नमस्कार दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम बात करेंगे वायुदाब एवं पवने से सम्बन्धित प्रश्न | air pressure questions and answers in hindi के बारे में.
दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते हो किसी भी सरकारी परीक्षा में सामान्य ज्ञान जरूर पूछा जाता है, इसलिए आज हम आपके लिए यह post
वायुदाब एवं पवने से सम्बन्धित प्रश्न pdf | वायुदाब एवं पवने pdf | वायुदाब एवं पवने से सम्बन्धित प्रश्न लेकर आए हैं.
दोस्तों आज की हमारी post वैश्विक पवन प्रणाली PDF | वैश्विक पवन प्रणाली PDF | पवनों से संबंधित प्रश्न उत्तर | पवनों से संबंधित प्रश्न उत्तर | पवनों से संबंधित प्रश्न परीक्षा की दृष्टि से बहुत ही महत्वपूर्ण है.
दोस्तों हमने आपके लिए 10k GK के प्रश्न उत्तर की एक PDF तैयार की हैं. अगर आप किसी भी govt exam की तैयारी कर रहे हो तो,
आप इस PDF को जरुर Download करें. इस PDF में हमने आपको नीचे दिए गए इन Topics से संबंधित प्रश्न और उत्तर उपलब्ध करवाए हैं:—
1. भारतीय इतिहास
2. भारतीय राजव्यवस्था
3. भारत एवं विश्व का भूगोल
4. अर्थशास्त्र
5. कला एवं संस्कृति
6. सामान्य विज्ञान
7. कंप्यूटर
वायुदाब एवं पवने से सम्बन्धित प्रश्न | air pressure questions and answers in hindi
Q 1. पूरे वर्ष एक ही दिशा में प्रवाहित होने वाली पवन क्या कहलाती है?
(a) स्थानीय पवन
(b) सनातनी पवन
(c) सामाजिक पवन
(d) ध्रुवीय पवन [ b ]
Q 2. उपोष्ण उच्च दाब से विषुवत रेखीय निम्न दाब दाब की ओर चलने वाली पवनें क्या कहलाती है?
(a) व्यापारिक पवनें
(b) पछुआ पवनें
(c) ध्रुवीय पवनें
(d) गरजता चालीसा [ a ]
Q 3. व्यापारिक पवनें कहाँ से चलती हैं?
(a) विषुवतीय निम्न दाब से
(b) अधोध्रुवीय निम्न दाब से
(c) उपोष्ण उच्च दाब से
(d) ध्रुवीय उच्च दाब से [ c ]
(SSC 2004)
Q 4. व्यापारिक हवाएँ किन अक्षांशों से किन अक्षांशों की ओर बहती है?
(a) विषुवत रेखा से उष्ण कटिबन्ध की ओर
(b) उष्ण कटिबन्ध से ध्रुवीय क्षेत्रों की ओर
(c) अश्व अक्षांशों से विषुवत रेखा की ओर
(d) उपर्युक्त सभी [ c ]
Q 5. उच्च दाब क्षेत्र से भूमध्य सागर की ओर चलने वाली पवनें होती है—
(a) पछुआ हवाएँ
(b) व्यापारिक पवनें
(c) मानसून पवनें
(d) समुद्री पवनें [ b ]
(UPPCS 1992)
Q 6. व्यापारिक हवाएँ होती हैं—
(a) नियमित व स्थिर
(b) अनियमित
(c) अंशतः अनियमित
(d) उपर्युक्त में कोई नहीं [ a ]
Q 7. चिनूक है एक—
(a) स्थानीय हवा
(b) सनातनी हवा
(c) स्थायी हवा
(d) समुद्री जलधारा [ a ]
Q 8. निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म सुमेलित नहीं है?
(a) फोह्न — आल्प्स पर्वत
(b) बोरा — पोलैंड
(c) मिस्ट्रल — राइन घाटी
(d) खमसिन — मिस्र [ b ]
(UPPCS 2016)
Q 9. निम्नलिखित में से कौन-सी स्थानीय पवन इटली में ”रक्त की वर्षा” लाती है?
(a) सिमूम
(b) सामून
(c) सिरॉको
(d) शामल [ c ]
Q 10. निम्नलिखित में से कौन-सी स्थानीय पवन ”हिम भक्षी” के नाम से जानी जाती है?
(a) चिनूक
(b) फॉन
(c) हरमट्टन
(d) सिरॉको [ a ]
यह भी पढ़ें
1. ज्वालामुखी से संबंधित प्रश्न उत्तर
2. वायुमंडल से संबंधित प्रश्न उत्तर
4. पर्वत से संबंधित प्रश्न उत्तर
5. चट्टानों से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न
Q 11. निम्नलिखित में से कौन-सी स्थानीय पवन को ”डाक्टर वायु” भी कहा जाता है?
(a) फॉन
(b) चिनूक
(c) हरमट्टन
(d) सिरॉको [ c ]
Q 12. निम्नलिखित में से कौन-सी स्थानीय पवन अफ्रीका में गिनी तट के लोगों को आर्द्र मौसम से राहत प्रदान करती है?
(a) मिस्ट्रल
(b) हरमट्टन
(c) खमसिन
(d) सिमूम [ b ]
Q 13. निम्नलिखित में से कौन-सी गर्म स्थानीय पवन कैलिफोर्निया में फल के बगीचों को काफी नुकसान पहुँचाती है?
(a) जोण्डा
(b) सान्ताअना
(c) नार्दर
(d) चिनूक [ b ]
Q 14. निम्नलिखित में से कौन-सी स्थानीय पवन मध्य यूरोप के पर्वतीय क्षेत्र से यूगोस्लाविया के एड्रियाटिक तट की ओर प्रवाहित होती है?
(a) मिस्ट्रल
(b) फॉन
(c) बोरा
(d) बुरान [ c ]
Q 15. पछुआ हवाएँ वे हवाएँ हैं, जो बहती हैं—
(a) ध्रुवीय क्षेत्रों के ऊपर
(b) रात्रि में पृथ्वी से समुद्र की ओर तथा दिन में समुद्र से पृथ्वी की ओर
(c) मौसम पर निर्भर होकर विभिन्न दिशाओं में
(d) भूमध्य रेखा के 30° -60° उत्तर-दक्षिण अक्षांश रेखाओं के मध्य [ d ]
(MPPSC 2009)
Q 16. समुद्री समीर बहती है—
(a) दिन के समय
(b) रात के समय
(c) दोनों समय
(d) मौसमी [ a ]
(SSC 2011)
Q 17. निम्नलिखित में से कौन-सा एक स्थानीय पवन है, जो साइबेरिया से बाहर की ओर प्रवाहित होती है?
(a) बोरा
(b) पूर्गा
(c) मिस्ट्रल
(d) ब्लिजार्ड [ d ]
पवनों से संबंधित प्रश्न उत्तर | वैश्विक पवन प्रणाली PDF
Q 18. ”गरजती चालीसा”, ”प्रचंड पचासा” एवं ”चीखता साठा” क्या है?
(a) समुद्री तूफान
(b) दक्षिणी गोलार्द्ध में पश्चिमी पवनें
(c) उत्तरी गोलार्द्ध में पश्चिमी पवनें
(d) प्रशांत महासागरीय धाराएँ [ b ]
(MPPSC 2015)
Q 19. ”दहाड़ता चालीसा” क्या है?
(a) 40 ° दक्षिणी अक्षांश की जलधारा
(b) 40 ° उत्तरी अक्षांश की जलधारा
(c) दक्षिणी गोलार्द्ध में 40° अक्षांश के पास चलने वाली तेज हवा
(d) इनमें से कोई नहीं [ c ]
Q 20. ”भयंकर पचासा” चलते हैं—
(a) 50° उत्तरी अक्षांश पर
(b) 50° दक्षिणी अक्षांश पर
(c) 50° N से 60 ° N के मध्य
(d) इनमें से कोई नहीं [ b ]
Q 21. ”चीखता साठा” पवन प्रवाहित होती है—
(a) 60 ° पूर्वी देशान्तर के निकट
(b) 60 ° पश्चिमी देशान्तर के निकट
(c) 60 ° उत्तरी अक्षांश के निकट
(d) 60 ° दक्षिणी अक्षांश के निकट [ d ]
Q 22. मानसून शब्द का तात्पर्य है—
(a) हवाओं का सदैव एक ओर ही बहना
(b) हवाओं का बहुत तेजी से बहना
(c) हवाओं का बहुत धीमी गति से बहना
(d) हवाओं के रूख का बदलना [ d ]
Q 23. सं. रा. अ. के मध्य मैदानों पर चिनूक हवाओं का क्या प्रभाव पड़ता है?
(a) जाड़े का तापमान बढ़ जाता है
(b) गर्मी का तापमान कम हो जाता है।
(c) समान तापमान रहता है।
(d) तापमान पर कोई असर नहीं पड़ता है [ b ]
(JPSC 2013)
Q 24. आल्प्स पर्वत के उत्तरी भाग में बहने वाली उष्ण शुष्क स्थानीय हवाओं को क्या कहा जाता है?
(a) चिनूक
(b) फॉन
(c) खमसिन
(d) सिरॉको [ b ]
Q 25. अर्जेण्टीना के पम्पास क्षेत्र में उरूग्वे की ओर से प्रचण्ड वेग से चलने वाली ठंडी हवाओं को क्या कहा जाता है?
(a) टपीरो
(b) पैम्पीरा
(c) हरमट्टन
(d) काराबुरान [ b ]
Q 26. न्यूजीलैंड में उच्च पर्वतीय क्षेत्रों से उतरने वाली गर्म शुष्क एवं धूल भरी स्थानीय हवा निम्न में से किस नाम से जानी जाती है?
(a) ब्रिक फील्डर
(b) नारवेस्टर
(c) ट्रैमोण्टेन
(d) साण्टाअना [ b ]
Q 27. सं. रा. अमेरिका के पश्चिमी तट से प्रारम्भ होकर रॉकी पर्वत को पार करके उसके नीचे उतरने वाली गर्म एवं शुष्क हवा किस नाम से जानी जाती है?
(a) फॉन
(b) नार्दन
(c) चिनूक
(d) साण्टाअना [ c ]
Q 28. निम्नलिखित में से कौन सुमेलित नहीं है?
(a) खमसिन — मिस्र
(b) चिनूक — चीन
(c) सिरॉको — इटली
(d) गिविली — लीबिया [ b ]
Q 29. यूरोप में जूरा पर्वत से जेनेवा झील की तरफ रात्रि में चलने वाली शीतल एवं शुष्क पवन को किस नाम से जाना जाता है?
(a) तालविण्ड
(b) सोलैनी
(c) मिस्ट्रल
(d) जोरान [ d ]
Q 30. रॉकी पर्वत पूर्वी ढालों पर उतरने वाली हवा को संयुक्त राज्य अमेरिका और कनाडा में क्या कहा जाता है?
(a) सिरॉको
(b) चिनूक
(c) खमसिन
(d) हरिकेन [ b ]
Q 31. निम्न में से कौन ठंडी स्थानीय हवा नहीं है?
(a) मिस्ट्रल
(b) बोरा
(c) खमसिन
(d) ब्लिजार्ड [ c ]
Q 32. निम्न में से कौन ठंडी स्थानीय हवा है?
(a) मिस्ट्रल
(b) बोरा
(c) पैम्पीरो
(d) उपर्युक्त सभी [ d ]
Q 33. निम्नलिखित में से कौन-सी वायु स्विट्जरलैंड में उत्तरी आल्पस के विमुख ढाल पर बहती है?
(a) फॉन
(b) मिस्ट्रल
(c) सिराको
(d) चिनूक [ a ]
Q 34. ”सिरोको” एक नाम किस अर्थ के लिए प्रयुक्त होता है?
(a) एक स्थानीय पवन के लिए
(b) एक ज्वालामुखी के लिए
(c) एक द्वीप के लिए
(d) एक महासागर के लिए [ a ]
(NDA 2011)
air pressure questions and answers in hindi pdf download | वायुदाब एवं पवने से सम्बन्धित प्रश्न उत्तर
Q 35. निम्नलिखित में से कौन-सा एक दक्षिणी गोलार्द्ध में पवन का अपनी बाईं ओर विक्षेपित होने का कारण है?
(a) उत्तरी और दक्षिणी गोलार्द्ध की जलमात्राओं में भिन्नता
(b) ताप और दाब विभिन्नताएँ
(c) पृथ्वी का आनत अक्ष
(d) पृथ्वी का घूर्णन [ d ]
(CDS 2016)
Q 36. निम्नलिखित में से कौन-सी एक शीत स्थानीय पवन (Cold Local Wind) है?
(a) मिस्ट्रल
(b) लू
(c) सेंटा ऐना
(d) चिनूक [ a ]
(NDA 2020)
Q 37. एड्रियाटिक समुद्र के पूर्वी तट के क्षेत्र में पर्वत से नीचे आने वाली ठंडी और शुष्क वायु को क्या कहा जाता है?
(a) मिस्ट्रल
(b) बोरा
(c) शीतल पवन
(d) हिम झंझावात [ b ]
(CDS 2020)
Q 38. सहारा रेगिस्तान में शुष्क पवन ”हरमट्टन” उड़ती है—
(a) उत्तर से दक्षिण की ओर
(b) दक्षिण से उत्तर की ओर
(c) पूर्व से पश्चिम की ओर
(d) पश्चिम से पूर्व की ओर [ c ]
(SSC 2014)
यह भी पढ़ें
1. पृथ्वी की आंतरिक संरचना के प्रश्न उत्तर
2. अक्षांश और देशांतर प्रश्न उत्तर
3. अंतर्राष्ट्रीय तिथि रेखा से संबंधित प्रश्न
4. ब्रह्मांड से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न
5. सौर मंडल से संबंधित प्रश्न उत्तर
Q 39. निम्नलिखित में से कौन-सी पवनें गर्म धूल से लदी होती है तथा सहारा मरुस्थल से भूमध्यसागरीय क्षेत्र की ओर बहती है?
(a) लू
(b) सिरोको
(c) फॉहन
(d) मिस्ट्रल [ b ]
(SSC 2017)
Q 40. डोलड्रम क्या है?
(a) उष्णकटिबंधीय पवन पट्टी
(b) उष्णकटिबंधीय पवन विक्षेपण पट्टी
(c) उपोष्ण कटिबंधीय पवन पट्टी
(d) उष्णकटिबंधीय न पवन पट्टी [ a ]
(NDA 2011)
Q 41. दक्षिण-पूर्वी व्यापारिक हवाएँ बारिश के मौसम में भारतीय उपमहाद्वीप से किसके कारण आकर्षित होती हैं?
(a) उत्तर-पूर्वी व्यापारिक हवाओं के प्रभाव से
(b) भूमध्य रेखा पर चक्रवात के बनने से
(c) उत्तर-पश्चिम भारत में कम वायुदाब के होने से
(d) पूर्वी हवाओं के प्रभाव से [ c ]
(SSC 2015)
तो मेरे दोस्तों मैं आपसे उम्मीद करता हूं आपको हमारी आज की यह post air pressure questions and answers in hindi | वैश्विक पवन प्रणाली PDF | वैश्विक पवन प्रणाली PDF | पवनों से संबंधित प्रश्न उत्तर |पवनों से संबंधित प्रश्न उत्तर पसंद आई होगी.
अगर आपको हमारी यह पोस्ट air pressure questions and answers pdf | पवनों से संबंधित प्रश्न | वायुदाब एवं पवने से सम्बन्धित प्रश्न pdf पसंद आई हो तो,
इसे एक बार व्हाट्सएप पर और अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर कर दें. ताकि जो दोस्तों आपकी सरकारी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं उनके सहायता हो सके.
और अगर आप हमारी इस पोस्ट वायुदाब एवं पवने pdf | वायुदाब एवं पवने से सम्बन्धित प्रश्न से संबंधित कोई भी सुझाव या शिकायत करना चाहते हो तो जरूर कमेंट करें.
और दोस्तों 10 हजार GK की प्रश्नोत्तरी की PDF आप नीचे Download GK PDF बटन पर क्लिक करके जरूर डाउनलोड करें.