प्राकृतिक वनस्पति से सम्बन्धित प्रश्न | vanaspati se sambandhit prashn

प्राकृतिक वनस्पति से सम्बन्धित प्रश्न | vanaspati se sambandhit prashn
प्राकृतिक वनस्पति से सम्बन्धित प्रश्न | vanaspati se sambandhit prashn

नमस्कार दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम बात करेंगे प्राकृतिक वनस्पति से सम्बन्धित प्रश्न | vanaspati se sambandhit prashn के बारे में.

दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते हो किसी भी सरकारी परीक्षा में सामान्य ज्ञान जरूर पूछा जाता है, इसलिए आज हम आपके लिए यह post prakritik vanaspati question answer | prakritik vanaspati se sambandhit prashn uttar लेकर आए हैं.
दोस्तों आज की हमारी post प्राकृतिक वनस्पति तथा वन्य प्राणी MCQ | भारत की वनस्पति PDF | प्राकृतिक वनस्पति से सम्बन्धित प्रश्न उत्तर परीक्षा की दृष्टि से बहुत ही महत्वपूर्ण है.
दोस्तों हमने आपके लिए 10k GK के Q&A की एक PDF तैयार की हैं. अगर आप किसी भी govt exam की तैयारी कर रहे हो तो, आप इस PDF को जरुर Download करें.

Download GK PDF

 

प्राकृतिक वनस्पति से सम्बन्धित प्रश्न | vanaspati se sambandhit prashn

Q 1. नेफोमीटर (Nephometer) से निम्न में से किसका मापन किया जाता है?
(a) वर्षा की मात्रा
(b) सागरीय लवणता की मात्रा
(c) बादलों की दिशा व गति
(d) इनमें से सभी [ c ]

Q 2. ब्यूफोर्ट स्केल पर निम्न में से क्या दर्शाया जाता है?
(a) भूकम्पीय तरंगों की गति
(b) पवन की गति
(c) बहते हुए जल की गति
(d) इनमें से सभी [ b ]

Q 3. ”टी” मापक (T-Scale) पर निम्न में से किसका मापन किया जाता है?
(a) भूकम्पीय तरंगें
(b) पवनों की गति
(c) चक्रवातों की शक्ति
(d) ज्वालामुखी उद्गार से निःसत [ c ]

Q 4. लाइसोमीटर से निम्न में से किसका मापन किया जाता है?
(a) वायुमण्डलीय आर्द्रता
(b) मेघों की दिशा तथा गति
(c) सौर विकिरण की मात्रा
(d) मृदा से होकर नीचे जाने वाली अन्तःस्रावी जल की मात्रा [ d ]

Q 5. निम्नलिखित में कौन सुमेलित नहीं है?
(a) बाथीमीटर — समुद्री गहराइयाँ
(b) एस्ट्रोलैब — ग्रहों एवं तारों की ऊँचाइयाँ
(c) एक्टिनोमीटर — पदार्थों की शीतलता
(d) पायरोमीटर — दूरस्थ वस्तुओं का उच्च तापमान [ c ]

Q 6. इर्गोग्राफ (Ergograph) पर निम्न में से किसका संबंध प्रदर्शित किया जाता है?
(a) जलवायविक दशाएँ एवं फसलों का वर्धन काल
(b) आर्द्र बल्ब तापमान एवं आर्द्रता
(c) तापमान एवं वार्षिक वर्षा
(d) सापेक्ष आर्द्रता एवं तापमान [ a ]

Q 7. सापेक्षिक आर्द्रता को निम्नलिखित में से किस ग्राफ पर दिखाया जाता है?
(a) बैरोग्राफ
(b) क्लाइमोग्राफ
(c) हीदरग्राफ
(d) हिप्सोमेट्रिक ग्राफ [ b ]

Q 8. मानचित्र पर दूरियों को मापने के लिए निम्न में से किस यन्त्र का प्रयोग किया जाता है?
(a) प्लैनीमीटर
(b) रोटामीटर
(c) ऑपिसोमीटर
(d) टेल्यूरोमीटर [ c ]

Q 9. हाइग्रोमीटर के उपयोग की सर्वश्रेष्ठ व्याख्या करता है—
(a) तरल पदार्थों की गति
(b) वायु में आर्द्रता मापने हेतु
(c) जल की शुद्धता मापने हेतु
(d) वायुमण्डलीय दाब मापने हेतु [ b ]

Also read

1. geography questions with answers in hindi

2. ssc gk previous year question in hindi

3. ज्वार भाटा से संबंधित प्रश्न

4. प्रवाल भित्ति से संबंधित प्रश्न

5. desert gk question answer in hindi pdf

Q 10. मौसमी दशाएँ, शुद्ध क्षेत्रफल, सस्यकाल आदि एक साथ दर्शाए जा सकते हैं—
(a) हीदरग्राफ पर
(b) इर्गोग्राफ पर
(c) क्लाइमोग्राफ पर
(d) बैण्डग्राफ पर [ b ]

Q 11. रिक्टर स्केल का प्रयोग किसके मापने में किया जाता है?
(a) समुद्र की गहराई
(b) समुद्र की दिशा
(c) भूकम्प के झटके
(d) इनमें से कोई नहीं [ c ]
(RRB 2002)

Q 12. ओपीसोमीटर का प्रयोग किया जाता है—
(a) क्षेत्रफल मापन में
(b) दिशा मापन में
(c) दूरी मापन में
(d) प्रवणता मापन में [ c ]

Q 13. सापेक्षिक आर्द्रता के मापन हेतु किस उपकरण का प्रयोग किया जाता है?
(a) हाइड्रोमीटर
(b) हाइग्रोमीटर
(c) बैरोमीटर
(d) मैनोमीटर [ b ]

Download GK PDF

Q 14. उच्च तापमान के मापन हेतु किस उपकरण का प्रयोग किया जाता है?
(a) साइनोमीटर
(b) एक्टिनोमीटर
(c) पायरोमीटर
(d) लाइसीमीटर [ c ]

Q 15. आकाश के नीलापन का मापन किस भौगोलिक यंत्र द्वारा किया जाता है?
(a) साइनोमीटर
(b) एक्टिनोमीटर
(c) क्लाइनोमीटर
(d) पायरोमीटर [ a ]

 

prakritik vanaspati se sambandhit prashn | prakritik vanaspati

 

Q 16. विकिरण की तीव्रता के मापन हेतु किस उपकरण का प्रयोग किया जाता है?
(a) क्रोनोमीटर
(b) वेनट्यूरीमीटर
(c) एक्टिनोमीटर
(d) क्लाइनोमीटर [ c ]

Q 17. पवन की गति निम्नलिखित में से किस यंत्र द्वारा मापी जाती है?
(a) बैरोमीटर
(b) विण्डवेन
(c) एनीमोमीटर
(d) रोटामीटर [ c ]

Q 18. कौन-सा उपकरण, भूकम्प के दौरान सतह पर पहुँचने वाली तरंगों को मापता है?
(a) मैनोमीटर
(b) सीस्मोग्राफ
(c) बैरोग्राफ
(d) क्रोनोमीटर [ b ]
(SSC 2020)

Q 19. ओक्टास मापनी का प्रयोग किसके मापन के लिए किया जाता है?
(a) वायुमंडलीय आर्द्रता
(b) मेघाच्छादन की मात्रा
(c) ओस जमाव का स्तर
(d) सौर प्रकाश की मात्रा [ b ]

Q 20. निम्नलिखित में कौन सुमेलित नहीं है?
(a) इवैपोरीमीटर — जलवाष्प मापन
(b) करेण्टमीटर — जलप्रवाह मापन
(c) एटमोमीटर — दो स्थानों के मध्य दूरी का मापन
(d) रोटामीटर — जलीय आर्द्रता मापन [ d ]

Q 21. मानचित्रों के विवर्धन एवं लघुकरण के लिए निम्न में से किस यन्त्र का प्रयोग किया जाता है?
(a) पैण्टोग्राफ
(b) इपीस्कोप
(c) पैण्टोग्राफिक कैमरा
(d) इनमें से सभी [ d ]

Q 22. कैलोरीमीटर से क्या मापा जाता है?
(a) तापमान
(b) ऊष्मा की मात्रा
(c) अवशोषण
(d) रंग [ b ]

Q 23. निम्नलिखित में कौन सुमेलित नहीं है?
(a) मानचित्र पर दो स्थानों के मध्य की दूरी — ऑपिसोमीटर
(b) मानचित्र पर क्षेत्रफल (Area) — प्लैनीमीटर
(c) ज्वालामुखी लावा का तापमान — पायरोमीटर
(d) सौर्य विकिरण की मात्रा — क्रोनोमीटर [ d ]

Q 24. बादलों की दिशा एवं गति को मापने वाला यंत्र कहलाता है—
(a) एनीमोमीटर
(b) रेनगेज
(c) नेफोस्कोप
(d) हाइग्रोमीटर [ c ]
(RRB 2005)

Q 25. वायु में आपेक्षिक आर्द्रता मापन हेतु प्रयुक्त उपकरण है—
(a) हाइग्रोग्राफ
(b) हाइड्रोग्राफ
(c) पैन्टोग्राफ
(d) बैरोग्राफ [ a ]
(RRB 2003)

Q 26. सीस्मोग्राफ क्या रिकॉर्ड करता है?
(a) हृदय की धड़कन
(b) वायुमण्डल का दबाव
(c) भूकम्प की तीव्रता
(d) इनमें से कोई नहीं [ c ]
(RRB 2005)

Q 27. रिक्टर स्केल निम्नलिखित की तीव्रता मापता है—
(a) भूकम्प
(b) वायु
(c) समुद्री गहराई
(d) शरीर ऊष्मा [ a ]
(RRB 2003)

Q 28. रिक्टर पैमाने पर निम्नलिखित में से किसको मापा जाता है?
(a) रॉकेट के उड़ने के 5 मिनट पश्चात् उसकी गति
(b) तड़ित झंझा की प्रबलता
(c) भूकम्प की तीव्रता
(d) लॉन टेनिस में खिलाड़ी द्वारा मारे गये गेंद की गति [ c ]
(RRB 2005)

Q 29. अधिपादप मुख्यतः पाये जाते हैं—
(a) कोणधारी वनों में
(b) मानसूनी वनों में
(c) सवाना वनस्थली में
(d) विषुवतीय वनों में [ d ]

Q 30. विषुवतरेखीय वनों में वृक्ष लम्बे होते हैं क्योंकि—
(a) उनमें अधिक से अधिक सूर्य की रोशनी पाने की होड़ होती है
(b) भूमि सर्वाधिक उपजाऊ है
(c) जल की बहुलता है
(d) इस क्षेत्र में कार्बन डाइऑक्साइड का घनत्व अधिक होता है [ a ]

 

प्राकृतिक वनस्पति तथा वन्य प्राणी MCQ | prakritik vanaspati se sambandhit prashn uttar

 

Q 31. प्राकृतिक वनस्पति का सर्वाधिक विकसित क्षेत्र है—
(a) प्रेयरी
(b) टुण्ड्रा
(c) टैगा
(d) पतझड़ वन [ d ]

Q 32. सर्वाधिक जैव विविधता पायी जाती है—
(a) टुण्ड्रा में
(b) शंकुधारी वनों में
(c) उष्णकटिबंधीय वर्षा वन में
(d) शीतोष्ण वनों में [ c ]
(UPPCS 2016)

Q 33. सबसे अधिक टैगा वन किस क्षेत्र में पाये जाते हैं?
(a) साइबेरिया
(b) ऑस्ट्रेलिया
(c) चिली
(d) भारत [ a ]

Download GK PDF

Q 34. स्प्रूस, फर तथा चीड़ मुख्य रूप से पाये जाते हैं—
(a) टैगा वनों में
(b) मानसूनी वनों में
(c) भूमध्यसागरीय वनों में
(d) भूमध्यरेखीय वनों में [ a ]

Q 35. सदाबहार वर्षा वन कहाँ पाये जाते हैं?
(a) ऑस्ट्रेलिया
(b) ब्राजील
(c) कनाडा
(d) फ्रांस [ b ]

Q 36. सदाबहार किस्म के वन कहाँ पाए जाते हैं?
(a) भूमध्यसागरीय क्षेत्र
(b) भूमध्यरेखीय क्षेत्र
(c) मॉनसून जलवायुवीय क्षेत्र
(d) मरु क्षेत्र [ b ]
(SSC 2015)

Q 37. निम्नलिखित में से कहाँ विस्तृत अयनवर्तीय वन पाये जाते हैं?
(a) कांगो घाटी में
(b) गंगा घाटी में
(c) वांगहो घाटी में
(d) मर्रे-डार्लिंग घाटी में [ a ]

Q 38. निम्नलिखित जंगलों में से कौन-सा जंगल ”पृथ्वी ग्रह के फेफड़ों” के रूप में जाना जाता है?
(a) अमेजन वर्षा वन
(b) टुण्ड्रा वन
(c) टैगा वन
(d) पूर्वोत्तर भारत के वर्षा वन [ a ]
(RAS/RTS 2013)

Q 39. विषुवतरेखीय वन प्रदेशों में पेड़ों पर चढ़ी लताओं को क्या कहा जाता है?
(a) पटाना
(b) लाइकेन
(c) लोगॉन
(d) लियाना [ d ]

Q 40. विषुवतरेखीय वनों को ब्राजील में किस नाम से जाना जाता है?
(a) चैपरेल
(b) फजेण्डा
(c) मैक्वीस
(d) सेल्वास [ d ]

Also read

1. विश्व के जलप्रपात से संबंधित प्रश्न

2. महाद्वीपों से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न

3. ज्वालामुखी से संबंधित प्रश्न उत्तर

4. बादलों से संबंधित प्रश्न

5. वायुमंडल से संबंधित प्रश्न उत्तर

Q 41. विषुवतरेखीय वर्षा वनों का सबसे बड़ा प्रदेश किस महाद्वीप में है?
(a) दक्षिण अमेरिका
(b) अफ्रीका
(c) उत्तर अमेरिका
(d) ऑस्ट्रेलिया [ a ]

Q 42. शीतोष्ण कटिबन्धीय शंकुधारी वन का सर्वाधिक विस्तार पाया जाता है—
(a) रूस में
(b) उत्तर अमेरिका में
(c) ब्राजील में
(d) स्केन्डिनेविया में [ a ]

Q 43. निम्नलिखित में से किस वन का विस्तार सर्वाधिक क्षेत्रफल पर पाया जाता है?
(a) विषुवतीय वर्षा वन
(b) शीतोष्ण शंकुधारी वन
(c) सवाना वन
(d) मानसूनी वन [ a ]

Q 44. विषुवतीय वर्षा वन की निम्नलिखित में से कौन-सी विशेषता नहीं होती है?
(a) चौड़ी पत्ती वाले वृक्ष
(b) निचले स्तर पर सघन झाड़ियों एवं फूलदार पौधे
(c) लियाना की अधिकता
(d) परपोषित पौधों की अधिकता [ b ]

Q 45. टुण्ड्रा वनस्पति का सर्वाधिक विस्तार पाया जाता है—
(a) अण्टार्कटिका में
(b) उत्तर अमेरिका में
(c) रूस में
(d) स्केन्डिनेविया में [ b ]

 

भारत की वनस्पति PDF | prakritik vanaspati question answer

 

Q 46. अमेजन नदी की घाटी में विषुवतरेखीय उष्णाद्र वन को कहा जाता है—
(a) लानोस
(b) पम्पास
(c) वेल्ड
(d) सेल्वास [ d ]

Q 47. विषुवतरेखीय उष्णाद्र वन के सम्बन्ध में कौन-सा कथन सही नहीं है?
(a) यह कठोर लकड़ी वाला एवं सदापर्णी वन होता है
(b) इसका विस्तार विषुवत रेखा के दोनों ओर 10 ° उत्तरी तथा 10 ° दक्षिणी अक्षांशों के बीच पाया जाता है।
(c) इस वन की सघनता बहुत अधिक होती है
(d) इस प्रकार के वन में एक ही प्रकार के वृक्षों की बहुलता होती है [ d ]

Q 48. निम्नलिखित में से किस प्रकार के वनों का विस्तार केवल उत्तरी गोलार्द्ध में पाया जाता है?
(a) विषुवतरेखीय उष्णार्द्र वन
(b) भूमध्यसागरीय वन
(c) मानसूनी वन
(d) समशीतोष्ण कोणधारी वन [ d ]

Download GK PDF

Q 49. साइबेरिया क्षेत्र में समशीतोष्ण कोणधारी वन को किस नाम से जाना जाता है?
(a) टुण्ड्रा
(b) टैगा
(c) पार्कलैंड
(d) सवाना [ b ]

Q 50. शंकुधारी वन कहाँ पाये जाते हैं?
(a) गर्म शीतोष्ण क्षेत्र
(b) शीत शीतोष्ण क्षेत्र
(c) उप आर्कटिक क्षेत्र
(d) ध्रुवीय क्षेत्र [ b ]

Q 51. मुलायम लकड़ी के कोणधारी वन मुख्यतः पाये जाते हैं—
(a) 30° N – 40° N
(b) 50° N – 70° N
(c) 60° N – 70° N
(d) 30° N – 60° N [ b ]

Q 52. निम्न में से किसे शीतोष्ण कटिबंधीय चौड़ी पत्ती वाले सदापर्णी वन कहते हैं?
(a) मानसूनी वन
(b) टुण्ड्रा वन
(c) टैगा वन
(d) भूमध्यसागरीय वन [ d ]

Q 53. उष्ण कटिबन्धीय मरुभूमियों में मिलने वाली बबूल, कैक्टस आदि वनस्पतियों को क्या कहा जाता है?
(a) हाइग्रोफाइट
(b) जीरोफाइट
(c) ब्रायोफाइट
(d) लिथोफाइट [ b ]

Q 54. मलेरिया की दवा कुनैन निम्न में से किस वृक्ष से प्राप्त की जाती है?
(a) यूकेलिप्टस
(b) बालनट
(c) सिनकोना
(d) राउल्फिया [ c ]

Q 55. भूमध्यसागरीय वन का नाम नहीं है—
(a) माकी
(b) मैटोरल
(c) गेली
(d) बोरियल [ d ]

Q 56. किस बन को जन्तुओं की दृष्टि से ”प्राकृतिक प्राणी उद्यान” (Natural Zoo) कहा जाता है?
(a) स्टेपी वन
(b) मानसूनी वन
(c) सवाना वन
(d) इनमें से सभी को [ c ]

Q 57. विश्व के वन क्षेत्रों में से किस एक के फैलाव की प्रतिशतता सर्वाधिक है?
(a) शीतोष्ण शंकुधारी वन
(b) शीतोष्ण पर्णपाती वन
(c) उष्ण कटिबन्धीय मानसूनी वन
(d) उष्ण कटिबन्धीय वर्षा वन [ d ]
(UPSC 2003)

Download GK PDF

Q 58. उष्ण कटिबन्धीय वनों में लकड़ी उद्योग पिछड़ी अवस्था में है। इसका कारण है—
1. वृक्षों की प्रजाति का मिश्रित रूप में पाया जाना
2. परिवहन की सुविधा का अभाव
3. वृक्षों की लकड़ियों का कठोर होना 3700
4. अस्वास्थ्यकर जलवायु
कूट:
(a) 1 एवं 2
(b) 1, 2 एवं 3
(c) 2, 3 एवं 4
(d) 1, 2, 3 एवं 4 [ d ]

Q 59. अफ्रीका में विषुवत रेखा से कर्क रेखा की ओर निम्नलिखित का सही क्रम क्या होगा?
1. विषुवतीय वर्षा वन 2. सवाना वन
3. सवाना घास 4. मरुस्थलीय झाड़ियाँ
कूट:
(a) 1, 3, 2, 4
(b) 2, 1, 3, 4
(c) 1, 2, 3, 4
(d) 2, 3, 1, 4 [ c ]

Q 60. सिनकोना के वृक्ष किस वन में पाये जाते हैं?
(a) विषुवतीय वन
(b) भूमध्यसागरीय वन
(c) सवाना वन
(d) टैगा वन [ a ]

 

प्राकृतिक वनस्पति से सम्बन्धित प्रश्न उत्तर | प्राकृतिक वनस्पति से सम्बन्धित प्रश्न pdf

 

Q 61. ओक, बीच, बर्च, वालनट, एल्ब आदि के वृक्ष कहाँ पाये जाते हैं?
(a) शीतोष्ण वर्षा वन
(b) मध्य अक्षांशीय पर्णपाती वन
(c) भूमध्यसागरीय वन
(d) विषुवतीय वन [ b ]

Q 62. मोन्टाना वन पाये जाते हैं—
(a) रॉकी पर्वत की पूर्वी ढाल पर
(b) रॉकी पर्वत की पश्चिमी ढाल पर
(c) एण्डीज पर्वत की पश्चिमी ढाल पर
(d) एण्डीज पर्वत की पूर्वी ढाल पर [ d ]

Q 63. निम्नलिखित में से किस वन को ”बोरियल वन” के नाम से भी जाना जाता है?
(a) विषुवतीय वर्षा वन
(b) भूमध्यसागरीय वन
(c) शंकुधारी वन
(d) सवाना वन [ c ]

Q 64. भूमध्य रेखा के निकट किस तरह के वन पाए जाते हैं?
(a) पतझड़ी वन
(b) उष्ण कटिबंधीय वन
(c) घास स्थल वन
(d) शंकुधारी वन [ b ]
(UPPCS 2007)

Also read

1. भूकंप से संबंधित प्रश्न

2. पर्वत से संबंधित प्रश्न उत्तर

3. चट्टानों से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न

4. 1000 GK Questions and answers in Hindi PDF

5. सौर मंडल से संबंधित प्रश्न उत्तर

Q 65. निम्नलिखित में से किस देश में उसके भौगोलिक क्षेत्र का उच्चतम प्रतिशत वनाच्छादित है?
(a) चीन
(b) ऑस्ट्रेलिया
(c) भारत
(d) यू. के. [ c ]
(UPPCS 2015)

Q 66. निम्नलिखित में से किस देश में टुण्ड्रा वनस्पति नहीं है?
(a) बेलारूस
(b) सं.रा. अ.
(c) रूस
(d) कनाडा [ a ]
(CDS 2020)

Q 67. डेलबर्जिया जाति निम्नलिखित में से किस एक से सम्बन्धित है?
(a) काजू
(b) कॉफी
(c) चाय
(d) शीशम [ d ]
(UPSC 2007)

Q 68. कनाडा के मध्य अक्षांशीय घास के मैदान कहलाते हैं—
(a) पम्पास
(b) स्टेपी
(c) प्रेयरी
(d) डाउन्स [ c ]

Download GK PDF

Q 69. आस्ट्रेलिया के घास-स्थल को दिया गया भौगोलिक नाम है—
(a) वेल्ड्ज
(b) सवाना
(c) डाउन्स
(d) प्रेयरी [ c ]
(SSC 2013)

Q 70. दक्षिण अमेरिका के शीत शीतोष्ण घास स्थलों को क्या कहते हैं?
(a) सवाना
(b) पम्पास
(c) प्रेयरीज
(d) वेस्ड [ b ]
(SSC 2013)

Q 71. दक्षिण अफ्रीका में पाये जाने वाले शीतोष्ण कटिबंधीय घासभूमियों को क्या कहा जाता है?
(a) वेल्ड
(b) कैण्टरबरी
(c) डाउन्स
(d) पम्पास [ a ]

Q 72. उत्तरी अमेरिका के शीतोष्ण घासस्थल इस नाम से जाने जाते हैं—
(a) पम्पास
(b) डाउन्स
(c) स्टेपी
(d) प्रेयरी [ d ]
(SSC 2014)

Q 73. सवाना घासभूमियाँ पायी जाती है—
(a) मध्य एशिया में
(b) उत्तरी अमेरिका
(c) उत्तरी मध्य अफ्रीका में
(d) ऑस्ट्रेलिया में [ c ]

दोस्तों मैं आपसे उम्मीद करता हूं आपको हमारी आज की यह post प्राकृतिक वनस्पति से सम्बन्धित प्रश्न pdf | प्राकृतिक वनस्पति से सम्बन्धित प्रश्न | prakritik vanaspati question answer पसंद आई होगी.
अगर आपको हमारी यह पोस्ट प्राकृतिक वनस्पति से सम्बन्धित प्रश्न उत्तर | prakritik vanaspati, prakritik vanaspati se sambandhit prashn uttar पसंद आई हो तो.

इसे एक बार व्हाट्सएप पर और अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर कर दें. ताकि जो दोस्तों आपकी सरकारी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं उनके सहायता हो सके.

और अगर आप हमारी इस पोस्ट प्राकृतिक वनस्पति तथा वन्य प्राणी MCQ | भारत की वनस्पति PDF | prakritik vanaspati se sambandhit prashn से संबंधित कोई भी सुझाव या शिकायत करना चाहते हो तो जरूर कमेंट करें.
और दोस्तों 10 हजार GK की Q&A की PDF आप नीचे Download GK PDF बटन पर क्लिक करके जरूर डाउनलोड करें.

Download GK PDF

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *