मराठा साम्राज्य से संबंधित प्रश्न | Maratha samrajya se sambandhit prashnमराठा साम्राज्य से संबंधित प्रश्न | Maratha samrajya se sambandhit prashn uttar. नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारी website all the best gk पर तहे दिल से.
आज की इस पोस्ट में हम बात करेंगे मराठा साम्राज्य (शिवाजी महाराज प्रश्न उत्तर) के बारे में. दोस्तों
जैसा कि आप सभी जानते हैं कि सरकारी परीक्षा में gk जरूर पूछा जाता है. इसलिए आज हम आपके लिए नई post Maratha samrajya se sambandhit prashn , मराठा साम्राज्य से संबंधित प्रश्न pdf लेकर आए हैं. इस article में हम मराठा साम्राज्य से संबंधित प्रश्न pdf, Shivaji Maharaj prashn Uttar से संबंधित बात करेंगे.
दोस्तों हमने आपके लिए 10 हजार वस्तुनिष्ठ सामान्य ज्ञान के प्रश्न उत्तर की एक PDF तैयार की है, इस PDF में आपको नीचे दिए गए सभी Topic से संबंधित सामान्य ज्ञान मिल जाएगा. तो दोस्तों इस PDF को आप जरूर डाउनलोड करें. इस PDF में हमने नीचे दिए गए सभी टॉपिक को cover किया गया है:—
1. भारतीय राजव्यवस्था
2. भारतीय इतिहास
3. भारत एवं विश्व का भूगोल
4. भारतीय अर्थशास्त्र
5. कला एवं संस्कृति
6. सामान्य विज्ञान और
7. कंप्यूटर
मराठा साम्राज्य से संबंधित प्रश्न | Maratha samrajya se sambandhit prashn uttar
Q 1. शिवाजी का, जन्म कब हुआ तथा कब उन्होंने ”छत्रपति” की उपाधि धारण की?
( A ) 1625 , 1671
( B ) 1626, 1675
( C ) 1627, 1661
( D ) 1627, 1674 [ D ]
Q 2. शिवाजी का जन्म कहाँ हुआ था?
( A ) शिवनेर के दुर्ग में
( B ) रायगढ़ दुर्ग में
( C ) पन्हाला दुर्ग में
( D ) इनमें से कोई नहीं [ A ]
Q 3. शिवाजी का राज्याभिषेक कहाँ हुआ था?
( A ) रायगढ़
( B ) कालानौर
( C ) रायचूर
( D ) आगरा [ A ]
( RRB 2003; UPPCS 2016 )
Q 4. शिवाजी के राजनीतिक गुरु एवं संरक्षक कौन थे?
( A ) समर्थ रामदास
( B ) शाहजी भोंसले
( C ) दादाजी कोण्डदेव
( D ) इनमें से कोई नहीं [ C ]
Q 5. किसके शासनकाल में मराठा प्रमुख शम्भाजी की हत्या कर दी गई थी?
( A ) औरंगजेब
( B ) शाहजहाँ
( C ) जहाँगीर
( D ) अकबर [ A ]
( RRB 2005 )
Q 6. निम्नलिखित यूरोपीय शक्तियों में किसने शिवाजी को तोपें प्रदान की?
( A ) पुर्तगाली
( B ) डच
( C ) अंग्रेज
( D ) फ्रांसीसी [ C ]
( SSC 2000 )
Q 7. शिवाजी के साम्राज्य की राजधानी कहाँ थी?
( A ) पुणे
( B ) रायगढ़
( C ) कारवाड़
( D ) पुरन्दर [ B ]
( RRB 2003; BPSC 2015 )
Q 8. पानीपत की तीसरी लड़ाई (1761 ई.) किनके बीच हुई थी?
( A ) पेशवा बाजीराव II और अहमदशाह अब्दाली
( B ) बाबर और इब्राहिम लोदी
( C ) अकबर और हेमू
( D ) औरंगजेब और तैमूर [ A ]
( RRB 2003, 2004, 2005; CDS 2000; Utt. PSC 2002 )
Q 9. शिवाजी सर्वाधिक प्रभावित थे —-
( A ) मीराबाई से
( B ) हजरत महल से
( C ) जीजाबाई से
( D ) चाँद बीबी से [ C ]
( RRB 2003 )
Q 10. ”अष्टप्रधान” मंत्रिपरिषद किस शासक के शासनकाल में थी?
( A ) टीपू सुल्तान
( B ) अकबर
( C ) शिवाजी
( D ) कृष्णदेव राय [ C ]
( RRB 2003 )
शिवाजी महाराज प्रश्न उत्तर | Maratha samrajya
Q 11. शिवाजी को कर्मदर्शन का उपदेश देनेवाले एवं शिवाजी के पुत्र शम्भाजी को मराठों को संगठित करने और महाराष्ट्र धर्म को प्रचारित करने का उपदेश देनेवाले मराठा संत थे
( A ) समर्थ रामदास
( B ) तुकाराम
( C ) एकनाथ
( D ) इनमें कोई नहीं [ A ]
Q 12. शिवाजी मुगलों की कैद से भागने के समय कौन से नगर में कैद थे?
( A ) ग्वालियर
( B ) आगरा
( C ) दिल्ली
( D ) कानपुर [ B ]
( MPPSC 2005 )
Q 13. शिवाजी ने, कब ”छत्रपति” की उपाधि धारण कर अपना राज्याभिषेक करवाया?
( A ) अप्रैल 1665
( B ) जून 1675
( C ) अप्रैल, 1680
( D ) जून, 1674 [ D ]
Q 14. मराठों के उत्कर्ष के महत्त्वपूर्ण कारण क्या थे?
1. महाराष्ट्र की भौगोलिक स्थिति
2. औरंगजेब की हिन्दू विरोधी नीति
3. मराठा धर्म सुधारकों का प्रभाव
4. शिवाजी द्वारा दक्षिण के शासकों से आर्थिक व सैन्य सहायता प्राप्त करना
5. शिवाजी का जुझारु व्यक्तित्व
( A ) 1, 2, 3, 4
( B ) 1, 3, 4, 5
( C ) 1, 2, 3, 5
( D ) 1, 2, 4, 5 [ C ]
Q 15. मराठों ने सर्वप्रथम किसके अधीन कार्य कर प्रशासनिक अनुभव प्राप्त किया?
( A ) देवगिरि के यादवों के अधीन
( B ) बहमनी सल्तनत के अधीन
( C ) अहमदनगर, बीजापुर व गोलकुण्डा के अधीन
( D ) इनमें से कोई नहीं [ A ]
Q 16. मराठों के ”बर्गीगिरि” (गुरिल्ला युद्ध प्रणाली/ छापामार युद्ध प्रणाली) गुण का सबसे पहले और सबसे अधिक उपयोग किसने किया?
( A ) मलिक अम्बर ने
( B ) शाहजहाँ ने
( C ) जहाँगीर ने
( D ) औरंगजेब ने [ A ]
Q 17. निम्नलिखित में से गुरिल्ला युद्ध का पथ-प्रदर्शक कौन था?
( A ) औरंगजेब
( B ) अकबर
( C ) शिवाजी
( D ) बालाजी [ C ]
( SSC 2002 )
Q 18. शिवाजी के प्रशासन में ”पेशवा” कहा जाता था
( A ) धार्मिक मामलों के मंत्री को
( B ) रक्षा मंत्री को (6)
( C ) प्रधानमंत्री को
( D ) न्यायमंत्री को [ C ]
( SSC 2002, 2004 )
Q 19. ”चौथ” क्या था?
( A ) औरंगजेब द्वारा लगाया गया एक धार्मिक कर
( B ) शिवाजी द्वारा लगाया गया एक मार्ग कर
( C ) अकबर द्वारा वसूल किया जानेवाला सिंचाई कर
( D ) पड़ोसी राज्यों पर शिवाजी द्वारा लगाया गया भूमि कर [ D ]
( SSC 2001 )
Q 20. ”मराठा राज्य का दूसरा संस्थापक” किसे कहा जाता है?
( A ) राजाराम
( B ) बालाजी विश्वनाथ
( C ) बाजीराव I
( D ) बालाजी बाजीराव [ B ]
( SSC 2001 )
मराठा साम्राज्य से संबंधित प्रश्न उत्तर
Q 21. शिवाजी ने मुगलों को किस संधि के द्वारा किलों को हस्तांतरित किया?
( A ) चित्तौड़ की संधि
( B ) पुणे की संधि
( C ) पुरंदर की संधि
( D ) तोरण की संधि [ C ]
( SSC 1999; NDA 2000 )
Q 22. ”दास बोध” के रचनाकार है —
( A ) तुलसीदास
( B ) सूरदास
( C ) कबीरदास
( D ) समर्थ रामदास [ D ]
Q 23. लार्ड वेलेस्ली की सहायक संधि (Subsidiary alliance) को स्वीकार करनेवाला पहला मराठा सरदार था-
( A ) पेशवा बाजीराव ||
( B ) रघुजी भोंसले
( C ) दौलतराव सिंधिया
( D ) इनमें से कोई नहीं [ A ]
( BPSC 1996 )
Q 24. ”सरंजामी” प्रथा किससे संबंधित थी?
( A ) मराठा भूराजस्व व्यवस्था
( B ) तालुकदारी प्रथा
( C ) कुतुबशाही प्रशासन
( D ) इनमें से कोई नहीं [ A ]
( BPSC 1994 )
Q 25. वह कौन सेनानायक था जिसे बीजापुर के सुल्तान ने 1659 में शिवाजी को जिंदा या मुर्दा पकड़कर लाने के लिए भेजा था?
( A ) इनायत खाँ
( B ) अफजल खाँ
( C ) शाइस्ता खाँ
( D ) सैयद बांदा [ B ]
( UPPCS 1999 )
Q 26. ग्वालियर राज्य की स्थापना किसने की थी?
( A ) माधव राव सिंधिया
( B ) बाजीराव सिंधिया
( C ) महादजी सिंधिया
( D ) जीवाजीराव सिंधिया [ D ]
( MPPSC 2005 )
Q 27. शिवाजी को “पहाड़ी चूहा” व ”साहसी डाकू” की संज्ञा किसने दी?
( A ) जयसिंह
( B ) अफजल खाँ
( C ) औरंगजेब
( D ) इनमें कोई नहीं [ C ]
यह भी पढ़ें
1. पंचायती राज व्यवस्था से संबंधित प्रश्न
2. संविधान संशोधन से संबंधित प्रश्न
3. राजनीतिक दल महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर
Q 28. एक इतिहासकार ने पानीपत की तीसरी लड़ाई को स्वयं देखा। वह कौन था?
( A ) खफी खान
( B ) काशीराज पंडित
( C ) दत्ताजी पिंगले
( D ) हरचरण दास [ B ]
( CPSC 2003 )
Q 29. शिवाजी द्वारा दुर्गों पर किये गये अधिकार का सही क्रम है—
( A ) सिंहगढ़/ कोण्डाना-तोरण-पुरन्दर- रायगढ़
( B ) तोरण सिंहगढ़/ कोण्डाना- पुरन्दर-रायगढ़
( C ) पुरन्दर सिंहगढ़/ कोण्डाना-तोरण रायगढ़
( D ) रायगढ़-सिंहगढ़/ कोण्डाना-तोरण- पुरन्दर [ A ]
Q 30. शिवाजी औरंगजेब के आगरा दरबार में कब उपस्थित हुए?
( A ) 1665 ई. में
( B ) 1666 ई. में
( C ) 1667 ई. में
( D ) 1664 ई. में [ B ]
Maratha samrajya se sambandhit prashn uttar
Q 31. शम्भाजी के बाद मराठा शासन को निम्नलिखित में किसने सरल और कारगर बनाया?
( A ) राजा राम
( B ) बालाजी विश्वनाथ
( C ) गंगाबाई
( D ) नानाजी देशमुख [ B ]
( UPSC 2000 )
Q 32. शिवाजी के ”अष्टप्रधान” का जो सदस्य विदेशी मामलों की देख-रेख करता था, वह था—
( A ) पेशवा
( B ) सचिव
( C ) पंडित राव
( D ) सुमन्त [ D ]
( SSC 1999 )
Q 33. शिवाजी को ”राजा” की उपाधि किसने प्रदान की थी?
( A ) बीजापुर के शासक ने
( B ) अहमदनगर के शासक ने
( C ) औरंगजेब ने
( D ) महाराजा जयसिंह ने [ C ]
Q 34. काशी के किस प्रसिद्ध विद्वान् ने शिवाजी का राज्याभिषेक करवाया?
( A ) श्री विश्वेश्वर जी गंगाभट्ट
( B ) गुरु रामदास
( C ) श्री विश्वनाथ शर्मा
( D ) इनमें रामदास से कोई नहीं [ A ]
Q 35. अपने राज्याभिषेक उपलक्ष्य शिवाजी ने क्या नहीं किया?
( A ) अपनी एक मुहर के बनवायी में
( B ) एक नया संवत् चलाया
( C ) ‘ (हिन्दू क्षत्रियकुलवतस्मां धर्म का उद्धारक (क्षत्रिय) की परिवारों उपाधि का धारण आभूषण की) एवं हैंदवधर्मोद्धारक
( D ) सभी प्रकार के कर हटा लिए [ D ]
Q 36. शिवाजी का अंतिम सैन्य अभियान था—
( A ) कर्नाटक अभियान
( B ) सलेहर का अभियान
( C ) जंजोग के सिद्दियों के विरुद्ध अभियान
( D ) कोंडाणा का अभियान [ A ]
Q 37. शिवाजी के समय में ”अष्टप्रधान” कहा जाता था—
( A ) आठ विद्वानों की सभा को
( B ) आठ सर्वाधिक बहादुर सैनिकों को, जो शिवाजी के अंगरक्षक होते थे
( C ) आठ मंत्रियों की एक परिषद को
( D ) शिवाजी के आठ महत्वपूर्ण सलाहकारों को [ C ]
Q 38. मराठा सचिवालय कहलाता था-
( A ) स्वराज
( B ) मुघलाई
( C ) फाद
( D ) इनमें कोई नहीं [ C ]
Q 39. ”सर-ए-नौबत” का अर्थ था—
( A ) सेनापति
( B ) धर्म मंत्री
( C ) विदेश मंत्री
( D ) गृह मंत्री [ A ]
Q 40. शिवाजी की भूराजस्व व्यवस्था के संदर्भ में क्या सत्य है?
( A ) शिवाजी ने रस्सी द्वारा माप के स्थान पर काठी एवं मानक छड़ी का प्रयोग
का प्रचलन किया
( B ) भूराजस्व (लगान) की दर आरंभ में कुल उपज का 33 % थी, जो बाद में बढ़ाकर 40 % कर दी गई
( C ) शिवाजी ने जमींदारी व जागीरदारी का विरोध करते हुए रैय्यतबाड़ी व्यवस्था |
को अपनाया।
( D ) उपर्युक्त में सभी [ D ]
मराठा साम्राज्य प्रश्नोत्तरी
Q 41. ”चौथ” मुगल क्षेत्रों की भूमि एवं पड़ोसी राज्यों की आय का चौथा हिस्सा (25 %) होता था। इस कर को किस वंश के शासकों ने वसूला?
( A ) राजपूत वंश
( B ) मराठा वंश
( C ) सिक्ख वंश
( D ) इनमें से कोई नहीं [ B ]
Q 42. ”सरदेशमुखी” की वसूली शिवाजी इस आधार पर करते थे कि वे महाराष्ट्र के पुश्तैनी ”सरदेशमुख” (प्रधान मुखिया) हैं। ”सरदेशमुखी” राजस्व का कितना प्रतिशत होता था?
( A ) 10 %
( B ) 25 %
( C ) 20 %
( D ) 33 % [ A ]
Q 43. निम्न में से किसने पुर्तगालियों से सालसेट एवं बेसीन के द्वीपों को छीना?
( A ) बालाजी विश्वनाथ
( B ) बाजीराव I
( C ) बालाजी बाजीराव
( D ) इनमें से कोई नहीं [ A ]
Q 44. किस पेशवा ने मुगल बादशाह मुहम्मदशाह रंगीला को मराठा शक्ति की एक झलक दिखाने के लिए 1737 ई. में दिल्ली पर आक्रमण किया और मुहम्मदशाह को मालवा की सूबेदारी पेशवा के नाम करने के लिए विवश किया?
( A ) बाजीराव I
( B ) बालाजी विश्वनाथ
( C ) बालाजी बाजीराव
( D ) इनमें से कोई नहीं [ A ]
Q 45. किसके समय में मराठा शक्ति अपने चरमोत्कर्ष पर पहुंची तथा साथ ही मराठा शक्ति का पतन भी आरंभ हुआ?
( A ) बालाजी विश्वनाथ
( B ) बाजीराव।
( C ) बालाजी बाजीराव
( D ) इनमें से कोई नहीं [ C ]
यह भी पढ़ें
1. gk questions with answers in hindi
2. सामान्य ज्ञान के प्रश्न 2023
3. सामान्य ज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर
4. Gk question answer in Hindi
5. नई संसद भवन के बारे में महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर
Q 46. पेशवा बाजीराव एवं छत्रपति रामराजा के बीच हुए संगोला संधि (1750 ई.) के संबंध में क्या सत्य है—
( A ) यह संधि पूना सम्मेलन में सभी प्रमुख मराठा सरदारों की उपस्थिति में किया गया
( B ) छत्रपति रामराजा द्वारा संगोला नामक दस्तावेज पर हस्ताक्षर करने के कारण यह संगोला संधि कहलाया
( C ) केन्द्रीय सरकार का पूरा दफ्तर सतारा से पूना कर दिया गया एवं पेशवा राज्य का सर्वेसर्वा बन गया।
( D ) उपर्युक्त में से सभी [ D ]
Q 47. किस मराठा सरदार ने पूर्व में बंगाल-बिहार उड़ीसा में 1741-51 के बीच मराठा शक्ति का प्रसार किया और बंगाल के नवाब अलीवर्दी खां को संधि करने पर विवश किया?
( A ) रघुजी भोंसले
( B ) रघुनाथ राव
( C ) मल्हार राव
( D ) इनमें से कोई नहीं [ A ]
Q 48. किस मराठा सरदार ने 1758-59 में पंजाब विजय किया?
( A ) रघुजी भोंसले
( B ) रघुनाथ राव
( C ) मल्हार राव
( D ) इनमें से कोई नहीं [ B ]
Q 49. किसने दिल्ली में मुगल बादशाह की सहायता के लिए रखे गये अपनी सेना का वेतन चुकाने के लिए दिल्ली के दीवान-ए-आम की छत से चांदी निकलवा ली?
( A ) सदाशिव राव भाऊ
( B ) रघुनाथ राव
( C ) मल्हार राव
( D ) इनमें से कोई नहीं [ A ]
Q 50. ”दो मोती जल में घुल गए, सोने की 27 मोहरें खोई गई, चांदी और तांबे की जो हानि हुई उसका कोई अनुमान नहीं लगाया जा सकता” – यह किससे संबंधित है?
( A ) पानीपत के तृतीय युद्ध में मराठा सेना के विनाश से
( B ) प्रथम आंग्ल-मराठा युद्ध से
( C ) द्वितीय आंग्ल-मराठा युद्ध से
( D ) बेसीन की संधि से [ A ]
maratha empire questions and answers in hindi
Q 51. पानीपत के तृतीय युद्ध में मारे जानेवाले दो महत्त्वपूर्ण सैन्य सरदार थे—
( A ) विश्वास राव एवं सदाशिव राव भाऊ
( B ) विश्वास राव एवं मल्हार राव होल्कर
( C ) सदाशिव राव भाऊ एवं मल्हार राव होल्कर
( D ) इनमें से कोई नहीं [ A ]
Q 52. किस इतिहासकार ने कहा,”पानीपत का तृतीय युद्ध एक निर्णायक युद्ध था मराठा सेना की मुकुटमणि वहीं गिर गई थी और इस युद्ध के पश्चात् मराठों के अखिल भारतीय साम्राज्य के स्वप्न नष्ट हो गये।”
( A ) जदुनाथ सरकार
( B ) सरदेसाई
( C ) काशीराज पण्डित
( D ) इनमें से कोई नहीं [ A ]
Q 53. शिवाजी के बाद किसने गुरिल्ला युद्ध का संचालन किया?
( A ) बाजीराव I
( B ) सदाशिव राव भाउ
( C ) बालाजी विश्वास
( D ) बालाजी बाजीराव [ A ]
Q 54. शिवाजी की मृत्यु के पश्चात उत्तराधिकार के लिए किन के बीच लड़ाई हुई?
( A ) संभाजी व शिवाजी की विधवा
( B ) संभाजी और बाजीराव
( C ) राजाराम और संभाजी
( D ) इनमें से कोई नहीं [ C ]
(CDS 2015)
Q 55. किस मराठा सरदार ने सेना का गठन यूरोपीय ढंग से किया?
( A ) महदाजी सिंधिया
( B ) रघुनाथ राव राघोबा
( C ) मल्हारराव होल्कर
( D ) इनमें से कोई नहीं [ A ]
Q 56. किसने कहा है कि ”मराठों का उदय आकस्मिक अग्निकांड की भांति” हुआ?
( A ) जदुनाथ सरकार
( B ) एम. जी राणाडे
( D ) आंब्रेविक
( D ) ग्रान्ट डफ [ D ]
Q 57. 1775-82 के प्रथम आंग्ल-मराठा युद्ध का निम्नलिखित में कौन-सा एक परिणाम था?
( A ) ब्रिटिश युद्ध जीत गये
( B ) मराठा युद्ध जीत गये
( C ) किसी भी पक्ष की जीत नहीं हुई।
( D ) इससे हैदर अली को शक्ति जुटाने में मदद मिली क्योंकि ब्रिटिश और मराठा आपसी युद्ध में लगे थे. [ C ]
(CDS 2010)
Q 58. अहमदशाह अब्दाली के भारत पर आक्रमण और पानीपत की तीसरी लड़ाई लड़ने का तात्कालिक कारण क्या था?
( A ) वह मराठों द्वारा लाहौर से अपने वायसराव तैमूरशाह निष्कासन का
बदला लेना चाहता था
( B ) उसे जालंधर के कुण्ठाग्रस्त राज्यपाल अदीना वेग खाँ ने पंजाब पर आक्रमण
करने के लिए आमंत्रित किया
( C ) वह मुगल प्रशासन को चहार महल के राजस्व का भुगतान न करने के लिए दण्डित करना चाहता था
(d) वह दिल्ली की सीमाओं तक के पंजाब के सभी उपजाऊ मैदानों को हड़पकर अपने राज्य में विलय करना चाहता था [ A ]
( UPSC 2010 )
Q 59. औरंगजेब की मृत्यु के समय मराठा नेतृत्व किसके हाथों में था?
( A ) शम्भाजी
( B ) राजाराम
( C ) जीजाबाई
( D ) ताराबाई [ D ]
(UPPCS 2012)
दोस्तों उम्मीद करता हूं हमारी यह post मराठा साम्राज्य से संबंधित प्रश्न उत्तर , Shivaji Maharaj prashn Uttar, मराठा साम्राज्य से संबंधित प्रश्न पसंद आई होगी।
अगर आपको हमारी यह post मराठा साम्राज्य प्रश्नोत्तरी, Maratha samrajya se sambandhit prashn पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ जरूर share करें.
और दोस्तों अगर आप 10 हजार GK के प्रश्न उत्तर की PDF डाउनलोड करना चाहते हो तो, नीचे बटन पर क्लिक करके Download कर सकते हो.