President of India list in Hindi 2024 | भारत के राष्ट्रपति की सूची पीडीऍफ़

President of India list in Hindi 2024 , भारत के राष्ट्रपति की सूची पीडीऍफ़, President of India list in Hindi | भारत के राष्ट्रपति की सूची पीडीऍफ़ 2024
President of India list in Hindi 2024

Download GK Q&A PDF

नमस्कार दोस्तो स्वागत हे आपका हमारी वेबसाइट all the best gk पर. दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम बात करेंगे. president of india list in hindi.

भारत के राष्ट्रपति को याद करने की ट्रिक step by step  के बारे में step by step. दोस्तों आप हमारी वेबसाइट पर जीके से संबंधित जानकारी ले सकते हो।

 

 

president of india list from 1947 to 2024 in hindi | भारत के राष्ट्रपतियों की सूची और उनका कार्यकाल

   दोस्तों इस के साथ-साथ भारत के  राष्ट्रपति जी के कार्यकाल के बारे में और और भारत के  राष्ट्रपति की शक्तियों के बारे में और उनसे संबंधित महत्वपूर्ण तथ्यों के बारे में और भारत के राष्ट्रपति का वेतन ( Salary of President of India )  के बारे में हम बात करेंगे.

Bharat ke Rashtrapati ko  को याद करने की ट्रिक

 आज की इस पोस्ट में हम बात करेंगे तो दोस्तों इस पोस्ट को पूरा पढ़ें और समझे ताकि भारत के  राष्ट्रपति ( president of india ) से संबंधित प्रश्न आपसे गलत नहीं हो. भारत के राष्ट्रपति याद रखने की ट्रिक | president of india list in hindi 2024

 

भारत के राष्ट्रपति याद रखने की ट्रिक | president of india list in hindi
president of india list in hindi 2024

👉  राजू की राधा जाकर गिरी फखरुद्दीन रेडी की जेल में तब रमाशंकर नारायण की कलम से प्रतिभा निकली प्रणब और राम और मुर्मू के साथ.

[ 1 ] राजू  =  डॉ राजेंद्र प्रसाद { 1952 – 1957 व 1957 – 1962 }
[ 2 ] राधा = डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन { 1962 – 1967 }
[ 3 ] जाकर = डॉक्टर जाकिर हुसैन {1967 – 1969 }
[ 4 ] गिरी = वराह गिरी वेंकट गिरी ( वीवी गिरी ) { 3 May 1969 to 20 July 1969 and  1969 – 1974 }
[ 5 ] फखरुद्दीन = फखरुद्दीन अली अहमद { 1974 – 1977 }

[ 6 ] रेड्डी = नीलम संजीव रेड्डी { 1974 – 1982 }
[ 7 ] जेल = ज्ञानी जेल सिंह { 1982 – 1987 }
[ 8 ]  रामा = रामास्वामी वेंकटरमन { 1987 – 1992 }
[ 9 ] शंकर =  डॉ शंकर दयाल शर्मा { 1992 – 1997 }
[ 10 ] नारायण = R. R. नारायण [ 1997 – 2002 ]

[ 11 ] कलम = एपीजे अब्दुल कलाम [ 2002 – 2007 ]
[ 12 ] प्रतिभा = श्रीमती प्रतिभा देवीसिंह पाटिल { 2007 = 2012 }
[ 13 ] प्रणव  = प्रणव मुखर्जी [ 2012 – 2017 ]
[ 14 ] राम = राम नाथ कोविंद [ 2017 – 2022 ]

[ 15 ] मूर्मू = द्रोपदी मुर्मू [ 2022 से वर्तमान में कार्यरत ]

 

दोस्तों अब हम बात करते हैं भारत के राष्ट्रपति के बारे में मुख्य तत्वों के बारे में और भारत के राष्ट्रपति की शक्तियों के बारे में.
भारत के राष्ट्रपति से संबंधित महत्वपूर्ण तथ्य.
1. राष्ट्रपति भारत का प्रथम नागरिक होता है.
2. भारतीय संविधान के अनुच्छेद 52 के तहत भारत का 1 राष्ट्रपति होगा.
3. राष्ट्रपति भारत की तीनों रक्षा सेनाओं के सुप्रीम कमांडर होते हैं.
4. भारतीय संविधान में अनुच्छेद 61 के तहत राष्ट्रपति पर महाभियोग की प्रक्रिया का वर्णन है.
5. संविधान के अनुच्छेद 72 के तहत राष्ट्रपति को क्षमा दान का अधिकार है.
6. राष्ट्रपति निर्वाचित होने के लिए उम्र 35 वर्ष होनी चाहिए.
7. वह भारत का नागरिक होना चाहिए.
8. राष्ट्रपति भवन उपनिवेश काल में गवर्नर जनरल के लिए बना था और 1950 से पहले इसे विक्ट्री हाउस के नाम से जाना जाता था बाद में से राष्ट्रपति भवन के रूप में परिवर्तित कर दिया गया.
9. अनुच्छेद के 57 तहत राष्ट्रपति पद की अवधि 5 वर्ष की होती है.
10. संविधान के अनुच्छेद 60 के तहत राष्ट्रपति को सर्वोच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश शपथ दिलाता है.
11. संविधान के  अनुच्छेद 71 के तहत राष्ट्रपति का निर्वाचन संबंधी विवाद सर्वोच्च न्यायालय जाता है और उसका निर्णय अंतिम होता है .

 

भारत के राष्ट्रपति का वेतन ( Salary of President of India )

 

भारत के राष्ट्रपति याद रखने की ट्रिक | president of india list in hindi
president of india list in hindi

भारत के राष्ट्रपति ( President of India ) को प्रतिमाह ₹5 लाख वेतन मिलता है जो पूरी तरह टैक्स कर फ्री होता है.
अन्य सुविधाएं
• फ्री स्वास्थ्य सुविधाएं.
• जीवन भर फ्री रहना सहना ( राष्ट्रपति भवन ).
• यातायात की सभी सुविधाएं.
• सुरक्षा आदि.
● भारतीय संविधान में अनुच्छेद 52 में राष्ट्रपति के वेतन संबंधी वर्णन है.
नीचे भारत केे राष्ट्रपति के बारे में संक्षिप्त में उनके कार्यकाल उनके , जन्मदिन और उनके संबंधित तथ्यों का वर्णन किया गया है.

 

president of india list in hindi Pdf 2024

 

[ 1 ] डॉ○ राजेंद्र प्रसाद = first president of  india = जन्म – बिहार में हुआ. 26 जनवरी 1950 को डॉ राजेंद्र प्रसाद  ने भारत देश के प्रथम राष्ट्रपति ( first president of India ) का कार्यभार संभाला. इस पद पर सर्वाधिक अवधि तक रहने वाले राष्ट्रपति है. डॉ राजेंद्र प्रसाद एकमात्र निर्वाचित , मनोनीत राष्ट्रपति व तीन बार शपथ लेने वाले भारत के प्रथम  राष्ट्रपति थे.

इनका कार्यकाल 26 जनवरी 1950 से 13 मई 1962 तक रहा. 1962 में डॉ○ राजेंद्र प्रसाद को भारत रत्न दिया गया.

 

[ 2 ] डॉ○ सर्वपल्ली राधाकृष्णन = भारत के प्रथम गैर राजनीतिक व दार्शनिक राष्ट्रपति थे. डॉ○ राधाकृष्णन प्रथम उपराष्ट्रपति थे जो राष्ट्रपति बने.

जिन्होंने राष्ट्रपति बनने से पहले भारत रत्न 1954 प्राप्त किया. इनके कार्यकाल में ( 20 अक्टूबर 1962 ) भारत – चीन युद्ध हुआ. डॉ○ राधाकृष्णन के जन्मदिन 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है. इनका कार्यकाल 13 मई 1962 से 13 मई 1967 तक रहा.

[ 3 ] डॉ. जाकिर हुसैन = प्रथम मुस्लिम अल्पसंख्यक राष्ट्रपति थे । जिनकी पद पर रहते हुए 1969 { प्रथम राष्ट्रपति } में मृत्यु हुई. जिन्होंने राष्ट्रपति उपराष्ट्रपति और राज्यपाल तीनों पदों पर कार्य किया. ये दिल्ली की जामिया मिलिया यूनिवर्सिटी के संस्थापक भी थे. यह 13 मई 1967 से 13 मई 1969 तक भारत के राष्ट्रपति रहे.

Download GK PDF

👉 [ वी. वी. गिरी = कार्यवाहक राष्ट्रपति ] = वराह गिरी वेंकट गिरी 3 मई 1969 से 20 जुलाई 1969 तक. एकमात्र ऐसे राष्ट्रपति थे. जिन्होंने कार्यवाहक राष्ट्रपति , उपराष्ट्रपति और निर्वाचित राष्ट्रपति तीनों पद पर कार्य किया. इन्होंने पद पर रहते हुए त्यागपत्र दिया.

👉 [ कार्यवाहक एम हिदायतुल्ला ] मोहम्मद हिदायतुल्ला 20 जुलाई से 24 जुलाई 1959 तक = मोहम्मद हिदायतुल्लाह सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश थे और उन्होंने कार्यवाहक राष्ट्रपति और निर्विरोध उपराष्ट्रपति के पद पर कार्य किया जिनका कार्यकाल कार्यवाहक राष्ट्रपति में सबसे कम था. ( 1 माह 4 दिन )

President of India list in Hindi 2024

[ 4 ] वी वी गिरि 1969 से 1974 = वी वी गिरी प्रथम कार्यवाहक राष्ट्रपति है जो उपराष्ट्रपति के पद से त्यागपत्र देकर राष्ट्रपति बने और उनके निर्वाचन के लिए द्वितीय चक्र की मतगणना करनी पड़ी. जिन्हें 50% मत नहीं मिलने पर भी राष्ट्रपति घोषित कर दिया गया. इनका कार्यकाल 24 अगस्त 1969 से 24 अगस्त 1974 तक राष्ट्रपति रहे.

 

[ 5 ] फखरुद्दीन अली अहमद = आंतरिक अशांति के नाम पर जून 1975 में आपातकाल लगाने वाले प्रथम राष्ट्रपति थे. यह भारत के द्वितीय राष्ट्रपति थे जिनकी कार्यकाल के दौरान मृत्यु हुई.
इनके द्वारा सर्वाधिक अध्यादेश कुल { 35 अध्यादेश } जारी करने का रिकॉर्ड है.
24 अगस्त 1974 से 11 फरवरी 1977 तक राष्ट्रपति रहे.

नोट 👉 यदि राष्ट्रपति ( president ) और उपराष्ट्रपति ( voicepresident )  दोनों का पद रिक्त हो जाए तो सर्वोच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश ( cji ) राष्ट्रपति के कार्य कृतियों का निर्वहन करता है.

👉 [ कार्यवाहक राष्ट्रपति बीडी जत्ता ] = ये  दूसरे कार्यवाहक राष्ट्रपति थे. जो सबसे लंबी अवधि तक कार्यवाहक राष्ट्रपति रहे ( लगभग 5 माह ) 11 फरवरी 1977 से 25 जुलाई 1977 तक भारत के कार्यवाहक राष्ट्रपति रहे. इनका पूरा नाम बसप्पा दानाप्पा जत्ती है. 14 फरवरी 1977 से 25 जुलाई 1977 तक कार्यवाहक राष्ट्रपति रहे.

 

philosophy meaning

[ 6 ] नीलम संजीव रेड्डी = डॉ नीलम संजीव रेड्डी एकमात्र राष्ट्रपति है जो निर्विरोध राष्ट्रपति चुने गए. यह सबसे कम ( 64 वर्ष ) के राष्ट्रपति थे. उन्होंने राष्ट्रपति बनने से पूर्व लोकसभा अध्यक्ष के पद पर भी कार्य किया. इन्होंने 25 जुलाई 1977 से 25 जुलाई 1982 तक देश के राष्ट्रपति के रूप में कार्य किया.

 


[ 7 ] ज्ञानी जेल सिंह =
यह भारत के प्रथम सिख राष्ट्रपति थे.  जो सबसे कम पढ़े लिखे थे. इनके द्वारा 1986 में पहली बार डाकघर विधेयक पर वीटो ( में मना करता हूं ) शक्ति का प्रयोग किया गया और यह राष्ट्रपति बनने से पहले पंजाब के मुख्यमंत्री रह चुके थे. 25 जुलाई 1982 से 25 जुलाई 1987 तक देश के सातवे राष्ट्रपति रहे.

 

[ 8 ] रामास्वामी वेंकटरमन = ये सबसे अधिक आयु ( 77 वर्ष ) के राष्ट्रपति थे. जिन्होंने चार ( प्रधानमंत्री राजीव गांधी , बीपी सिंह , , चंद्रशेखर , पी. वी. नरसिम्हा राव ) के साथ काम किया. यह 25 जुलाई 1987 से 25 जुलाई 1992  तक देश के राष्ट्रपति पद पर कार्यरत रहे.

[ 9 ] डॉ शंकर दयाल शर्मा = इन्होंने अपने कार्यकाल में सर्वाधिक 4 प्रधानमंत्रियों  ( पी वी नरसिम्हा राव , देवगौड़ा, अटल बिहारी वाजपेई और इंद्र कुमार गुजराल ) के साथ मिलकर काम किया. यह राष्ट्रपति बनने से पहले तीन राज्यों की राज्यपाल भी रह चुके थे. यह भारत के नौवें राष्ट्रपति रहे. जो 25 जुलाई 1992 से 25 जुलाई 1997 तक देश के राष्ट्रपति रहे.

[ 10 ] के आर नारायणन = यह भारत के प्रथम दलित राष्ट्रपति थे जिन्होंने राष्ट्रपति बनने से पूर्व कई देशों में उच्चायुक्त और राजदूत के रूप में कार्य किया है. इनका पूरा नाम कोचेरी रामन नारायणन हैं. जिन्होंने 25 जुलाई 1997 से 25 जुलाई 2002 तक देश के राष्ट्रपति के पद पर कार्य किया.

 

[ 11 ] एपीजे अब्दुल कलाम = भारत के दूसरे गैर राजनीतिक राष्ट्रपति थे. यह प्रथम वैज्ञानिक राष्ट्रपति थे जिन्हें मिसाइल मैन ( मिसाइल का जनक ) के नाम से भी जाना जाता है. कलाम भारत के प्रथम स्वप्न दृष्टा और मानवतावादी विचारक ने वाले राष्ट्रपति थे. 2020 तक देश को विकसित देशों की श्रेणी में लाने का सपना देखने वाले प्रथम राष्ट्रपति थे. इन्हें बच्चों से बहुत लगाव था. इन्हें अपने कार्य के दौरान जनता के राष्ट्रपति के रूप में जाना गया.

[ 12 ] श्रीमती प्रतिभा देवीसिंह पाटिल = भारत की प्रथम महिला राष्ट्रपति ( एशिया महादेव की प्रथम महिला राष्ट्रपति श्रीलंका की चंद्रिका कुमारतुंगा ) थी जो राज्यपाल के रूप में कार्य करती हुई राज्यपाल बर्नी राष्ट्रपति बनी.

[ 13 ] प्रणव मुखर्जी = प्रणव मुखर्जी का बचपन का नाम पलटू हैं. प्रणब मुखर्जी व्यक्तिगत रूप से 13वें राष्ट्रपति हैं. जबकि कार्यकाल की दृष्टि से 14 राष्ट्रपति थे. क्योंकि राजेंद्र प्रसाद दो बार राष्ट्रपति रहे. इनका जन्म पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के किरनार शहर के एक छोटे से गांव मिराटी में ब्राह्मण परिवार में 11 दिसंबर 1935 में हुआ.

President of India list in Hindi 2024

[ 14 ] रामनाथ कोविंद = रामनाथ कोविंद का जन्म 1 अक्टूबर 1945 को उत्तर प्रदेश के कानपुर जिला ( वर्तमान में कानपुर देहात जिला ) की तहसील डेरापुर कानपुर देहात के एक छोटे से गांव परौख में हुआ.

 

रामनाथ कोविंद भारतीय राजनीतिज्ञ है. रामनाथ कोविंद 20 जुलाई 2017 को भारत के 14 राष्ट्रपति निर्वाचित हुए हैं. रामनाथ कोविंद को उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश जेएस खेहर ने 24 जुलाई 2017 को भारत के 14 राष्ट्रपति के पद की शपथ दिलाई. रामनाथ कोविंद राज्यसभा सदस्य और बिहार के राज्यपाल भी रह चुके हैं.

 

भारत राष्ट्रपति ( president of india  ) विशेष तथ्य

👉 भारत के 3 राष्ट्रपति ऐसे थे जो राष्ट्रपति बनने से पूर्व भारत रत्न प्राप्त कर चुके थे = डॉ राधाकृष्णन , जाकिर हुसैन , एपीजे अब्दुल कलाम.
👉 प्रथम मुस्लिम राष्ट्रपति = जाकिर हुसैन.
👉  प्रथम दलित राष्ट्रपति = के आर नारायणन.
👉 प्रथम सिख राष्ट्रपति = ज्ञानी जेल सिंह.
👉 प्रथम महिला राष्ट्रपति = प्रतिभा पाटिल.
👉 1967 में जाकिर हुसैन के विरुद्ध राष्ट्रपति चुनाव लड़ने वाली पहली महिला मनोहरा होलकर थी.
👉 डॉ राजेंद्र प्रसाद , नीलम संजीव रेड्डी , फखरुद्दीन अली अहमद , एपीजे अब्दुल कलाम और प्रतिभा पाटील जो ऐसे व्यक्ति हैं जो सीधे ही राष्ट्रपति पद के लिए निर्वाचित हुए.
👉 भारत रत्न से सम्मानित राष्ट्रपति = डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन ( 1954 ) , डॉ राजेंद्र प्रसाद ( 1962 ) , जाकिर हुसैन ( 1963 ) , वीवी गिरी  ( 1975 ) ,  एपीजे अब्दुल कलाम ( 1993 )
👉 अनुच्छेद 70 के तहत आकस्मिकताओं में राष्ट्रपति पद की रिक्ति के दौरान राष्ट्रपति के कर्तव्यों का निर्वाहन उपराष्ट्रपति द्वारा करने का वर्णन है.

President of India list in Hindi 2024
👉 Dosto अनुच्छेद 71 के तहत राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति के निर्वाचन से संबंधित या संसक्त विषय सम्मिलित हैं.
👉 Friends अनुच्छेद 72 में राष्ट्रपति की क्षमादान शक्तियां वर्णित है. जिसके तहत राष्ट्रपति प्रधानमंत्री और मंत्रिपरिषद की सलाह पर किसी व्यक्ति की सजा को कम या माफ { मृत्यु दंड को क्षमा } कर सकता है. लेकिन राज्यपाल केवल कम कर सकता है क्षमादान नहीं कर सकता इन की न्यायिक समीक्षा की जा सकती है.
👉 राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति के निर्वाचन संबंधी विवाद का न्याय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा किया जाता है एवं विवाद की रिट याचिका सिर्फ प्रत्याशी ही दायर कर सकता है और उसका निर्णय अंतरिम होता है.
👉 (President) राष्ट्रपति अनुच्छेद 80 ( 2 ) के तहत राज्य सभा में 12 सदस्यों को मनोनीत करता है. और राष्ट्रपति अनुच्छेद 331 के तहत लोकसभा में दो एंग्लो इंडियन व्यक्तियों को मनोनीत करते है. राष्ट्रपति चुनाव निर्वाचन आयोग के परामर्श पर संसद सदस्य की योग्यता का निर्धारण करता है.
👉 अध्यादेश = राष्ट्रपति अनुच्छेद 123 के तहत यदि संसद का अधिवेशन नहीं चल रहा हो और विधेयक जरूरी हो तो राष्ट्रपति प्रधानमंत्री और मंत्रिपरिषद की लिखित सलाह पर एक अध्यादेश जारी कर सकता है.

जो अस्थाई कानून कहलाता है. यह अध्यादेश छः माह तक मान्य रहता है. क्योंकि संसद के अधिवेशन में छह माह का अंतर होता है. संसद के अधिवेशन प्रारंभ होने से 6 सप्ताह ( 42 ) दिन के भीतर संसद द्वारा इस अध्यादेश को मनोनीत करना आवश्यक होता है. अन्यथा या समाप्त हो जाता है.

तो दोस्तों आज की इस वीडियो में हमने बात की है भारत के राष्ट्रपति ( president of india ) याद रखने की ट्रिक और उनके वेतन के बारे में और उनकी शक्तियों के बारे में president of india list in hindi.

 दोस्तों अगर आपको यहां पोस्ट भारत के राष्ट्रपति याद रखने की ट्रिक और उनके वेतन के बारे में और उनकी शक्तियों के बारे में पसंद आए तो अपने दोस्तों के साथ इसे शेयर जरूर करें.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *