नमस्कार दोस्तों आज कि यह पोस्ट GK questions for competitive exams in hindi हम आपके लिए लेकर आए हैं, जिसमें आप competitive exam में आए हुए पुराने Gk questions and answers in hindi पड़ेंगे. दोस्तों जैसा कि आपको पता है भारत के किसी भी सरकारी परीक्षा में सामान्य ज्ञान (Gk ke prashn Uttar) कितना महत्वपूर्ण होता है, इसलिए दोस्तों अपने सामान्य ज्ञान (gk in hindi 2022) को मजबूत करने के लिए इस आर्टिकल को बुकमार्क में सेव कर ले. ताकि जब भी आपको पढ़ना हो तो आप बुकमार्क में जाकर आर्टिकल पढ़ सकते हैं और अपने सामान्य ज्ञान (general knowledge in Hindi) को बेहतर कर सकते हैं, तो दोस्तों आइए शुरू करते हैं आज का हमारा यह article GK questions for competitive exams in hindi , important gk questions for competitive exams in hindi. यह article Gk questions In hindi 2022 अपने प्रिय दोस्तों रिश्तेदार को साथ जरूर शेयर करें.
GK questions for competitive exams in hindi | important gk questions for competitive exams in hindi | all the best gk
Q 1. ”तुगलकनामा” के रचनाकार का नाम है — ( A ) बरनी ( B ) इसामी ( C ) गुलबदन बेगम ( D ) अमीर खुसरो [ D ] ( BPSC 1995 )
Q 2. भारत में मुहम्मद गोरी ने किसको प्रथम अक्ता प्रदान किया था? ( A ) ताजुद्दीन यल्दोज ( B ) कुतुबुद्दीन ऐबक ( C ) शम्सुद्दीन इल्तुतमिश ( D ) नासिरुद्दीन कुबाचा [ B ] ( BISC 1994 )
Q 3. किस सुल्तान के काल में खालिसा भूमि अधिक पैमाने पर विकसित हुई? ( A ) गयासुद्दीन बलबन ( B ) अलाउद्दीन खल्जी ( C ) मुहम्मद बिन तुगलक ( D ) फिरोजशाह तुगलक [ B ] ( BPSC 1994 )
Q 4. सल्तनत काल के सिक्के ”टंका”, “शशगनी” एवं “जीतल” — किन धातुओं के बने थे? ( A ) चाँदी, चाँदी, तांबा ( B ) सोना, चाँदी, तौबा ( C ) चाँदी, जस्ता, ताँबा ( D ) सोना, जस्ता, ताँबा [ A ] ( BPSC 1994 )
Q 5. “अमीर कोही” (कृषि विभाग) नामक एक विभाग किस सुल्तान द्वारा शुरु किया गया था? ( A ) अलाउद्दीन खल्जी ( B ) फिरोज तुगलक ( C ) मुहम्मद बिन तुगलक ( D ) सिकदर लोदी [ C ] ( JPSC 2003 )
Q 6. अमीर खुसरो , ने किसके विकास में अग्रगामी की भूमिका निभाई? ( A ) ब्रजभाषा ( B ) अवधी ( C ) खड़ी बोली ( D ) भोजपुरी [ C ] ( UPPCS 2002 )
Q 7. तैमूर लंग ने किसके शासनकाल में भारत पर आक्रमण किया? ( A ) अलाउद्दीन खल्जी ( B ) बहलोल लोदी ( C ) फिरोज तुगलक ( D ) नासिरुद्दीन महमूद तुगलक [ D ] ( UPPCS 2002 )
Q 8. सल्तनत काल की दो प्रमुख मुद्राओं का पता निम्नलिखित कूट से करें 1 दाम 2. जीतल 3. रुपिया 4. टंका ( A ) 1 और 2 ( B ) 1 और 3 ( C ) 2 और 3 ( D ) 2 और 4 [ D ] ( UPPCS 2001 )
Q 9. भारत में पोलो खेल का प्रचलन किया ( A ) यूनानियों ने ( B ) अंग्रेजों ने ( C ) तुकों ने ( D ) मुगलों ने [ C ] ( UPPCS 2001 )
Q 10. किसने एक तरफ संस्कृति मुद्रालेख के साथ चाँदी के सिक्के निर्गत किये? (a) मुहम्मद-विन-कासिम (b) महमूद गजनवी (c) शेरशाह (d) अकबर [ B ] [UPPCS 2000)
GK questions in Hindi 2022 | hindi question answer 2022 | all the best gk
Q 11. “जवाबित” थे —- ( A ) कृषि संबंधित कानून ( B ) राज्य कानून ( C ) हिन्दुओं से संबंधित मामले ( D ) इनमें से कानून कोई नहीं [ B ]
( UPPCS 1997 )
Q 12. तौल की सबसे छोटी इकाई कौन है? ( A ) रत्ती (रक्तिका-संस्कृत) ( B ) माशा ( C ) तोला (तोलक-संस्कृत) ( D ) द्रोण [ A ] ( UPPCS 1996 )
Q 13. प्रसिद्ध कवि अमीर खुसरो दरबार में रहे —- ( A ) अलाउद्दीन खल्जी के ( B ) इल्तुतमिश के ( C ) मुहम्मद बिन तुगलक के ( D ) कुतुबुद्दीन ऐबक के [ A ] ( UPPCS 1996; Utt. PSC 2002; MPPSC 2013; SSC 2014 )
Q 14. किसने सल्तनत काल में प्रचलित डाक व्यवस्था का विस्तृत विवरण दिया है? ( A ) अमीर खुसरो ( B ) फरिश्ता ( C ) इब्नबतूता ( D ) जियाउद्दीन बरनी [ C ] ( Utt. PSC 2002 )
Q 15. तैमूर लंग ने किस वर्ष में भारत पर आक्रमण किया? ( A ) 1210 ईo ( B ) 1398 ईo ( C ) 1492 ईo ( D ) 1526 ईo [ B ] ( MPPSC 2005 )
Also read
1. देसी रियासतों और रजवाड़ों से संबंधित प्रश्न उत्तर
2. GK questions and answers in hindi
3. सामान्य ज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर
4. 150 सामान्य ज्ञान के प्रश्न उत्तर
Q 16. दिल्ली के किस मुस्लिम शासक के निधन पर इतिहासकार बदायूंनी ने कहा, “राजा को अपनी प्रजा से तथा प्रजा को अपने राजा से मुक्ति मिली”? ( A ) बलबन ( B ) मुहम्मद बिन तुगलक ( C ) अलाउद्दीन खल्जी ( D ) शेरशाह [ B ] ( MPPSC 1997; UPSC 1999 )
Q 17. दिल्ली के सुल्तान बलबन का पूरा नाम ……. बलबन था। ( A ) जलालुद्दीन ( B ) इल्तुतमिश ( C ) गयासुद्दीन ( D ) कुतुबुद्दीन [ C ] ( CPSC 2005 )
Q 18. कौन सा सुल्तान नया धर्म चलाना चाहता था, किन्तु उलेमाओं ने विरोध किया? ( A ) बलबन ( B ) अलाउद्दीन खल्जी ( C ) मुहम्मद बिन तुगलक ( D ) इल्तुतमिश [ B ] ( CPSC 2003 )
Q 19. दिल्ली में कौन सा ऐतिहासिक स्मारक भारतीय तथा फारसी वास्तुकला शैली का उदाहरण है? (a) कुतुब मीनार (b) लोदी का मकबरा (c) हुमायूं का मकबरा (d) लाल किला [ C ] ( RAS / RTS 2003 )
GK questions for competitive exams in hindi 2022 | all the best gk
Q 20. दिल्ली का सुल्तान, जो दान दक्षिणा के बारे में काफी ध्यान रखता था और इसके लिए एक विभाग “दीवान-ए-खैरात” (दान विभाग) स्थापित किया, वह था ( A ) इल्तुतमिश ( B ) फिरोज तुगलक ( C ) गयासुद्दीन शाह ( D ) बहलोल लोदी [ B ] ( RAS/ RTS 1999-2000 )
Q 21. निम्न में से किस संगीत वाद्य को हिन्दू-मुस्लिम गान वाद्यों का सबसे श्रेष्ठ मिश्रण माना गया है? ( A ) वीणा ( B ) ढोलक ( C ) सारंगी ( D ) सितार [ D ] ( RAS / RTS 1999-2000 )
Q 22. नयी फारसी काव्य शैली “सबक-ए-हिन्दी’ अथवा हिन्दुस्तानी” शैली के जन्मदाता थे —– ( A ) जियाउद्दीन बरनी ( B ) अफीफ ( C ) इसामी ( D ) अमीर खुसरो [ D ] ( RAS / RTS 1999-2000 )
Q 23. चंगेज खाँ के अधीन मंगोलों ने किसके शासनकाल में भारत पर आक्रमण किया? ( A ) बलवन ( B ) फीरोज तुगलक ( C ) इल्तुतमिश ( D ) मुहम्मद बिन तुगलक [ C ] ( UPSC 2001; NDA 2006 )
Q 24. निम्नलिखित युग्मों में कौन-सा सही रूप में सुमेलित है?
( A ) दीवान-ए-बंदगान – तुगलक ( B ) दीवान-ए-मुस्तखराज – बलबन ( C ) दीवान ए-कोही – अलाउद्दीन खल्जी ( D ) दीवान-ए-अर्ज – मुहम्मद तुगलक [ A ] ( UPPSC 2001 )
Q 25. सल्तनत काल में ”फवाजिल” का अर्थ था —- ( A ) अभिजात वर्ग को दिया जानेवाला अतिरिक्त भुगतान ( B ) वेतन के बदले में निर्धारित मालगुजारी ( C ) इक्तादारों द्वारा सरकारी खजाने में जमा की जानेवाली अधिशेष राशि ( D ) कृषकों से की जानेवाली गैर कानूनी जबरी वसूली [ C ] ( UPSC 1998 )
Q 26. दिल्ली का सुल्तान, जो भारत में नहरों के सबसे बड़े जाल का निर्माण करने के लिए प्रसिद्ध है, वह था ( A ) इल्तुतमिश ( B ) गयासुद्दीन तुगलक ( C ) फीरोजशाह तुगलक ( D ) सिकंदर लोदी [ C ] ( UPSC 1998 )
Q 27. कथन (A) प्रारंभ में, भारत में तुर्की प्रशासन सैनिक प्रधान था। कारण (R): अग्रणी सैनिक नायकों के बीच देश को इक्ता के रूप में खण्ड विभाजित कर दिया गया था। ( A ) A और R दोनों सही है तथा R, A की सही व्याख्या करता है ( B ) A और R दोनों सही है, किन्तु R, A की सही व्याख्या नहीं करता है ( C ) A सही है, किन्तु R गलत है ( D ) A गलत है, किन्तु R सही है [ A ] ( UPSC 1998 )
Q 28. अपनी शक्ति को समेकित करने के बाद बलबन ने भव्य उपाधि धारण की — ( A ) तूती-ए हिन्द ( B ) कैसर-ए-हिन्द ( C ) जिल्ल-ए-इलाही ( D ) दीन-ए-इलाही [ C ] ( UPSC 1997 )
Q 29. निम्नलिखित में से किसने भारत का सबसे पुराना मकबरा – नासिरुद्दीन महमूद का मकबरा, सुल्तानगढ़ी/ दिल्ली का निर्माण करवाया और “मकबरा निर्माण शैली का जन्मदाता” होने का गौरव पाया? ( A ) बलबन ( B ) कुतुबुद्दीन ऐबक ( C ) इल्तुतमिश ( D ) इनमें से कोई नहीं [ C ]
Q 30. इल्तुतमिश द्वारा बनवाया गया अतारकीन का दरवाजा, जो कि अकबर के बुलंद दरवाजा का प्रेरणा-स्रोत बना, स्थित है ( A ) दिल्ली में ( B ) अजमेर में ( C ) लाहौर में ( D ) नागौर / जोधपुर में [ D ]
GK ke prashn Uttar | Gk ke questions | all the best gk
Q 31. किसने 40 तुर्की सरदारों को लेकर “तुर्कान ए-चिहलगानी” या “चालीसा दल” का गठन किया? ( A ) ऐबक ( B ) इल्तुतमिश ( C ) बलबन ( D ) रजिया [ B ]
Q 32. निम्नलिखित में से कौन राजदरबार में बलबन का सर्वप्रमुख प्रतिद्वन्द्वी था? ( A ) इमामुद्दीन रैहान ( B ) किश्लु खाँ ( C ) जफर खाँ ( D ) इल्तुतमिश [ A ]
Q 33. निम्नलिखित में से किसने चहलगानी/ चालीसा दल का पूर्णतः सफाया कर दिया? ( A ) बलबन ( B ) इल्तुतमिश ( C ) रजिया ( D ) अलाउद्दीन खल्जी [ A ]
Q 34. किसके राज्यकाल में लखनौती (बंगाल की राजधानी) में तुगरिल खाँ का विद्रोह और दमन हुआ? ( A ) इल्तुतमिश ( B ) बलबन ( D ) अलाउद्दीन खल्जी ( D ) इनमें से कोई नहीं [ B ]
Q 35. राजशेखर एवं जिनप्रभा सूरि जैसे जैन विद्वानों को किस सुल्तान ने राजकीय सरंक्षण दिया? ( A ) गयासुद्दीन तुगलक ( B ) अलाउद्दीन खल्जी ( C ) मुहम्मद बिन तुगलक ( D ) फिरोज तुगलक [ C ]
यह भी पढ़ें
3. Top 100 Gk questions In Hindi
Q 36. किस सुल्तान ने 24 कष्टदायक करों के स्थान पर केवल 4 कर लगाए? ( A ) गयासुद्दीन तुगलक ( B ) मुहम्मद बिन तुगलक ( C ) फिरोजशाह तुगलक ( D ) इनमें से कोई नहीं [ C ]
Q 37. निम्नलिखित में से किसने सेना को नकद चेतन देने की व्यवस्था समाप्त कर ”बजेह” (भूमिकर वसूलने का अधिकार) या ”इतलाक” (धनादेश के लिए पत्र) के माध्यम से वेतन भुगतान का आदेश दिया? ( A ) अलाउद्दीन खल्जी ( B ) बलबन ( C ) फिरोज तुगलक ( D ) गयासुद्दीन तुगलक [ C ]
Q 38. किस सुल्तान ने अपनी आत्मकथा (फतूहात ए फिरोजशाही) लिखी? ( A ) बलबन ( B ) अलाउद्दीन खल्जी ( C ) फिरोज तुगलक ( D ) मुहम्मद बिन तुगलक [ C ]
Q 39. किस सुल्तान ने ”हासिल-ए शर्य” / ”हक-ए-शब” (सिंचाई कर) नामक एक नया कर लगाया ( A ) फिरोज तुगलक ( B ) गयासुद्दीन खल्जी ( C ) मुहम्मद बिन तुगलक ( D ) अलाउद्दीन खल्जी [ A ]
Q 40. फिरोज तुगलक द्वारा स्थापित दार उल-शफा क्या था? ( A ) एक दानशाला ( B ) एक खैराती अस्पताल ( C ) तीर्थ यात्रियों के लिए एक अतिथि गृह ( D ) एक पुस्तकालय [ B ] ( UPPCS 2013 )
General knowledge questions and answers in hindi | all the best gk
Q 41. जौनपुर राज्य का अंतिम शासक कौन था? ( A ) मुहम्मद शाह ( B ) हुसैन शाह ( C ) मुबारक शाह ( D ) इब्राहिम शाह [ B ] ( UPSC 2017 )
Q 42. बहमनी राजाओं की राजधानी थी — ( A ) गुलबर्गा ( B ) बीजापुर ( C ) बेलगाम (d) रायचूर [ A ] ( SSC 2002 )
Q 43. विजय नगर के महान साम्राज्य के अवशेष कहाँ पाए जाते है? ( A ) बीजापुर में ( B ) गोलकुण्डा में ( C ) हम्पी में ( D ) बडौदा में [ C ] ( SSC 2001, 2002; RRB 2004 )
Q 44. विजयनगर का प्रथम शासक कौन था जिसने पुर्तगालियों के साथ संधि की? ( A ) बुक्का ( B ) देवराय ॥ ( C ) कृष्णदेव राय ( D ) हरिहर [ C ] ( SSC 2001 )
Q 45. किसने बीजापुर में स्थित गोल गुम्बज का निर्माण किया जो विश्व का दूसरा बड़ा गुम्बज है और अपने मर-मरक्ष्रावी गैलरी (Whispering Gallery) के लिए प्रसिद्ध है? ( A ) मुहम्मद रसान ( B ) यूसूफ आदिलशाह ( C ) इस्माइल आदिलशाह ( D ) मुहम्मद आदिलशाह [ D ] ( SSC 2000 )
Q 46. कृष्णदेव राय किसके समकालीन थे? ( A ) हुमायू ( B ) बाबर ( C ) अकबर ( D ) शेरशाह [ B ] ( SSC 1999, RRB 2004 ) Q 47. हम्पी, तिरुवनमले, चिदम्बरम, श्रीरंगम, तिरुपति आदि मंदिरों के सामने की ओर बने हुए “राबगोपुरम” का निर्माता कौन था? ( A ) विद्यारण्य ( B ) कृष्णदेव राय ( C ) हरिहर ( D ) राजराजा [ B ] ( SSC 2002 )
Q 48. विजयनगर साम्राज्य का पहला राजवंश संगम राजवंश के नाम से जाना जाता है, क्योंकि — ( A ) यह तमिल संगम की महानता से प्रेरित था ( B ) विजयनगर तुंगभद्रा एवं कृष्णा के संगम पर स्थित था ( C ) हरिहर एवं बुक्का के पिता का नाम संगम था ( D ) हरिहर एवं बुक्का ने राज्य स्थापना के उपलक्ष्य में कवियों का एक बड़ा संगम का आयोजन किया था [ C ]
Q 49.हरिहर एवं बुक्का ने , जिस संत के प्रभाव में आकर विजयनगर राज्य की स्थापना की, उसका नाम था — ( A ) माधव विद्यारण्य ( B ) मध्वाचार्य ( C ) रामानुजाचार्य ( D ) निम्बार्काचार्य [ A ]
Q 50. विजयनगर का अपने स्थापना से लेकर पतन तक किस राज्य के साथ संघर्ष चलता रहा? ( A ) कालीकट से ( B ) पुर्तगालियों से ( C ) बहमनी राज्य से ( D ) पाण्ड्यो से [ C ]
Best gk in hindi | India Gk in Hindi | all the best gk
Q 51. विजयनगर – बहमनी संघर्ष का आरंभ किसके शासनकाल में आरंभ हुआ? ( A ) हरिहर एवं बुक्का ( B ) देवराय। ( C ) देवराय ।। ( D ) कृष्णदेव राय [ A ]
Q 52. कौन-सा स्थान विजयनगर साम्राज्य में गलीचा निर्माण के लिए प्रसिद्ध था? ( A ) पुलीकट ( B ) विजयनगर ( C ) कालीकट ( D ) वारंगल [ C ] ( RRB 2006 )
Q 53. मीनाक्षी मंदिर कहां स्थित है? ( A ) महाबलिपुरम ( B ) मदुरई ( C ) चेन्नई ( D ) कोलकाता [ B ] ( RRB 2005 ; UPPCS 2003-2004 )
Q 54. विजयनगर साम्राज्य की स्थापना कब हुई थी? ( A ) 16 वीं सदी ( B ) 15 वीं सदी ( C ) 14 वीं सदी ( D ) 13 वीं सदी [ C ] ( RRB 2005 )
Q 55. कृष्णदेव राय राजा थे — ( A ) बहमनी ( B ) चोल ( C ) विजयनगर ( D ) पल्लव [ C ] ( RRB 2003 )
Q 56. चारमीनार का निर्माण किसने कराया था? ( A ) हैदर अली ( B ) टीपू सुल्तान ( C ) कुली कुतुबशाह ( D ) औरंगजेब [ C ] ( RRB 2005 )
Q 57. गोलकुण्डा कहाँ अवस्थित है? ( A ) बीजापुर ( B ) हैदराबाद ( C ) मैसूर ( D ) चेन्नई [ B ] ( RRB 2004 )
Q 58. हम्पी का खुला संग्रहालय किस राज्य में है? ( A ) कर्नाटक ( B ) राजस्थान ( C ) आंध्र प्रदेश ( D ) तमिलनाडु [ A ] ( RRB 2004 )
Q 59. किस संगमवंशी शासक को ”प्रौढ़ देवराय” भी कहा जाता था? ( A ) हरिहर ॥ ( B ) देवराय। ( C ) देवराय ॥ ( D ) मल्लिकार्जुन [ C ] ( RRB 2004 )
Q 60. बीजापुर का गोल गुम्बज किसका मकबरा है? ( A ) आदिलशाह। ( B ) मुहम्मद आदिलशाह ( C ) ताज सनेटावा ( D ) इनमें से कोई नहीं [ B ] ( RRB 2004 )
Samanya gyan ke prashn Uttar | all the best gk
Q 61. विजयनगर साम्राज्य अपने उद्भव के लिए आभारी है — ( A ) कृष्णदेव राय का ( B ) हरिहर एवं बुक्का का ( C ) बालाजी विश्वनाथ का ( D ) राजराजा चोल का [ B ] ( RRB 2003,2005 )
Q 62. चारमीनार स्थित है — ( A ) हैदराबाद में ( B ) अहमदनगर में ( C ) अहमदाबाद में ( D ) सीकरी में [ A ] ( RRB 2003,2004 )
Q 63. प्रसिद्ध ऐतिहासिक स्थल हम्पी किस जिले में स्थित है? ( A ) बीजापुर ( B ) बेल्लारी ( C ) गुलबर्गा ( D ) रायचुर [ B ] ( RRB 2004 )
Q 64. बुक्का I के शासनकाल में मदुरा सल्तनत का विलय विजयनगर साम्राज्य में हुआ। मदुरा विजय का श्रेय किसे है? ( A ) बुक्का l के पुत्र कम्पन (कम्पराय) को ( B ) बुक्का। की पुत्रवधू गंगादेवी को ( C ) बुक्का। के द्वितीय पुत्र हरिहर II को ( D ) बुक्का। को [ A ]
Q 65. मुस्लिमों को सेना में नियुक्त करनेवाला विजयनगर का प्रथम शासक था — ( A ) देवराय I ( B ) देवराय II ( C ) कृष्णदेव राय ( D ) सालुव नरसिंह [ A ]
Q 66. निम्नलिखित कौन सा क्षेत्र विजयनगर के शासकों और बहमनी के सुल्तानों के मध्य विवाद का विषय नहीं था? ( A ) कृष्णा-तुंगभद्रा का दोआब क्षेत्र ( B ) गोदावरी-कृष्णा का डेल्टा क्षेत्र ( C ) मराठवाड़ा का कोंकण आदि क्षेत्र ( D ) वारंगल का क्षेत्र [ D ] ( NDA 2002 )
Q 67. निम्नलिखित में से विजयनगर राज्य का प्रथम राजवंश कौन-सा था? ( A ) होयसल ( B ) संगमा ( C ) सालुव ( D ) तुलुव [ B ] ( CDS 2004 )
Q 68. विजयनगर के किस शासक की उपाधि “गजबेतेकर” थी? ( A ) देवराय। ( B ) देवराय ॥ ( C ) कृष्णदेव राय ( D ) इनमें से कोई नहीं [ B ]
Q 69. विजयनगर के किस शासक ने अपनी सेना में मुसलमानों की भर्ती किया, उन्हें जागीरे प्रदान की, एक मस्जिद का निर्माण करवाया तथा जो कुरान की एक प्रति अपने राजसिंहासन के सामने रखा करता था, वह था ( A ) देवराय। ( B ) देवराय ॥ ( C ) कृष्णदेव राय ( D ) इनमें से कोई नहीं [ B ]
Q 70. विजयनगर के किस शासक ने बीदर के सुल्तान के रूप में महमूद शाह को पुनर्स्थापित करने के उपलक्ष्य में’ “यवनराज्यस्थापनाचार्य” की उपाधि धारण की? ( A ) देवराय। ( B ) देवराय ॥ ( C ) कृष्णदेव राय ( D ) इनमें से कोई नहीं [ C ]
Samanya gyan ke questions answers in hindi | all the best gk
Q 71. किस विजयनगर सम्राट् ने उम्मातूर के विद्रोही सामंत गंगराय का दमन किया? ( A ) कृष्णदेव राय ( B ) देवराय। ( C ) देवराय ॥ ( D ) अच्युतदेव राय [ A ]
Q 72. कृष्णदेव राय के शासनकाल में पहली बार विजयनगर और पुर्तगालियों के साथ मैत्री संबंध स्थापित हुआ। इसका क्या परिणाम हुआ/ हुए? ( A ) विजयनगर को घोड़े की पूर्ति का एकाधिकार मिला ( B ) पुर्तगालियों को व्यापारिक सुविधाएँ मिली ( C ) अनेक पुर्तगाली व्यापारियों व यात्रियों ने विजयनगर का भ्रमण पर आए ( D ) उपर्युक्त सभी [ D ]
Q 73. विजयनगर के राजा कृष्णदेव राय ने गोलकुंडा का युद्ध किस राजा के साथ लड़ा था? ( A ) कुली कुतुब शाह ( B ) कुतुबुद्दीन ऐबक ( C ) इस्माइल आदिल शाह ( D ) प्रतापरुद्र गजपति [ A ] ( BPSC 1999 )
Q 74. विजयनगर के उस पहले शासक की पहचान करें जिसने बहमनियों से गोआ को छीना? ( A ) हरिहर। ( B ) हरिहर ॥ ( C ) बुक्का। ( D ) देवराय ॥ [ B ] ( BPSC 1995 )
Q 75. विजयनगर साम्राज्य के वित्तीय व्यवस्था की मुख्य विशेषता क्या थी? ( A ) अधिशेष लगान ( B ) भूराजस्व ( C ) बंदरगाहों से आमदनी ( D ) मुद्रा प्रणाली [ B ] ( BPSC 1994 )
Q 76. ”अठवण” का क्या मतलब है? ( A ) भूराजस्व विभाग ( B ) भूराजस्व ( C ) आयात कर ( D ) वाणिज्य कर [ A ] ( JPSC 2002 )
Q 77. वह युग्म, जो सुमेलित नहीं है, को इंगित कीजिए — ( A ) बाज बहादुर – मालवा ( B ) कुतुबशाह – गोलकुंडा ( C ) सुल्तान मुजफ्फर शाह – गुजरात ( D ) युसूफ आदिल शाह – अहमदनगर [ D ] ( UPPCS 2004 )
Q 78. कृष्णदेव राय के दरबार में अष्टदिग्गज कौन थे? ( A ) आठ मंत्री ( B ) आठ तेलुगू कवि ( C ) आठ महान सेनापति ( D ) आठ परामर्शदाता [ B ] ( UPPCS 2003, RAS/ RTS 2010 )
Q 79. शर्की सुल्तानों के शासनकाल में निम्न स्थानों में से किसे ”पूर्व का शीराज” या ”शीराज-ए-हिन्द” कहा जाता था? ( A ) आगरा ( B ) दिल्ली ( C ) जौनपुर ( D ) वाराणसी [ C ] ( UPPCS 2000 , UPPCS 2008 )
Q 80. कल्हण की “राजतरंगिनी”, जिसे सही अर्थों में पहला ऐतिहासिक ग्रंथ होने का गौरव प्राप्त है, को किसने आगे बढ़ाया? ( A ) बिल्हण एवं मेरुतुंग ( B ) बिल्हण एवं मम्मट ( C ) जोनराज एवं मेरुतुंग ( D ) जोनराज एवं श्रीवर [ D ] ( UPPCS 2000 )
सामान्य ज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर | ऑल द बेस्ट जीके
Q 81. अपनी “मदुरा विजय” या ”वीर कम्पराय चरित” कृति में अपने पति के विजय अभियानों का वर्णन करनेवाली कवयित्री थी ( A ) भारती ( B ) गंगा देवी ( C ) वरदम्बिका ( D ) विज्जिका [ B ] ( UPPCS 2000 )
Q 82. बहमनी राज्य की स्थापना की थी– ( A ) अलाउद्दीन हसन बहमन शाह (हसन गंगू) ने ( B ) अली आदिल शाह ने ( C ) हुसैन निजाम शाह ( D ) मुजाहिद शाह ने [ A ] ( Utt. PSC 2002, BPSC 2017 )
Q 83. वैदिक ग्रंथों के प्रसिद्ध भाष्यकार सायण निम्न में से किस एक काल में सक्रिय थे? ( A ) चोल राज्यकाल ( B ) गुप्त राज्यकाल ( C ) सातवाहन राज्यकाल ( D ) विजयनगर राज्यकाल [ D ] ( UTT. PSC 2002 )
Q 84. 1565 ईo में कौन-सा प्रसिद्ध युद्ध हुआ? ( A ) पानीपत का प्रथम युद्ध ( B ) खानवा का युद्ध ( C ) पानीपत का द्वितीय युद्ध ( D ) तालीकोटा का युद्ध [ D ] ( MPPSC 1997 )
Q 85. कश्मीर का शासक, जो ”कश्मीर का अकबर” नाम से जाना जाता है, वह है ( A ) शम्सुद्दीन शाह ( B ) सिकंदर बुतशिकन ( C ) हैदरशाह ( D ) जैनुल आबिदीन [ D ] ( RAS/ RTS 1993 )
Q 86. कृष्णदेव राय ने ”आमुक्तमाल्यद” (काव्य) की रचना किस भाषा में की? ( A ) संस्कृत ( B ) तमिल ( C ) तेलुगू ( D ) कन्नड़ [ C ]
Q 87. कृष्णदेव राय का राजकवि था — ( A ) पेद्दन्ना ( B ) तिम्मया ( C ) तेनाली रामकृष्ण ( D ) इनमें से कोई नहीं [ A ]
Q 88. इनमें से किसे ”आंध्रभोज” भी कहा जाता है? ( A ) कृष्णदेव राय ( B ) राजेन्द्र चोल ( C ) हरिहर ( D ) बुक्का [ A ] ( JPSC 2013 )
Q 89. विजयनगर के किस शासक को ”आन्ध्र पितामह” भी कहा जाता है? ( A ) देवराय। ( B ) देवराय ॥ ( C ) कृष्णदेव राय ( D ) इनमें से कोई नहीं [ C ]
Q 90. किसका शासनकाल ”तेलुगू साहित्य का क्लासिकी युग” माना जाता है? ( A ) राजराजा ( B ) देवराय। ( C ) देवराय II ( D ) कृष्णदेव राय [ D ]
Q 91. गीत गोविंद के रचयिता है …. ( A ) बाणाम ( B ) जयदेव ( C ) सूरदास ( D ) चैतन्य [ B ] ( RRB 2002 )
Q 92. भक्ति आदोलन के दौरान असम में किसने इस आंदोलन का प्रतिनिधित्व किया ? ( A ) शंकरदेव ( B ) तुकाराम ( C ) नरसिंह मेहता ( D ) इनमें से कोई नहीं [ A ] ( RRB 2005 )
Q 93. गुरु नानक का धर्म उपदेश है — ( A ) मानव वधुत्व का ( B ) सिखों को लड़ाकू संगठन बनाने का ( C ) धर्म के रूप में सिखत्व का ( D ) सिखों की एकता का [ A ] ( RRB 2005 )
Q 94. निम्नलिखित में से किस भाषा को लोकप्रिय बनाने में कवि चापडीयास का योगदान है ? ( A ) बंगाली ( B ) हिन्दी ( C ) मराठी ( D ) गुजराती [ A ]
Q 95. भक्ति को दार्शनिक आधार प्रदान करनेवाले प्रथम आचार्य थे — ( A ) रामानुज आचार्य ( B ) शंकराचार्य ( C ) मध्वाचार्य ( D ) वल्लभाचार्य [ A ]
Q 96. “महापुरुषीय धर्म” (एक शरण संप्रदाय) के संस्थापक थे ( A ) रामानुज आचार्य ( B ) चैतन्य महाप्रभु ( C ) शंकरदेव ( D ) वल्लभ आचार्य [ C ]
Q 97. भक्ति आंदोलन के प्रारंभिक प्रतिपादक थे —– ( A ) रामानुज आचार्य ( B ) ज्ञानदेव। ज्ञानेश्वर ( C ) वल्लभ आचार्य ( D ) निम्बार्क आचार्य [ A ]
Q 98. पंजाब में भक्ति आंदोलन के अग्रदूत थे — ( A ) नानक ( B ) अर्जुन देव ( C ) तेगबहादुर ( D ) गुरु गोविन्द सिंह [ A ]
Q 99. भक्ति आंदोलन को दक्षिण भारत से लाकर उत्तर भारत तक प्रचारित करने का श्रेय किसे दिया जाता है? ( A ) शंकराचार्य ( B ) रामानुज ( C ) रामानंद ( D ) कबीर [ C ]
Q 100. महाराष्ट्र में भक्ति संप्रदाय निम्नलिखित में से किसकी शिक्षाओं द्वारा फैला था? ( A ) संत तुकाराम ( B ) संत ज्ञानेश्वर ( C ) समर्थ गुरु रामदास ( D ) चैतन्य महाप्रभु [ B ] ( SSC 2002 )
तो दोस्तों उम्मीद करता हूं आपको हमारी दी हुई यहा जानकारी (Gk questions In hindi) पसंद आई होगी. दोस्तों हमारे यह आर्टिकल GK questions for competitive exams in hindi आपको पसंद आया हो,
तो इसे अपने दोस्तों रिश्तेदारों के साथ जरूर शेयर करें और आप ऐसे ही सामान्य ज्ञान से संबंधित प्रश्न उत्तर (Gk questions and answers in hindi) पढ़ना चाहते हो, तो आप हमारी वेबसाइट को सब्सक्राइब कर सकते हो ताकि जैसे ही हम कोई नया article Gk questions In hindi 2022 पब्लिश करें तो उसका नोटिफिकेशन आपको सबसे पहले मिल जाए.