राजनीति विज्ञान से संबंधित प्रश्न | rajniti vigyan ke prashn uttar

राजनीति विज्ञान से संबंधित प्रश्न | rajniti vigyan ke prashn uttar
राजनीति विज्ञान से संबंधित प्रश्न

राजनीति विज्ञान से संबंधित प्रश्न | rajniti vigyan ke prashn uttar. नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारी website all the best gk पर तहे दिल से.

आज की इस post में हम बात करेंगे political science gk questions in hindi के बारे में.
हम आज आपके लिए राजनीति विज्ञान से संबंधित प्रश्न उत्तर | राजनीति विज्ञान प्रश्नोत्तरी PDF | rajniti vigyan ka objective question | rajniti vigyan ke question लेकर आए हैं.
दोस्तों हमने आपके लिए 10k वस्तुनिष्ठ Q&A की एक PDF तैयार की है, इस PDF में हमने नीचे दिए गए सभी Topics को cover किया गया है—
1. भारतीय राजव्यवस्था
2. भारतीय इतिहास
3. भारत एवं विश्व का भूगोल
4. भारतीय अर्थशास्त्र
5. कला एवं संस्कृति
6. सामान्य विज्ञान और
7. कंप्यूटर

Download GK PDF

 

राजनीति विज्ञान से संबंधित प्रश्न | rajniti vigyan ke prashn uttar

 

Q 1. अखिल भारतीय सेवाओं की नियुक्ति की जाती है—
(a) संघ लोक सेवा आयोग द्वारा
(b) राष्ट्रपति द्वारा
(c) प्रधानमंत्री द्वारा
(d) संसद द्वारा [ b ]

Q 2. सिविल सेवाओं का भारतीयकरण किया गया—
(a) लॉर्ड माउण्टबेटन द्वारा
(b) लॉर्ड लिटन द्वारा
(c) लॉर्ड कर्जन द्वारा
(d) लॉर्ड रिपन द्वारा [ b ]
(UPSC 1987)

Q 3. अखिल भारतीय सेवा का गठन कर सकता है—
(a) संघ लोक सेवा आयोग
(b) प्रधानमंत्री
(c) संसद
(d) राष्ट्रपति [ c ]

Q 4. भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) तथा भारतीय पुलिस सेवा (IPS) को समाप्त करने की सिफारिश किसने की थी?
(a) डेवर आयोग
(b) खरे आयोग
(c) वाल्कर आयोग
(d) राजमन्नार आयोग [ d ]

Q 5. संविधान का कौन-सा अनुच्छेद संघ लोक सेवा आयोग से सम्बन्धित है?
(a) अनुच्छेद -312
(b) अनुच्छेद -315
(c) अनुच्छेद -324
(d) अनुच्छेद -348 [ b ]

Political GK questions and answers in hindi

Q 6. संविधान के किस अनुच्छेद द्वारा संघ और राज्यों के लिए लोक सेवा आयोग का प्रावधान किया गया है?
(a) अनुच्छेद -310
(b) अनुच्छेद -312
(c) अनुच्छेद -313
(d) अनुच्छेद -315 [ d ]

Q 7. निम्नलिखित में से वह देश कौन है जिसने सिविल सेवा के प्रतियोगी परीक्षा सबसे पहले शुरू की?
(a) ब्रिटेन
(b) फ्रांस
(c) चीन
(d) अमेरिका [ c ]

Download GK PDF

Q 8. संघ लोक सेवा आयोग का प्रमुख कार्य है—
(a) प्रशिक्षण
(b) भर्ती
(c) निर्वाचन
(d) प्रशासन का संचालन [ b ]

Q 9. संघ लोक सेवा आयोग अपना प्रतिवेदन किसको सौंपता है?
(a) राष्ट्रपति को
(b) विधि मंत्री को
(c) लोकसभाध्यक्ष को
(d) प्रधानमंत्री को [ a ]

Q 10. संघ लोक सेवा आयोग में अध्यक्ष के अलावे कितने सदस्य होते हैं?
(a) 5
(b) 9
(c) 10
(d) 12 [ b ]

यह भी पढ़ें

1. भारतीय संविधान से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

2. महात्मा गांधी के महत्वपूर्ण 100 प्रश्न

3. आधुनिक भारत का इतिहास महत्वपूर्ण प्रश्न

4. गांधी युग से संबंधित प्रश्न

5. राज्य के नीति निदेशक तत्व से संबंधित प्रश्न

Q 11. संघ लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष की नियुक्ति कौन करता है?
(a) ससद
(b) राष्ट्रपति
(c) भारत के मुख्य न्यायाधीश
(d) प्रवर समिति [ b ]
(BPSC 2001)

Q 12. संघ लोक सेवा आयोग का अध्यक्ष अपना त्यागपत्र किसको सौंपता है?
(a) राष्ट्रपति
(b) उपराष्ट्रपति
(c) प्रधानमंत्री
(d) भारत के मुख्य न्यायाधीश [ a ]

Q 13. संघ लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष की पदावधि कितनी होती है?
(a) 5 वर्ष या 62 वर्ष की आयु, जो भी पहले पूर्ण हो
(b) 6 वर्ष या 65 वर्ष की आयु, जो भी पहले पूर्ण हो
(c) 5 वर्ष या 65 वर्ष की आयु, जो भी पहले पूर्ण हो
(d) 4 वर्ष या 62 वर्ष की आयु, जो भी पहले पूर्ण हो [ b ]

Q 14. संघ लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष को कितना रुपया प्रतिमाह वेतन मिलता है?
(a) ₹ 2,25,000
(b) ₹ 2,50,000
(c) ₹ 2,80,000
(d) ₹ 3,50,000 [ b ]

 

Political GK questions and answers in hindi | rajniti vigyan ke question

 

Q 15. संघ लोक सेवा आयोग के सदस्यों की संख्या को निर्धारित करने की शक्ति किसको प्राप्त है?
(a) राष्ट्रपति
(b) प्रधानमंत्री
(c) उपराष्ट्रपति
(d) लोकसभाध्यक्ष [ a ]

राजनीति विज्ञान से संबंधित प्रश्न

Q 16. प्रथम वित्त आयोग के अध्यक्ष कौन थे?
(a) के. सी. नियोगी
(b) एन. के. पी. साल्वे
(c) के. सी पन्त
(d) के. संथानम [ a ]
(BPSC 2004)

Q 17. 15 वें वित्त आयोग के अध्यक्ष कौन हैं?
(a) डी. टी लक्कड़वाला
(b) डॉ. सी. रंगराजन
(c) एन. के. सिंह
(d) विजय केलकर [ c ]

Download GK PDF

Q 18. निम्नलिखित में से कौन सा प्राधिकरण भारत की समेकित निधि में राज्यों को राजस्व का सहायता अनुदान देनेवाले सिद्धांतों की अनुशंसा करता है?
(a) वित्त आयोग
(b) अंतर्राज्यीय परिषद
(c) केन्द्रीय वित्त मंत्रालय
(d) लोक लेखा समिति [ a ]
(IAS 2002)

Q 19. वित्त आयोग का मुख्य कार्य है—
(a) केन्द्रीय करों में राज्यों के भाग तथा केन्द्र द्वारा राज्यों के लिए दिये जाने वाली वित्तीय सहायता के सिद्धांत निर्धारित करना
(b) राज्यों पर वित्तीय नियंत्रण
(c) केन्द्र पर वित्तीय नियंत्रण
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं [ a ]
(UPPCS 1993)

Q 20. केन्द्र और राज्य के बीच धन के बँटवारे के सम्बन्ध में कौन राय देता है?
(a) योजना आयोग
(b) प्रधानमंत्री
(c) संसद
(d) वित्त आयोग [ d ]
(UPPCS 1991)

Q 21. संविधान के किस अनुच्छेद द्वारा अखिल भारतीय सेवाओं का प्रावधान किया गया है?
(a) अनुच्छेद -309
(b) अनुच्छेद -310
(c) अनुच्छेद -311
(d) अनुच्छेद -312 [ d ]

Q 22. संविधान के किस अनुच्छेद द्वारा लोक सेवाओं को संरक्षण प्रदान किया गया है?
(a) अनुच्छेद -310
(b) अनुच्छेद -311
(c) अनुच्छेद -312
(d) अनुच्छेद -315 [ b ]

Q 23. अखिल भारतीय सेवाओं का सृजन कौन कर सकता है?
(a) राष्ट्रपति
(b) संघ लोक सेवा आयोग
(c) 2/3 बहुमत से राज्यसभा
(d) 2/3 बहुमत से लोकसभा [ c ]

Q 24. संविधान के किस अनुच्छेद के अन्तर्गत राज्यसभा नई अखिल भारतीय प्रशासनिक सेवाओं की रचना प्रस्तावित कर सकती है?
(a) अनुच्छेद -249
(b) अनुच्छेद -311
(c) अनुच्छेद -312
(d) अनुच्छेद -365 [ c ]

राजनीति विज्ञान से संबंधित प्रश्न | rajniti vigyan ke prashn uttar
राजनीति विज्ञान से संबंधित प्रश्न

Q 25. क्या भारत में संयुक्त राज्य अमेरिका की भांति लोक सेवाओं का विभाजन है?
(a) हाँ
(b) नहीं
(c) कुछ विशेष सेवाओं में
(d) अस्पष्ट [ b ]

rajniti vigyan ke prashn

Q 26. भारत में किस प्रकार की प्रशासनिक सेवाएँ हैं?
(a) अखिल भारतीय सेवा
(b) केन्द्रीय सेवा
(c) प्रान्तीय सेवा
(d) उपर्युक्त सभी [ d ]

Q 27. निम्नलिखित में से कौन अखिल भारतीय सेवा नहीं है?
(a) भारतीय प्रशासनिक सेवा
(b) भारतीय पुलिस सेवा
(c) भारतीय ऑडिट एवं अकाउण्ट्स सेवा
(d) भारतीय वन सेवा [ c ]

Download GK PDF

Q 28. अखिल भारतीय सेवा में सम्मिलित नहीं है—
(a) भारतीय प्रशासनिक सेवा
(b) भारतीय पुलिस सेवा
(c) भारतीय विदेश सेवा
(d) भारतीय वन सेवा [ c ]
(SSC 2010)

 

Indian Political GK in Hindi PDF | राजनीति विज्ञान प्रश्न बैंक 2023

 

Q 29. अखिल भारतीय सेवा नहीं है—
(a) भारतीय वन सेवा
(b) भारतीय प्रशासनिक सेवा
(c) भारतीय पुलिस सेवा
(d) भारतीय राजस्व सेवा [ d ]

Q 30. भारतीय संविधान में सिविल सेवाओं की कौन-सी तीन श्रेणियों का प्रावधान किया गया है?
(a) प्रशासनिक, पुलिस और राजस्व सेवाएँ
(b) प्रशासनिक, रेलवे और पुलिस सेवाएँ
(c) प्रशासनिक, पुलिस और विदेश सेवाएँ
(d) अखिल भारतीय, केन्द्र एवं राज्य सेवाएँ
[ d ]
(SSC 2015)

Q 31. संयुक्त राज्य लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष तथा सदस्यों की पदावधि होती है—
(a) 5 वर्ष या 62 वर्ष की आयु. जो भी पहले पूर्ण हो
(b) 5 वर्ष या 65 वर्ष की आयु, जो भी पहले पूर्ण हो
(c) 6 वर्ष या 62 वर्ष की आयु, जो भी पहले पूर्ण हो
(d) 6 वर्ष या 65 वर्ष की आयु. जो भी पहले पूर्ण हो [ c ]

Q 32. संयुक्त राज्य लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष तथा सदस्य अपना त्यागपत्र किसको सौंपते हैं?
(a) राष्ट्रपति
(b) उपराष्ट्रपति
(c) राज्यपाल
(d) प्रधानमंत्री [ a ]

Q 33. संयुक्त राज्य लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष तथा सदस्यों को साबित कदाचार एवं असमर्थता के आधार पर कौन पदमुक्त कर सकता है?
(a) राष्ट्रपति
(b) प्रधानमंत्री
(c) संसद
(d) भारत के मुख्य न्यायाधीश [ a ]

यह भी पढ़ें

1. संविधान संशोधन से संबंधित प्रश्न

2. उच्च न्यायालय से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न

3. आपातकाल से संबंधित प्रश्न

4. मूल कर्तव्य से संबंधित प्रश्न

5. राजनीतिक दल महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

Q 34. संविधान के अनुसार लोक सेवा आयोग के कृत्य सरकार के लिए है—
(a) सलाहकारी
(b) आबद्धकारी
(c) उपर्युक्त दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं [ a ]

Q 35. राज्य लोक सेवा आयोग के सदस्यों की नियुक्ति किसके द्वारा की जाती है?
(a) राष्ट्रपति
(b) राज्यपाल
(c) अध्यक्ष, संघ लोक सेवा आयोग
(d) अध्यक्ष, राज्य लोक सेवा आयोग [ b ]

राजनीति विज्ञान प्रश्नोत्तरी PDF

Q 36. राज्य लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष की नियुक्ति कौन करता है?
(a) राष्ट्रपति
(b) उपराष्ट्रपति
(c) प्रधानमंत्री
(d) राज्यपाल [ d ]

Q 37. राज्य लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष तथा सदस्य अपना त्यागपत्र किसे देते हैं?
(a) राष्ट्रपति
(b) राज्यपाल
(c) भारत के मुख्य न्यायाधीश
(d) मुख्यमंत्री [ b ]

Download GK PDF

Q 38. राज्य लोक सेवा आयोग का सदस्य सेवानिवृत्ति के पश्चात् जिस नियोजन के लिए पात्र है, वह नियोजन है—
(a) संघ लोक सेवा आयोग का सदस्य अथवा अध्यक्ष
(b) राज्य सरकार के अधीन कोई लाभकारी पद
(c) संघ सरकार के अधीन कोई लाभकारी पद
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं [ a ]

Q 39. संविधान के किस संशोधन द्वारा राज्य लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष तथा सदस्य की आयु सीमा 60 वर्ष से बढ़ाकर 62 वर्ष कर दी गई?
(a) 39 वें संशोधन द्वारा
(b) 41 वें संशोधन द्वारा
(c) 42 वें संशोधन द्वारा
(d) 44 वें संशोधन द्वारा [ b ]

Q 40. राज्य लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष तथा सदस्यों की पदावधि होती है—
(a) 6 वर्ष या 65 वर्ष की आयु, जो भी पहले पूर्ण हो
(b) 6 वर्ष या 62 वर्ष की आयु, जो भी पहले पूर्ण हो
(c) 5 वर्ष या 65 वर्ष की आयु, जो भी पहले पूर्ण हो
(d) 6 वर्ष या 60 वर्ष की आयु, जो भी पहले पूर्ण हो [ b ]

Q 41. राज्य लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष तथा सदस्यों को साबित कदाचार तथा असमर्थता के आधार पर कौन पदमुक्त कर सकता है?
(a) राष्ट्रपति
(b) उपराष्ट्रपति
(c) राज्यपाल
(d) संसद [ a ]

Q 42. राज्य लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष तथा सदस्य को निलम्बित करने की शक्ति किसे है?
(a) राष्ट्रपति
(b) राज्यपाल
(c) मुख्यमंत्री
(d) प्रधानमंत्री [ b ]

 

rajniti vigyan ke prashn uttar | राजनीति विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

 

Q 43. द्वितीय प्रशासनिक सुधार आयोग (2005 ई.) किससे संबंधित था?
(a) उत्तम शासन के लिए सांस्थानिक व्यवस्था में सुधार
(b) भारतीय दंड संहिता और आपराधिक न्याय प्रणाली में सुधार
(c) सार्वजनिक जीवन में भ्रष्टाचार को कम करने के लिए लोकपाल तंत्र का सृजन करना
(d) शहरी शासन और प्रबंधन के लिए नए उपाय निकालना [ a ]
(CDS 2016)

Q 44. संघ लोक सेवा आयोग के सदस्यों की नियुक्ति कौन करता है?
(a) प्रधानमंत्री
(b) राष्ट्रपति
(c) उपराष्ट्रपति
(d) लोकसभाध्यक्ष [ b ]

Q 45. संघ लोक सेवा आयोग के सदस्य अपना त्यागपत्र किसे सौंपते हैं?
(a) राष्ट्रपति
(b) लोकसभाध्यक्ष
(c) सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश
(d) प्रधानमंत्री [ a ]
(RRB 2005)

राजनीति विज्ञान से संबंधित प्रश्न उत्तर 

Q 46. संघ लोक सेवा आयोग के सदस्य की पदावधि कितनी होती है?
(a) 5 वर्ष या 62 वर्ष की आयु, जो भी पहले पूर्ण हो
(b) 6 वर्ष या 65 वर्ष की आयु, जो भी पहले पूर्ण हो
(c) 5 वर्ष या 65 वर्ष की आयु, जो भी पहले पूर्ण हो
(d) 4 वर्ष या 62 वर्ष की आयु, जो भी पहले पूर्ण हो [ b ]

Q 47. भारत सरकार अधिनियम, 1919 के अधीन लोक सेवा आयोग की स्थापना कब की गई थी?
(a) 1919 g.
(b) 1921 ई.
(c) 1926 ई.
(d) 1929 ई. [ c ]

Download GK PDF

Q 48. दो या अधिक राज्यों के लिए एक संयुक्त राज्य लोक सेवा आयोग की स्थापना की जा सकती है—
(a) यदि संबंधित राज्य इस संबंध में करार करते हैं
(b) संसद विधि द्वारा संयुक्त राज्य लोक सेवा आयोग नियुक्त करता है
(c) a तथा b दोनों
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं [ c ]
(MPPSC 2020)

Q 49. दो या दो से अधिक राज्यों के लिए गठित संयुक्त राज्य लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष तथा सदस्य की नियुक्ति कौन करता है?
(a) प्रधानमंत्री
(b) राष्ट्रपति
(c) केन्द्रीय गृह मंत्री
(d) आपसी सहमति से सम्बन्धित राज्यों के राज्यपाल

[ b ]

Q 50. भारत में पहली बार लोक सेवा आयोग की स्थापना जिस अधिनियम से हुई, वह कौन-सा था?
(a) इंडियन काउंसिल एक्ट, 1892
(b) इंडियन काउंसिल एक्ट, 1909
(c) गवर्नमेंट ऑफ इंडिया एक्ट, 1919
(d) गवर्नमेंट ऑफ इंडिया एक्ट, 1935

[ c ]
(UPPCS 2008)

Q 51. भारत में संघ लोक सेवा आयोग के लिए निम्न में से कौन सही है?
(a) यह राज्य लोक सेवा आयोग का निरीक्षण करता है।
(b) इसका राज्य लोक सेवा आयोग से कोई लेना-देना नहीं है
(c) इसके सारे सदस्य राज्य लोक सेवा आयोग से लिए जाते हैं
(d) यह राज्य लोक सेवा आयोगों का वार्षिक दिशा-निर्देश भेजता है [ b ]
(Utt. PCS 2008)

Q 52. निम्नलिखित में से क्या भारत में सिविल सेवाओं की एक विशिष्टता है?
(a) तटस्थता एवं निष्पक्षता
(b) पक्षपात
(c) अस्थायी राजनीतिक कार्यकारी संबंध
(d) इनमें से कोई नहीं [ a ]
(SSC 2015)

Q 53. निम्नलिखित में से किस संवैधानिक पदाधिकारी को उनके पद से पदच्युत करने के लिए महाभियोग की प्रक्रिया का पालन आवश्यक नहीं है?
(b) उपराष्ट्रपति
(a) राष्ट्रपति
(c) संघ लोक सेवा आयोग का अध्यक्ष
(d) सर्वोच्च न्यायालय का न्यायाधीश [ c ]

Q 54. पूर्वोत्तर परिषद का पदेन अध्यक्ष इनमें से कौन है?
(a) भारत के राष्ट्रपति
(b) भारत के प्रधानमंत्री
(c) केंद्रीय गृहमंत्री
(d) केंद्रीय राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्रालय [ c ]
(NDA 2018)

Q 55. भारत में पहला परिसीमन आयोग किस वर्ष गठित किया गया था?
(a) 1949
(b) 1950
(c) 1951
(d) 1952 [ d ]
(CDS 2020)

Q 56. भारतीय संविधान का कौन-सा अनुच्छेद केन्द्रीय सतर्कता आयोग का वर्णन करता है?
(a) अनुच्छेद -268
(b) अनुच्छेद – 280
(c) अनुच्छेद -276
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं [ d ]
(UPPCS 2020)

 

राजनीति विज्ञान की GK | कक्षा 11 राजनीति विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न

 

Q 57. केंद्रीय सूचना आयोग का गठन किस वर्ष किया गया?
(a) 1964 ई.
(b) 1993 ई.
(c) 1992 ई.
(d) 2005 ई. [ d ]

Download GK PDF

Q 58. केंद्रीय सतर्कता आयोग का गठन किस वर्ष किया गया?
(a) 1964 ई.
(b) 1992 ई
(c) 1993 ई
(d) 1998 ई. [ a ]

Q 59. राष्ट्रीय महिला आयोग का गठन किस वर्ष किया गया?
(a) 1992 ई.
(b) 1993 ई.
(c) 1995 ई.
(d) 2000 ई. [ a ]

राजनीति विज्ञान से संबंधित प्रश्न | rajniti vigyan ke prashn uttar
rajniti vigyan ke prashn uttar

Q 60. राष्ट्रीय महिला आयोग की प्रथम महिला अध्यक्ष कौन थी?
(a) जयंती नटराजन
(b) जयंती पटनायक
(c) ललिता कुमारमंगलम
(d) गिरिजा व्यास [ b ]

Q 61. स्वतंत्र भारत के प्रथम विधि आयोग की स्थापना किस वर्ष हुई थी?
(a) 1950 ई
(b) 1951 ई.
(c) 1952 ई.
(d) 1955 ई. [ d ]

Q 62. निम्नलिखित में से कौन सा आयोग अनुच्छेद -338 A से संबंधित है?
(a) राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग
(b) राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग
(c) राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग
(d) राष्ट्रीय महिला आयोग [ d ]
(NDA 2020)

Q 63. राष्ट्रीय महिला आयोग के निम्नलिखित अध्यक्षों पर विचार कीजिए—
1. जयंती पटनायक 2. ममता शर्मा
3. डॉ. गिरिजा व्यास 4. डॉ. पूर्णिमा आडवाणी
इनके नियुक्ति का सही कालानुक्रम नीचे दिए गए कूट से चुनिए- (०)
(a) 2, 1, 3 और 4
(b) 2, 3, 1 और 4
(c) 1, 3, 4 और 2
(d) 1, 4, 3 और 2 [ d ]
(UPPCS 2020)

यह भी पढ़ें

1. मूल अधिकार के प्रश्न उत्तर

2. मुख्यमंत्री से संबंधित प्रश्न

3. प्रधानमंत्री से संबंधित प्रश्न

4. संविधान की अनुसूचियों से संबंधित प्रश्न

5. gk questions with answers in hindi

Q 64. निम्नलिखित में से कौन सही सुमेलित नहीं है?
       संस्थाएं    —    स्थापना
(a) अन्तर राज्य परिषद — 1990
(b) राष्ट्रीय विकास परिषद — 1954
(c) केन्द्रीय सतर्कता आयोग — 1964
(d) राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग — 1993 [ b ]
(UP RO/ ARO 2020)

Q 65. द्वितीय प्रशासनिक सुधार आयोग ने किन विषयों पर रिपोर्ट तैयार की है?
1. शासन में आधार नीति 2. स्थानीय शासन
3. आतंकवाद का सामना करना 4. भ्रष्टाचार का उन्मूलन
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर का चयन कीजिए—
(a) 1, 3 और 4
(b) 2, 3 और 4
(c) केवल 1 और 2
(d) 1, 2 और 3 [ d ]
(CAPF 2015)

Q 66. भारत में केंद्रीय सतर्कता आयोग की स्थापना निम्नलिखित में से किसकी सिफारिश पर की गई थी?
(a) प्रशासनिक सुधार आयोग
(b) गोरेवाला समिति
(c) कृपलानी समिति
(d) संथानम समिति [ d ]
(UPPCS 2015)

Q 67. निम्नलिखित में से किस एक ने ”लोकपाल” के पद के सृजन की संस्तुति की?
(a) राष्ट्रीय पुलिस आयोग
(b) राज्य पुनर्गठन आयोग
(c) प्रशासनिक सुधार आयोग
(d) अंतर राज्य परिषद [ c ]
(UPPCS 2015)

Download GK PDF

Q 68. राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष और अन्य सदस्यों की नियुक्ति के लिए सिफारिशें करने वाली समिति का कौन सदस्य नहीं है?
(a) प्रधानमंत्री
(b) लोकसभा अध्यक्ष
(c) लोकसभा में विपक्ष के नेता
(d) राज्यसभा का सभापति [ d ]
(MPPSC 2019)

Q 69. राज्य वित्त आयोग है, एक—
(a) विधिक संस्था
(b) असांविधिक संस्था
(c) संवैधानिक संस्था
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं [ c ]
(UPPCS 2016)

Q 70. निम्नलिखित में से कौन-सा/ से सांविधानिक निकाय है/ हैं?
1. राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग 2. राष्ट्रीय महिला आयोग
3. राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग 4. राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए—
(a) केवल 1
(b) 1, 3 और 4
(c) 3 और 4
(d) 1, 2, 3 और 4 [ a ]
(CDS 2016)

 

rajniti vigyan ke prashn | राजनीति विज्ञान से संबंधित प्रश्न pdf

 

Q 71. राष्ट्रीय विकास परिषद की स्थापना कब की गई?
(a) 1956 ई.
(b) 1954 ई.
(c) 1952 ई.
(d) 1953 ई. [ c ]
(RRB 2018)

Q 72. राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग की स्थापना कब हुई थी?
(a) 1992 ई.
(b) 1991 ई.
(c) 1993 ई.
(d) 1994 ई. [ c ]
(BSSC 2018; Bihar BEd. 2019)

Q 73. राष्ट्रीय एकता परिषद का गठन कब किया गया?
(a) 1965 ई.
(b) 1959 ई.
(c) 1961 ई.
(d) 1958 ई. [ c ]
(BSSC 2018)

Q 74. सबसे प्राचीन काल से आरंभ करते हुए आयोगों के गठन का सही अनुक्रम निम्नलिखित में से कौन-सा है?
(a) वित्त आयोग, योजना आयोग, निवेश आयोग, निर्वाचन आयोग
(b) निर्वाचन आयोग, योजना आयोग, वित्त आयोग, निवेश आयोग
(c) योजना आयोग, निर्वाचक आयोग, वित्त आयोग, निवेश आयोग
(d) निवेश आयोग, वित्त आयोग, योजना आयोग, निर्वाचन आयोग [ b ]
(CDS 2020)

उम्मीद करता हूं हमारी यह post राजनीति विज्ञान GK PDF | राजनीति विज्ञान से संबंधित प्रश्न pdf | राजनीति विज्ञान से संबंधित प्रश्न उत्तर | राजनीति विज्ञान प्रश्नोत्तरी PDF | राजनीति विज्ञान से संबंधित प्रश्न पसंद आई होगी।
अगर आपको हमारी यह post rajniti vigyan ke question answer | rajniti vigyan ka objective question | rajniti vigyan ke question | राजनीति विज्ञान प्रश्न बैंक 2023 | rajniti vigyan ke prashn uttar | rajniti vigyan ke prashn पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ जरूर share करें.
और comment करके बताएं कि आपके यह post Political Science Gk Question in Hindi PDF | political science gk questions in hindi कैसी लगी.
और दोस्तों अगर आप 10 हजार GK के प्रश्न उत्तर की PDF डाउनलोड करना चाहते हो तो, नीचे बटन पर क्लिक करके Download कर सकते हो.

Download GK PDF

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *