q 25. भारतीय संविधान निर्मात्री सभा-
(a) प्रान्तों की जनता द्वारा चुनी गई।
(b) प्रान्तीय विधान सभाओं द्वारा परोक्ष रूप से आनुपातिक प्रतिनिधित्व प्रणाली द्वारा चुनी गई थी।
(c) गवर्नर जनरल द्वारा इसका गठन किया गया था
(d) वयस्क मताधिकार के आधार पर भारतीय नागरिकों द्वारा चुनी गई थी। [ B ]
Q 26. भारतीय संविधान को किसने बनाया?
(a) संविधान सभा ने
(b) ब्रिटिश संसद ने
(c) भारतीय संसद ने
(d) गवर्नर जनरल ने [ a ]
Q 27. संविधान सभा के लिए चुनाव कब सम्पन्न हुए?
(a) 1947 में
(b) 1948 में
(c) 1945 में
(d) 1946 में [ d ]
Q 28. भारतीय संविधान सभा की स्थापना कब हुई?
(a) 10 जून, 1946
(b) 9 दिसम्बर, 1946
(c) 26 नवम्बर, 1949
(d) 26 दिसम्बर, 1949 [ b ]
Q 29. संविधान सभा का प्रथम अधिवेशन कहाँ हुआ था?
(a) मुम्बई में
(b) कोलकाता में
(c) लाहौर में
(d) दिल्ली में [ d ]
Q 30. संविधान सभा के उद्घाटन अधिवेशन की अध्यक्षता किसने की थी?
(a) जवाहरलाल नेहरू
(b) सच्चिदानंद सिन्हा
(c) बी. आर. अम्बेडकर
(d) सी. राजगोपालाचारी [ b ]
(RRB 2005)
संविधान सभा से संबंधित प्रश्न उत्तर | samvidhan sabha se sambandhit prashn uttar
Q 31. संविधान सभा का पहला सत्र हुआ था–
(a) 16 अगस्त, 1947 को
(b) 26 जनवरी, 1948 को
(c) 9 दिसम्बर, 1946 को
(d) 26 नवम्बर, 1946 को [ c ]
(UPPCS 2009)
Q 32. संविधान सभा के अस्थायी अध्यक्ष कौन थे?
(a) बी. आर. अम्बेडकर
(b) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(c) सच्चिदानंद सिन्हा
(d) के. एम. मुंशी [ c ]
(RRB 2005)
Q 33. संविधान सभा के स्थायी अध्यक्ष कौन थे?
(a) बी. एन. राव
(b) वी. आर. अम्बेडकर
(c) डॉ राजेन्द्र प्रसाद
(d) सच्चिदानंद सिन्हा [ c ]
(RRB 2004)
Q 34. 11 दिसम्बर, 1946 को किसे संविधान सभा का स्थायी अध्यक्ष चुना गया था?
(a) जवाहरलाल नेहरू
(b) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(c) बी. आर. अम्बेडकर
(d) के. एम. मुंशी [ b ]
(RRB 2002)
Q 35. संविधान सभा के संवैधानिक सलाहकार कौन थे?
(a) शरत चन्द्र बोस
(b) के. एम. मुंशी
(c) रफी अहमद किदवई
(d) वेनेगल नर्सिंग राव [ d ]
(SSC 2016; NDA 2020)
यह भी आपके लिए
1. GK questions and answers in hindi 2023
2. GK questions and answers in hindi
3. सामान्य ज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर
4. 150 सामान्य ज्ञान के प्रश्न उत्तर
Q 36. संविधान सभा के चुने हुए स्थायी अध्यक्ष कौन थे?
(a) डॉ. बी. आर. अम्बेडकर
(b) सच्चिदानंद सिन्हा
(c) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(d) एस. राधाकृष्णन [ c ]
(CGPCS 2005)
Q 37. निम्नलिखित में से कौन संविधान सभा का सदस्य नहीं था?
(a) के. एम. मुंशी
(b) एन. गोपालस्वामी आयंगार
(c) एच. एच. बेग
(d) टी. टी. कृष्णमाचारी [ c ]
Q 38. संविधान के विभिन्न पहलुओं के अध्ययन हेतु संविधान सभा ने कितनी समितियाँ नियुक्त की थी?
(a) 9
(b) 12
(c) 13
(d) 16 [ c ]
Q 39. संविधान सभा के प्रारूप (मसविदा) समिति की नियुक्ति कब की गई?
(a) 29 अप्रैल, 1947
(b) 11 जून, 1947
(c) 29 अगस्त, 1947
(d) 16 दिसम्बर, 1947 [ c ]
Q 40. भारतीय संविधान सभा की प्रारूप (मसविदा) समिति के अध्यक्ष थे
(a) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(b) जवाहरलाल नेहरू
(c) डॉ. बी. आर. अम्बेडकर
(d) पुरुषोत्तम दास टंडन [ c ]
[UPPCS 1995; SSC 1999, 2011, 2020)
Q 41. संविधान सभा के प्रारूप (मसविदा) समिति में सदस्यों की संख्या कितनी थी?
(a) 5
(b) 7
(c) 9
(d) 11 [ b ]
Q 42. निम्नलिखित में से कौन भारतीय संविधान की प्रारूपण समिति के सदस्य नहीं थे?
(a) गोपालाचारी आयंगर
(b) अलादि कृष्णास्वामी
(c) बी. आर. अम्बेडकर
(d) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद [ d ]
(SSC 2015)
Q 43. निम्नलिखित में से कौन प्रारूप (मसविदा) समिति का सदस्य नहीं था?
(a) जवाहरलाल नेहरू
(b) मो सदाउल्लाह
(c) के. एम. मुंशी
(d) गोपालस्वामी आयंगर [ a ]
Q 44. संविधान की प्रारूप समिति के समक्ष प्रस्तावना का प्रस्ताव किसने रखा?
(a) डॉ बी. आर. अम्बेडकर
(b) बी. एन. राव
(c) महात्मा गाँधी
(d) जवाहरलाल नेहरू [ d ]
(RRB 2006, SSC 2011)
Q 45. संविधान सभा में सभी निर्णय किस आधार पर लिये गये?
(a) एकता और अखण्डता
(b) बहुमत
(c) सर्वसम्मति
(d) सहमति और समायोजना [ d ]
भारतीय संविधान सभा से संबंधित प्रश्न | samvidhan sabha se sambandhit prashn 2023
Q 46. संविधान सभा में उद्देश्य प्रस्ताव किसने प्रस्तुत किया?
(a) सच्चिदानन्द सिन्हा
(b) डॉ. बी. आर. अम्बेडकर
(c) जवाहरलाल नेहरू
(d) आचार्य जे. बी. कृपलानी [ c ]
Q 47. भारतीय संविधान सभा की संघीय शक्ति समिति के अध्यक्ष कौन थे?
(a) सरदार पटेल
(b) डॉ. बी. आर. अम्बेडकर
(c) अल्लादी कृष्णास्वामी अय्यर
(d) पं. जवाहरलाल नेहरू [ d ]
(SSC 2003)
Q 48. भारतीय संविधान को अपनाया गया
(a) संविधान सभा द्वारा
(b) गवर्नर जनरल द्वारा
(c) ब्रिटिश संसद द्वारा
(d) भारतीय संसद द्वारा [ a ]
(BPSC 1994)
Q 49. भारत को एक संविधान देने का प्रस्ताव संविधान सभा द्वारा पारित किया गया था—
(a) जनवरी 22, 1946
(b) जनवरी 22, 1947
(c) जनवरी 20, 1947
(d) जुलाई 26, 1946 [ b ]
(UPPCS 2006)
Q 50. संविधान निर्मात्री सभा में राष्ट्र ध्वज सम्बन्धी तदर्थ समिति के अध्यक्ष थे–
(a) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(b) के. एम. मुंशी
(c) डॉ. बी. आर. अम्बेडकर
(d) जवाहरलाल नेहरू [ a ]
Q 51. राष्ट्रीय झण्डे की अभिकल्पना को भारत की संविधान सभा में ग्रहण किया गया था—
(a) जुलाई, 1948 में
(b) जुलाई, 1950 में
(c) जुलाई, 1947 में
(d) अगस्त, 1947 में [ c ]
Q 52. भारत की संविधान सभा ने किस तिथि को राष्ट्रीय ध्वज को अपनाया?
(a) 22 जनवरी, 1950
(b) 24 जनवरी, 1950
(c) 22 जुलाई, 1947
(d) 22 जुलाई, 1948 [ c ]
( UPPCS 2020)
Q 53. संविधान सभा ने संविधान को अंतिम रूप से किस दिन पारित किया?
(a) 15 अगस्त, 1947
(b) 15 दिसम्बर, 1948
(c) 26 नवम्बर, 1949
(d) 26 जनवरी, 1950 [ c ]
Q 54. संविधान सभा अन्तिम रूप से किस दिन आखिरी बार मिली?
(a) 26 नवम्बर, 1949
(b) 5 दिसम्बर, 1949
(c) 24 जनवरी, 1950
(d) 25 जनवरी, 1950 [ c ]
Q 55. संविधान सभा के कितने उपस्थित सदस्यों ने संविधान पर हस्ताक्षर किया?
(a) 262
(b) 284
(c) 287
(d) 289 [ b ]
Q 56. संविधान सभा द्वारा अंतिम रूप से पारित संविधान में कुल कितने अनुच्छेद और अनुसूचियां थीं?
(a) 375 अनुच्छेद, 7 अनुसूचियाँ
(b) 387 अनुच्छेद, 7 अनुसूचियाँ
(c) 395 अनुच्छेद, 8 अनुसूचियाँ
(d) 395 अनुच्छेद, 10 अनुसूचियाँ [ c ]
Q 57. सम्पूर्ण भारतीय संविधान के निर्माण में संविधान सभा को कितना समय लगा?
(a) 2 वर्ष 7 माह 23 दिन
(b) 2 वर्ष 11 माह 18 दिन
(c) 2 वर्ष 11 माह 14 दिन
(d) 2 वर्ष 11 माह 23 दिन [ b ]
Q 58. किस दिन से संविधान सभा का अन्तर्कालीन संसद के रूप में आविर्भाव हुआ?
(a) 24 जनवरी, 1950
(b) 25 जनवरी, 1950
(c) 26 जनवरी, 1950
(d) 18 फरवरी, 1950 [ c ]
Q 59. जिस संविधान सभा द्वारा भारत के संविधान का अधिनियमन किया गया, उसके सदस्य कौन थे?
(a) गवर्नर जनरल द्वारा नामित
(b) राजनीतिक दलों द्वारा नामित
(c) विभिन्न प्रांतों की विधान सभाओं द्वारा नामित
(d) लोगों द्वारा सीधे निर्वाचित [ c ]
(SSC 2015)
Q 60. भारत के लिए संविधान सभा की रचना हेतु संविधान सभा का विचार निम्नलिखित में से सर्वप्रथम किसने प्रस्तुत किया?
(a) स्वराज पार्टी ने 1924 में
(b) कॉंग्रेस पार्टी ने 1936 में
(c) मुस्लिम लीग ने 1942 में
(d) सर्वदल सम्मेलन ने 1946 में [ a ]
(UPSC 1996)
भारतीय संविधान सभा से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर 2023 | samvidhan sabha se sambandhit prashn uttar 2023
Q 61.भारतीय संविधान सभा के प्रथम दिन के अधिवेशन की अध्यक्षता इन्होंने की थी?
(a) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(b) पंडित जवाहर लाल नेहरू
(c) डॉ. बी. आर. अम्बेडकर
(d) डॉ. सच्चिदानंद सिन्हा [ d ]
(UPPCS 2006)
Q 62. निम्नलिखित कथनों में से कौन सा एक सही है?
(a) वर्ष 1946 में प्रांतीय सभाओं द्वारा भारत की संविधान सभा चुनी गयी
(b) जवाहर लाल नेहरु, एम. ए जिन्ना और सरदार वल्लभ भाई पटेल भारत की संविधान सभा के सदस्य थे
(c) भारत की संविधान सभा का प्रथम अधिवेशन जनवरी, 1947 में हुआ
(d) भारत का संविधान 26 जनवरी, 1950 को अंगीकृत किया गया [ a ]
(UPSC 2004)
Q 63. भारत के संविधान का निर्माता किसे माना जाता है?
(a) महात्मा गांधी
(b) बी. आर. अम्बेडकर
(c) जवाहरलाल नेहरू
(d) बी. एन. राव [ b ]
(SSC 2013)
Q 64. संविधान पांडुलेखन समिति का निम्नलिखित में से कौन सदस्य नहीं था?
(a) मोहम्मद सादुल्लाह
(b) जवाहर लाल नेहरू
(c) ए. के. अय्यर
(d) के एम.मुंशी [ b ]
(UPPCS 2013)
Q 65. भारत का संविधान लागू हुआ था?
(a) 26 जनवरी, 1950 को
(b) 26 जनवरी, 1952 को
(c) 15 अगस्त, 1948 को
(d) 26 नवम्बर, 1949 को [ a ]
(SSC 2009)
Q 66. संविधान को 26 जनवरी के दिन लागू करने का निर्णय इसलिए किया गया क्योंकि—
(a) कांग्रेस ने इस तिथि को 1930 में स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाया था
(b) इस तिथि को 1942 में भारत छोड़ो आंदोलन प्रारंभ किया गया था
(c) यह एक शुभ दिन था
(d) इनमें से कोई नहीं [ a ]
(BPSC 2011, JPSC 2011)
Q 67. भारतीय संविधान सभा में महिला सदस्यों की कुल संख्या कितनी थी?
(a) 10
(b) 12
(c) 13
(d) 15 [ d ]
(UPPCS 2015)
Q 68. इनमें से किसने संविधान सभा में यह कहा था कि 26 जनवरी, 1950 को भारत
अन्तर्विरोधों (विरोधाभास) के जीवनकाल में प्रविष्ट हो रहा था?
(a) डॉ. बी.आर. अम्बेडकर
(b) जवाहरलाल नेहरू
(c) महात्मा गांधी
(d) एस.पी. मुखर्जी [ a ]
(CDS 2020)
तो दोस्तों उम्मीद करता हूं आज हमारे द्वारा बताई गई पोस्ट भारतीय संविधान सभा से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न, भारतीय संविधान सभा से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर, भारतीय संविधान सभा से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर PDF, संविधान सभा से संबंधित प्रश्न उत्तर, samvidhan sabha se sambandhit prashn, samvidhan sabha se sambandhit prashn uttar आपको पसंद आई होगी | दोस्तों अगर आपको यह पोस्ट samvidhan sabha se sambandhit prashn, samvidhan sabha se sambandhit prashn uttar pdf पसंद आए हो तो इसे आप अपने दोस्तों रिश्तेदारों के साथ जरूर शेयर करें.
दोस्तों हमने आपके लिए 10,000 वस्तुनिष्ठ प्रश्न उत्तर की एक PDF तैयार की है जिसे आप उपर लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हो।