नमस्कार दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम बात करेंगे vishva jansankhya vitran ghanatv aur vriddhi question answer के बारे में.
दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते हो किसी भी सरकारी परीक्षा में सामान्य ज्ञान जरूर पूछा जाता है, इसलिए आज हम आपके लिए
यह post विश्व जनसंख्या वितरण घनत्व और वृद्धि Question Answer | विश्व जनसंख्या वितरण, घनत्व और वृद्धि pdf लेकर आए हैं.
दोस्तों आज की हमारी post world population questions and answers | जनसंख्या पाठ के प्रश्न उत्तर परीक्षा की दृष्टि से बहुत ही महत्वपूर्ण है.
दोस्तों हमने आपके लिए 10k GK के Q&A की एक PDF तैयार की हैं. अगर आप किसी भी govt exam की तैयारी कर रहे हो तो, आप इस PDF को जरुर Download करें.
vishva jansankhya vitran ghanatv aur vriddhi question answer
Q 1. विश्व के किस देश में मुसलमानों की संख्या सर्वाधिक है?
(a) पाकिस्तान
(b) मलेशिया
(c) इण्डोनेशिया
(d) भारत [ c ]
Q 2. जनसंख्या के अध्ययन को कहते हैं—
(a) जल विज्ञान
(b) जनांकिकी
(c) जलवायु विज्ञान
(d) शैल विज्ञान [ b ]
(SSC 2012)
Q 3. विश्व में 10 करोड़ से अधिक आबादी वाले देशों की संख्या कितनी हैं?
(a) 6
(b) 10
(c) 14
(d) 18 [ c ]
Q 4. निम्नलिखित में से किस अक्षांश के बीच विश्व की अधिकतम जनसंख्या निवास करती है?
(a) 0° – 20° N
(b) 0° – 20° S
(c) 20° N – 40° N
(d) 20° S – 40° S [ c ]
Q 5. विश्व की 50 प्रतिशत जनसंख्या किन अक्षांशों के बीच संकेन्द्रित है?
(a) 5° N – 20° N
(b) 20° N – 40° N
(c) 40° N – 60° N
(d) 20° S – 40° S [ b ]
Q 6. कुल जनसंख्या को उपलब्ध कृषि योग्य भूमि के क्षेत्रफल से विभाजित करने पर मिलता है—
(a) जनसंख्या घनत्व
(b) पौषणिक घनत्व
(c) कृषि घनत्व
(d) औद्योगिक घनत्व [ c ]
(SSC 2012)
Q 7. महाद्वीपों के कुल क्षेत्रफल का कितना प्रतिशत भाग अधिवास योग्य (एक्यूमीन) है?
(a) 40 %-50 %
(b) 50 % -55 %
(c) 55 % -60 %
(d) 70 %-75 % [ c ]
Q 8. दक्षिण-पूर्व एशिया में जनसंख्या केन्द्रित है—
(a) बाढ़ के मैदानों पर
(b) चौरस पठारों पर
(c) ऊँचे दोआबों में
(d) नदी घाटियों के ऊपरी भाग में [ d ]
Also read
1. mineral resources of world gk questions in hindi
2. प्राकृतिक वनस्पति से सम्बन्धित प्रश्न
3. एग्रीकल्चर के महत्वपूर्ण प्रश्न PDF
4. विश्व की नदियों से संबंधित प्रश्न
5. geography questions with answers in hindi
Q 9. किस देश की लगभग 97 % जनसंख्या उसके लगभग 3 % भू-भाग पर निवास करती है?
(a) मिस्र
(b) तुर्की
(c) न्यूजीलैंड
(d) ऑस्ट्रेलिया [ d ]
Q 10. निम्नलिखित में से किस देश की तीन-चौथाई जनसंख्या उस देश के मात्र 15 % भू-भाग पर निवास करती है?
(a) दक्षिण अफ्रीका
(b) चीन
(c) बांग्लादेश
(d) यूक्रेन [ b ]
Q 11. जावा द्वीप की तुलना में सुमात्रा द्वीप में कम जनसंख्या घनत्व का कारण है—
(a) अस्वास्थ्यकर जलवायु
(b) कम उपजाऊ मृदा
(c) खनिजों का अभाव
(d) कम वर्षा [ b ]
Q 12. निम्नलिखित में से किस देश का जनसंख्या घनत्व सबसे अधिक है?
(a) चीन
(b) जापान
(c) श्रीलंका
(d) ब्रिटेन [ b ]
Q 13. सर्वाधिक जनसंख्या घनत्व वाला द्वीप है—
(a) सुमात्रा
(b) बोर्नियो
(c) सेलीबीज
(d) जावा [ d ]
Q 14. निम्नलिखित में से कौन-सा एक देश सर्वाधिक घना बसा है?
(a) पाकिस्तान
(b) श्रीलंका
(c) बांग्लादेश
(d) भारत [ c ]
Q 15. सर्वाधिक जनसंख्या घनत्व वाला देश है—
(a) भारत
(b) सिंगापुर
(c) चीन
(d) बांग्लादेश [ b ]
world population questions and answers | जनसंख्या पाठ के प्रश्न उत्तर
Q 16. निम्नलिखित देशों में किसका जनसंख्या घनत्व सर्वाधिक है?
(a) चीन
(b) इण्डोनेशिया
(c) भारत
(d) सं. रा. अ. [ c ]
Q 17. इनमें से किस दक्षिण एशियाई देश में सबसे अधिक जनसंख्या का घनत्व है?
(a) नेपाल
(b) पाकिस्तान
(c) भारत
(d) श्रीलंका [ c ]
(JPSC 2011)
Q 18. सर्वाधिक जनसंख्या घनत्व वाला महाद्वीप है—
(a) एशिया
(b) यूरोप
(c) अफ्रीका
(d) ऑस्ट्रेलिया [ a ]
Q 19. न्यूनतम जनसंख्या घनत्व वाला महाद्वीप है—
(a) यूरोप
(b) अफ्रीका
(c) एशिया
(d) ऑस्ट्रेलिया [ d ]
Q 20. निम्नलिखित में से किस देश का लिंगानुपात सर्वाधिक है?
(a) रूस
(b) जापान
(c) USA
(d) ब्राजील [ a ]
Q 21. विश्व में सर्वाधिक लिंगानुपात वाले प्रथम तीन देशों का अवरोही कम है—
(a) ब्राजील, इण्डोनेशिया, जापान
(b) जापान, यू. एस. ए., रूस
(c) रूस, जापान, यू. एस. ए.
(d) ब्राजील, जापान, रूस [ c ]
Q 22. माल्थस के अनुसार जनसंख्या कितने वर्षों में दुगुनी हो जाती है?
(a) 15 वर्ष
(b) 25 वर्ष
(c) 35 वर्ष
(d) 45 वर्ष [ b ]
Q 23. निम्नलिखित में से किस देश में जनसंख्या वृद्धि दर सर्वाधिक है?
(a) नेपाल
(b) बांग्लादेश
(c) पाकिस्तान
(d) मलेशिया [ c ]
Q 24. किस प्रजाति के सदस्यों की संख्या सर्वाधिक है?
(a) मंगोलॉएड
(b) नीग्रोइड
(c) ऑस्ट्रेलॉयड
(d) कॉकेशियाई [ a ]
(JPSC 2011)
Q 25. मानव जातियों के वर्गीकरण के लिए निम्न में से किस कसौटी का प्रयोग नहीं किया जाता है?
(a) आँख
(b) कान
(c) नाक
(d) बाल [ b ]
(SSC 2012)
Q 26. 2030 ई. में विश्व की अनुमानित जनसंख्या होगी—
(a) 7.0 अरब
(b) 7.5 अरब
(c) 8.5 अरब
(d) 9.7 अरब [ c ]
Q 27. निम्नलिखित देशों में से उच्चतम जनसंख्या वृद्धि दर है—
(a) इण्डोनेशिया
(b) जापान
(c) फिलीपीन्स
(d) सिंगापुर [ a ]
(UPPCS 1999)
Q 28. एशियाई देशों में सबसे कम जनसंख्या वृद्धि दर वाला देश है—
(a) दक्षिण कोरिया
(b) सिंगापुर
(c) जापान
(d) थाईलैंड [ b ]
Q 29. दक्षिण एशिया के निम्नलिखित देशों पर विचार कीजिए। इन देशों में साक्षरता की स्थिति का घटता क्रम है—
1. बांग्लादेश 2. भारत
3. पाकिस्तान 4. श्रीलंका
कूट:
(a) 4, 2, 1, 3
(b) 2, 4, 3, 1
(c) 4, 2, 3, 1
(d) 2, 4, 1, 3 [ c ]
(IAS 2002)
Q 30. निम्नलिखित में से कौन क्षेत्रफल एवं जनसंख्या दोनों ही दृष्टि से छोटा देश है?
(a) भूटान
(b) नेपाल
(c) मालदीव
(d) श्रीलंका [ c ]
विश्व जनसंख्या वितरण, घनत्व और वृद्धि notes | विश्व जनसंख्या वितरण, घनत्व और वृद्धि pdf
Q 31. संसार में निम्नतम प्रजनन दर है—
(a) चीन की
(b) इटली की
(c) स्वीडन की
(d) सं. रा. अ. की [ c ]
(UPPCS 2000)
Q 32. निम्नलिखित में से किस देश में सर्वाधिक जीवन संभाविता है?
(a) डेनमार्क
(b) अमेरिका
(c) जापान
(d) स्विट्जरलैंड [ c ]
(SSC 2015)
Q 33. उत्तर प्रदेश की जनसंख्या नीचे दिये गए देश समूहों के एक समूह के प्रत्येक देश की जनसंख्या से अधिक है—
(a) संयुक्त राज्य अमेरिका, इण्डोनेशिया, पाकिस्तान, ब्राजील
(b) संयुक्त राज्य अमेरिका, रूस, ब्राजील, नाइजीरिया
(c) बांग्लादेश, रूस, मेक्सिको, जापान
(d) इण्डोनेशिया, संयुक्त राज्य अमेरिका, जापान, बांग्लादेश [ c ]
Q 34. एशिया में मातृ मृत्यु दर उच्चतम है—
(a) बांग्लादेश में
(b) भारत में
(c) इण्डोनेशिया में
(d) नेपाल में [ a ]
(UPPCS 2001)
Q 35. विश्व में प्रथम बार व्यवस्थित जनगणना का श्रेय किस देश को है?
(a) स्वीडेन
(b) डेनमार्क
(c) ब्रिटेन
(d) नार्वे [ a ]
Q 36. मानव विकास सूचकांक जारी किया जाता है—
(a) U.N.E.S.C.O. द्वारा
(b) U.N.I.C.E.F. द्वारा
(c) I.L.O. द्वारा
(d) U.N.D.P. द्वारा [ d ]
Q 37. जनसंख्या के घटते हुए क्रम में चीन और भारत के बाद कौन से दो देश आते हैं?
(a) ब्राजील और सं.रा. अ.
(b) सं.रा. अ. और इण्डोनेशिया
(c) कनाडा और मलेशिया
(d) रूस और नाइजीरिया [ b ]
Q 38. जनसंख्या के संदर्भ में पाकिस्तान विश्व में किस स्थान पर है?
(a) आठवां
(b) सातवां
(c) पांचवां
(d) छठा [ c ]
(SSC 2017)
Also read
1. ज्वार भाटा से संबंधित प्रश्न
5. विश्व की झीलों से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न
Q 39. जनसंख्या की दृष्टि से ब्राजील का विश्व में कौन-सा स्थान है?
(a) पांचवां
(b) छठा
(c) सातवां
(d) आठवां [ b ]
Q 40. निम्नलिखित दक्षिण एशियाई देशों में से किस एक का अधिकतम जनसंख्या घनत्व है?
(a) भारत
(b) नेपाल
(c) पाकिस्तान
(d) श्रीलंका [ a ]
(UPSC 2009)
Q 41. सर्वाधिक नगरीकृत महाद्वीप है—
(a) अफ्रीका
(b) ऑस्ट्रेलिया
(c) उत्तरी अमेरिका
(d) यूरोप [ d ]
(UPPCS 2010)
Q 42. निम्नलिखित में कौन-सा देश दक्षिण एशिया का सर्वाधिक नगरीकृत देश है?
(a) भूटान
(b) भारत
(c) पाकिस्तान
(d) श्रीलंका [ c ]
(UPPCS 2008)
Q 43. विश्व के सबसे अधिक जनसंख्या वाले 10 देशों में एशिया है—
(a) 2
(b) 3
(c) 4
(d) 5 [ d ]
Q 44. एक अनुमान के अनुसार विश्व की 70 % आबादी जिस वर्ष तक नगरों में सिमट जाएगी, वह है—
(a) 2040
(b) 2050
(c) 2060
(d) 2070 [ b ]
(UPPCS 2008)
Q 45. जनसंख्या वृद्धि का सर्वाधिक प्रतिशत जिस महाद्वीप के देशों में देखा गया है, वह है—
(a) अफ्रीका
(b) एशिया
(c) लैटिन अमेरिका
(d) ओशेनिया [ b ]
(UPPCS 2008)
vishva jansankhya vitran ghanatv aur vriddhi question | विश्व जनसंख्या वितरण घनत्व और वृद्धि Question
Q 46. सार्क देशों में सबसे घना आबाद देश है—
(a) बांग्लादेश
(b) भारत
(c) पाकिस्तान
(d) मालदीव [ a ]
(UPPCS 2002, 2009)
Q 47. निम्नलिखित में से कौन पश्चिम एशिया का सर्वाधिक नगरीकृत देश है?
(a) इजरायल
(b) कुवैत
(c) कतर
(d) सऊदी अरब [ b ]
(UPPCS 2012)
Q 48. निम्नलिखित में से किस देश ने सरकारी तौर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सर्वप्रथम अपनाया?
(a) ब्राजील
(b) यू. एस. ए.
(c) भारत
(d) चीन [ c ]
(UPPCS 2012)
Q 49. प्रजनन के प्रतिस्थापन स्तर तक पहुँचने के लिए जनसंख्या की कुल प्रजनन दर (टी.एफ. आर.) क्या होनी चाहिए?
(a) 1.0
(b) 1.6
(c) 2.1
(d) 2.3 [ c ]
(UPPCS 2020)
दोस्तों मैं आपसे उम्मीद करता हूं आपको हमारी आज की यह post vishva jansankhya vitran ghanatv aur vriddhi question answer |
विश्व जनसंख्या वितरण घनत्व और वृद्धि Question Answer पसंद आई होगी.
अगर आपको हमारी यह पोस्ट विश्व जनसंख्या वितरण | घनत्व और वृद्धि notes | विश्व जनसंख्या वितरण | घनत्व और वृद्धि pdf पसंद आई हो,
तो इसे एक बार व्हाट्सएप पर और अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर कर दें.
और अगर आप हमारी इस पोस्ट world population questions and answers | जनसंख्या पाठ के प्रश्न उत्तर से संबंधित कोई भी सुझाव या शिकायत करना चाहते हो तो जरूर कमेंट करें.
और दोस्तों 10 हजार GK की Q&A की PDF आप नीचे Download GK PDF बटन पर क्लिक करके जरूर डाउनलोड करें.