राज्यसभा से संबंधित प्रश्न | rajya sabha se sambandhit question

राज्यसभा से संबंधित प्रश्न | rajya sabha se sambandhit question

दोस्तों स्वागत है आपका हमारी website All the best GK   पर दिल से. आज की इस article में हम बात करेंगे राज्यसभा से संबंधित प्रश्न पत्र , राज्यसभा से संबंधित प्रश्न उत्तर pdf, राज्यसभा से संबंधित प्रश्न उत्तर , राज्यसभा से संबंधित प्रश्न के बारे में. दोस्तों आप हमारी all the best gk site पर आते रहिए और अपना gk बढ़ाते रहिए.

इस article में हम rajya sabha se related question , rajya sabha se sambandhit question, rajya sabha se sambandhit prashn , rajya sabha se sambandhit question answer से संबंधित बात करेंगे.
दोस्तों हमने आपके लिए 10k objective gk के Q & A की एक PDF तैयार की है. इस PDF में आपको सभी Topic से संबंधित सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी मिल जाएंगी. इस PDF में हमने 10000 प्रश्न उत्तर जोड़ें हैं, जिसमें UPSC, SSC, RAILWAY, RRB, NTPC, STATE PCS सभी EXAM के प्रश्न उत्तर पिछले परीक्षा में आ चुके है. तो दोस्तों इस PDF को आप जरूर डाउनलोड करें.

Download GK PDF

 

राज्यसभा से संबंधित प्रश्न | rajya sabha se sambandhit question

 

Q 1. भारतीय संसद के ऊपरी सदन को……. के रूप में भी जाना जाता है।
(a) लोकसभा
(b) राज्यसभा
(c) विधान परिषद
(d) विधान सभा [ b ]
(SSC 2015, 2019)

Q 2. राज्यसभा को स्थायी सदन कहते हैं, क्योंकि—
(a) सभी सदस्य आजीवन सदस्य होते हैं
(b) इसे विघटित नहीं किया जा सकता है
(c) कुछ सदस्य प्रति दो वर्ष में अवकाश ग्रहण करते हैं
(d) b और c दोनों ही [ b ]
(BPSC 1996; RRB 2006)

Q 3. राज्यसभा में सीटों की अधिकतम संख्या कितनी हो सकती है?
(a) 250
(b) 275
(c) 300
(d) 500 [ a ]
(SSC 2015)

Q 4. वर्तमान समय में राज्यसभा में सदस्यों की प्रभावी संख्या कितनी है?
(a) 238
(b) 245
(c) 250
(d) 252 [ b ]

Q 5. राज्यसभा के लिए राष्ट्रपति द्वारा कितने सदस्य नामित किये जाते हैं?
(a) 2
(b) 12
(c) 15
(d) 20 [ b ]
(UPPCS 2006; RRD 2009; SSC 2013)

Q 6. राज्यसभा में प्रतिनिधित्व होता है–
(a) राज्यों का
(b) संघ शासित क्षेत्रों का
(c) उपर्युक्त दोनों का
(d) उपर्युक्त में से किसी का नहीं [ c ]

Q 7. राज्यसभा में किस राज्य के प्रतिनिधियों की संख्या सर्वाधिक है?
(a) आन्ध्र प्रदेश
(b) मध्य प्रदेश
(c) बिहार
(d) उत्तर प्रदेश [ d ]
(UPPCS 1995)

Download GK PDF

Q 8. उत्तर प्रदेश से राज्यसभा के लिए कितने सदस्य चुने जाते हैं?
(a) 16
(b) 22
(c) 31
(d) 34 [ c ]

Q 9. निम्नलिखित राज्यों के युग्मों में से किसको राज्यसभा में समान प्रतिनिधित्व मिला है?
(a) आन्ध्र प्रदेश एवं मध्य प्रदेश
(b) बिहार एवं पश्चिम बंगाल
(c) ओडिशा एवं राजस्थान
(d) उपर्युक्त सभी [ d ]

Q 10. निम्नलिखित में से किस संघ शासित क्षेत्र का राज्यसभा में प्रतिनिधित्व है?
(a) दिल्ली व पुडुचेरी
(b) लक्षद्वीप व चंडीगढ़
(c) दमण-दीव व दा. न. ह.
(d) इनमें से किसी को नहीं [ a ]

राज्यसभा से संबंधित प्रश्न | rajya sabha se sambandhit question, राज्यसभा से संबंधित प्रश्न उत्तर | rajya sabha se sambandhit questions
राज्यसभा से संबंधित प्रश्न

Q 11. निम्नलिखित राज्य युग्मों में से किसे राज्यसभा में समान प्रतिनिधित्व प्राप्त है?
(a) आन्ध्र प्रदेश तथा महाराष्ट्र
(b) मध्य प्रदेश तथा गुजरात
(c) गुजरात तथा राजस्थान
(d) महाराष्ट्र तथा तमिलनाडु [ b ]
(UPPCS 1999)

Q 12. जिन संघ शासित क्षेत्रों में विधानसभाएं नहीं होती है, उनके प्रतिनिधि किस प्रकार चुने जाते हैं?
(a) विशेष निर्वाचक मण्डल द्वारा
(b) उपराज्यपाल द्वारा मनोनीत
(c) वहाँ की जनता द्वारा प्रत्यक्ष रूप से
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं [ a ]

Q 13. राज्यसभा में सदस्यों का निर्वाचन होता है—
(a) संचयी मत पद्धति द्वारा
(b) सापेक्ष मत पद्धति द्वारा
(c) सूची पद्धति द्वारा
(d) आनुपातिक प्रतिनिधित्व के अनुसार एकल संक्रमणीय मत पद्धति द्वारा [ d ]

यह भी पढ़ें 

1. भारत के उपराष्ट्रपति से संबंधित प्रश्न

2. भारत के राष्ट्रपति से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न

3. भारतीय संसद से संबंधित प्रश्न

4. मूल कर्तव्य से संबंधित प्रश्न

5. राज्य के नीति निदेशक तत्व से संबंधित प्रश्न

Q 14. राज्यसभा के लिए प्रत्येक राज्य के प्रतिनिधियों का निर्वाचन कौन करता है?
(a) विधानसभा के निर्वाचित सदस्य
(b) विधानसभा के सभी सदस्य
(c) विधानमण्डल के सभी सदस्य
(d) विधानमण्डल के निर्वाचित सदस्य [ a ]
(UPPCS 1990)

राज्यसभा से संबंधित प्रश्न

Q 15. राज्यसभा में राज्यों का प्रतिनिधित्व किस बात पर निर्भर करता है?
(a) राज्य का क्षेत्रफल
(b) राज्य की जनसंख्या
(c) उपर्युक्त दोनों
(d) उपर्युक्त में कोई नहीं [ b ]
(UPPCS 1993; UPSC 1987)

Q 16. बिहार में लोक सभा की 40 सीटें है। राज्य सभा की कितनी सीटें बिहार में है?
(a) 12
(b) 14
(c) 15
(d) 16 [ d ]
(BSSC 2015)

Q 17. राज्यसभा में सर्वाधिक प्रतिनिधित्व के आधार पर राज्यों का सही अवरोही क्रम है–
(a) उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, तमिलनाडु
(b) मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु
(c) मध्य प्रदेश, बिहार, उत्तर प्रदेश
(d) मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, बिहार [ a ]

Download GK PDF

Q 18. राज्यसभा के चुनाव हेतु एक अभ्यर्थी की आयु निम्नलिखित में से कम नहीं होनी चाहिए
(a) 35 वर्ष
(b) 25 वर्ष
(c) 30 वर्ष
(d) 40 वर्ष [ c ]
(SSC 2013)

Q 19. राज्यसभा के सदस्यों के लिए न्यूनतम आयु है—
(a) 21 वर्ष
(b) 25 वर्ष
(c) 30 वर्ष
(d) 35 वर्ष [ c ]
(SSC 1999)

Q 20. राज्यसभा के सदस्यों का कार्यकाल कितने वर्ष का होता है?
(a) 3 वर्ष
(b) 4 वर्ष
(c) 5 वर्ष
(d) 6 वर्ष [ d ]
(UPPCS 1992: RRB 2005; SSC 2010)

 

rajya sabha questions in hindi pdf | rajya sabha se sambandhit question

 

Q 21. लोकसभा की भाँति राज्यसभा कभी भंग नहीं होती, किन्तु—
(a) प्रत्येक 2 वर्ष बाद उसके एक-चौथाई सदस्यों की सदस्यता समाप्त हो जाती है
(b) प्रत्येक 2 वर्ष बाद उसके एक-तिहाई सदस्यों की सदस्यता समाप्त हो जाती है
(c) प्रत्येक 3 वर्ष बाद उसके एक-तिहाई सदस्यों की सदस्यता समाप्त हो जाती है
(d) प्रत्येक 3 वर्ष बाद उसके आधे सदस्यों की सदस्यता समाप्त हो जाती है [ b ]

Q 22. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है?
(a) राज्यसभा की अधिकतम सदस्य संख्या 250 है
(b) राज्यसभा निरन्तरता का प्रतीक है
(c) राज्यसभा के दो-तिहाई सदस्य प्रत्येक दूसरे वर्ष की समाप्ति पर पदमुक्त हो जाते हैं।
(d) राज्यसभा में प्रत्येक राज्य और संघ राज्य क्षेत्रों में सीटों का आवंटन संविधान की चौथी अनुसूची द्वारा नियत किया जाता है [ c ]

Q 23. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है?
(a) राज्यसभा के सभी सदस्य का निर्वाचन राज्यों की विधानसभाएँ करती है
(b) उपराष्ट्रपति राज्यसभा का पदेन सभापति होता है। अतः राज्यसभा का कोई सदस्य ही उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव लड़ सकता है
(c) लोकसभा और राज्यसभा में एक बात में अंतर है कि लोकसभा का निर्वाचन कोई भी प्रत्याशी भारत के किसी भी राज्य से लड़ सकता है, परन्तु राज्यसभा का प्रत्याशी सामान्यतः वहीं का होना चाहिए जहाँ से वह
प्रत्याशी बन रहा है
(d) भारत के संविधान में राज्यसभा के नामित सदस्य की मंत्री पद पर नियुक्ति का स्पष्ट शब्दों में निषेध है। [ c ]

Q 24. राज्यसभा के सदस्य चुने जाते हैं–
(a) चार वर्ष के लिए
(b) पाँच वर्ष के लिए
(c) छह वर्ष के लिए
(d) आजीवन [ c ]
(BPSC 1998)

Q 25. राज्यसभा के एक तिहाई सदस्य प्रत्येक कितने वर्ष के पश्चात् सेवानिवृत होते हैं तथा नये एक-तिहाई सदस्य उनका स्थान लेते हैं?
(a) 2 वर्ष
(b) 3 वर्ष
(c) 4 वर्ष
(d) 5 वर्ष [ a ]

राज्यसभा से संबंधित प्रश्न | rajya sabha se sambandhit question
rajya sabha se sambandhit question

Q 26. क्या राष्ट्रपति लोकसभा की भाँति राज्यसभा को भंग कर सकता है?
(a) हाँ
(b) नहीं
(c) सदन के 3/4 सदस्यों द्वारा पारित प्रस्ताव पर
(d) संसद के संयुक्त अधिवेशन में 3/4 सदस्यों द्वारा प्रस्ताव पारित करने पर [ b ]

Q 27. क्या राज्यसभा के सभी सदस्यों का निर्वाचन एक साथ होता है?
(a) हाँ
(b) नहीं
(c) आधे सदस्यों का
(d) एक-चौथाई सदस्यों का [ b ]

Q 28. लोकसभा और राज्यसभा में गणपूर्ति (कोरम) संख्या है–
(a) कुल सदस्य संख्या का 1/5
(b) कुल सदस्य संख्या का 1/6
(c) कुल सदस्य संख्या का 1/10
(d) कुल सदस्य संख्या का 1/8 [ c ]
(UPPCS 2004)

यह भी पढ़ें 

1. मूल अधिकार के प्रश्न उत्तर

2. नई संसद भवन से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

3. संघ और उसके राज्य क्षेत्र 📝 पिछले एग्जाम में पूछे गए प्रश्न

4. नई संसद भवन के बारे में महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

5. संविधान के अनुच्छेद से संबंधित प्रश्न उत्तर

Q 29. राज्यसभा में गणपूर्ति (कोरम) के लिए निर्धारित संख्या है—
(a) 25
(b) 50
(c) 75
(d) 100 [ a ]

Q 30. राज्यसभा को भंग करने का अधिकार किसे प्राप्त है ?
(a) राष्ट्रपति को
(b) उपराष्ट्रपति को
(c) उच्चतम न्यायालय को
(d) इनमें से कोई नहीं [ d ]
(BPSC 1995)

Download GK PDF

Q 31. राज्यसभा का सभापति कौन होता है ?
(a) लोकसभाध्यक्ष
(b) उपराष्ट्रपति
(c) प्रधानमंत्री
(d) राष्ट्रपति [ b ]
(BPSC 2002, RRB 2005)

Q 32. किस सदन में अध्यक्ष उस सदन का सदस्य नहीं होता ?
(a) लोकसभा
(b) राज्यसभा
(c) विधानसभा
(d) विधान परिषद [ b ]
(SSC 2013)

Q 33. राज्यसभा के सभापति का चुनाव कौन करता है?
(a) राज्यसभा के निर्वाचित सदस्य
(b) लोकसभा एवं राज्यसभा के सभी सदस्य
(c) लोकसभा के निर्वाचित सदस्य
(d) लोक सभा, राज्य सभा तथा राज्यों की विधानसभाओं के निर्वाचित सदस्य [ b ]

Q 34. राज्यसभा का सभापति–
(a) राज्यसभा में सदस्यों द्वारा चुना जाता है
(b) लोकसभा एवं राज्यसभा के सदस्यों द्वारा संयुक्त रूप से चुना जाता है
(c) राष्ट्रपति द्वारा नियुक्त होता है
(d) इनमें से कोई नहीं [ b ]
(RRB 2006)

Q 35. निम्नलिखित में से किसकी अध्यक्षता असदस्य द्वारा की जाती है ?
(a) लोक सभा
(b) राज्यसभा
(c) विधान सभा
(d) विधान परिषद् [ b ]
(SSC 2013)

राज्यसभा से संबंधित प्रश्न | rajya sabha se sambandhit question, राज्यसभा से संबंधित प्रश्न उत्तर PDF| rajya sabha se sambandhit questions in Hindi
राज्यसभा से संबंधित प्रश्न उत्तर

Q 36. राज्यसभा के उपसभापति का निर्वाचन कौन करता है ?
(a) लोकसभा के सदस्य
(b) राज्यसभा के सदस्य
(c) राष्ट्रपति
(d) उपराष्ट्रपति [ b ]

राज्यसभा से संबंधित प्रश्न

Q 37. राज्यसभा के सभापति की अनुपस्थिति में राज्यसभा का कार्य संचालन कौन करता है—
(a) लोकसभा अध्यक्ष
(b) लोकसभा उपाध्यक्ष
(c) उपसभापति
(d) केंद्रीय गृह मंत्री [ c ]

Q 38. स्वतंत्र भारत में राज्यसभा के प्रथम सभापति कौन थे ?
(a) बलिराम भगत
(b) डॉ. एस. राधाकृष्णन
(c) डॉ. जाकिर हुसैन
(d) बी. डी. जत्ती [ b ]

Q 39. क्या राज्यसभा का सभापति संसद के दोनों सदनों के संयुक्त अधिवेशन की अध्यक्षता कर सकता है ?
(a) हाँ
(b) नहीं
(c) लोकसभा अध्यक्ष की अनुपस्थिति में
(d) जब लोकसभा अध्यक्ष असमर्थ हो [ b ]

Q 40. राज्यसभा के द्विवार्षिक चुनावों की अधिसूचना कौन जारी करता है ?
(a) निर्वाचन आयोग
(b) राज्यसभा का सभापति
(c) राष्ट्रपति
(d) प्रधानमंत्री [ a ]

राज्यसभा से संबंधित प्रश्न | rajya sabha se sambandhit prashn uttar

Q 41. राज्यसभा के सदस्यों का निर्वाचन होता है–
(a) सीधे जनता द्वारा
(b) लोकसभा सदस्यों द्वारा
(c) लोकसभा तथा राज्य विधानसभा के सदस्यों द्वारा
(d) राज्य के विधानसभा के निर्वाचित सदस्यों द्वारा [ d ]

Q 42. राज्यसभा के सन्दर्भ में निम्नांकित में से कौन-सा कथन सही है ?
(a) इसके एक-तिहाई सदस्य प्रति दो वर्ष में अवकाश प्राप्त करते हैं
(b) इसके आधे सदस्य प्रति दो वर्ष में अवकाश प्राप्त करते हैं
(c) इसके आधे सदस्य प्रति तीन वर्ष में अवकाश प्राप्त करते हैं
(d) इसके एक-तिहाई सदस्य प्रति तीन वर्ष में अवकाश प्राप्त करते है [ a ]

Q 43. निम्नांकित में कौन राज्यसभा की एकान्तिक शक्ति के अन्तर्गत आता है ?
(a) अखिल भारतीय सेवाओं का सृजन
(b) आकस्मिक रिक्ति में भारत के उपराष्ट्रपति का निर्वाचन
(c) किसी राज्य की विधान परिषद की समाप्ति
(d) अपने सभापति को अपदस्थ करना [ a ]
(UPPCS 1997)

यह भी पढ़ें 

1. संविधान की अनुसूचियों से संबंधित प्रश्न

2. संविधान की प्रस्तावना से संबंधित प्रश्न उत्तर

3. संविधान सभा से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

4. gk questions with answers in hindi

5. gk question answer in hindi

Q 44. निम्नलिखित में से किसके सम्बन्ध में राज्यसभा को लोकसभा के अपेक्षाकृत अधिक अधिकार प्राप्त है ?

(a) धन विधेयक
(b) धनेतर विधेयक
(c) नई अखिल भारतीय सेवाओं का गठन करना
(d) संविधान का संशोधन [ c ]
(SSC 2003)

Q 45. राज्यसभा को कौन ऐसे अनन्य अधिकार प्राप्त हैं जो लोकसभा को नहीं प्राप्त हैं ?
(a) राज्य सूची के किसी विषय को राष्ट्रीय महत्त्व का घोषित करना
(b) अखिल भारतीय सेवा स्थापित करने का अधिकार संघ सरकार को देना
(c) उपर्युक्त दोनों
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं [ c ]

Download GK PDF

Q 46. नई अखिल भारतीय सेवाएँ स्थापित करने की दृष्टि से विशेष महत्त्व है-
(a) राज्यसभा के प्रस्ताव का
(b) लोकसभा के प्रस्ताव का
(c) संसद के प्रस्ताव का
(d) विधानसभाओं के प्रस्ताव का [ a ]

Q 47. संविधान का अनुच्छेद-312 राज्यसभा को निम्नलिखित में से किसका अधिकार प्रदान करता है ?
(a) राज्य सूची के विषयों पर कानून बनाने का
(b) वित्त विधेयक में संशोधन करने का
(c) एक या अधिक अखिल भरतीय सेवा सृजित करने का
(d) उपर्युक्त में से किसी का नहीं [ c ]

राज्यसभा से संबंधित प्रश्न

Q 48. केन्द्रीय संसद राष्ट्रीय हित में राज्य सूची के विषयों पर कानून बना सकती है यदि—
(a) राज्यसभा इस प्रकार का एक प्रस्ताव पारित करे
(b) लोकसभा इस प्रकार का एक प्रस्ताव पारित करे
(c) राज्य सभा उपस्थित सदस्यों के दो-तिहाई विशेष बहुमत से एक प्रस्ताव पारित करे
(d) संसद विशेष बहुमत से एक प्रस्ताव पारित करे [ c ]

Q 49. राज्यसभा धन विधेयक पर अपनी सहमति कितने दिनों तक रोक सकती है ?
(a) 14 दिन
(b) 15 दिन
(c) 30 दिन
(d) 18 दिन [ a ]
(CAPF 2015)

Q 50. राज्यसभा को भंग करने में में कौन सक्षम है ?
(a) अध्यक्ष, राज्यसभा
(b) राष्ट्रपति
(c) संसद का संयुक्त सत्र
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं [ d ]
(SSC 2003, 2004)

राज्यसभा से संबंधित प्रश्न | rajya sabha se sambandhit question, राज्यसभा से संबंधित प्रश्न उत्तर 2023 | rajya sabha se sambandhit question answer
rajya sabha se sambandhit Questions

Q 51. लोकसभा द्वारा पारित धन विधेयक राज्यसभा द्वारा भी पारित मान लिया जाता है यदि उच्च सदन उस पर किसी समय सीमा में कार्य सम्पादन न कर सके ?
(a) 10 दिन
(b) 14 दिन
(c) 30 दिन
(d) 40 दिन [ b ]
(RRB 2002)

Q 52. राज्यसभा द्वारा लोकसभा को धन विधेयक कितने समय में लौटा दिये जाने चाहिए ?
(a) एक महीना
(b) तीन महीने
(c) 14 दिन
(d) 6 महीन [ c ]

Q 53. राज्यसभा एक स्थायी सदन होने के कारण इसके-
(a) एक तिहाई सदस्य प्रति दो वर्ष सेवानिवृत होते हैं
(b) एक अर्द्ध सदस्य प्रति तीन वर्ष सेवानिवृत होते हैं
(c) सदस्यों का पाँचवां भाग प्रति वर्ष सेवानिवृत होते हैं
(d) सदस्यों का छठवां भाग प्रति वर्ष सेवानिवृत होते हैं [ a ]
(SSC 1999)

Q 54. निम्न में से किस परिस्थिति के अन्तर्गत राज्यसभा को भंग किया जा सकता है ?
(a) जब देश में वित्तीय आपातकाल घोषित हुआ हो
(b) जब संवैधानिक तंत्र के असफल हो जाने पर आपातकाल की घोषणा की गई हो
(c) उपर्युक्त दोनों परिस्थितियों में
(d) इनमें से कोई नहीं [ d ]
(SSC 2001)

Q 55. राज्यसभा कब भंग की जाती है।
(a) 5 वर्ष बाद
(b) राष्ट्रपति के शासन में
(6) संकटकालीन स्थिति में
(d) राज्यसभा कभी भंग नहीं की जाती है
[ d ]
(UPSC 1983, 1984)

Q 56. राज्यसभा के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा/ से कथन सही है/ हैं?
1. राज्यसभा की अधिकतम अनुज्ञेय संख्या 250 है।
2. राज्यसभा में 238 सदस्य राज्यों और संघ शासित क्षेत्रों से अप्रत्यक्ष रूप से निर्वाचित होते हैं।
3. अखिल भारतीय सेवाओं के सृजन जैसे मामलों में इसकी लोकसभा के साथ समान रूप से विधायी शक्तियां हैं।
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए—
(a) 1 और 2
(b) 1, 2 और 3
(c) 2 और 3
(d) केवल 1 [ a ]
(CDS 2016)

Q 57. हमारे संविधान के अनुसार, राज्यसभा का कार्यकाल–  राज्यसभा से संबंधित प्रश्न
(a) 2 वर्ष में एक बार समाप्त जाता है
(b) प्रत्येक तीन वर्ष में समाप्त हो जाता है
(c) प्रत्येक छह वर्ष में समाप्त हो जाता है
(d) समाप्त होने का विषय नहीं है [ d ]
(BPSC 2008)

Q 58. राज्यसभा के सदस्य बनने हेतु अर्हताओं के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए तथा उसके नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए—
1. उम्र कम से कम 30 वर्ष होना चाहिए
2. जहाँ से अभ्यर्थी को निर्वाचित किया जाना है, उस राज्य की मतदाता सूची में मतदाता के रूप में पंजीकृत होना चाहिए
3. राज्य के अंतर्गत लाभ का पद धारित नहीं होना चाहिए
कूट
(a) 1 एवं 2 सही है
(b) 1 एवं 3 सही है
(c) 2 एवं 3 सही है
(d) इनमें से कोई नहीं [ a ]
(MPPSC 2008)

Download GK PDF

Q 59. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए—
1. केवल राज्यसभा में यह शक्ति नीहित है कि वह यह घोषणा करे कि राज्य सूची में से किसी विषय के संबंध में राष्ट्रीय हित में संसद विधि बना सकती है।
2. आपात की उद्घोषणा का अनुमोदन करने वाले संकल्प केवल लोकसभा द्वारा पारित किए जाते हैं।
उपरोक्त कथनों में से कौन सा/ से सही है/ हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न हीं 2 [ a ]
(UPSC 2006)

Q 60. लोकसभा द्वारा विचारार्थ भेजे गए वित्त विधेयक को राज्यसभा अधिकतम कितने समय तक रोके रख सकती है?
(a) एक माह
(b) एक वर्ष
(c) सात दिन
(d) चौदह दिन [ d ]
(UPPCS 2006)

rajya sabha questions in hindi | rajya sabha se sambandhit prashn pdf

Q 61. संसद के किसी भी सदन के दो सत्रों के बीच अंतराल किससे अधिक नहीं होना चाहिए?
(a) 3 महीने
(b) 6 महीने
(c) 9 महीने
(d) 12 महीने [ b ]
(RRB 2008)

Q 62. राज्यसभा विघटित हो जाती है
(a) 4 वर्ष बाद
(b) 5 वर्ष बाद
(c) 6 वर्ष बाद
(d) कभी नहीं [ d ]

Q 63. राज्यसभा किसके द्वारा भंग की जा सकती है?
(a) राष्ट्रपति द्वारा
(b) प्रधानमंत्री द्वारा
(c) मंत्रिपरिषद द्वारा
(d) उपर्युक्त में किसी के द्वारा नहीं [ d ]
(UPPCS 2013) राज्यसभा से संबंधित प्रश्न

Q 64. निम्नलिखित में से कौन सदन का सदस्य हुए बिना इसके अध्यक्ष के रूप में कार्य कर सकता है?
(a) लोकसभा का अध्यक्ष
(b) भारत का उपराष्ट्रपति
(c) विधान परिषद का सभापति
(d) विधान सभा का अध्यक्ष [ b ]
(UPPCS 2013)

Q 65. राज्यसभा के सदस्यों को नामित करने का अधिकार निम्नलिखित में से किसको है?
(a) राष्ट्रपति
(b) उपराष्ट्रपति
(c) न्यायपालिका
(d) लोकसभा [ a ]
(SSC 2002)

यह भी पढ़ें 

1. Gk Questions In hindi 2023

2. सामान्य ज्ञान के प्रश्न 2023

3. GK questions for competitive exams in hindi

4. GK questions and answers in hindi 2023

5. देसी रियासतों और रजवाड़ों से संबंधित प्रश्न उत्तर

Q 66. राष्ट्रपति द्वारा राज्यसभा के लिए कला, साहित्य, विज्ञान आदि क्षेत्रों से 12 सदस्यों को मनोनीत करने की व्यवस्था भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अन्तर्गत आता है?
(a) अनुच्छेद -324
(b) अनुच्छेद -265
(c) अनुच्छेद -80
(d) अनुच्छेद -120 [ c ]

Q 67. निम्नलिखित में से किसमें राज्यसभा की कोई भूमिका नहीं होती है?
(a) उपराष्ट्रपति के निर्वाचन में
(b) अध्यक्ष के निर्वाचन में
(c) राष्ट्रपति के महाभियोग में
(d) सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश को हटाने में [ b ]
(SSC 2002)

Q 68. राज्यसभा—
(a) भंग नहीं हो सकती है
(b) सर्वोच्च न्यायालय की सलाह पर भंग हो सकती है।
(c) मंत्रिपरिषद की सलाह पर राष्ट्रपति द्वारा भंग की जा सकती है
(d) लोकसभा व राज्य विधायिका की सलाह पर राष्ट्रपति द्वारा भंग की जा सकती है [ a ]
(RRB 2005)

Q 69. राज्यसभा है एक–
(a) स्थायी सदन
(b) अस्थायी सदन
(c) वह सदन जिसका प्रमुख प्रधानमंत्री होता है।
(d) वह सदन जिसका कोई प्रवक्ता नहीं होता है [ a ]
(RRB 2005)

Q 70. धन विधेयक पारित करने के लिए राज्यसभा को कितना समय दिया जाता है?
(a) 14 दिन
(b) 15 दिन
(c) 12 दिन
(d) 3 दिन [ a ]
(SSC 2013)

Download GK PDF

Q 71. राज्यसभा सामान्य विधयेक को अधिकतम कितनी अवधि के लिए रोक सकती है?
(a) 14 दिन
(b) 1 माह
(c) 3 माह
(d) 6 माह [ d ]

राज्यसभा से संबंधित प्रश्न

Q 72. सर्वप्रथम किस फिल्म अभिनेता को राज्यसभा का सदस्य मनोनीत किया गया था?
(a) दिलीप कुमार
(b) सुनील दत्त
(c) गुरुदत्त
(d) पृथ्वीराज कपूर [ d ]

Q 73. राज्यसभा के लिए नामित प्रथम फिल्म अभिनेत्री कौन थी?
(a) नरगिस दत्त
(b) वैजयंतीमाला
(c) हेमा मालिनी
(d) जयललिता [ a ]
(RRB 2005; SSC 2011)

Q 74. निम्नलिखित में से कौन-सा हिन्दी साहित्यकार राज्यसभा का सदस्य था?
(a) गोपालदास नीरज
(b) काका हाथरसी
(c) रामधारी सिंह ‘दिनकर’
(d) सुमित्रानन्दन पंत [ c ]

Q 75. प्रधानमंत्री पद पर नियुक्त होते समय निम्नलिखित में से कौन राज्यसभा का सदस्य था?
(a) इन्दिरा गाँधी
(b) इन्द्र कुमार गुजराल
(c) मनमोहन सिंह
(d) उपर्युक्त सभी [ d ]

Q 76. राज्यसभा की प्रथम महिला महासचिव कौन थी?
(a) मंजीत वालिया
(b) के. के. गीता
(c) नजमा हेपतुल्ला
(d) वी. एस. रमा देवी [ d ]

Q 77. राज्यसभा का सर्वप्रथम गठन कब हुआ?
(a) 26 जनवरी, 1952
(b) 11 फरवरी, 1952
(c) 19 मार्च, 1952
(d) 3 अप्रैल, 1952 [ d ]

Q 78. राज्यसभा की प्रथम बैठक कब हुई थी?
(a) 3 अप्रैल, 1952
(b) 7 अप्रैल, 1952
(c) 22 अप्रैल, 1952
(d) 13 मई, 1952 [ d ]

 

राज्यसभा से संबंधित प्रश्न उत्तर | rajya sabha se sambandhit prashn

 

Q 79. राज्यसभा के पहले समूह की सेवानिवृति कब हुई?
(a) 27 मार्च, 1959
(b) 14 अक्टूबर, 1954
(c) 2 अप्रैल, 1954
(d) 9 जून, 1955 [ c ]

राज्यसभा से संबंधित प्रश्न

Q 80. निम्नलिखित में से किसे राज्यसभा में पहले पुनः स्थापित नहीं किया जा सकता ?
(a) संवैधानिक संशोधन
(b) सीएजी रिपोर्ट
(c) वार्षिक वित्तीय विवरण
(d) किसी राज्य की सीमाएं बदलने के लिए विधायक [ c ]
(CDS 2017)

Download GK PDF

Q 81. राज्यसभा का विशिष्ट क्षेत्र अधिकार होता है–
(a) नए राज्यों के निर्माण में
(b) युद्ध की घोषणा करने में
(c) वित्तीय आपात में
(d) राज्य सूची के किसी विषय पर संसद को कानून बनाने के लिए प्राधिकृत करने में [ d ]
(CDS 2019)

Q 82. निम्नलिखित राष्ट्रपतियों में से कौन भारत की राज्यसभा के उपसभापति थे?
(a) प्रणब मुखर्जी
(b) प्रतिभा देवी सिंह पाटिल
(c) शंकर दयाल शर्मा
(d) जाकिर हुसैन [ b ]

तो दोस्तों उम्मीद करता हूं हमारी यह post राज्यसभा से संबंधित प्रश्न पत्र , राज्यसभा से संबंधित प्रश्न उत्तर pdf, राज्यसभा से संबंधित प्रश्न उत्तर , राज्यसभा से संबंधित प्रश्न पसंद आई होगी।
अगर आपको हमारी यह post rajya sabha se sambandhit prashn , rajya sabha se sambandhit question answer , rajya sabha se related question , rajya sabha se sambandhit question पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ जरूर share करें.
दोस्तों अगर आप 10 हजार GK के प्रश्न उत्तर की PDF डाउनलोड करना चाहते हो तो, नीचे बटन पर क्लिक करके Download कर सकते हो.

Download GK PDF

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *