राजनीतिक दल महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर | rajnitik dal se sambandhit prashn uttar. नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारी website all the best gk पर. आज की इस article में हम बात करेंगे political parties question answer pdf in hindi के बारे में.
जैसा कि आप सभी जानते हैं कि सरकारी परीक्षा में GK जरूर पूछा जाता है. इसलिए आज हम आपके लिए नई post राजनीतिक दल महत्वपूर्ण प्रश्न pdf , राजनीतिक दल महत्वपूर्ण प्रश्न , राजनीतिक दल के प्रश्न उत्तर pdf इन सभी Topic से संबंधित बात करेंगे.
दोस्तों हमने आपके लिए 10 हजार वस्तुनिष्ठ सामान्य ज्ञान के प्रश्न उत्तर की एक PDF तैयार की है, जिससे आप Download कर सकते हो.
राजनीतिक दल महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर | rajnitik dal se sambandhit prashn uttar
Q 1. वर्तमान समय में देश में राष्ट्रीय दलों की कुल संख्या कितनी है?
(b) 5
(c) 7
(a) 3
(d) 8 [ d ]
Q 2. निम्नलिखित में से कौन एक क्षेत्रीय दल है?
(a) काँग्रेस
(b) भाजपा
(c) अकाली दल
(d) माकपा [ c ]
Q 3. किसी राजनीतिक दल को पंजीकृत दल की स्थिति पाने के लिए कम-से-कम कितने प्रतिशत मत पाने चाहिए?
(a) 1 %
(b) 2 %
(c) 3 %
(d) 4 % [ d ]
(SSC 2013)
Q 4. भारतीय जनता पार्टी किस राजनीतिक समूह का एक हिस्सा है?
(a) संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन
(b) राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन
(c) जनता परिवार
(d) राष्ट्र परिवार [ b ]
(SSC 2016)
Q 5. भारतीय साम्यवादी दल का विभाजन दो दलों सी.पी.आई और सी.पी.आई.एम. में किस वर्ष में हुआ था?
(a) 1962 ई.
(b) 1964 ई.
(c) 1966 ई.
(d) 1969 ई. [ b ]
(MPPSC 2014)
Q 6. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का गठन किस वर्ष हुआ?
(a) 1885 ई.
(b) 1907 ई.
(c) 1935 ई.
(d) 1875 ई. [ a ]
(SSC 2015; RRB 2016)
Q 7. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का चुनाव चिन्ह है—
(a) कमल
(b) चक्र
(c) पंजा
(d) मशाल [ c ]
यह भी पढ़ें
4. विधान परिषद से संबंधित प्रश्न pdf
5. निर्वाचन आयोग से संबंधित प्रश्न
Q 8. भारतीय जनता पार्टी का चुनाव चिह्न क्या है?
(a) हाथ का पंजा
(b) कमल
(c) चक्र
(d) हाथी [ b ]
rajnitik dal se sambandhit prashn uttar
Q 9. निम्नलिखित चुनाव चिह्नों में से कौन-सा चुनाव आयोग द्वारा लोकसभा/विधानसभा चुनावों में एक से अधिक राजनीतिक दलों के लिए आरक्षित है?
(a) हाथ का पंजा
(b) कमल
(c) चक्र
(d) हाथी [ d ]
(SSC 1999)
Q 10. धनुष एवं तीर निशान है-
(a) TDP का
(b) DMK का
(c) JMM का
(d) BJP का [ c ]
(RRB 2005)
rajnitik dal se sambandhit prashn | राजनीतिक दल के प्रश्न उत्तर pdf
Q 11. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (CPI) का अस्तित्व किस वर्ष हुआ?
(a) 1912 ई. में
(b) 1915 ई. में
(c) 1918 ई. में
(d) 1925 ई. में [ d ]
(RRB 2005; SSC 2016)
Q 12. भारत में मुस्लिम लीग की स्थापना कब हुई?
(a) 1908 ई. में
(b) 1903 ई. में
(c) 1906 ई. में
(d) 1905 ई. में [ c ]
(RRB 2005)
Q 13. ”गाँधीवादी समाजवाद” किस राजनीतिक दल का वैचारिक नारा है?
(a) काँग्रेस (I)
(b) भाजपा
(c) सी. पी.आई.
(d) जनता दल [ b ]
Q 14. किसी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल को चुनाव आयोग द्वारा चुनाव चिह्न के आवंटन के निर्णय के विरुद्ध निम्न में से कहाँ अपील की जा सकती है?
(a) सर्वोच्च न्यायालय
(b) उच्च न्यायालय
(c) राष्ट्रपति
(d) लोकसभाध्यक्ष [ a ]
Q 15. किस राजनीतिक दल का चुनाव चिह्न 1952 के आम चुनाव से अब तक अपरिवर्तित रहा है?
(a) सी.पी.आई.
(b) सी. पी.एम.
(c) भाजपा
(d) स.पा. [ a ]
Q 16. भारत में दलीय व्यवस्था किस प्रकार की है?
(a) एकदलीय
(b) द्विदलीय
(c) बहुदलीय
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं [ c ]
Q 17. लोकतंत्र का कार्य संचालन किसके अभाव में असंभव है?
(a) योजना के
(b) नौकरशाही के
(c) राजनीतिक दल के
(d) पंचायती राज के [ c ]
Q 18. भारत में दलीय व्यवस्था की प्रमुख विशेषता क्या है?
(a) अधिकांश दल प्रधानतः धर्म, भाषा व जाति पर आधारित हैं
(b) विभिन्न राजनीतिक दलों की नीतियों और कार्यक्रमों में काफी समानताएँ हैं
(c) विभिन्न क्षेत्रीय या राज्यस्तरीय राजनीतिक दलों की भरमार है
(d) उपर्युक्त सभी [ d ]
Q 19. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए—
कथन (A) भारत में स्थायी दलीय व्यवस्था नहीं है।
कारण (R) राजनीतिक दलों की संख्या बहुत अधिक है।
निम्नलिखित कूट में से सही उत्तर चुनिए—
(a) A और R दोनों सही है तथा A, R की सही व्याख्या है
(b) A और R दोनों सही है तथा A, R की सही व्याख्या नहीं है
(c) A सही है, किन्तु R गलत है
(d) A गलत है, किन्तु R सही है [ a ]
(UPPCS 2000)
Q 20. कम-से-कम कितने राज्यों में राज्यस्तरीय पार्टी की हैसियत रखने वाली राजनीतिक दल को राष्ट्रीय पार्टी की मान्यता दी जाती है?
(a) 2
(b) 3
(c) 4
(d) 5 [ c ]
rajnitik dal question answer | राजनीतिक दल महत्वपूर्ण प्रश्न pdf download
Q 21. किसी राजनीतिक दल को राष्ट्रीय दल अथवा प्रादेशिक दल के रूप में मान्यता कौन देता है?
(a) राष्ट्रपति
(b) विधि मंत्री
(c) निर्वाचन आयोग
(d) इनमें से कोई नहीं [ c ]
(BPSC 2002)
Q 22. किसी राजनीतिक दल का राष्ट्रीय दल के रूप में मान्यता दी जाती है, जब–
(a) वह सभी राज्यों में चुनाव लड़ती हो
(b) वह राष्ट्रीय चुनाव में कुल मतदान का कम से कम 5 % मत प्राप्त कर लेती है
(c) उसे चार या अधिक राज्यों में राज्यस्तरीय राजनीतिक दल के रूप में मान्यता दी गई हो
(d) वह कम से कम 3 राज्यों में सत्ता प्राप्त कर ले [ c ]
(RRB 2006)
Q 23. भारत में कोई भी राजनीतिक दल राष्ट्रीय दल के रूप में मान्यता प्राप्त कर सकता है, यदि वह राज्य स्तर का दल है, कम से कम–
(a) 3 राज्यों में
(b) 4 राज्यों में
(c) 5 राज्यों में
(d) 7 राज्यों में [ b ]
Q 24. किसी भी राजनीतिक दल को राष्ट्रीय दल के रूप में तभी मान्यता प्राप्त हो सकती है, जबकि आम चुनाव में उसे कम से कम चार राज्यों में कुल कितना प्रतिशत मत प्राप्त हो?
(a) 4 %
(b) 5 %
(c) 10 %
(d) 15 % [ a ]
rajnitik dal se sambandhit prashn uttar
Q 25. भारत में एक राष्ट्रीय दल के रूप में मान्यता प्राप्त करने के लिए किसी दल को कम से कम कितने मत प्राप्त करने चाहिए?
(a) 10 % वैध मत चार अथवा अधिक राज्यों में
(b) 4 % वैध मत चार अथवा अधिक राज्यों में
(c) 15 % वैध मत दो राज्यों में
(d) 25 % वैध मत एक राज्यों में [ b ]
(SSC 2001)
Q 26. भारत में दलीय पद्धति की एक विशेषता है —
(a) द्विदलीय पद्धति
(b) बहुदलीय पद्धति
(c) साम्प्रदायिक दलों का अभाव
(d) क्षेत्रीय दलों का अभाव [ b ]
Q 27. प्रथम लोकसभा चुनाव में कितने राजनीतिक दलों को राष्ट्रीय दल का दर्जा प्रदान किया था?
(a) 7
(b) 12
(c) 14
(d) 21 [ c ]
Q 28. द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (DMK) की स्थापना किसने की?
(a) एम. करुणानिधि
(b) एम.जी. रामचंदन
(c) सी.एन. अन्नादुरई
(d) सी. राजगोपालाचारी [ c ]
(RRB 2016)
Q 29. चुनाव आयोग द्वारा 2016 में किस राजनीतिक दल को राष्ट्रीय दल के रूप में मान्यता मिली थी?
(a) तृणमूल कांग्रेस
(b) वाई. एस. आर. कांग्रेस
(c) अन्नाद्रमुक
(d) तेलुगु देशम [ a ]
(RRB 2018)
rajnitik dal se sambandhit prashn uttar
Q 30. निम्नलिखित में से किस भारतीय राजनीतिक दल का नेतृत्व उमर अब्दुल्ला करते हैं?
(a) जम्मू कश्मीर स्टेट कॉन्फ्रेंस
(b) जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस
(c) जम्मू-कश्मीर नेशनल पैंथर्स पार्टी
(d) जम्मू कश्मीर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी
[ b ]
(RRB 2018)
राजनीतिक दल महत्वपूर्ण प्रश्न pdf
Q 31. भारतीय राजनीतिक पार्टी ”AITC” का पूरा नाम क्या है?
(a) ऑल इण्डिया तृणमूल कांग्रेस
(b) ऑल इण्डिया तेलुगू कांग्रेस
(c) ऑल इण्डिया तेलुगू कम्युनिस्ट
(d) ऑल इण्डिया तृणमूल कम्युनिस्ट [ a ]
(SSC 2016)
Q 32. भारत में दलविहीन प्रजातंत्र किसने प्रस्तावित किया?
(a) एस.ए. डांगे
(b) राममनोहर लोहिया
(c) महात्मा गाँधी
(d) जयप्रकाश नारायण [ d ]
(MPPSC 2019)
Q 33. भारत में एक राजनीतिक दल का विलय दूसरे राजनीतिक दल में, निम्नांकित में से किस स्थिति में मान्य होता है?
(a) जब विधान दल के कम-से-कम एक – तिहाई सदस्य ऐसे विलय के लिए सहमत हो गए हों
(b) जब विधान दल के कम से कम आधे सदस्य ऐसे विलय के लिए सहमत हो गए हों
(c) जब विधान दल के कम-से-कम दो-तिहाई सदस्य ऐसे विलय के लिए सहमत हो गए हों
(d) जब विधान दल के कम से कम तीन चौथाई सदस्य ऐसे विलय के लिए सहमत हो गए हों [ c ]
(CGPSC 2019)
Q 34. राज्य की विधायिका/ संसद का एक सदस्य निर्वाचन के बाद भारत वर्ष में दल बदल के आधार पर होने वाली निरर्हता का अपवाद निम्नांकित में से किस स्थिति में माना जाता है?
(a) यदि राज्य की विधायिका या संसद के किसी सदन का अध्यक्ष या उपाध्यक्ष निर्वाचित हो जाने पर वह स्वेच्छा से मूल राजनीतिक दल की सदस्यता छोड़ देता है।
(b) यदि ऐसे पद पर न रह जाने के पश्चात वह राजनीतिक दल में पुनः सम्मिलित हो जाता है
(c) उपरोक्त दोनों
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं [ c ]
(CGPSC 2019)
Q 35. निम्नलिखित में से कौन एक क्षेत्रीय दल है?
(a) राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी
(b) नेशनल पीपुल्स पार्टी
(c) तेलंगाना राष्ट्र समिति
(d) ऑल इण्डिया तृणमूल कांग्रेस [ c ]
Q 36. चुनाव आयोग द्वारा 2019 में किस राजनीतिक दल को राष्ट्रीय दल के रूप में मान्यता मिली थी?
(a) नेशनल पीपुल्स पार्टी
(b) तेलंगाना राष्ट्र समिति
(c) पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी
(d) तेलुगु देशम पार्टी [ a ]
rajnitik dal se sambandhit prashn uttar
Q 37. राष्ट्रीय स्तर की पार्टी के दर्जे की समीक्षा चुनाव आयोग द्वारा कितने वर्षों के अंतराल पर की जाती है?
(a) 2 वर्ष
(b) 5 वर्ष
(c) 10 वर्ष
(d) 15 वर्ष [ c ]
यह भी पढ़ें
1. मुख्यमंत्री से संबंधित प्रश्न
2. राज्यपाल से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर
3. उच्च न्यायालय से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न
4. सर्वोच्च न्यायालय से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न
5. मूल कर्तव्य से संबंधित प्रश्न
Q 38. निम्नलिखित में से कौन सा भारत के निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित राजनीतिक दलों की वर्गीकृत श्रेणी नहीं है?
(a) राष्ट्रीय दल
(b) राज्य द्वारा मान्यताप्राप्त दल
(c) क्षेत्रीय दल
(d) पंजीकृत गैर-मान्यताप्राप्त दल [ b ]
Q 39. पशु-पक्षी चुनाव चिह्न रहने के कारण निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार किस राजनीतिक दल ने सर्वप्रथम नवम्बर 1994 में अपना चुनाव चिह्न बदला?
(a) फॉरवर्ड ब्लॉक
(b) सिक्किम संग्राम परिषद
(c) मिजो नेशनल फ्रंट
(d) असम गण परिषद [ a ]
Q 40. तेलुगू देशम पार्टी (TDP) का चुनाव चिन्ह क्या है ?
(a) हाथी
(b) साइकिल
(c) शेर
(d) दो पत्तियां [ b ]
राजनीतिक दल महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर
Q 41. निम्नलिखित में से कौन एक राष्ट्रीय राजनीतिक दल नहीं है?
(a) भारतीय राष्ट्रीय लोकदल
(c) भारतीय जनता पार्टी
(b) बहुजन समाज पार्टी
(d) राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी [ a ]
(SSC 2017)
Q 42. 1999 ई. में किसके विघटन से राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी गठन हुआ?
(a) शिवसेना
(b) कांग्रेस पार्टी
(c) बी.जे.पी.
(d) बी.एस.पी. [ b ]
(JPSC 2013)
rajnitik dal se sambandhit prashn uttar
Q 43. स्वतंत्र पार्टी के संस्थापक निम्नलिखित में से कौन थे?
(a) सी. राजगोपालाचारी
(b) गोपालकृष्ण गोखले
(c) के कामराज
(d) वल्लभ भाई पटेल [ a ]
(RRB 2018)
Q 44. निम्नलिखित में से कौन-सा क्षेत्रीय राजनीतिक दल है?
(a) कांग्रेस
(b) भाजपा
(c) सी.पी.आई.
(d) अकाली दल [ d ]
(UPPCS 2008)
Q 45. भारतीय जनता पार्टी के गठन के पश्चात इसके प्रथम अध्यक्ष कौन थे?
(a) ए.बी. वाजपेयी
(b) एल.के. आडवाणी
(c) एम. एम. जोशी
(d) सिकन्दर बख्त [ a ]
(MPPSC 2014)
Q 46. दलविहीन लोकतंत्र के पक्ष में कौन था?
(a) जयप्रकाश नारायण
(b) भूपेन्द्र नाथ दत्त
(c) एम. एन. राय
(d) जवाहर लाल नेहरू [ a ]
(SSC 2011)
Q 47. राजनीतिक दल निम्नलिखित में से किसके लिए जरूरी हैं?
(a) सैनिक शासन के लिए
(b) तानाशाही के लिए
(c) लोकतंत्र के लिए
(d) उपर्युक्त में से किसी के लिए नही [ c ]
यह भी पढ़ें
1. भारतीय संविधान में कुल कितने संशोधन हो चुके हैं
2. ब्रह्मांड से संबंधित प्रश्न उत्तर
3. भारतीय संविधान मे मौलिक अधिकार
4. Top 100 Gk questions In Hindi
5. सामान्य ज्ञान के प्रश्न 2023
Q 48. वह भारतीय राजनीतिक दल कौन-सा है जिसकी स्थापना ताशकंद में हुई थी?
(a) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
(b) किसान तथा मजदूर पार्टी
(c) भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी
(d) गदर पाटी [ c ]
Q 49. किस राजनीतिक दल की स्थापना स्वतंत्रता से पूर्व हुई?
(a) जनसंघ
(b) स्वतंत्र पार्टी
(c) भारतीय साम्यवादी दल
(d) इनमें से कोई नहीं [ c ]
(RRB 2008)
rajnitik dal se sambandhit prashn uttar
Q 50. निम्नलिखित में से किसकी स्थापना बी. आर. अम्बेडकर द्वारा की गई थी?
(a) स्वराज पार्टी
(b) समाज समता पार्टी
(c) अखिल भारतीय अनु. जाति परिषद
(d) स्वतंत्र श्रमिक दल [ d ]
Q 51. निम्नलिखित में से कौन-सा भारत का एक राजनीतिक दल नहीं है?
(a) जनता दल यूनाइटेड
(b) राष्ट्रीय लोकतांत्रिक गठबंधन
(c) भारतीय जनता पार्टी
(d) शिरोमणी अकाली दल [ b ]
Q 52. भारत के किस राज्य में पहली बार गैर-कांग्रेसी सरकार बनी थी?
(a) प. बंगाल
(b) तमिलनाडु
(c) पुडुचेरी
(d) केरल [ d ]
(SSC 2010)
Q 53. केन्द्र में पहली गैर-कांग्रेसी सरकार किस वर्ष बनी थी?
(a) 1977 ई.
(b) 1978 ई.
(c) 1979 ई.
(d) 1980 ई. [ a ]
(SSC 2011)
Q 54. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) को ….. में स्थापित किया गया था।
(a) 1925 ई.
(b) 1955 ई.
(c) 1984 ई.
(d) 1999 ई [ d ]
(SSC 2016)
rajnitik dal se sambandhit prashn uttar
Q 55. आम आदमी पार्टी (AAP) का गठन किस वर्ष में किया गया था?
(a) 2010 ई.
(b) 2011 ई.
(c) 2012 ई.
(d) 2013 ई. [ c ]
(RRB 2016)
तो दोस्तों उम्मीद करता हूं हमारी यह post राजनीतिक दल महत्वपूर्ण प्रश्न , राजनीतिक दल के प्रश्न उत्तर pdf , राजनीतिक दल महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर पसंद आई होगी।
अगर आपको हमारी यह post rajnitik dal se sambandhit prashn uttar , rajnitik dal question answer , राजनीतिक दल महत्वपूर्ण प्रश्न pdf download पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ जरूर share करें.
और दोस्तों अगर आप किसी भी सरकारी परीक्षा की तैयारी कर रहे हो तो हमने आपके लिए 10 हजार जीके के वस्तुनिष्ठ प्रश्न उत्तर की PDF तैयार की है जिसे आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते
हो.