ज्वालामुखी से संबंधित प्रश्न उत्तर | volcano questions and answers pdf

ज्वालामुखी से संबंधित प्रश्न उत्तर | volcano questions and answers pdf
volcano questions and answers pdf

ज्वालामुखी से संबंधित प्रश्न उत्तर | volcano questions and answers pdf. नमस्कार दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम बात करेंगे volcano in Hindi के बारे में.

दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते हो किसी भी सरकारी परीक्षा में सामान्य ज्ञान जरूर पूछा जाता है, इसलिए आज हम आपके लिए यह post jwalamukhi se sambandhit prashn | jwalamukhi se sambandhit question | ज्वालामुखी से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न और उत्तर | ज्वालामुखी से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न pdf लेकर आए हैं.
दोस्तों आज की हमारी post volcano questions and answers pdf | jwalamukhi se sambandhit prashn patra | jwalamukhi se sambandhit question pdf | jwalamukhi se sambandhit prashn परीक्षा की दृष्टि से बहुत ही महत्वपूर्ण है.
दोस्तों हमने आपके लिए 10k GK के प्रश्न उत्तर की एक PDF तैयार की हैं. अगर आप किसी भी govt exam की तैयारी कर रहे हो तो, आप इस PDF को जरुर Download करें. इस PDF में हमने आपको नीचे दिए गए इन Topics से संबंधित प्रश्न और उत्तर उपलब्ध करवाए हैं:—
1. भारतीय इतिहास
2. भारतीय राजव्यवस्था
3. भारत एवं विश्व का भूगोल
4. अर्थशास्त्र
5. कला एवं संस्कृति
6. सामान्य विज्ञान
7. कंप्यूटर

Download GK PDF

 

ज्वालामुखी से संबंधित प्रश्न उत्तर | volcano questions and answers pdf

 

Q 1. काल्डेरा सम्बन्धित है—
(a) हिमनद से
(b) भूकम्प से
(c) ज्वालामुखी से
(d) भ्रंश से [ c ]

Q 2. वह कौन-सा महाद्वीप है जहाँ एक भी ज्वालामुखी नहीं है?
(a) ऑस्ट्रेलिया
(b) अंटार्कटिका
(c) अफ्रीका
(d) यूरोप [ a ]

Q 3. अग्नि वलय (Circle of Fire) किसे कहा जाता है?
(a) अटलांटिक परिमेखला
(b) हिन्द परिमेखला
(c) प्रशान्त परिमेखला
(d) आर्कटिक परिमेखला [ c ]

Q 4. लैकोलिथ सम्बन्धित है—
(a) ज्वालामुखी से
(b) भूकम्प से
(c) पर्वत निर्माण से
(d) महाद्वीपीय प्रवाह से [ a ]

Q 5. पैण्टपॉट (Paintpot) के विषय में कौन-सा कथन सत्य है?
(a) ज्वालामुखी क्षेत्रों का एक छिद्र जिससे गर्म एवं गहरे रंग का द्रव्य कीचड़ (Mud) बाहर निकलता है
(b) इसके साथ सामान्यतः गेसर पाये जाते हैं
(c) पेण्टपॉट USA के येलोस्टोन नेशनल पार्क में पाये जाते हैं
(d) उपर्युक्त सभी [ d ]

Q 6. विश्व में सर्वाधिक जागृत ज्वालामुखी कहाँ स्थित हैं?
(a) आन्ध्र महासागर के आस-पास
(b) प्रशान्त महासागर के आस-पास
(c) हिन्द महासागर के आस-पास
(d) आर्कटिक महासागर के आस-पास [ b ]

Download GK PDF

Q 7. विश्व की अधिकांश ज्वालामुखी घटनाएँ घटित होती हैं—
(a) रचनात्मक प्लेट किनारों पर
(b) भ्रंश मेखला के सहारे
(c) मोड़दार मेखला के सहारे
(d) विनाशात्मक प्लेट किनारों पर [ d ]

Q 8. विश्व के अधिकांश सक्रिय ज्वालामुखी पाए जाते हैं—
(a) प्राचीन पठारी क्षेत्रों में
(b) गहन सागरीय मैदानों में
(c) नवीन मोड़दार पर्वतीय क्षेत्रों में
(d) मैदानी क्षेत्रों में [ c ]

Q 9. प्रशांत महासागर के चारों तरफ स्थित ज्यालामुखी की पेटी को क्या कहा जाता है?
(a) नुइस अरडेंटे
(b) हार्निती
(c) अग्निश्रृंखला
(d) सोल्फ तारा [ c ]

Q 10. विश्व के अधिकांश सक्रिय ज्वालामुखी निम्नलिखित में से किस क्षेत्र में पाये जाते हैं?
(a) मध्य महाद्वीपीय पेटी
(b) मध्य अटलांटिक
(c) परिप्रशांत पेटी
(d) अफ्रीका की भ्रंश घाटी [ c ]

यह भी पढ़ें

1. चट्टानों से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न

2. अक्षांश और देशांतर प्रश्न उत्तर

3. पृथ्वी की आंतरिक संरचना के प्रश्न उत्तर

4. अंतर्राष्ट्रीय तिथि रेखा से संबंधित प्रश्न

5. ब्रह्मांड से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न

Q 11. निम्नलिखित में से कौन-सा ज्वालामुखी पर्वत का उदाहरण नहीं है?
(b) माउण्ट फ्यूजीयामा
(a) माउण्ट एटना
(c) माउण्ट ब्लैक
(d) माउण्ट किलिमंजारो [ c ]

Q 12. विश्व का सबसे ऊँचा ज्वालामुखी पर्वत कोटोपैक्सी कहाँ स्थित है?
(a) इक्वेडोर
(b) हवाई द्वीप
(c) जापान
(d) फिलीपीन्स [ a ]

Q 13. स्ट्राम्बोली (Stramboli) किस प्रकार का ज्वालामुखी है?
(a) मृत या शान्त
(b) इनमें कोई नहीं
(c) जाग्रत
(d) सुसुप्त [ c ]

Q 14. मृत ज्वालामुखी किलिमंजारो किस देश में स्थित है?
(d) सं.रा. अ.
(b) तंजानिया
(c) मेक्सिको
(a) इटली [ b ]

Q 15. फ्यूजीयामा किस देश का ज्वालामुखी पर्वत है?
(a) इटली
(b) जापान
(c) कीनिया
(d) मेक्सिको [ b ]

 

jwalamukhi se sambandhit question | ज्वालामुखी से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न और उत्तर

 

Q 16. निम्नलिखित में से किसे भूमध्यसागर का लाइट हाउस (Light house of the Mediterranean sea) कहते हैं?
(a) सिसली का स्ट्राम्बोली
(b) इटली का विसुवियस
(c) प. द्वीप समूह का माउंट पीली
(d) मेक्सिको का पेराक्यूटिन [ a ]
(SSC-2015)

Q 17. निम्नलिखित में से किसे ”प्रकृति का सुरक्षा वाल्व” कहा जाता है?
(a) भूकम्प
(b) ओजोन गैस
(c) ज्वालामुखी
(d) नदियाँ [ c ]

Download GK PDF

Q 18. ज्वालामुखियों के बारे में निम्न में से कौन-सा कथन सत्य है?
(a) यह पृथ्वी की क्रस्ट की एक नली होती है जिसके माध्यम से भू-गर्भ की। पिघली चट्टानें (Magma) तथा अन्य पदार्थ बाहर आते हैं
(b) अक्सर इनकी नली के चारों ओर गोल कीपाकार पहाड़ी अथवा पर्वतीय भाग का विस्तार हो जाता है।
(c) ज्वालामुखी जाग्रत, प्रसुप्त या शान्त तथा मृत तीन प्रमुख प्रकारों में वर्गीकृत किये जाते हैं
(d) उपर्युक्त सभी [ d ]

Q 19. निम्नलिखित में से कौन-सा ज्वालामुखी के उन तीन वर्गों में शामिल नहीं है जो उनके उद्भव की आवृत्ति के आधार पर वर्गीकृत किये गये हैं?
(a) जाग्रत ज्वालामुखी
(b) प्रसुप्त ज्वालामुखी
(c) मृत ज्वालामुखी
(d) यौगिक ज्वालामुखी [ d ]

Q 20. किस ज्वालामुखी में अक्सर उद्गार होती रहती है?
(a) जाग्रत ज्वालामुखी
(b) प्रसुप्त ज्वालामुखी
(c) मृत ज्वालामुखी
(d) शान्त ज्वालामुखी [ a ]

Q 21. किस ज्वालामुखी में ऐतिहासिक काल से उद्गार नहीं हुए हैं?
(a) जाग्रत ज्वालामुखी
(b) प्रसुप्त ज्वालामुखी
(c) शान्त ज्वालामुखी
(d) मृत ज्वालामुखी [ d ]

ज्वालामुखी से संबंधित प्रश्न उत्तर | volcano questions and answers pdf
ज्वालामुखी से संबंधित प्रश्न उत्तर

Q 22. लम्बे समय तक शान्त रहने के पश्चात् विस्फोट होने वाला ज्वालामुखी क्या कहलाता है?
(a) मृत ज्वालामुखी
(b) सुसुप्त ज्वालामुखी
(c) सक्रिय ज्वालामुखी
(d) निष्क्रिय ज्वालामुखी [ b ]

Q 23. पृथ्वी की पपड़ी (Earth’s Crust) की ठोस चट्टानों के नीचे जो पिघला हुआ पदार्थ होता है, जो कभी-कभी ज्वालामुखी के उद्गार के साथ धरती के ऊपरी तल पर आ जाता है, उसे क्या कहते हैं?
(a) मैग्मा
(b) मैक्युस
(c) मार्श
(d) मेसेटा [ a ]

Q 24. ”पेले अश्रु” (Pale’s Tear) की उत्पत्ति कब होती है?
(a) भूकम्प के समय
(b) प्लेट विवर्तनिकी से
(c) ज्वालामुखी उद्गार के समय
(d) पर्वत निर्माण के समय [ c ]

Q 25. ज्वालामुखी में जलवाष्प के अलावा मुख्य गैसें होती है—
(a) नाइट्रोजन, ऑक्सीजन
(b) हाइड्रोजन, ऑक्सीजन
(c) कार्बन डाइऑक्साइड, हाइड्रोजन, नाइट्रोजन
(d) सल्फर डाइऑक्साइड, कार्बन डाइऑक्साइड, नाइट्रोजन [ c ]

Q 26. ज्वालामुखी उद्गार के फलस्वरूप प्राप्त लावा एवं धरातलीय चट्टानों के टुकड़े को सम्मिलित रूप से क्या कहा जाता है?
(a) पायरोक्लास्ट
(b) ब्रेसिया
(c) लैपिली
(d) स्कोरिया [ a ]

Q 27. क्रेटर तथा काल्डेरा स्थलाकृतियों निम्नलिखित में से किससे सम्बन्धित है?
(a) उल्कापात
(b) ज्वालामुखी क्रिया
(c) पवन क्रिया
(d) हिमानी क्रिया [ b ]

Download GK PDF

Q 28. निम्नलिखित में से कौन-सी स्थलाकृति ज्वालामुखी क्रिया से संबन्धित नहीं है?
(a) क्रेटर
(b) काल्डेरा
(c) गेसर
(d) फियोर्ड [ d ]

Q 29. किस स्थलाकृति का निर्माण ज्वालामुखी क्रिया से नहीं होता है?
(a) लावा पठार
(b) लावा मैदान
(c) सिल तथा डाइक
(d) विसर्प [ d ]

Q 30. डाइक क्या है?
(a) ज्वालामुखी निर्मित बहिवर्ती स्थलाकृति
(b) ज्वालामुखी निर्मित आन्तरिक स्थलाकृति
(c) तटीय स्थलाकृति
(d) हिमनद निर्मित स्थलाकृति [ b ]

 

volcano questions and answers pdf | ज्वालामुखी से संबंधित प्रश्न पत्र

 

Q 31. माउण्ट एरेबस ज्वालामुखी निम्नलिखित में से किस महाद्वीप में स्थित है?
(a) यूरोप
(b) एशिया
(c) अण्टार्कटिका
(d) अफ्रीका [ c ]

Q 32. निम्नलिखित में से कौन प्रसुप्त ज्वालामुखी है?
(a) मौनालोआ
(b) स्ट्राम्बोली
(c) क्राकाटाओ
(d) एटना [ c ]

Q 33. निम्नलिखित में से कौन सक्रिय ज्वालामुखी नहीं है?
(a) स्ट्राम्बोली
(b) किलिमंजारो
(c) एटना
(d) कोटोपैक्सी [ b ]

Q 34. निम्नलिखित में से कौन मृत ज्वालामुखी नहीं है?
(a) चिम्बोरेजो
(b) कोह सुल्तान
(c) मौनालोआ
(d) देमवन्द [ c ]

Q 35. दस हजार धुआँरों की घाटी (A valley of smokes) पायी जाती है—
(a) अलास्का में
(b) भूमध्य सागर में
(c) अंटार्कटिका में
(d) हवाई द्वीप समूह में [ a ]

Q 36. विस्फोट की तीव्रता के आधार पर ज्वालामुखियों के प्रकारों का सही आरोही क्रम है—
(a) हवाई तुल्य, स्ट्राम्बोली तुल्य, पीलियन तुल्य, वल्केनियन तुल्य
(b) हवाई तुल्य, स्ट्राम्बोली तुल्य, वल्केनियन तुल्य, पीलियन तुल्य
(c) हवाई तुल्य, वल्केनियन तुल्य, पीलियन तुल्य, स्ट्राम्बोली तुल्य
(d) हवाई तुल्य, वल्केनियन तुल्य, स्ट्राम्बोली तुल्य, पीलियन तुल्य [ b ]

Q 37. निम्नलिखित में से किस प्रकार के ज्वालामुखी में सर्वाधिक विस्फोटक उद्गार होता है?
(a) हवाई तुल्य
(b) पीलियन तुल्य
(c) स्ट्राम्बोली तुल्य
(d) वल्केनियन तुल्य [ b ]

Download GK PDF

Q 38. पेले के बाल (Pale’s hair) का सम्बन्ध निम्नलिखित में से किस प्रकार के ज्वालामुखी से है?
(a) टिलनियन तुल्य
(b) पीलियन तुल्य
(c) हवाई तुल्य
(d) वल्केनियन तुल्य [ c ]

Q 39. निम्नलिखित में से किस प्रकार के ज्वालामुखी की आकृति गोभी के फूल जैसी होती है?
(a) वल्केनियन तुल्य
(b) पीलियन तुल्य
(c) स्ट्राम्बोली तुल्य
(d) हवाई तुल्य [ a ]

Q 40. निम्नलिखित में से किस प्रकार के ज्वालामुखी पीलियन तुल्य ज्वालामुखी भी कहा जाता है?
(a) वल्केनियन तुल्य
(b) विसुवियस तुल्य
(c) स्ट्राम्बोली तुल्य
(d) हवाई तुल्य [ b ]

Q 41. पृथ्वी की सतह के नीचे द्रवीभूत शैल कहलाता है—
(a) बैसाल्ट
(b) लेकोलिथ
(c) मैग्मा
(d) लावा [ c ]
(RRB 2003)

यह भी पढ़ें 

1. राजनीति विज्ञान से संबंधित प्रश्न

2. 1000 GK Questions and answers in Hindi PDF

3. भारतीय संविधान से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

4. ब्रह्मांड से संबंधित प्रश्न उत्तर

5. भारतीय भूगोल के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

Q 42. ”ज्वालामुखी रिंग ऑफ फायर या घेरा” किस महासागर से संबंधित है?
(a) प्रशांत महासागर
(b) अटलांटिक महासागर
(c) हिन्द महासागर
(d) आर्कटिक महासागर [ a ]
(BSSC 2015)

Q 43. ज्वालामुखी की सक्रियता अधिक पायी जाती है?
(a) हवाई में
(b) जापान में
(c) कोलम्बिया में
(d) न्यूजीलैंड में [ b ]
(SSC 2011)

Q 44. संसार का सर्वाधिक सक्रिय ज्वालामुखी है—
(a) कोटोपैक्सी
(b) फ्यूजीयामा
(c) विसुवियस
(d) किलायू [ d ]
(UPPCS 2009)

Q 45. हाल के दिनों में सबसे विनाशकारी ज्वालामुखियों में से एक किलायू ज्वालामुखी रहा है। यह कहाँ स्थित है?
(a) हवाई द्वीप
(b) वियतनाम
(c) जापान
(d) स्पेन [ a ]
(RRB 2018)

 

volcano questions with answers in hindi | ज्वालामुखी से संबंधित प्रश्न उत्तर

 

Q 46. निम्नलिखित में से कौन-सा ज्वालामुखी के सबसे विस्फोटक प्रकार का उदाहरण है?
(a) बाद बेसाल्ट ज्यालामुखी
(b) सिडर शंकु ज्वालामुखी
(c) कॉल्डेरा ज्वालामुखी
(d) शील्ड ज्वालामुखी [ c ]
(SSC 2020)

Q 47. फौसा मैग्ना है एक—
(a) ज्वालामुखी
(b) V- आकार की घाटी
(c) प्रशोत्थ पर्वत
(d) दरार घाटी [ a ]

Q 48. एयर बस ज्वालामुखी कहाँ स्थित है?
(a) अटलांटिक महासागर
(b) आर्कटिक महासागर
(c) अण्टार्कटिका महाद्वीप
(d) अण्डमान निकोबार द्वी. स. [ c ]

Q 49. माउण्ट एटना ज्वालामुखी किस द्वीप पर स्थित है?
(a) लिपारी
(b) सिसली
(c) कोर्सिका
(d) त्रिस्टान-डि-कुन्हा [ b ]

Q 50. निम्नलिखित में से कौन-सा एक ज्वालामुखी पर्वत नहीं है?
(a) फ्यूजीयामा
(b) एण्डीज
(c) विसुवियस
(d) वास्जेज [ d ]

Q 51. विसुवियस ज्वालामुखी किस देश में स्थित है?
(a) कीनिया
(b) इटली
(c) इण्डोनेशिया
(d) मेक्सिको [ b ]

Q 52. मौनालोआ उदाहरण है—
(a) प्रसुप्त ज्वालामुखी
(b) सक्रिय ज्वालामुखी
(c) मृत ज्वालामुखी
(d) ज्वालामुखी क्षेत्र में पठार का [ b ]
(BPSC 1994)

Q 53. क्राकाटाओ ज्वालामुखी निम्नलिखित में से किस द्वीप समूह में स्थित है?
(a) पापुआ न्यू गिनी में
(b) स्प्रैटली द्वीप समूह में
(c) इण्डोनेशिया में
(d) पश्चिमी द्वीप सूमह में [ b ]

Q 54. निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म सुमेलित नहीं है?
(a) एटना — इटली
(b) फ्यूजीवामा — जापान
(c) पोपा — म्यान्मार
(d) क्राकाटाओ — मलेशिया [ d ]

Download GK PDF

Q 55. किलिमंजारों पर्वत निम्नलिखित में से किस महाद्वीप में स्थित है?
(a) एशिया
(b) यूरोप
(c) अफ्रीका
(d) ऑस्ट्रेलिया [ c ]

Q 56. एल मिस्टी (E1-Misti) ज्वालामुखी किस देश में हैं?
(a) इटली
(b) चिली
(c) पेरू
(d) कोलम्बिया [ c ]

Q 57. ज्वालाखण्डाश्मी (Pyroclastics) क्या होता है?
(a) तप्त शैल के टुकड़े और लावा
(b) लावा स्तर
(c) निराविषी गैस
(d) भाप विस्फोटक [ a ]

Q 58. फिलीपीन्स में कौन-सा ज्वालामुखी लगभग छह शताब्दियों तक सुप्त रहने के बाद फट पड़ा था?
(a) माउण्ट बैरन
(b) माउण्ट फ्यूजीयामा
(c) माउण्ट उन्जेन
(d) माउण्ट पिनेटुबो [ d ]

Q 59. क्रेटर (ज्वालामुखी छिद्र) मुख्यतः किस आकृति होते हैं?
(a) कीपाकार
(b) शंक्वाकार
(c) गोलाकार
(d) लम्बयत [ a ]

Q 60. निम्नलिखित में से कौन-सी गैस ज्वालामुखी उद्भेदन के समय नहीं निकलती है?
(a) ऑक्सीजन
(b) हाइड्रोजन
(c) अमोनिया
(d) कार्बन डाइऑक्साइड [ a ]

 

jwalamukhi se sambandhit prashn patra | ज्वालामुखी से संबंधित प्रश्न उत्तर pdf

 

Q 61. ज्वालामुखी के उद्गार के समय निकलने वाली गैस में जलवाष्प की मात्रा कितनी होती है?
(a) 40 से 50 %
(b) 50 से 60 %
(c) 60 से 70 %
(d) 80 से 90 % [ d ]

Q 62. विश्व का सर्वाधिक ज्वालामुखी वाला क्षेत्र है—
(a) फिलीपाइन द्वीप समूह
(b) जापान द्वीप समूह
(c) पश्चिमी द्वीप समूह
(d) इण्डोनेशिया द्वीप समूह [ a ]

Q 63. निम्न में से कौन सुमेलित नहीं है?
(a) शान्त ज्वालामुखी-देमवन्द
(b) जाग्रत ज्वालामुखी-स्ट्राम्बोली
(c) प्रसुप्त ज्वालामुखी-क्राकाटाओ
(d) निष्क्रिय ज्वालामुखी- एटना [ d ]

Q 64. स्ट्राम्बोली ज्वालामुखी कहाँ स्थित है?
(a) मार्टिनिक द्वीप में
(b) लक्षद्वीप में
(c) लिपारी द्वीप में
(d) हवाई द्वीप में [ c ]

Q 65. निम्नलिखित में से कौन विश्व का सबसे ऊंचा ज्वालामुखी पर्वत है?
(a) माउण्ट पिनादुबो
(b) माउण्ट किलिमंजारों
(c) माउण्ट ताल
(d) माउण्ट कोटोपैक्सी [ d ]
(UPPCS 2015)

तो मेरे दोस्तों मैं आपसे उम्मीद करता हूं आपको हमारी आज की यह post ज्वालामुखी से संबंधित प्रश्न पत्र | ज्वालामुखी से संबंधित प्रश्न pdf | ज्वालामुखी से संबंधित प्रश्न उत्तर pdf | ज्वालामुखी से संबंधित प्रश्न उत्तर पसंद आई होगी.
अगर आपको हमारी यह पोस्ट jwalamukhi se sambandhit question pdf | jwalamukhi se sambandhit prashn | jwalamukhi se sambandhit question पसंद आई हो तो इसे एक बार व्हाट्सएप पर और अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर कर दें. ताकि जो दोस्तों आपकी सरकारी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं उनके सहायता हो सके.
और अगर आप हमारी इस पोस्ट jwalamukhi se sambandhit prashn patra | ज्वालामुखी से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न और उत्तर से संबंधित कोई भी सुझाव या शिकायत करना चाहते हो तो जरूर कमेंट करें.
दोस्तों 10k GK& GS की प्रश्नोत्तरी की PDF आप नीचे Download GK PDF बटन पर क्लिक करके जरूर डाउनलोड करें.

Download GK PDF

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *