विश्व भूगोल के महत्वपूर्ण प्रश्न PDF | world geography questions in hindi

विश्व भूगोल के महत्वपूर्ण प्रश्न PDF | world geography questions in hindi
विश्व भूगोल के महत्वपूर्ण प्रश्न PDF | world geography questions in hindi

 

नमस्कार दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम बात करेंगे विश्व भूगोल के महत्वपूर्ण प्रश्न PDF | world geography questions in hindi के बारे में.

दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते हो किसी भी सरकारी परीक्षा में सामान्य ज्ञान जरूर पूछा जाता है, इसलिए आज हम आपके लिए यह

post Lucent विश्व का भूगोल PDF | विश्व भूगोल के प्रश्न उत्तर | विश्व का भूगोल नोट्स pdf लेकर आए हैं.
दोस्तों आज की हमारी post vishwa bhugol ke prashn uttar | geography handwritten notes in hindi pdf |

भूगोल के 300 प्रश्न | 500 भूगोल सवाल परीक्षा की दृष्टि से बहुत ही महत्वपूर्ण है.
दोस्तों हमने आपके लिए 10k GK के Q&A की एक PDF तैयार की हैं. अगर आप किसी भी govt exam की तैयारी कर रहे हो तो, आप इस PDF को जरुर Download करें.

Download GK PDF

 

विश्व भूगोल के महत्वपूर्ण प्रश्न PDF | world geography questions in hindi

 

Q 1. निम्नलिखित में से किस देश का लौह इस्पात उद्योग पूर्णतः आयातित कच्चे माल पर आधारित है?
(a) ब्रिटेन
(b) जापान
(c) पोलैंड
(d) जर्मनी [ b ]

Q 2. संयुक्त राज्य अमेरिका का सबसे बड़ा लौह-इस्पात उत्पादक क्षेत्र कौन है?
(a) पिट्सबर्ग क्षेत्र
(b) मध्य अटलांटिक तट क्षेत्र
(c) बर्मिंघम क्षेत्र
(d) झील तटीय क्षेत्र [ a ]

Q 3. निम्नलिखित में से किस देश का लौह-इस्पात उद्योग आयातित कोयला पर आधारित है?
(a) ऑस्ट्रेलिया
(b) ग्रेट ब्रिटेन
(c) फ्रांस
(d) जर्मनी [ c ]

Q 4. ऑस्ट्रेलिया में लौह-इस्पात उद्योग का प्रमुख केन्द्र है—
(a) सिडनी
(b) एडिलेड
(c) मेलबॉर्न
(d) न्यू कैसल [ d ]

Q 5. वर्तमान परिप्रेक्ष्य में कौन-सा उद्योग आधारभूत उद्योग कहा जा सकता है?
(a) सूत्री वस्त्र उद्योग
(b) रासायनिक उद्योग
(c) लौह-इस्पात उद्योग
(d) इंजीनियरिंग उद्योग [ c ]

Q 6. मैग्निटोगोर्स्क, नोवोकुजनेत्सक, शिकागो, पिट्सबर्ग आदि किस उद्योग का प्रमुख केन्द्र है?
(a) सूत्री वस्त्र उद्योग
(b) लौह-इस्पात उद्योग
(c) कागज उद्योग
(d) चीनी उद्योग [ b ]

Q 7. फ्रांस का लॉरेन प्रदेश प्रसिद्ध है—
(a) सूती वस्त्र उद्योग के लिए
(b) कागज उद्योग के लिए
(c) रसायन उद्योग के लिए
(d) लौह व इस्पात उद्योग के लिए [ d ]
(RAS/ RTS 2013)

Q 8. निम्नांकित देशों में कौन लौह-इस्पात उद्योग में अधिक उन्नत है?
(a) फ्रांस
(b) ब्राजील
(c) भारत
(d) जापान [ b ]

Q 9. बोकारो, भिलाई, चेलियाबिन्स्क किस उद्योग के लिए प्रसिद्ध हैं?
(a) रसायन उद्योग
(b) मोटरगाड़ी उद्योग
(c) इंजीनियरिंग उद्योग
(d) लोहा एवं इस्पात उद्योग [ d ]

Also read

1. एग्रीकल्चर के महत्वपूर्ण प्रश्न PDF

2. विश्व की नदियों से संबंधित प्रश्न PDF

3. विश्व की प्रमुख नहरें PDF

4. Geography GK Questions in Hindi PDF

5. महासागर से संबंधित प्रश्न उत्तर

Q 10. विश्व में ऐलुमिनियम उद्योग की स्थिति सर्वाधिक प्रभावित होती है—
(a) बाजार से
(b) कच्चे माल से
(c) सस्ती जल विद्युत् से
(d) यातायात की सस्ती दरों से [ c ]

Q 11. ऐलुमिनियम उद्योग के स्थानीयकरण का आधार है—
(a) बाजार की सुविधा
(b) कच्चे माल की सुविधा
(c) कुशल श्रम की सुविधा
(d) विद्युत् की सुविधा [ d ]

Q 12. किस देश ने सर्वप्रथम कागज बनाना प्रारम्भ किया?
(a) चीन
(b) भारत
(c) जापान
(d) जर्मनी [ a ]

Download GK PDF

Q 13. निम्न में से कौन-सा प्रमुख कागज उत्पादक देश है?
(a) कनाडा
(b) ब्राजील
(c) पोलैंड
(d) इण्डोनेशिया [ a ]

Q 14. विश्व में अखबारी कागज का सबसे बड़ा उत्पादक देश कौन है?
(a) कनाडा
(b) सं.रा.अ.
(c) ग्रेट ब्रिटेन
(d) भारत [ a ]

Q 15. विश्व का पहला जूट मिल कहाँ स्थापित किया गया?
(a) भारत के रिसरा में
(b) स्कॉटलैंड के डुंडी में
(c) बांग्लादेश के ढाका में
(d) ब्रिटेन के मैनचेस्टर में [ b ]

 

Geography questions with answers | विश्व भूगोल के प्रश्न उत्तर

 

Q 16. कनाडा विश्व का सबसे बड़ा लुग्दी का निर्यातक देश है जिसका कारण निम्न में से कौन-सा है?
(a) यहाँ कोणधारी वन का अक्षय स्रोत विद्यमान है
(b) यहाँ लकड़ियों के परिवहन के लिए नदी मार्गों तथा अल्प व्ययी जल विद्युत् शक्ति पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है।
(c) कनाडा को वृहत् निर्यात बाजार उपलब्ध है जहाँ हमेशा लुग्दी की मांग रहती है
(d) उपर्युक्त सभी [ d ]

Q 17. विश्व में सबसे अधिक लुग्दी का उत्पादन कहाँ होता है?
(a) जापान
(b) कनाडा
(c) ऑस्ट्रेलिया
(d) भारत [ b ]

Q 18. वर्तमान समय में सूती वस्त्र के उत्पादन में विश्व में प्रथम स्थान किस देश का है?
(a) भारत
(b) चीन
(c) संयुक्त राज्य अमेरिका
(d) जापान [ b ]

Q 19. निम्नलिखित में से किस नगर को चीन का मैनचेस्टर कहा जाता है?
(a) शंघाई
(b) कैन्टन
(c) वुहान
(d) बीजिंग [ a ]

Q 20. भारत का सबसे बड़ा एवं संगठित उद्योग कौन माना जाता है?
(a) लोहा एवं इस्पात उद्योग
(b) सूती वस्त्र उद्योग
(c) सीमेन्ट उद्योग
(d) चीनी उद्योग [ b ]

Q 21. किस देश का सूत्री वस्त्र उद्योग पूर्ण रूप से आयातित कपास पर निर्भर है?
(a) भारत
(b) चीन
(c) जापान
(d) संयुक्त राज्य अमेरिका [ c ]

Q 22. जापान का मैनचेस्टर कहलाता है—
(a) कोबे
(b) ओसाका
(c) टोकियो
(d) हिरोशिमा [ b ]

Download GK PDF

Q 23. संयुक्त राज्य अमेरिका में सूती वस्त्र उद्योग न्यू इंग्लैंड राज्यों से दक्षिणी अप्लेशियन राज्यों में निम्न की प्राप्ति के कारण स्थानान्तरित हो रहा है—
(a) सस्ता श्रम
(b) सस्ते परिवहन के साधन
(c) पर्याप्त शक्ति के साधन
(d) पर्याप्त कच्चा माल [ d ]

Q 24. जापान में कोयला तथा कपास का अभाव है, फिर भी सूती वस्त्र उद्योग विकसित है क्योंकि—
(a) यहाँ श्रम की अधिकता है
(b) नवीन तकनीक तथा जल विद्युत् की सुविधा उपलब्ध है
(c) यहाँ की जलवायु सूती वस्त्र उद्योग के लिए उपयुक्त है।
(d) सरकारी नीति के कारण यहाँ सूती वस्त्र का उत्पादन किया जाता है [ b ]

Q 25. संयुक्त राज्य अमेरिका का सूती वस्त्र उद्योग दक्षिणी भाग में स्थानान्तरित हो रहा है, क्योंकि—
(a) दक्षिणी भाग में कपास मेखला तथा कोयला एवं जल विद्युत् शक्ति की सुविधा विद्यमान है
(b) दक्षिणी भाग में यातायात की सुविधा है
(c) दक्षिणी भाग में विस्तृत बाजार उपलब्ध है
(d) दक्षिणी भाग में सूती वस्त्र के अनुकूल की जलवायु है। [ a ]

Q 26. निम्नलिखित देशों में से ऊन का सबसे बड़ा उत्पादक देश कौन-सा है?
(a) चीन
(b) यू. एस. ए.
(c) आस्ट्रेलिया
(d) यू. के. [ c ]
(UPPCS 2013)

Q 27. एण्टवर्प-हीरे के तराशने एवं व्यापार का एक अग्रणी स्थल कहाँ पर स्थित है?
(a) लक्जमबर्ग
(b) फ्रांस
(c) नीदरलैंड
(d) बेल्जियम [ d ]
(SSC 2015)

Q 28. निम्नलिखित में से कौन एक सही सुमेलित है?
(a) लारेन औद्योगिक प्रदेश — इटली
(b) रूर औद्योगिक प्रदेश — जर्मनी
(c) ब्रिस्टल औद्योगिक प्रदेश — फ्रांस
(d) सैक्सोनी औद्योगिक प्रदेश — यूनाइटेड किंगडम [ b ]
(UP RO/ ARO 2020)

Q 29. एशिया के किस देश में सर्वाधिक लम्बी रेलमार्ग है?
(a) रूस
(b) जापान
(c) चीन
(d) भारत [ c ]

Q 30. संसार में रेलों का सबसे बड़ा जाल वाला देश है—
(a) रूस
(b) यू. एस. ए.
(c) चीन
(d) भारत [ b ]
(SSC 2011)

 

world geography questions in hindi | vishwa bhugol ke prashn

 

Q 31. विश्व में प्रथम रेलगाड़ी कब चली?
(a) 1825 ई.
(b) 1834 ई.
(c) 1853 ई
(d) 1854 ई. [ a ]

Q 32. विश्व में प्रथम रेलगाड़ी किसके-किसके मध्य चली?
(a) स्टॉकटन से डार्लिंगटन तक
(b) लेनिनग्राड से ब्लाडीवोस्टक तक
(c) हैलीफैक्स से बैंकूवर तक
(d) बंदरबोरी से थाणे तक [ a ]

Download GK PDF

Q 33. विश्व की सबसे लंबी महाद्वीपीय रेलवे कौन-सी है?
(a) ट्रांस साइबेरियन रेलवे
(b) ट्रांस अटलांटिक रेलवे
(c) कनाडियन पैसोफिक रेलवे
(d) कनाडियन नेशनल रेलवे [ a ]
(SSC 2015)

Q 34. ट्रान्स साइबेरियन रेलमार्ग की कुल लम्बाई है—
(a) 7,050 किमी.
(b) 8,115 किमी.
(c) 9,332 किमी.
(d) 11,174 किमी. [ c ]

Q 35. ट्रान्स साइबेरियन रेलमार्ग कहाँ से कहाँ तक जाती है?
(a) लेनिनग्राड से मास्को तक
(b) लेनिनग्राड से चिलियाबिन्स्क तक
(c) लेनिनग्राड से इर्कुटस्क तक
(d) लेनिनग्राड से ब्लाडीवोस्टक तक [ d ]

Also read

1. विश्व के जलप्रपात से संबंधित प्रश्न

2. चक्रवात और प्रतिचक्रवात के प्रश्न

3. वायुमंडल से संबंधित प्रश्न उत्तर

4. विश्व की झीलों से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न

5. ज्वालामुखी से संबंधित प्रश्न उत्तर

Q 36. निम्नलिखित में कौन-सा कथन असत्य है?
(a) ट्रान्स साइबेरियन रेलमार्ग विश्व का सबसे लम्बा रेलमार्ग है
(b) इस रेलमार्ग की लम्बाई लगभग 9332 किमी. है।
(c) यह रेलमार्ग सेंट पीटर्सबर्ग को ब्लाडीवोस्टक से जोड़ती है
(d) रीगा इस रेलमार्ग पर स्थित एक मुख्य स्टेशन है। [ d ]

Q 37. कौन-सा ट्रान्स महाद्वीपीय रेलमार्ग बैंकूवर को हैलीफैक्स से जोड़ता है?
(a) ट्रान्स साइबेरियन रेलमार्ग
(b) कैनेडियन पैसिफिक रेलमार्ग
(c) कैनेडियन नेशनल रेलमार्ग
(d) यूनियन पैसिफिक रेलमार्ग [ b ]

Q 38. ऑस्ट्रेलिया का सबसे लम्बा रेलमार्ग ट्रांस आस्ट्रेलियन रेलमार्ग जोड़ता है—
(a) सिडनी को पर्थ से
(b) ब्रिसबेन को पर्थ से
(c) सिडनी को डार्विन से
(d) ब्रिसबेन को डार्विन से [ a ]

Q 39. संयुक्त राज्य अमेरिका के सेनफ्रांसिस्को नगर से न्यूयॉर्क तक जाने वाला रेलमार्ग किस नाम से जाना जाता है?
(a) ट्रांस एण्डियन रेलमार्ग
(b) ट्रान्स साइबेरियन रेलमार्ग
(c) मध्य ट्रांस महाद्वीपीय रेलमार्ग
(d) दक्षिणी महाद्वीपीय रेलमार्ग [ c ]

Q 40. विश्व का सबसे व्यस्त समुद्री रास्ता कौन-सा है?
(a) प्रशांत महासागर
(b) उत्तरी अटलांटिक महासागर
(c) दक्षिणी अटलांटिक महासागर
(d) हिन्द महासागर [ b ]
(MPPSC 2009)

Q 41. स्वेज नहर जलमार्ग के सम्बन्ध में निम्न में से कौन-सा कथन असत्य है?
(a) यह जलमार्ग 1869 ई. बनकर तैयार हुआ
(b) इसके उत्तरी प्रवेश द्वार पर पोर्ट सईद पत्तन स्थित है
(c) यह नहर भूमध्य सागर को फारस की खाड़ी से जोड़ती है
(d) इस नहर जलमार्ग का 1956 में मिस्र द्वारा राष्ट्रीयकरण किया गया [ c ]

Q 42. स्वेज नहर जलमार्ग के सम्बन्ध में कौन-सा कथन असत्य है?
(a) इस जलमार्ग का निर्माण कार्य 1869 ई. में पूरा हुआ
(b) मिस्र द्वारा 1956 ई. में इसका राष्ट्रीयकरण किया गया
(c) इस जलमार्ग की कुल लम्बाई 65 किमी. है
(d) गहराई कम होने के कारण इसमें जहाज तीव्र गति से नहीं चल सकते हैं [ c ]

Q 43. संसार की सबसे बड़ी पोतवाहक नहर है—
(a) कील नहर
(b) पनामा नहर
(c) सू नहर
(d) स्वेज नहर [ d ]
(UPPCS 2000)

Q 44. संसार की सबसे महत्वपूर्ण जहाजी नहर है—
(a) कील नहर
(b) पनामा नहर
(c) सू नहर
(d) स्वेज नहर [ d ]
(UPPCS 1995)

Q 45. पनामा नहर जलमार्ग व्यापार की दृष्टि से स्वेज नहर जलमार्ग की तुलना में कम महत्वपूर्ण है क्योंकि—
(a) पनामा नहर लम्बाई में छोटी है
(b) पनामा नहर समतल भूमि पर नहीं है
(c) घने आबाद देशों का व्यापार पनामा नहर जलमार्ग के द्वारा नहीं होता है
(d) पनामा नहर में जलपाश बने हुए [ c ]

 

Geography Question Answer in Hindi | यूपीएससी स्तर के भूगोल के प्रश्न

 

Q 46. वर्तमान समय में पनामा नहर पर किस देश का नियन्त्रण है?
(a) पनामा
(b) संयुक्त राज्य अमेरिका
(c) कोस्टारिका
(d) ग्रेट-ब्रिटेन [ a ]

Q 47. मुंबई से कहां जाने के लिए स्वेज नहर जल मार्ग से होकर नहीं गुजरती पड़ेगा?
(a) अलेक्जेंड्रिया
(b) स्वेज
(c) पोर्ट सईद
(d) बेनगाजी [ b ]

Q 48. ”ट्रांस कैनेडियन हाइवे” जोड़ती है—
(a) सेंट जॉन सिटी से बैंकूवर
(b) सेंट जॉन सिटी से मान्ट्रियल
(c) टोरंटो से बैंकूवर
(d) बैंकूवर से टोरंटो [ a ]
(BSSC 2018)

Download GK PDF

Q 49. ”फ्रैंडशिप हाइवे” चीन को निम्नलिखित में से किसके साथ जोड़ती है?
(a) भारत
(b) पाकिस्तान
(c) नेपाल
(d) म्यान्मार [ c ]
(SSC 2019)

Q 50. निम्नलिखित में से कौन-सा एक नगर साइबेरियापारीय रेलमार्ग पर अवस्थित नहीं है?
(a) कजान
(b) ओमस्क
(c) सोची
(d) चीता [ c ]
(UPPCS 2019)

विश्व भूगोल के महत्वपूर्ण प्रश्न PDF | world geography questions in hindi
विश्व भूगोल के महत्वपूर्ण प्रश्न PDF | world geography questions in hindi

Q 51. निम्नलिखित में से किस वर्ष में, इंग्लैण्ड में यात्री ट्रेन आरंभ की गई थी?
(a) 1823
(b) 1825
(c) 1848
(d) 1861 [ b ]
(NDA 2020)

Q 52. वर्ष 1914 में खोली गई पनामा नहर, किसे जोड़ती है?
(a) लाल सागर और भूमध्य सागर
(b) अटलांटिक महासागर और पैसिफिक महासागर
(c) हिन्द महासागर और पैसिफिक महासागर
(d) एड्रियाटिक सागर और काला सागर [ b ]
(NDA 2020)

Q 53. विश्व के कुल व्यापारिक ऊर्जा उत्पादन का सर्वाधिक भाग किस स्रोत से प्राप्त होता है?
(a) कोयला
(b) प्राकृतिक गैस
(c) पेट्रोलियम
(d) परमाणु ऊर्जा [ c ]

Q 54. निम्नलिखित में से कौन-सा एक, नवीकरणीय ऊर्जा का स्रोत नहीं है?
(a) जलविद्युत
(b) सौर ऊर्जा
(c) ईंधन कोष्ठिका
(d) पवन ऊर्जा [ c ]
(NDA/ NA 2011)

Also read

1. अक्षांश और देशांतर प्रश्न उत्तर

2. Gk question answer in hindi 2023

3. Top 100 Gk questions In Hindi

4. Hindi question answer

5. gk questions with answers in hindi

Q 55. पेट्रोलियम पदार्थ निम्नलिखित में से कहाँ से प्राप्त होते हैं?
(a) ज्वालामुखी चट्टानों से
(b) तलछटीय चट्टानों से
(c) कायांतरित चट्टानों से
(d) आग्नेय चट्टानों से [ b ]

Q 56. पेट्रोलियम के संचित भण्डार की दृष्टि से निम्नलिखित देशों का सही अवरोही क्रम है —
(a) सऊदी अरब, वेनेजुएला, इराक, ईरान, कनाडा, रूस
(b) सऊदी अरब, रूस, इराक, ईरान, वेनेजुएला, कनाडा
(c) सऊदी अरब, इराक, रूस, ईरान, कनाडा, वेनेजुएला
(d) वेनेजुएला, सऊदी अरब, कनाडा, ईरान, इराक, रूस [ d ]

Q 57. निम्नलिखित में कौन-सा देश ओपेक (OPEC) का सदस्य नहीं है?
1. लीबिया 2. वेनेजुएला
3. इण्डोनेशिया 4. उरूग्वे
कूट:
(a) केवल 4
(b) 1 एवं 4
(c) 2 एवं 4
(d) 3 एवं 4 [ d ]

Q 58. निम्नलिखित में से कौन सा देश एक वर्ष में सर्वाधिक मात्रा में कच्चे तेल का उत्पादन करता है?
(a) इराक
(b) ईरान
(c) सऊदी अरब
(d) रूस [ c ]

Q 59. निम्नलिखित में से कहाँ विश्व का सबसे बड़ा प्रमाणित तेल भण्डार स्थित है?
(a) वेनेजुएला
(b) सऊदी अरब
(c) ईरान
(d) इराक [ a ]
(UPPCS 2012)

Q 60. बाकू किसलिए प्रसिद्ध है?
(a) सघन रेल परिवहन जाल
(b) गहन कृषि
(c) खनिज तेल
(d) विनिर्माण उद्योग [ c ]
(UPPCS 1993; RAS/ RTS 2010)

 

vishwa bhugol ke prashn uttar | Lucent विश्व का भूगोल PDF

 

Q 61. अभी तक ज्ञात विश्व का सबसे बड़ा तेल रिजर्व है ?
(a) वेनेजुएला
(b) सऊदी अरब
(c) ईरान
(d) इराक [ a ]

Q 62. विश्व में कोयले का सबसे बड़ा उत्पादक देश है—
(a) चीन
(b) संयुक्त राज्य अमेरिका
(c) भारत
(d) रूस [ a ]

Q 63. विश्व में अधिकतम संभाव्य जल शक्ति वाले कतिपय नदी बेसिन है—
(a) कांगो, कोलंबिया, यांग्टसी
(b) कांगो, अमेज़न, नर्मदा
(c) कोलोरेडो, नर्मदा, सेंट लॉरेंस
(d) नील, अमेजॉन, ओब [ a ]

Download GK PDF

Q 64. कुजबास कोयला क्षेत्र निम्नलिखित में से किस राज्य में स्थित है?
(a) कजाकिस्तान
(b) यूक्रेन
(c) रूस
(d) पोलैंड [ c ]

Q 65. ”रूर बेसिन” कोयला उत्पादक क्षेत्र किस देश में स्थित है?
(a) फ्रांस
(b) जर्मनी
(c) हंगरी
(d) पोलैंड [ b ]

Q 66. निम्नलिखित कोयला उत्पादक क्षेत्रों में से कौन-सा कोयला क्षेत्र चीन में नहीं है?
(a) शान्तुग क्षेत्र
(b) शान्सी क्षेत्र
(c) साइलेशिया क्षेत्र
(d) चुंगकिंग क्षेत्र [ c ]

Q 67. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन असत्य है?
(a) ऑस्ट्रेलिया में यूरेनियम पोर्ट डार्विन एवं मैरी कैथलीन क्षेत्रों में पाया जाता है।
(b) बीवर लॉज एवं पोर्ट रेडियम सं.रा. अ. के मुख्य यूरेनियम उत्पादक क्षेत्र हैं
(c) विश्व में थोरियम का सर्वाधिक संचित भण्डार भारत में है
(d) भारत विश्व का सबसे बड़ा थोरियम उत्पादक देश है [ b ]

Q 68. निम्न में से कौन एक देश महत्वपूर्ण यूरेनियम अयस्क निक्षेप के लिए जाना जाता है?
(a) कनाडा
(b) चीन
(c) पाकिस्तान
(d) जैरे [ a ]
(UPPCS 2014)

Q 69. विश्व कोयला भंडार का प्रायः 50 % किसके पास है?
(a) भारत, रूस और सं.रा. अ.
(b) चीन, भारत और सं.रा. अ.
(c) सं.रा. अ., रूस और चीन
(d) चीन, भारत और रूस [ c ]
(SSC 2015)

Q 70. भूतापीय ऊर्जा का अधिकतम उपयोग कहाँ होता है?
(a) आइसलैण्ड
(b) न्यूजीलैण्ड
(c) रूस
(d) जापान [ a ]
(SSC 2016)

Q 71. निम्नलिखित में से कौन-सा एक देश प्राकृतिक गैस का एक प्रमुख उत्पादक नहीं है?
(a) रूस
(b) नॉर्बे
(c) यूनाइटेड किंगडम
(d) दक्षिण अफ्रीका [ d ]
(SSC 2017)

Q 72. एशिया का सबसे पुराना तेल उत्पादक क्षेत्र कहाँ पर स्थित है?
(a) गुजरात
(b) असम
(c) राजस्थान
(d) नगालैंड [ b ]
(RRB 2016)

Q 73. ऊर्जा का वह कौन-सा स्रोत है जो सबसे कम भूमंडलीय तापमान बढ़ाता है?
(a) कोयला
(b) भूतापीय ऊर्जा
(c) प्राकृतिक गैस
(d) पेट्रोलियम [ b ]
(SSC 2016)

Q 74. निम्नलिखित में से कौन-सा ऊर्जा का गैर-परम्परागत स्रोत नहीं है?
(a) सौर ऊर्जा
(b) प्राकृतिक गैस
(c) वायु ऊर्जा
(d) ज्वार शक्ति [ b ]
(SSC 2016)

 

geography handwritten notes in hindi pdf | विश्व भूगोल के महत्वपूर्ण प्रश्न PDF

 

Q 75. पृथ्वी की ऊष्मा से प्राप्त ऊर्जा को क्या कहा जाता है?
(a) ज्वारीय ऊर्जा
(b) भूतापीय ऊर्जा
(c) बायो-गैस
(d) सौर ऊर्जा [ b ]
(SSC 2019)

Q 76. निम्नलिखित में से स्वच्छतम ऊर्जा का स्रोत क्या है?
(a) जैविक ईंधन
(b) फॉसिल ईंधन
(c) न्यूक्लियर शक्ति
(d) पवन ऊर्जा [ d ]
(SSC 2016)

Q 77. निम्नलिखित में से कौन सा विकल्प नवीकरणीय ऊर्जा का स्रोत नहीं है?
(a) सौर
(b) वायु
(c) समुद्र की लहरें
(d) कोयला [ d ]
(RRB NTPC 2016)

दोस्तों मैं आपसे उम्मीद करता हूं आपको हमारी आज की यह post Lucent विश्व का भूगोल PDF | विश्व भूगोल के प्रश्न उत्तर | विश्व का भूगोल नोट्स pdf | विश्व भूगोल के महत्वपूर्ण प्रश्न PDF पसंद आई होगी.
अगर आपको हमारी यह पोस्ट World geography handwritten notes in hindi pdf | भूगोल के 300 प्रश्न |

500 भूगोल सवाल | यूपीएससी स्तर के भूगोल के प्रश्न पसंद आई हो तो इसे एक बार व्हाट्सएप पर और अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर कर दें.
अगर आपको हमारी इस पोस्ट world geography questions in hindi | vishwa bhugol ke prashn |

Geography Question Answer in Hindi | vishwa bhugol ke prashn uttar के बारे में कोई शिकायत या सुझाव हो तो कमेंट जरूर करें
और दोस्तों 10 हजार GK की Q&A की PDF आप नीचे Download GK PDF बटन पर क्लिक करके जरूर डाउनलोड करें.

Download GK PDF

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *