GK questions and answers in hindi. दोस्तों सरकारी परीक्षा में सामान्य ज्ञान ( general knowledge in Hindi ) पूछा जाता है. इसलिए दोस्तों आज हम आपके लिए लेकर आए हैं सामान्य ज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर ( Gk questions and answers in hindi ). सामान्य ज्ञान के प्रश्न ( Gk ke prashn ) आपको सरकारी परीक्षा की तैयारी में सहायता करेंगे. इस आर्टिकल Gk questions In hindi 2023, Gk questions In hindi, Gk questions and answers in hindi 2023 को आप पूरा जरुर पढ़े. ताकि आप जिस भी सरकारी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं उसमें आपको इस article Gk questions and answers in hindi से सहायता जरूर मिलेगी.
GK questions and answers in hindi | Gk in Hindi 2023 | all the best gk
Q 1. पहाड़ी काटकर एलोरा के विश्वविख्यात कैलाशनाथ मंदिर का निर्माण कराया था
( A ) कदम्य ने
( B ) राष्ट्रकूट ने
( C ) चोल ने
( D ) चेर ने [ B ]
( SSC 1999, 2002, 2003 UPPCS 2001 )
Q 2. निम्नलिखित में किसने तंजौर में वृहदेश्वर मंदिर का निर्माण कराया था?
( A ) आदित्य l ने
( B ) राजराजा l ने
( C ) राजेन्द्र ने
( D ) कारिकाल l ने [ B ]
( SSC 2002, RRB 2005 )
Q 3. चालुक्य वंश का सर्वाधिक प्रसिद्ध शासक था —-
(a) जयसिंह ॥
(b) विक्रमादित्य
(c) सोमेश्वर ।।
(d) पुलकेशिन [ D ]
( SSC 2002 ; UPPCS 1991 )
Q 4. निम्नलिखित में से कौन-सा शहर चोल राजाओं की राजधानी था?
( A ) सांची
( B ) तंजौर
( C ) मदुरै
( D ) त्रिचिरापल्ली [ B ]
( SSC 2002 )
Q 5. पांड्य साम्राज्य की राजधानी कहाँ थी? GK questions and answers in hindi
( A ) कांची
( B ) मदुरै
( C ) कावेरीपङ्गनम
( D) तिरुची [ B ]
( SSC 2001, J&K PSC2002 )
Q 6. राष्ट्रकूट साम्राज्य का संस्थापक कौन था?
( A ) दन्तिदुर्ग
( B ) अमोघवर्ष
( C ) गोविन्द III
( D ) इन्द्र II [ A ]
( SSC 2001, UPSC 2006 )
Q 7. निम्न राजवंशों में से किसने श्रीलंका एवं दक्षिण-पूर्व एशिया को जीता?
( A ) पांड्य
( B ) चालुक्य
( C ) चोल
( D ) राष्ट्रकूट [ C ]
( SSC 2001 )
Q 8. विरुपाक्ष मंदिर का निर्माण किसने किया था?
( A ) चालुक्य
( B ) पल्लव
( C ) वाकाटक
( D ) सातवाहन [ A ]
( SSC 2000 )
Q 9. पल्लवों के एकाश्मीय रथ मिलने का स्थान है —
( A ) कांचीपुरम
( B ) पुरी
( C ) महाबलिपुरम
( D ) आगरा [ C ]
( SSC 1999 ; UPPCS 1994 )
Q 10. होयसल की राजधानी का नाम क्या है?
( A ) वारंगल
( B ) देवगिरि
( C ) द्वारसमुद्र
( D ) कृष्णागिरि [ C ]
( SSC 1999 ; RRB 2005 ) Gk in Hindi
यह भी पढ़े
1. देसी रियासतों से संबंधित प्रश्न उत्तर
2. GK questions and answers in hindi
3. सामान्य ज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर
4. samanya gyan ke prashn Uttar
5. 150 सामान्य ज्ञान के प्रश्न उत्तर
Q 11. महाबलिपुरम, जो एक मुख्य नगर है, वह कला में किन शासकों की रुचि को दर्शाता है?
( A ) पल्लवों की
( B ) चेरों की
( C ) पाण्ड्यों की
( D ) चालुक्यों की [ A ]
( SSC 1999, 2002 ; RRB 2004 )
Q 12. यादव सम्राटों की राजधानी कहाँ थी?
( A ) द्वारसमुद्र
( B ) वारागल
( C ) कल्याणी
( D ) देवगिरि [ D ]
( SSC 1999 )
Q 13. तीन मुखवाली ब्रह्मा, विष्णु व महेश की मूर्ति, जो त्रिमूर्ति के नाम से जानी जाती है, गुफा में है
( A ) कल्या
( B ) एलोरा
( C ) एलीफैण्टा
( D ) अजन्ता [ C ]
( RRB 2004 )
Q 14. ह्वेनत्सांग के कांची प्रवास के समय पल्लव शासक था–
( A ) महेन्द्रवर्मन l
( B ) महेन्द्रवर्मन ll
( C ) नरसिंहवर्मन l ”माम्मल”
( D ) नरसिंहवर्मन ll ”राजसिंह” [ C ]
Q 15. आलवारों (वैष्णव संतों) एवं नायनारों / आडियारों (शैव संतों) द्वारा दक्षिण में भक्ति आंदोलन किस राजवंश के समय में आरंभ हुआ? GK ke prashn
( A ) पल्लव
( B ) चालुक्य
( C ) चोल
( D ) विजयनगर [ A ]
samanya Gyan ke prashn Uttar | all the best gk
Q 16. ”महाभारत” का ”भारत वेणवा” नाम से तमिल में किसने अनुवाद किया?
( A ) तोल्लकप्पियर
( B ) इलांगो आडिगल
( C ) सीतले शतनार
( D ) पेरुन्देवनार [ D ]
Q 17. माम्मलपुरम के मंडप मंदिरों एवं रथ मंदिरों (सप्त पगोडा) का निर्माण किसने कराया?
( A ) महेन्द्रवर्मन।
( B ) नरसिंहवर्मन। ‘ माम्मल’
( C ) नरसिंहवर्मन ॥ ‘ राजसिंह’
( D ) नंदिवर्मन अपराजित [ B ]
Q 18. किस मंदिर को ‘ राजसिंहेश्वर / राजसिद्धेश्वर ‘ मंदिर भी कहा जाता है?
( A ) कांची का कैलाशनाय मंदिर
( B ) कांची का मुक्तेश्वर मंदिर
( C ) कांची का मातंगेश्वर मंदिर
( D ) गुडिमल्लम का परशुरामेश्वर मंदिर [ A ]
Q 19. राजेन्द्र चोल द्वारा किये गये बंगाल अभियान के समय बंगाल का शासक कौन था?
( A ) महिपाल – II
( B ) नयपाल
( C ) देवपाल
( D ) महिपाल – I [ D ]
( NDA 2003 )
Q 20. 8 वीं सदी के प्रारंभ में निम्नलिखित में से किसने जोरोऐस्ट्रियनों (पारसियों) को शरण दी जो पर्शिया (ईरान) से समुद्र द्वारा फरार होकर तटीय रास्ते से पश्चिमी भारत पहुंचे थे? GK questions in Hindi
( A ) चालुक्यों ने
( B ) चोलों ने
( C ) होयसलों ने
( D ) राष्ट्रकूटों ने [ D ]
( CDS 2004 )
Q 21. वेंगी के चालुक्य राज्य का चोल साम्राज्य में विलय किसने किया?
( A ) राजराजा l
( B ) राजेन्द्र l
( C ) राजेन्द्र ll
( D ) राजेन्द्र lll (कुलोत्तुंग चोल) [ D ]
Q 22. ”चालुक्य विक्रम संवत्” का प्रचलन किसने किया?
( A ) तैलप ll
( B ) सोमेश्वर l
( C ) विक्रमादित्य VI
( D ) सोमेश्वर IV [ C ]
Q 23.”विक्रमांकचरित” का रचयिता बिल्हण एवं मिताक्षरा के रचनाकार विज्ञानेश्वर के संरक्षक शासक थे —
( A ) तैलप ll
( B ) विक्रमादित्य VI
( C ) सोमेश्वर l
( D ) सोमेश्वर IV [ B ]
Q 24. ”मिताक्षरा” की विषयवस्तु है —
( A ) आयुर्वेद
( B ) खगोल
( C ) काव्य शास्त्र
( D ) हिन्दू पारिवारिक विधि संहिता [ D ]
Q 25. पल्लवों की राजभाषा थी
( A ) संस्कृत
( B ) तमिल
( C ) प्राकृत
( D ) इनमें से कोई नहीं [ A ]
Q 26. गोपुरम (मुख्य द्वार) के प्रारंभिक निर्माण का स्वरूप सर्वप्रथम किस मंदिर में मिलता है?
( A ) कांची का कैलाशनाय मंदिर
( B ) तंजौर का वृहदीश्वर मंदिर
( C ) गंगकोण्डचोलपुरम का मंदिर
( D ) इनमें से कोई नहीं [ A ]
Q 27. 12 वीं सदी के राष्ट्रकूट वंश के पाँच शिलालेख किस राज्य में मिले है?
( A ) तमिलनाडु
( B ) कर्नाटक
( C ) केरल
( D ) महाराष्ट [ B ]
( 43वीं BPSC 1999 )
Q 28. निम्नांकित राजवंशों में से किसके शासक अपने शासनकाल में ही अपना उत्तराधिकारी घोषित कर देते थे?
( A ) चालुक्य
( B ) चोल
( C ) कदम्ब
( D ) कल्चुरि [ B ]
( UPPCS 2003 )
Q 29. दक्षिणी भारत का “तक्कोलम का युद्ध” हुआ था
( A ) चोर एवं चालुक्यों के मध्य
( B ) चोल एवं राष्ट्र कूटों के मध्य
( C ) चोल एवं होयसल के मध्य
( D ) चोल एवं पांडयों के मध्य [ B ]
Q 30. एलोरा गुफाओं का निर्माण कराया था
( A ) पल्लवों ने
( B ) चोलों ने
( C ) राष्ट्रकूटों में
( D ) पालों ने [ C ]
( UPPCS 1999 ) best gk in hindi
Q 31. द्रविड़ शैली के मंदिरों में में “गोपुरम” से तात्पर्य है
( A ) गर्भगृह से
( B ) दीवारों पर की गई चित्रकारी से
( C ) शिखर से
( D ) तोरण के ऊपर बने अलंकृत एवं बहुमंजिला भवन से [ D ]
( UPPCS 1998 )
Q 32. एलोरा में गुफाओं & शैलकृत मंदिरों का संबंध है केवल —
( A ) बौद्धों से
( B ) बौद्धों एवं जैनों से
( C ) हिन्दुओं एवं जैनों से
( D ) हिन्दुओं, बौद्धों एवं जैनों से [ D ]
( UPPCS 1998, NET/JRF 2015 )
Q 33. निम्नलिखित में से चोल प्रशासन की विशेषता क्या थी?
( A ) साम्राज्य का मण्डल में विभाजन
( B ) ग्राम प्रशासन की स्वायत्तता
( C ) राज्य में मंत्रियों को समस्त अधिकार
( D ) कर संग्रह प्रणाली का सस्ता एवं उचित होना [B]
( UPPCS 1995 )
Q 34. चोलों का राज्य किस क्षेत्र में फैला हुआ था?
( A ) विजयनगर बोत्र
( B ) मालाबार क्षेत्र
( C ) दबकन का पटार
( D ) कोरोमण्डल तट, दक्कन के कुछ भाग [D]
( UPPCS 1991 )
सामान्य ज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर | all the best gk
Q 35. चोल शासकों के समय में बनी हुई प्रतिमाओं में सबसे अधिक विख्यात हुई —
( A ) पत्थर की प्रतिमाएँ
( B ) संगमरमर की प्रतिमाएँ
( C ) विष्णु भगवान की प्रस्तर प्रतिमाएँ
( D ) नटराज शिव की कांस्य प्रतिमाएँ [ D ]
( RAS / RTS 1994-95 ) general knowledge questions and answers in hindi
Q 36. चोल युग प्रसिद्ध था निम्न के लिए —
( A ) धार्मिक विश्वास
( B ) ग्रामीण सभाएँ
( C ) राष्ट्रकूटों से युद्ध
( D ) लंका से व्यापार [ B ]
( RAS / RTS 1993 )
Q 37. किस राष्ट्रकूट शासक ने रामेश्वरम में विजय स्तंभ एवं देवालय की स्थापना की थी?
( A ) कृष्ण
( B ) कृष्ण ll
( C ) कृष्ण lll
( D ) इन्द्र l [ C ]
( J&K PCS 2002 )
Q 38. वेनिस यात्री मार्को पोलो (1288 – 1293 ) के पाण्ड्य राज्य के भ्रमण के समय वहां का शासक था
( A ) माड़वर्मन कुलशेखर
( B ) जटावर्मन कुलशेखर
( C ) जटावर्मन सुंदर पांड्य
( D ) इनमें से कोई नहीं [ A ]
Q 39. एलोरा के कैलाश मंदिर का निर्माण किसने करवाया था?
( A ) गोविन्द – ll
( B ) कृष्ण – ll
( C ) कृष्ण – l
( D ) कृष्ण – ll [ C ]
( CGPSC 2015 )
Q 40. वह चोल राजा कौन था जिसने श्रीलंका को पूर्ण स्वतंत्रता दी और सिंहा राजकुमार के साथ अपनी पुत्री का विवाह कर दिया ?
( A ) कुलोत्तुंग l
( B ) राजेंद्र
( C ) आदि राजेंद्र
( D ) राजाधिराज [ A ]
GK questions and answers in hindi 2023
Q 41. किसने मान्यखेत/ मालखेद को राष्ट्रकूट राज्य की राजधानी बनायी?
( A ) धारावर्ष
( B ) अमोघवर्ष
( C ) कृष्ण l
( D ) गोविन्द l [ B ]
Q 42. किसने कन्नड़ काव्य-शास्त्र की प्राचीनतम कृति “कविराजमार्ग” की रचना की?
( A ) कृष्ण।
( B ) अमोघवर्ष
( C ) ध्रुव (धारावर्ष)
( D ) गोविन्द l [ B ]
Q 43. राष्ट्रकूट काल में “राष्ट्र” (प्रांत) का प्रधान कहलाता था —
( A ) राष्ट्रपति
( B ) राष्ट्रिक
( C ) रटिक
( D ) विषयपति [ A ]
Q 44. किस राजवंश का काल कन्नड़ साहित्य के उत्पत्ति का काल माना जाता है?
( A ) सातवाहन
( B ) राष्ट्रकूट
( C ) चोल
( D ) इनमें से कोई नहीं [ B ]
Q 45. राष्ट्रकुल कालीन “कन्नड़ साहित्य के त्रिरत्न” में शामिल नहीं था —
( A ) पप
( B ) पोन्न
( C ) रन्न
( D ) सायण [ D ]
Samanya gyan ke prashn Uttar
Q 46. राष्ट्रकूटकालीन स्थापत्य कला के नमूने मिलते हैं —- best gk in hindi
( A ) एलोरा
( B ) एलीफैण्टा
( C ) a और b दोनों
( D ) इनमें से कोई नहीं [ C ]
Q 47. रावण की खाई, दशावतार, कैलाश गुफा मंदिर आदि मिलते हैं
( A ) एलोरा में
( B ) एलीफैण्टा में
( C ) तंजौर में
( D ) इनमें से कोई नहीं [ A ]
Q 48. बंबई से 6 मील दूर धारापुरी / धारानगरी में स्थित गुफाएँ कौन है?
( A ) एलोरा
( B ) एलीफैण्टा
( C ) कन्हेरी
( D ) इनमें से कोई नहीं [ B ]
Q 49. निम्न कथनों पर विचार कीजिए
1. चोलों ने पांइय तथा चेर शासकों को पराजित कर प्रायद्वीपीय भारत पर
प्रारंभिक मध्यकालीन समय में अपना प्रभुत्व स्थापित किया।
2. चोलों ने दक्षिण-पूर्वी एशिया के शैलेन्द्र साम्राज्य के विरुद्ध सैन्य चढ़ाई की तथा कुछ क्षेत्रों को जीता।
इन कथनों में से कौन सा/ से सही है/ हैं?
( A ) केवल 1
( B ) केवल 2
( C ) दोनों 1 और 2
( D ) दोनों में से कोई नहीं [ C ]
( UPSC 2003 )
Q 50. होयसाल स्मारक पाए जाते हैं।
( A ) हंपी और हास्पेट में
( B ) हलेबिड और बेलूर में
( C ) मैसूर और बंगलूर में
( D ) श्रृंगेरी और धारवाड़ में [ B ]
( UPSC 2001) Gk ke prashn Uttar
Q 51. चोलों द्वारा किसके साथ घनिष्ठ राजनीतिक तथा वैवाहिक संबंध स्थापित किया गया?
( A ) वेंगी के चालुक्य
( B ) कल्याणी के चालुक्य
( C ) बादामी के चालुक्य
( D ) इनमें से कोई नहीं [ A ]
( UPTCS 1996 )
GK questions and answers in hindi 2023 | all the best gk
Q 52. चोल काल में निर्मित नटराज की कांस्य प्रतिमाओं में देवाकृति प्रायः-
( A ) अष्टभुज है
( B ) षट्भुज है
( C ) चतुर्भुज है
( D ) द्विभुज है [ C ]
( UPSC 1995 )
Q 53. 9 वीं शताब्दी ईo में निम्नलिखित में से किसके द्वारा चोल साम्राज्य की नींव डाली गई?
( A ) राजराज चोल
( B ) परान्तक
( C ) कृष्ण – l
( D ) विजयालय [ D ]
( RAS/ RTS 2016 )
Q 54. कुव्वत-उल-इस्लाम मस्जिद का निर्माण किसके द्वारा किया गया था? Hindi question 2023
( A ) कुतुबुद्दीन ऐबक
( B ) अलाउद्दीन खल्जी
( C ) इल्तुतमिश
( D ) मोहम्मद आदिलशाह [ A ]
( SSC 2002 )
Q 55. तराइन की पहली लड़ाई (1191 ईo) निम्नलिखित में से किनके बीच हुई थी?
( A ) अलाउद्दीन खल्जी और पृथ्वीराज चौहान
( B ) मुहम्मद गोरी और पृथ्वीराज चौहान
( C ) महमूद गजनवी और पृथ्वीराज चौहान
( D ) मुहम्मदशाह और पृथ्वीराज चौहान [ B ]
( SSC 2002 ) Gk questions 2023
Q 56. निम्नलिखित में से किस खल्जी शासक ने दिल्ली के राजसिंहासन पर बैठने के लिए अपने ससुर की हत्या कर दी थी?
( A ) कुतुबुद्दीन ऐबक ने
( B ) जलालुद्दीन खल्जी ने
( C ) गयासुद्दीन बलबन ने
( D ) अलाउद्दीन खल्जी ने [ D ]
( SSC 2002 )
Q 57. रजिया सुल्तान किसकी बेटी थी?
( A ) इल्तुतमिश की
( B ) कुतुबुद्दीन ऐबक की
( C ) नासिरुद्दीन की
( D ) बलबन की [ A ]
( SSC 2002, RRB 2003 )
Q 58. मुहम्मद गोरी विजित प्रदेशों की देखभाल के लिए निम्नलिखित में से किस विश्वसनीय जनरल को छोड़कर गया था?
( A ) नासिरुद्दीन
( B ) इल्तुतमिश
( C ) कुतुबुद्दीन ऐबक
( D ) मलिक काफूर [ C ]
( SSC 2002 )
Q 59. किसके शासनकाल में सबसे अधिक मंगोल आक्रमण हुए? GK in Hindi
( A ) बलबन
( B ) अलाउद्दीन खल्जी
( C ) मुहम्मद-बिन-तुगलक
( D ) फिरोज तुगलक [ B ]
( SSC 2001 )
Q 60. तराइन के द्वितीय युद्ध में किसने किसको पराजित किया?
( A ) पृथ्वीराज ने मुहममद गोरी को
( B ) पृथ्वीराज ने महमूद गजनवी को
( C ) मुहम्मद गजनवी ने पृथ्वीराज को
( D ) महमूद गोरी ने पृथ्वीराज को [ D ]
( SSC 2001 )
Q 61. महमूद गजनवी के आक्रमण के परिणामस्वरूप कौन-सा शहर फारसी संस्कृति का केन्द्र बन गया?
( A ) लाहौर
( B ) दिल्ली
( C ) दौलताबाद
( D ) इनमें कोई नहीं [ A ]
Q 62. निम्नलिखित में से किसने ढोल की तेज आवाज के साथ एक महिला का अपने पति की चिता के साथ स्वतः को जला लेने के दृश्यों का भयानक चित्रण किया है?
( A ) इब्नबतूता
( B ) बरनी
( C ) बदायूंनी
( D ) अमीर खुसरो [ A ]
( RRB 2006 )
Q 63. भारत में मुस्लिम राज का संस्थापक माना जाता है — hindi question 2023
( A ) मुहम्मद गोरी
( B ) इल्तुतमिश
( C ) अकबर
( D ) बाबर [ A ]
( RRB 2005 )
Q 64. किसने इक्तादारी प्रथा चलाई?
( A ) फिरोज तुगलक
( B ) मुहम्मद बिन तुगलक
( C ) इल्तुतमिश
( D ) गयासुद्दीन बलबन [ C ]
( RRB 2005 ; UPPCS 2011 )
Q 65. ”लाखबख्श” के नाम से जाना जानेवाला भारतीय शासक कौन था?
( A ) बाबर
( B ) अकबर
( C ) कुतुबुद्दीन ऐबक
( D ) इल्तुतमिश [ C ]
( RRB 2004; JPSC 2003 ) gk 2023
Q 66. 13 वीं सदी में सेना का सर्वोच्च अधिकारी होता था —-
( A ) मलिक
( B ) खान
( C ) सरखेल
( D ) सिपहसालार [ B ]
( RRR 2004 ; ASM / GG 2005 )
Q 67. भारत में गुलाम वंश का संस्थापक कौन था?
( A ) कुतुबुद्दीन ऐबक
( B ) इल्तुतमिश
( C ) कैकूबाद
( D ) आरामशाह [ A ]
( RRB 2004; BPSC 2005; UPPCS 2002 )
Q 68. कुतुबमीनार के कार्य को किसने पूरा किया था?
( A ) रजिया
( B ) कुतुबुद्दीन ऐबक
( C ) इल्तुतमिश
( D ) बलवन [ C ]
( RRB 2005 )
GK questions in Hindi 2023 | all the best gk
Q 69. निम्नांकित में से दिल्ली का पहला तुगलक सुल्तान कौन था? Hindi question answer
( A ) गयासुद्दीन तुगलक
( B ) मलिक तुगलक
( C ) मुहम्मद बिन तुगलक
( D ) फिरोज तुगलक [ A ]
( RRB 2005 )
Q 70. पंजाब के हिन्दूसाही राजवंश को किसने स्थापित किया? GK questions
( A ) वसुमित्र
( B ) कल्लर
( C ) जयपाल
( D ) महिपाल [ B ]
( RRB 2005 )
Q 71. ”वह रोमन सम्राट् अगस्टस की भाँति सावधान था कि वह दूसरों की तरह शक्तिशाली न लगे और वह दूसरों के स्तर से अधिक न लगे” यह संदर्भ किसका है?
( A ) बाबर
( B ) इब्राहिम लोदी
( C ) बहलोल लोदी
( D ) जलालुद्दीन खल्जी [ C ]
( RRB 2004 )
Q 72. अलबरूनी किसके शासनकाल में इतिहासकार था?
( A ) महमूद गजनवी
( B ) बलबन
( C ) अकबर
( D ) मुहम्मद बिन तुगलक [ A ]
( RRB 2004, 2005; JPSC 2010 )
Q 73. निम्नलिखित में से कौन-सा शासक दास / गुलाम राजवंश से संबंधित है?
( A ) इल्तुतमिश
( B ) हुमायूं
( C ) अकबर
( D ) शाहजहाँ [ A ]
( RRB 2003 )
Q 74. दक्षिण अफ्रीकी यात्री इब्नबतूता किसके शासनकाल में भारत आया था?
( A ) हुमायू
( B ) मुहम्मद बिन तुगलक
( C ) अलाउदीन खल्जी
( D ) अकबर [ B ]
( RRB 2005 )
Q 75. महमूद गजनवी ने भारत पर कितनी बार आक्रमण किया
( A ) 12 बार
( B ) 15 बार
( C ) 17 बार
( D ) 18 बार [ C ]
( RRB 2004 ) samanya Gyan ke prashn Uttar
Q 76. किसने अपने आप को ”खलीफा” घोषित किया था।
( A ) इल्तुतमिश
( B ) अलाउद्दीन खल्ली
( C ) महमूद गजनवी
( D ) मुबारकशाह खल्जी [ D ]
( RRB 2004 )
Q 77. लोदी वंश का संस्थापक कौन था?
( A ) इब्राहिम लोदी
( B ) सिकंदर लोदी
( C ) बहलोल लोदी
( D ) इनमें से कोई नहीं [ C ]
( RRB 2004 )
Q 78. भारतीय इतिहास में बाजार नियमो / मूल्य नियंत्रण पद्धति की शुरुआत किसने
की थी? Hindi question
( A ) शेरशाह सूरी
( B ) मुहम्मद बिन तुगलक
( C ) फिरोज तुगलक
( D ) अलाउद्दीन खल्जी [ D ]
( RRB 2004, UPPCS 1998 )
Q 79. राज्य संबंधों में उलेमा के दखल का विरोध किस सुल्तान ने किया था?
( A ) बलबन ने
( B ) अलाउद्दीन खल्जी ने
( C ) फिरोज शाह तुगलक
( D ) इनमें से कोई नहीं [ B ]
( RRB 2004 )
Q 80. अलबेरूनी द्वारा रचित पुस्तक “किताब उल-हिन्द” या ”तारीख उल हिन्द” में किन विषयों की समीक्षा की गयी है?
( A ) भारतीय गणित
( B ) भारतीय इतिहास, भूगोल
( C ) खगोल विज्ञान, दर्शन
( D ) इनमें से सभी [ D ]
General knowledge questions and answers in hindi
Q 81. अलबेसनी का पूरा नाम था
( A ) अबू रेहान मुहम्मद
( B ) अबू अब्दुल्ला
( C ) अली गुरशास्प
( D ) इनमें से कोई नहीं [ A ]
Q 82. अलबेरूनी के अनुसार ”अंत्यज ” (चतुःवर्ण नीचे का वर्ग) में शामिल थे
( A ) थोबी, मोची, जादूगर, डालिया व ढाल बनानेवाले
( B ) नाविक, मछुआ, व्याघ, जुलाहा
( C ) a और b दोनों
( D ) नही और न ही b [ C ]
Q 83. 11 वीं सदी के “भारत का दर्पण” किसे कहा जाता है?
( A ) किताब उल-हिन्द
( B ) रेहला
( C ) तारीख ए-यामिनी
( D ) इनमें से कोई नहीं [ A ]
Q 84. वैहिन्द का युद्ध (1008-09) निम्नलिखित में किनके बीच लड़ा गया?
( A ) महमूद गजनवी और आनंदपाल
( B ) महमूद गजनवी और जयपाल
( C ) मुहम्मद गोरी और पृथ्वीराज चौहान
( D ) मुहम्मद गोरी और जयचंद [ A ]
( NDA 2003 )
Q 85. दिल्ली सल्तनत का वह प्रथम सुल्तान कौन था, जिसने स्थायी सेना रखी?
( A ) इल्तुतमिश
( B ) बलवन
( C ) अलाउद्दीन खल्जी
( D ) मुहम्मद बिन तुगलक [ C ]
( NDA 1998 ) India Gk in Hindi
Q 86. सुल्तान अलाउद्दीन खल्जी की बाबत / के संबंध में निम्नलिखिन कथनों पर विचार कीजिए –
1. अलाउद्दीन खल्जी ने अनाज के दाम नियत किए।
2. अलाउद्दीन खल्जी पहला सुल्तान था, जिसने सैनिकों को नकद वेतन दिया।
3. अलाउद्दीन खिलजी के शासन काल में किसानों द्वारा किए गए भू राजस्व का अंश फसल के आधे तक बढ़ा दिया गया था।
इनमें से कौन से कथन सही हैं?
कूट :
( A ) 1 और 2
( B ) 1 और 3
( C ) सभी गलत
( D ) सभी सही [ D ]
( NDA 2002 )
Q 87. भारत में मुस्लिम राज्य का संस्थापक मुहम्मद गोरी को माना जाता है परन्तु भारत में स्वतंत्र मुस्लिम राज्य का संस्थापक किसे माना जाता है?
( A ) कुतुबुद्दीन ऐबक
( B ) मुहम्मद गोरी
( C ) इल्तुतमिश
( D ) इनमें से कोई नहीं [ A ]
Q 88. अलाउद्दीन खिल्जी के आक्रमण के समय देवगिरि का शासक कौन था?
( A ) रामचन्द्र देव
( B ) प्रताप रुद्रदेव
( C ) मलिक काफूर
( D ) राणा रतन सिंह [ A ]
( BPSC 2005, 2010 )
Q 89. “जब उसने राजस्व प्राप्त किया तो वह शरीयत के नियमों और आदेशों से पूर्णतया स्वतंत्र था” बरनी ने यह कथन किस सुल्तान के लिए कहा?
( A ) इल्तुतमिश
( B ) बलवन
( C ) अलाउद्दीन खल्जी
( D ) मुहम्मद तुगलक [ C ]
( BPSC 2004 )
Q 90. सल्तनत काल में भूराजस्व का सर्वोत्तम ग्रामीण अधिकारी था —-
( A ) चौधरी
( B ) रावत
( C ) मलिक
( D ) पटवारी [ A ]
( BPSC 2004 ) Gk questions In hindi
Q 91. तेमूर के आक्रमण के बाद भारत में किस वंश का राज स्थापित हुआ
( A ) लोदी वंश
( B ) सैय्यद वंश
( C ) तुगलक वंश
( D ) खिल्जी वंश [ B ]
( BPSC 2002 )
Q 92. निम्नलिखित में से किस सुल्तान के दरबार में सबसे अधिक गुलाम थे?
( A ) अलाउद्दीन खल्जी
( B ) मुहम्मद बिन तुगलक
( C ) बल्बन
( D ) फिरोज तुगलक [ D ]
( BPSC 2002 )
Q 93. निम्नलिखित में से किस सुल्तान ने बेरोजगारों को रोजगार दिया? Hindi question
( A ) अलाउद्दीन खल्जी
( B ) मुहम्मद बिन तुगलक
( C ) फिरोज तुगलक
( D ) शेरशाह सूरी [ C ]
( BPSC 2002 )
Q 94. निम्नलिखित में से किस सुल्तान ने फलों की गुणवत्ता सुधारने के लिए उपाय किए?
( A ) मुहम्मद बिन तुगलक
( B ) फिरोज तुगलक
( C ) सिकदर लोदी
( D ) शेरशाह सूरी [ B ]
( BPSC 2001 )
Q 95. नालंदा विश्वविद्यालय के विनाश का कारण है — Gk questions 2023
( A ) मुसलमान
( B ) कुषाण
( C ) सीथियन्स
( D ) मुगल [ A ]
( BPSC 1999 )
Q 96. तबकाल-ए-नासिरी” का लेखक कौन था?
( A ) अलबेमनी
( B ) मिनहाज-उस-सिराज
( C ) जियाउद्दीन बरनी
( D ) शेख जलालुद्दीन [ B ]
(BISC 1998)
Q 97. अमाई दरवाजा का निर्माण किस सुल्तान ने करवाया।
( A ) फिरोज तुगलक
( B ) बलबन
( C ) इल्तुतमिश
( D ) अलाउद्दीन खल्जी [ D ]
( BPSC 1998 )
Q 98. कुतुबुद्दीन ऐबक की राजधानी थी.
( A ) दिल्ली
( B ) अजमेर
( C ) लाहौर
( D ) लखनौती [ C ]
( BPSC 1996 )
Q 99. अलाउदीन खल्जी के प्रसिद्ध सेनापतियों में किसकी मंगोलों के विरुद्ध लड़ते हुए मृत्यु हुई?
( A ) नुसरत खाँ
( B ) उलूग खाँ
( C ) अल्प खाँ
( D ) जफर खाँ [ D ]
( BPSC 1996 )
Q 100. निम्नलिखित में कौन भूमि-उत्पाद पर लगनेवाले करों को इंगित करता है?
1. खराज 2. खुम्स 3. उस्र 4. मुक्तई
( A ) केवल 1
( B ) 2 एवं 3
( C ) 1, 2 एवं 3
( D ) 1, 3 एवं 4 [ D ]
( BPSC 1995 )
तो दोस्तों उम्मीद करता हूं आपको यह article Gk questions and answers in hindi पसंद आया होगा. अगर आपको यह article Gk questions and answers in hindi 2022, Gk questions In hindi, Gk questions In hindi 2023, best gk in hindi, gk question answer in Hindi पसंद आया हो तो इस article Gk questions In hindi 2023 को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें और इस article general knowledge questions and answers in hindi, Gk questions In hindi, hindi question, hindi question answer से संबंधित आप कुछ भी पूछना चाहते हो तो कमेंट बॉक्स में जरूर पुछें.