Hindi Question Answer PDF | Hindi Question Answer. नमस्कार दोस्तों सबसे पहले आप सभी का हमारी वेबसाइट ALL the best gk पर स्वागत है.
दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम बात करेंगे hindi question, Hindi Question Answer PDF | Hindi Question Answer के बारे में. And top 100 Gk questions In Hindi के बारे में.
जैसा कि आप सभी को पता है हिंदी क्वेश्चन आंसर हिंदी, हिंदी क्वेश्चन आंसर competitive में पूछे जाते हैं. दोस्तों कोई भी सरकारी परीक्षा हो उसमें जीके के प्रश्न जरूर पूछे जाते हैं,
तो बिना देर किए शुरू करते हैं आज की हमारी पोस्ट Hindi Question Answer PDF | Hindi Question Answer.
Hindi Question Answer PDF | Hindi Question Answer
Q 1. प्रथम यूनानी इतिहासकार कौन था ?
( A ) थ्यूसीडाइडिस
( B ) हेरोडोटस
( C ) मानेथो
( D ) होमर ( b )
[ NET/JRF 2005, 2009, 2013 ]
Q 2. ‘द हिस्ट्रीज’ ( the histories ) के रचनाकार का नाम है –
( A ) हेरोडोटस
( B ) मेगास्थनीज
( C ) प्लूटार्क
( D ) प्लिनी ( a )
Q 3. निम्न में से किस ने स्पष्टतया किया कहा कि “इतिहास के समस्त निष्कर्ष युक्तिसंगत साक्ष्यों पर आधारित होते हैं” ?
( A ) हेरोडोटस
( B ) थ्यूसीडाइडिस
( C ) पॉलीबियस
( D ) टैसिटस. ( B )
( NET/JEF 2012 )
Hindi Question Answer PDF
Q 4. “इतिहास अपने को दोहराता है” — यह किसका कथन है? Hindi question
( A ) हीगेल
( B ) कार्ल मार्क्स
( C ) कल्हण
( D ) बरनी. ( A )
Q 5. “इतिहास के पिता” ( the father of history ) की पदवी सही अर्थों में निम्न में किससे संबंधित है?
( A ) हेरोडोटस
( B ) यूरीपिडीज
( C ) थ्यूसीडाइडिस
( D ) सुकरात. ( A )
(RAS/RTS 1994-95, UPJSE 2018)
Q 6. “हम इतिहास से यही सीखते हैं कि आदमी इतिहास से कभी कुछ नहीं सीखता” — कथन किसका है ?
( A ) कार्ल मार्क्स
( B ) हीगेल
( C ) J.B. ब्युरी
( D ) E.H. कार ( b )
Q 7. किसका कथन है – ” समस्त इतिहास वर्ग- संघर्ष का इतिहास है? “
( A ) काॅलिंगवुड
( B ) J.B. ब्युरी
( C ) कार्ल मार्क्स
( D ) E.H. कार ( c )
Q 8. निम्नलिखित में से कौन-सा एक इतिहास के विषय में मार्क्स के दृष्टिकोण का संक्षिप्त वर्णन करता है?
( A ) इतिहास के विभिन्न व्यक्तियों के बीच मुद्दों का अभिलेख है hindi question
( B ) इतिहास अतीत की घटनाओं का विश्वसनीय अभिलेख है
( C ) इतिहास शोषक और शोषित वर्गों के बीच संघर्ष का सिलसिला है
( D ) इनमें से कोई नहीं. ( C )
( CDS 2010 )
Q 9. कार्ल मार्क्स ने वर्ग संघर्ष की प्रक्रिया को निम्न में से किस सिद्धांत की मदद से समझाया है ?
( A ) आधुनिक उदारवाद
( B ) अस्तित्ववाद
( C ) डार्विन का विकासवाद
( D ) द्वंदात्मक भौतिकवाद. ( D )
( UPSC 2011 )
Q 10. निम्न में से किसने द्वंद्वात्मक भौतिकवाद के सिद्धांत का प्रतिपादन किया ? Hindi Question Answer
( A ) मार्क्स
( B ) एंजिल्स
( C ) लेनिन
( D ) हीगल ( a )
( TGT 2016 )
Also read
( B ) Top 100 Gk questions In Hindi
( C ) Gk question answer in hindi 2022
( D ) भारतीय अर्थव्यवस्था वस्तुनिष्ठ प्रश्न pdf
Q 11. “इतिहास विगत की राजनीति है” – यह किसका कथन है?
( A ) स्टब्स
( B ) कार्लायल
( C ) सीले
( D ) ट्रेवेलियन ( c )
( NET/JRF 2004, 2013 )
Q 12. किस इतिहास दर्शन शास्त्री ने कहा था “समस्त इतिहास समकालीन इतिहास है”?
A. गायमबतिस्ता विको
B. बेनेडिटो क्रोचे
C. ओसवाल्ड स्पेंगलर
D. आॅगस्टे कोम्टे ( b )
( NEF/JRF 2019 )
Q 13. “इतिहास अतीत एवं वर्तमान के बीच अंतहीन वार्ता है” यह किसने कहा था? GK hindi question answer
A. E.H. कार
B. कार्ल मार्क्स
C. V.S. स्मिथ
D. चार्ल्स फर्थ ( a )
( NET/JRF 2016, BIHAR JUDICIARY SERVICE 2016 )
Q 14. तिथियों के साथ प्रयुक्त होने वाला b.c. किसका संक्षिप्त अक्षर है?
A. बुकिंग क्लर्क
B. ब्रिटिश कोलंबिया
C. ब्रिटिश काउंसिल
D. बिफोर क्राइस्ट ( d )
Q 15. वर्ष 50 ई० पू० — hindi questions
A. वर्ष 150 ई० पू० के पहले आता है
B. वर्ष 150 ई० पू० के बाद आता है
C. जिस वर्ष में वर्ष 150 ई० पू० आता है
D. जिस दशक में वर्ष 150 ई० पू० आता है ( b )
Q 16. वर्ष 1015 ई० किस शताब्दी में आता है?
A. 10 वीं शताब्दी ई० पू० में
B. 10 वीं शताब्दी ई० पू० में
C. 11वीं शताब्दी ई० पू० में
D. 11वीं शताब्दी ई० में. ( D )
Q 17. विक्रम संवत प्रारंभ हुआ- Gk in Hindi
A. 53 ई० पू०
B. 77 ई०
C. 55 ई० पू०
D. 58 ई० पू० ( D )
( RRB 2004 )
Q 18. शक संवत का प्रारंभ किस सम्राट के शासनकाल में 78 में हुआ था?
A. अशोक
B. हर्ष
C. कनिष्क
D. समुद्रगुप्त ( C )
( SSC 2000 , 2008 , CRF 2008 , WBPSC 2008 JPSC 2008 )
Q 19. भारत का राष्ट्रीय पंचांग ( NATIONAL CALENDAR ) किस संवत पर आधारित है?
A. विक्रम संवत्
B. शक संवत्
C. कलि संवत्
D. इनमें से कोई नहीं ( B )
( SSC 1999 )
Q 20. गुप्त संवत् ( 319 – 320ई० ) को प्रारंभ करने का श्रेय किसे दिया जाता है? Hindi Question Answer PDF
A. समुद्रगुप्त
B चंद्रगुप्त प्रथम
C. चंद्रगुप्त द्वितीय
D. स्कंद गुप्त ( B )
Q 21. चंद्रगुप्त प्रथम ने गुप्त संवत का प्रारंभ किस उपलक्ष में किया?
A. अपने राज्यारोहण के स्मारक के रूप में
B.शकों के उन्मूलन के उपलक्ष में
C. हूणों को परास्त करने के उपलक्ष मे
D. इनमें से कोई नहीं ( a )
Q 22. निम्न कथनों पर विचार कीजिए और नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-
1. विक्रम संवत 58 ईo पूo से आरंभ हुआ
2. शक संवत सन् 78 से आरंभ हुआ
3. गुप्त संवत सन् 319 से आरंभ हुआ
4. भारत में मुसलमान शासन का युग सन् 1192 ई० से शुरू हुआ
कूट :
( A ) 1 व 2
( B ) 3 व 4
( C ) 1 2 व 3
( D ) 1 2 3 व 4 ( c )
( UPPSC 2011 )
Q 23. हर्षवर्धन ने 606 ई० में हर्ष संवत् की स्थापना किस उपलक्ष में की थी? GK ke prashn Uttar
( A ) अपने राज्यारोहन के उपलक्ष में
( B ) कन्नौज पर अधिकार करने के उपलक्ष में
( C ) सिंध विजय के उपलक्ष में
( D ) पूर्वी भारत की विजय के उपलक्ष में ( A )
Q 24. चालुक्य विक्रम संवत् का प्रचलन किसने किया?
A. सोमेश्वर 1
B. विक्रमादित्य 4
C. सोमेश्वर 2
D. तैलप 1 ( B )
Q 25. निम्न में से वह कौन सा संवत् है जो कल्चुरियों द्वारा प्रयुक्त किए जाने के कारण कल्चुरि संवत् भी कहलाता है?
A. शक संवत्
B. विक्रम संवत्
C. त्रिकूटक संवत्
D. इन में से कोई नहीं ( c )
हिंदी क्वेश्चन आंसर पीडीएफ 2024
Q 26. निम्नलिखित में से किसी एक नए संवत चलाने का यश प्राप्त है ?
A. लक्ष्मणसेन
B. विजयसेन
C. देव पाल
D. धर्मपाल ( a )
( UPPSC 1999 )
Q 27. निम्न में से कौन सा वर्ष दिसंबर, 2009 में शक संवत् का वर्ष होगा?
A. 1951
B. 2067
C. 1931
D. 2085 ( c )
Q 28. विक्रम और शक संवत के आरंभ के बीच कितने वर्षों का अंतर है? Hindi Question Answer PDF
A. 21 वर्ष
B. 135 वर्ष
C. 250 वर्ष
D. 78 वर्ष ( B )
( NET/JRF 2017 )
Q 29. विक्रम संवत् 2070 को इसवी संवत् में रूपांतरित करने पर मान होगा-
A. 2014 ईo पूo
B. 2065 ईo पूo
C. 2013 ई०
D. 2015 ईo. ( C )
Q 30. पुलकेशिन 1 का बादामी शिलालेख शक वर्ष 465 का दिनांकित है । यदि इसे विक्रम संवत में दिनांकित करना हो तो वर्ष होगा—
A. 100
B. 230
C. 600
D. 407 ( c )
( UPSC 1997 )
Q 31. राजस्थान सरकार के कैलेंडर में 20267 लिखा हुआ है तो सबके शक संवत क्या होगा?
A. 1908 शाके
B. 1918 शाके
C. 1928 शाके
D. 1938 शाके ( c )
( RPSC 2011 )
Q 32. किसने इतिहास को प्राचीन मध्यकालीन आधुनिक तीन भागों में बांट कर देखने का रिवाज चलाया?
A. सेल्लेरियस
B. प्लिनी
C सिसरो
D. हेरोडोट्स ( A )
Q 33. शक संवत पर आधारित राष्ट्रीय पंचांग का एक चैत्र, ग्रेगोरियन कैलेंडर की निम्न तिथियों में से किस एक से तदनुरूप है –
A. 22 मार्च ( अथवा 21 मार्च )
B. 15 मार्च ( अथवा 14 मई )
C. 31 मार्च ( अथवा 30 मार्च )
D. 21 अप्रैल ( अथवा 20 अप्रैल ). ( A )
( UPSC 2014 )
Q 34. सिंधु सभ्यता को आती ऐतिहासिक सभ्यता कहा जाता है क्योंकि इसमें यह प्रमाण मिला है—
A. तांबा
B. लेखन
C. कला
D. मिट्टी के बर्तन बनाना ( B )
also read
( a ) भारतीय संविधान में कुल संशोधन
( b ) 1857 की क्रांति के कारण और परिणाम
( c ) भारतीय संविधान मे मौलिक अधिकार
( D ) geography questions with answers in hindi
Q 35. भारत के संदर्भ में, ऐतिहासिक काल का आरंभ कब से माना जाता है? Hindi Question Answer
A. 30 लाख ई० पूर्व से
B. 3000 ई० पूर्व से
C. 647 ई० पू० से
D. 600 ई० पू० से ( D )
Q 36. पुरातत्व में स्तर-विन्यास पद्धति (Stratigraphy) निम्नलिखित में किसको समझाने के लिए प्रयुक्त की जाती है?
(A) किसी संस्कृति के विस्तार की सीमा
(B) भौतिक अवशेष के क्रमिक निक्षेप
(C) बस्ती निवासियों के शारीरिक लक्षण
(D) दुधारू पशुओं की सांख्यिक सम्पत्ति ( B )
(UPSC 2004 )
Q 37. कार्बन -14 तिथि निर्धारण पद्धति का विकास किया –
(A) हेरोडोटस ने
(B) हीगेल ने
(C) वी. ए. स्मिथ ने
(D) विलर्ड लिब्बी ने ( D )
Q 38. कार्बन डेटिंग निम्न की आयु-निर्धारण हेतु प्रयुक्त होती है Hindi Question Answer PDF
(A) जीवाश्म
(B) पौधे
(C) चट्टानें
(D) इनमें से कोई नहीं ( A )
( Utt. PSC 2008 )
Q 39. प्रागैतिहास का अंत एवं इतिहास का आरंभ तब माना जाता है जब –
(A) मानव ने चलना सीखा
(B) मानव ने एक-दूसरे से बातचीत करना सीखा
(C) मानव ने लिखना सीखा
(D) मानव ने घर बनाकर रहना सीखा ( C )
Q 40. भारत के संदर्भ में, ऐतिहासिक काल (Historic Period) का आरंभ कब माना जाता है?
( A ) 30 लाख ई0 पू0 से
( B ) से600 ई0 पू0 से
( C ) 3 हजार ई0 पू0
( D ) 647 ई0 पू0 ( B )
Q 41. काष्ठ, अस्थि और शंख के पुरातत्वीय नमूनों का काल-निर्धारण करने के लिए
निम्नलिखित में से कौन-सा अपनाया जाता है?
( A ) कार्बन -14
( B ) ऑर्गन -40 आइसोटोप
( C ) स्ट्रॉन्शियम -90
( D ) यूरेनियम -238 ( A )
( UPSC1993 )
Q 42. बीते हुए युगों की घटनाओं के संबंध में जानकारी देने वाले स्रोतों को कहा जाता है।
(A) ऐतिहासिक स्रोत
(B) भौगोलिक स्रोत
(C) सामाजिक स्रोत
(D) राजनैतिक स्रोत ( A )
Q 43. किस वेद में प्राचीन वैदिक युग की संस्कृति के बारे में सूचना दी गई है?
(A) सामवेद
(B) यजुर्वेद
(C) ऋग्वेद
(D) अथर्ववेद ( C )
( SSC 1999 )
Q 44. निम्नलिखित में से कौन-सा ग्रंथ श्रुति ग्रंथ का अंग नहीं माना जाता है? Hindi Question Answer PDF 2024
(A) संहिता
(B) ब्राह्मण
(C) उपनिषद्
(D) पुराण. ( D )
Q 45. ”मिलिंदपण्हो” (मिलिंद के प्रश्न) राजा मिलिंद और किस बौद्ध भिक्षु के मध्य संवाद के रूप में है?
(A) नागसेन
(B) नागार्जुन
(C) नागभट्ट
(D) कुमारिल भट्ट ( A )
( UPSC 1997: NET/ JRF 2006 )
Q 46. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है?
(a) साहित्यिक स्रोत की तुलना में पुरातात्विक स्रोत अधिक प्रामाणिक होते हैं
(b) पुरातात्विक स्रोत की तुलना में साहित्यिक स्रोत अधिक प्रामाणिक होते हैं
(c) साहित्यिक स्रोत एवं पुरातात्विक स्रोत दोनों एकसमान प्रामाणिक होते हैं
(d) साहित्यिक स्रोत की तुलना पुरातात्विक स्रोत से नहीं की जा सकती ( A )
Q 47. निम्नलिखित में से कौन-सा ग्रंथ यह दावा करता है.: “ जो उस ग्रंथ में है वह विश्व में है और जो उस ग्रंथ में नहीं है वह विश्व में अलभ्य है?”
(a) ऋग्वेद
(b) यजुर्वेद
(c) सामवेद
(d) महाभारत ( D )
Q 48. ”जातक” किसका ग्रंथ है?
(a) वैष्णव
(b) जैन
(c) बौद्ध
(d) शैव ( C )
( RRB 2003 )
Q 49. ‘ त्रिपिटक’ धर्मग्रंथ है | जीके इन हिंदी
(a) जैनों का
(b) बौद्धों का
(c) सिक्खों का
(d) हिन्दुओं का ( b )
( SSC 2002; RRB 2005; RAS/ RTS 2012 )
Q 50. निम्नलिखित में किसकी तुलना मैकियावेली के ‘ प्रिंस’ से की जा सकती है?
(A) कालिदास का ‘ मालविकाग्निमित्र ‘
(B) कौटिल्य का’ अर्थशास्त्र ‘
(C) वात्स्यायन का’ कामसूत्र ‘
(D) तिरुवल्लूवर का’ तिरुवकुरल ‘. ( B )
( UPPCS 1994 )
Hindi Question Answer PDF 2024 | Hindi Question Answer
Q 51. कल्हण की पुस्तक का नाम क्या है?
( A ) अर्थशास्त्र
( B ) इण्डिका
( C ) पुराण
( D ) राजतरंगिणी. ( D )
( BPSC 2011 )
Q 52. ” अष्टाध्यायी ” किसके द्वारा लिखी गई है?
(A) वेदव्यास
(B) पाणिनी
(c) शुकदेव
(D) वाल्मीकि. ( B )
( JPSC 2011 )
Q 53. “महाभाष्य” के रचनाकार का नाम है
( A ) कौटिल्य
( B ) कालिदास
( C ) पतंजलि
( D ) भारवि. ( C )
Q 54. ” हर्षचरित ” किसके द्वारा लिखी गई थी?
( A ) कालिदास
( B ) बाणभट्ट
( C ) वाल्मीकि
( D ) वेदव्यास ( b )
( SSC 2002; BPSC 2005 )
Q 55. चंदबरदाई द्वारा रचित ग्रंथ का नाम है
(A) पृथ्वीराजरासो
(B) पृथ्वीराज विजय
(C) परमाल रासो
(D) वीसलदेव रासो. ( A )
Q 56. कौटिल्य के ‘अर्थशास्त्र’ में किस पहलू पर प्रकाश डाला गया है? सामान्य ज्ञान के प्रश्न उत्तर
( A ) आर्थिक जीवन
( B ) राजनीतिक नीतियाँ
( C ) धार्मिक जीवन
( D ) सामाजिक जीवन ( b )
( BPSC 2002 )
Q 57. कालिदास द्वारा रचित’ मालविकाग्निमित्र ‘ नाटक का नायक था । जीके क्वेश्चंस इन हिंदी
( A ) पुष्यमित्र शुंग
( B ) गौतमीपुत्र शातकर्णी
( C ) अग्निमित्र
( D ) चन्द्रगुप्त- II ( c )
( UPPCS 1998 )
Q 58. ” विक्रमांकचरित ” के रचनाकार का नाम है
( A ) कल्हण
( B ) बिल्हण
( C ) वाल्मीकि
( D ) वेदव्यास ( B )
Q 59. निम्न में से कौन सिकन्दर के साथ भारत आनेवाला इतिहासकार नहीं था? हिंदी क्वेश्चन
( A ) नियार्कस
( B ) एनासिक्रिटिस
( C ) एरिस्टोबुल्स
( D ) हेरोडोटस ( D )
Q 60. मेगास्थनीज की पुस्तक का नाम क्या है?
( A ) अर्थशास्त्र
( B ) ऋग्वेद
( C ) इण्डिका
( D ) पुराण ( C )
( BPSC-2005 )
Also read
( A ) इतिहास के प्रमुख युद्ध कब और किसके बीच में हुए
( B ) भारतीय संविधान मे मौलिक अधिकार
( C ) 1000 GK Questions and answers in Hindi PDF
Q 61. ‘ज्योग्राफिया’ की रचना किसने की?
( A ) स्ट्रैवो
( B ) मेगास्थनीज
( C ) हेरोडोटस
( D ) प्लिनी. ( A )
Q 62. ‘‘पेरिफ्लस ऑफ एरिथ्रियन सी” की रचना किसने की?
( A ) हेरोडोटस ने
( B ) मेगास्थनीज ने
( C ) स्ट्रैबो ने
( D ) अज्ञातनामा यूनानी लेखक ने. ( D )
Q 63. फाह्यान कहाँ का निवासी था? हिंदी क्वेश्चन आंसर पीडीएफ
( A ) भूटान
( B ) अमेरिका
( C ) चीन
( D ) बर्मा. ( C )
( RRB 2014 )
Q 64. 9 वीं सदी में भारत आये अरब यात्री सुलेमान ने किस साम्राज्य को ”रुहमा” कहकर संबोधित किया?
( A ) पाल
( B ) प्रतिहार
( D ) राष्ट्रकूट
( D ) सेन ( A )
Q 65. फारस के सुल्तान मिर्जा शाहरुख के राजदूत अब्दुर्रज्जाक (1443-44 ई.) ने किस विजयनगर सम्राट के शासनकाल में विजयनगर की यात्रा की?
( A ) देवराय – 1st
( B ) देवराय – 2nd
( C ) कृष्णदेव राय
( D ) सदाशिव राय ( B )
Q 66. भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (Archaeological Survey of India) की स्थापना कब हुई थी?
( A ) 1774 ई० में
( B ) 1808 ई० में
( C ) 1861 ई० में
( D ) 1866 ई० में ( C )
Q 67. ”भारतीय पुरातत्व का जनक” (The Father of Indian Archaeology) किसे
कहा जाता है?
( A ) अलेक्जेंडर कनिंघम
( B ) जेम्स प्रिंसेप
( C ) जॉन मार्शल
( D ) मार्टिमर हीलर ( A )
( MPPSC 2017 )
Q 68. हड़प्पा सभ्यता की खोज किस वर्ष में हुई?
( A ) 1961 ई०
( B ) 1911 ई०
( C ) 1933 ई०
( D ) 1921 ई० ( D )
( SSC 2004 )
Q 69. निम्नलिखित में से किस विदेशी यात्री ने भारत का दौरा सबसे पहले किया था?
( A ) मेगास्थनीज
( B ) फाह्यान
( C ) हेन त्सांग
( D ) इसिंग ( A )
( SSC 2005 )
Q 70. प्लिनी की पुस्तक का नाम है—
( A ) हिस्ट्रीज
( B ) ज्योग्राफिया
( C ) नेचुरलिस हिस्टोरिया
( D ) ज्योग्राफी ( C )
Q 71. फाह्यान किसके शासनकाल में भारत आया था?
( A ) चन्द्रगुप्त -1
( B ) अशोक
( C ) हर्षवर्द्धन
( D ) चन्द्रगुप्त – 2nd ( D )
( NDA – 2003 )
Q 72. अलबेरुनी किसके शासनकाल में इतिहासकार था?
( A ) महमूद गजनवी
( B ) बलबन
( C ) अकबर
( D ) मुहम्मद बिन तुगलक ( A )
( RRB 2004 , RRB 2005 , JPSC 2010 )
Q 73. हर्षवर्धन के समय में कौन-सा चीनी यात्री भारत आया था? Samanya Gyan ke prashn Uttar 2024
( A ) फाह्यान
( B ) इत्सिंग
( C ) हेन त्सांग
( D ) मेगास्थनीज ( C )
( ssc 2001 , RRB 2004)
Q 74. निम्नलिखित विद्वानों में हड़प्पा सभ्यता का सर्वप्रथम खोजकर्ता कौन था?
( A ) सर जॉन मार्शल
( B ) आर. डी. बनर्जी
( C ) ए. कनिंघम
( D ) दयाराम साहनी ( D )
( SSC 1999 )
Q 75. यात्री इब्नबतूता कहाँ से आया था?
( A ) फारस
( B ) मोरक्को
( C ) तुर्की
( D ) मध्य एशिया ( B )
( SSC 2002 , RRB 2005 )
GK questions and answers in Hindi 2024
Q 76. दक्षिण अफ्रीकी यात्री इब्नबतूता किसके शासनकाल में भारत आया था?
( A ) हुमायूँ
( B ) अकबर
( C ) मुहम्मद बिन तुगलक
( D ) अलाउद्दीन खिलजी ( C )
( RRB 2005 )
Q 77. समुद्रगुप्त की सैनिक उपलब्धियों का वर्णन उसके किस अभिलेख में उपलब्ध है?
( A ) एरण के
( B ) नालंदा के
( C ) गया के
( D ) प्रयाग के ( D )
{ UPPSC 2002 , PBSC ,2008 }
Q 78. प्रयाग प्रशस्ति अभिलेख का लेखक हरिषेण किस शासक का दरबारी कवि था? Hindi Question Answer PDF
A. समुद्रगुप्त
B. अशोक
C. कनिष्क
D. चंद्रगुप्त 2nd ( A )
Q 79. दिल्ली के मेहरीली के कुव्वत उल इस्लाम मस्जिद के प्रांगण में स्थित प्रसिद्ध लौह स्तम्भ किसकी स्मृति में है।
( A ) हर्ष
( B ) अनंगपाल
( C ) अशोक
( D ) चंद्र ( D )
Q 80. एरण अभिलेख का संबंध किस शासक से है?
( A ) गुप्त
( B ) चन्द्रगुप्त-|
( C ) चन्द्रगुप्त-II
( D ) भानुगुप्त ( D )
( rrb 2005 )
Q 81. हर्ष एव पुलकेशिन-|| के मध्य हुए संघर्ष की जानकारी कहाँ से मिलती है?
( A ) ऐहोल अभिलेख से
( B ) बंसखेडा अभिलेख से
( C ) हाथीगुम्फा अभिलेख से
( D ) ह्वेन त्सांग के वर्णन से { A }
Q 82. अभिलेखों को ऐतिहासिक प्राक्कथन के साथ प्रारंभ करने की परपरा का सूत्रपात किसने किया? GK in hindi 2024
( A ) परांतक- ।
( B ) राजराजा-।
( C ) राजेन्द्र- ।
( D ) इनमें से कोई नहीं ( B )
Q 83. भारत में सिक्कों का प्रचलन कब आरभ हुआ?
( A ) 600 ईoपूo में
( B ) 300ईo पूo में
( C ) कनिष्क के शासनकाल में
( D ) हर्षवर्धन के शासनकाल में ( A )
Q 84. भारत में सर्वप्रथम स्वर्ण मुद्राएँ किसने चलाई?
( A ) इण्डो वैक्ट्रियन
( B ) गुप्त
( C ) कुषाण
( D ) शक ( A )
( SSC 2001 , 2002 )
Q 85. सातवाहनों के समय में मुद्रा सर्वाधिक किस धातु के बने?
( A ) सीसा
( B ) पोटीन
( C ) तांबा
( D ) स्वर्ण ( A )
Q 86. निम्नलिखित में किसने बड़े पैमाने पर स्वर्ण मुद्राएं चलाई थी- top 100 Gk in Hindi 2024
( A ) ग्रीक वासियों ने
( B ) मौयों ने
( C ) कुषाण शासकों ने
( D ) शुगों ने ( C )
( RRB 2006 )
Q 87. मेहरीली (दिल्ली) स्थित लौह स्तम्भ का निर्माण किस सदी में हुआ?
( A ) द्वितीय सदी ई०
( B ) तृतीय सदी ई०
( C ) सप्तम सदी ई०
( D ) चतुर्थ सदी ई० ( D )
( NDA 1998 )
Q 88. सती प्रथा का पहला पुरातात्विक उल्लेख कहाँ मिलता है।
( A ) भीतरगाव लेख से
( B ) चिलमा स्तम लेख से
( C ) एरण अभिलेख से
( D ) मितरी स्तम लेख से ( C )
Q 89. ऐहोल प्रशस्ति का रचयिता रवीकीर्ति किस चालुक्य शासक का दरबारी कवि था?
( A ) पुलकेशिन-।
( B ) पुलकेशिन- ।।
( C ) विक्रमादित्य-।
( D ) विक्रमादित्य-।। ( B )
Q 90. कवि कालिदास के नाम का उल्लेख किस लेख में हुआ है।
( A ) इलाहाबाद स्तम्भ लेख में
( B ) ऐहोल के उत्कीर्ण लेख में
( C ) अलापाडु दान लेख में
( D ) हनुमकोंडा उत्कीर्ण लेख में ( B )
( UPSC 1994 )
Hindi Question Answer PDF | Hindi Question Answer
Q 91. कहाँ से प्राप्त अभिलेख में “महासभा” की कार्य प्रणाली के विषय में विस्तृत जानकारी मिलती है?
( A ) उत्तरमेरूर
( B ) तंजौर
( C ) मणिमंगलम
( D ) इनमें से कोई नहीं ( A )
Q 92. भारत में प्राचीनतम मुद्रा माना जाता है-
( A ) आहत सिक्के
( B ) इण्डो बैक्ट्रियन सिक्के
( C ) सिथीयन सिक्के
( D ) पार्थिवन सिक्के ( A )
Q 93. निम्नलिखित में किसने सोने के सर्वाधिक शुद्ध सिक्के जारी किये? GK questions in Hindi
( A ) शक
( B ) इण्डो-बैक्टियन
( C ) कुषाण
( D ) गुप्त ( C )
Q 94. निम्नलिखित पर विचार कीजिए-
नवपाषाणकालीन मानव जीवन की विशेषताएँ थीं.
( । खेती-बारी
( ।। ) पशुपालन
( III ) स्थाची बस्तियों वाली जिंदगी
( IV ) लेखन कला का विकास
नीचे दिये गये कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिये
( A ) । एवं ॥
( B ) II एवं III
( C ) I, II एवं III
( D ) I, II, III एवं IV ( C )
Hindi Question Answer PDF
Q 95. मनुष्य किस काल में खाद्य संग्राहक से खाद्य-उत्पादक बना?
( A ) पुरापाषाण काल में
( B ) मध्यपाषाण काल में
( C ) नवपाषाण काल में
( D ) ताम्र-पाषाण काल में ( C )
Q 96. भारतीय उपमहाद्वीप में कृषि का प्राचीनतम साक्ष्य प्राप्त हुए हैं?
( A ) ब्रह्मगिरि से
( B ) चिरांद से
( C ) बुर्जहोम से
( D ) मेहरगढ़ से ( D )
Q 97. प्रागैतिहासिक अन्न उत्पादक स्थल मेहरगढ़ कहाँ अवस्थित है?
( A ) घग्घर नदी के तट पर
( B ) कच्छ के रण के पूर्वी भाग में
( C ) पश्चिमी बलुचिस्तान में
( D ) बोलन नदी के किनारे ( C )
( UPPSC 2008 )
Q 98. मानव द्वारा सर्वप्रथम प्रयुक्त अनाज था
( A ) गेहूँ
( B ) जौ
( C ) चावल
( D ) बाजरा. ( A )
( UPPCS 1997 )
Q 99. निम्न में से किस स्थान पर नवपाषाण स्तर पर गेहूँ एवं जौ की खेती के सर्वप्रथम प्रमाण मिलते हैं
( A ) रंगपुर
( B ) लोथल
( C ) मेहरगढ़
( D ) कोलडिहवा ( C )
( UPPCS 2010 )
Q 100. निम्न में से किस एक स्थल से जंगली तथा बोयी जाने वाली दोनों प्रकार की धान की प्रजातियों के प्राचीनतम साक्ष्य मिले हैं?
( A ) आदमगढ़
( B ) अहाड़
( C ) बागोर
( D ) बेलन घाटी ( D )
( UPSC 2004, NET/ JRF 2007 )
तो दोस्तों उम्मीद करता हूं आज की हमारी यह पोस्ट hindi question | Top 100 Gk questions In Hindi , Hindi Question Answer PDF , Hindi Question Answer आपको पसंद आई होगी.
दोस्तों अगर आपको हमारी यह पोस्ट hindi question | Gk in Hindi | Hindi Question Answer PDF | Hindi Question Answer | Gk questions In Hindi पसंद आई हो तो. इसे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ शेयर करना ना भूलें.
जो दोस्त या आपका भाई – बहन किसी भी सरकारी परीक्षा की तैयारी कर रहा है उसके साथ इसे जरूर शेयर करें ताकि उनको भी इस का लाभ मिल सके.
दोस्तों ऐसे ही आपको हमारी वेबसाइट पर और भी जीके के प्रश्न उत्तर और सामान्य ज्ञान ( general knowledge ) की जानकारी मिल जाएगी और सामान्य ज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर आपको हमारी वेबसाइट ALL the best gk पर मिल जाएंगे उसे भी आप पढ़ सकते हो.