सामान्य ज्ञान के प्रश्न 2023 | samanya Gyan ke prashn Uttar 2023 | all the best gk
नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारे blog all the best gk पर । दोस्तों आज की इस article में हम बात करेंगे सामान्य ज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर (Gk questions In hindi 2023).
दोस्तों यह सामान्य ज्ञान के प्रश्न उत्तर (Gk in Hindi 2023) हर सरकारी परीक्षा में पुछे जाते है इसलिए हम आपके लिए लेकर आए हैं सामान्य ज्ञान प्रश्न (samanya Gyan ke prashn).
जो बीते हुए सरकारी परीक्षा में पुछे जा चुके हैं। इसलिए यह सामान्य ज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर (samanya Gyan ke prashn Uttar) आप कन्ठस्थ कर लो.
क्योंकि दोस्तों यह सामान्य ज्ञान के 100 महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर (top 100 Gk questions In hindi) किसी न किसी सरकारी परीक्षा में दोहराते जातें हैं .
सामान्य ज्ञान के प्रश्न 2023 | samanya Gyan ke prashn Uttar 2023 | all the best gk
Q 1. कबीर के गुरु कौन थे?
( A ) रामानुज
( B ) रामानंद
( C ) वल्लभाचार्य
( D ) नामदेव [ B ]
( SSC 1999; RRB 2005; UPPCS 2004 )
Q 2. संत कबीर का जन्म कहाँ हुआ था?
( A ) दिल्ली
( B ) मगहर/ वाराणसी
( C ) मथुरा
( D ) हैदराबाद [ B ]
( SSC 2002 )
Q 3. चैतन्य महाप्रभु किस संप्रदाय से जुड़े थे?
( A ) श्री संप्रदाय
( B ) वारकरी संप्रदाय
( C ) गौड़ीय संप्रदाय
( D ) इनमें से कोई नहीं [ C ]
( RRB 2005 )
Q 4. पुष्टि मार्ग के दर्शन की स्थापना किसने की?
( A ) चैतन्य ने
( B ) नानक ने
( C ) सूरदास ने
( D ) वल्लभाचार्य ने [ D ]
( RRB 2005 )
Q 5. किस संत ने ईश्वर को अपने पास अनुभव करने के लिए नृत्य एवं गीतों (कीर्तन) को माध्यम बनाया?
( A ) शंकरदेव
( B ) चंडी दास
( C ) ज्ञानदेव
( D ) चैतन्य महाप्रभु [ D ]
( RRB 2004 ) (सामान्य ज्ञान 2023)
Q 6. अद्वैतवाद के सिद्धांत के प्रतिपादक कौन थे?
( A ) रामानुज
( B ) शंकराचार्य
( C ) मध्वाचार्य
( D ) विवेकानंद [ B ]
( RRB 2004 )
Q 7. शकराचार्य का जन्म 788ई० में केरल के किस गाँव में हुआ?
( A ) कलाडि / कलादि
( B ) निचापुर
( C ) उदिपी
( D ) इनमें से कोई नहीं [ A ]
Q 8. भक्ति आदोलन का प्रारंभ किया गया–
( A ) आलवार-नयनार संतों द्वारा
( B ) सूफी-संतों द्वारा)
( C ) सूरदास द्वारा
( D ) तुलसीदास द्वारा [ A ]
( UPPCS 2003 )
Q 9. रामानुज के अनुयायियों को कहा जाता है
( A ) शैव
( B ) वैष्णव
( C ) अद्वैतवाद
( D ) अवधूत [ B ]
( UPPCS 1999 )
Q 10. आदिशंकर, जो बाद में शंकराचार्य बने, उनका जन्म हुआ था
( A ) कश्मीर में
( B ) पश्चिमी बंगाल में
( C ) आन्ध्र प्रदेश में
( D ) केरल में [ D ]
( UPPCS 1999 )
Q 11. ”बीजक” का रचयिता कौन है
( A ) पीपा
( B ) सूरदास
( C ) कबीर
( D ) रैदास [ C ]
( MPPSC 2000 )
Q 12. भक्ति रस कवयित्री मीराबाई थी —
( A ) एक कुलीन नारी जिसने कभी विवाह नहीं किया
( B ) गुजराती शाही परिवार से संबंधित, जिनका विवाह राजपूत से हुआ
( C ) मध्य प्रदेश के एक पुजारी की पुत्री
( D ) एक राजपूत शासक की पत्नी [ D ]
( RAS / RTS 2003 ) Gk in Hindi
Q 13. सभी भक्ति संतों के मध्य एक समान विशेषता थी कि उन्होंने —
( A ) अपनी वाणी को उसी भाषा में लिखे, जिसे उनके भक्त समझते थे
( B ) पुरोहित वर्ग की सत्ता को नकारा
( C ) स्त्रियों को मंदिर जाने को प्रोत्साहित किए
( D ) मूर्ति पूजा को प्रोत्साहित किए [ A ]
( 47वीं BPSC 2005 )
Q 14. निम्नलिखित में से कौन-सा/ से वाक्य दक्षिण भारत के भक्ति आंदोलन के संदर्भ में सत्य है हैं?
1. इसका नेतृत्व कई लोकप्रिय संतों द्वारा किया गया था
2. इसके समर्थक संस्कृत में बोलते एवं लिखते थे
3. इसने जाति व्यवस्था का विरोध किया था
4. इसके प्रचार-प्रसार में महिलाएँ सक्रिय रूप से भाग नहीं लेती थी
कूट :
( A ) 1 और 2
( B ) 1 और 3
( C ) केवल 1
( D ) केवल 4 [ B ]
( RRB 2006 )
Q 15. प्रसिद्ध भक्त कवयित्री मीराबाई के पति का नाम था
( A ) राणा रतन सिंह
( B ) राजकुमार भोजराज
( C ) राणा उदय सिंह
( D ) राणा सांगा [ B ]
( RAS / RTS 1998 )
इन्हें भी पढ़ें
1. GK questions for competitive exams in hindi
2. GK questions and answers in hindi 2022
3. देसी रियासतों और रजवाड़ों से संबंधित प्रश्न उत्तर
4. GK questions and answers in hindi
5. सामान्य ज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर
Q 16. बुद्ध और मीराबाई के जीवन दर्शन में मुख्य साम्य था
( A ) अहिंसा व्रत का पालन
( B ) निर्वाण के लिए तपस्या
( C ) संसार दुखपूर्ण है।
( D ) सत्य बोलना [ C ]
(RAS / RTS 1982 )
Q 17. ”ब्रह्म सत्य है और जगत मिथ्या” (भ्रम या माया) है यह किसकी उक्ति है?
( A ) शंकराचार्य
( B ) रामानुजाचार्य
( C ) वल्लभाचार्य
( D ) चैतन्य [ A ]
Q 18. निम्नलिखित में से किसे कुछ विचारकों ने “प्रच्छन्न बौद्ध” की संज्ञा दी है?
( A ) रामानुजाचार्य
( B ) शंकराचार्य
( C ) कुमारिल भट्ट
( D ) चैतन्य [ B ]
Q 19. रामानुजाचार्य को किस कट्टर शैव मतावलम्बी चोल शासक के धमकी के कारण त्रिचनापल्ली छोड़कर मैसूर जाना पड़ा?
( A ) राजराजा l
( B ) राजेन्द्र l
( C ) कुलोतुंग l
( D ) इनमें से कोई नहीं [ C ]
Q 20. रामानुजाचार्य को होयसल वंश के जैन धर्मावलम्बी शासक विट्टिग को वैष्णव धर्मावलम्बी बनाने में सफलता मिली। विट्टिग ने अपना नाम बदलकर क्या रखा?
( A ) विष्णुवर्धन
( B ) विष्णुस्वामी
( C ) रामास्वामी
( D ) विठ्ठलस्वामी [ A ]
सामान्य ज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर 2023 | all the best gk
Q 21. किसने भक्ति के क्षेत्र में ”शूद्रों” को भगवत दर्शन व मोक्ष का अधिकार देकर उन्हें इस्लाम धर्म स्वीकार करने से रोका?
( A ) रामानुजाचार्य
( B ) वल्लभाचार्य
( C ) चैतन्य महाप्रभु
( D ) मध्वाचार्य [ A ]
Q 22. दक्षिण भारत का वह संत कौन था जिसने अपना अधिकांश जीवन उत्तर भारत में वृन्दावन में बिताया? Gk 2023
( A ) रामानुजाचार्य
( B ) निम्बार्क आचार्य
( C ) मध्वाचार्य
( D ) विष्णु स्वामी [ B ]
Q 23. महाराष्ट्र में विटोबा या विठ्ठल (विष्णु का एक नाम) आंदोलन का केन्द्र था —
( A ) पण्ढरपुर
( B ) पैठन
( C ) कार्ले
( D ) एलीफैण्टा [ A ]
Q 24. किसने भगवद्गीता पर “भावार्थ दीपिका” नाम से एक वृहत टीका मराठी में लिखे जिसे सामान्यतः ”ज्ञानेश्वरी के नाम जाना से जाता है?
( A ) ज्ञानदेव
( B ) नामदेव
( C ) एकनाथ
( D ) तुकाराम [ A ]
Q 25. ”सूफी” शब्द की उत्पत्ति के संबंध में सर्वाधिक मान्यता प्राप्त मत है—
( A ) सूफ (ऊन) शब्द से हुई क्योंकि सूफी ऊनी कंबल या लबादा ओढ़ते थे
( B ) सफा (पवित्रता, शुद्धता) शब्द से हुई क्योंकि सूफियों के दिल, आत्मा, विचार व कृत्य पवित्र और शुद्ध होते थे
( C ) सूफ (मण्डली) शब्द से हुई क्योंकि इन सूफियों का व्यवहार पैगम्बर से जुड़ी हुई मण्डली के लोगों के समान थी
( D ) इनमें से कोई नहीं [ A ]
Q 26. सूफियों के बारे में क्या असत्य है?
( A ) इन्होंने उलेमा को चुनौती देते हुए उनके महत्त्व को नकारा
( B ) इनका विश्वास था कि की प्राप्ति प्रेम और संगीत से की जा सकती है
( C ) सूफी लोग गुरु को अधिक महत्त्व देते थे
( D ) इनकी विचारधारा कट्टरपंथी होती थी [ D ]
Q 27. निम्न में से किसे ”हिन्दी खड़ी बोली का जनक” कहा जाता है? सामान्य ज्ञान के प्रश्न 2023
( A ) अमीर खुसरो
( B ) जायसी
( C ) कबीर
( D ) रहीम [ A ]
( UPPCS 2012 )
Q 28. किस सूफी ने खुद को ”अनलहक” (मैं ईश्वर हूँ — अद्वैतमत के अहम ब्रह्मास्मि ‘-मैं ब्रह्म हूँ — के समान) घोषित किया, जिस कारण उसे फाँसी पर लटका दिया गया?
( A ) इब्नुल अरबी
( B ) मंसूर अल हज्जाज
( C ) बाबा फरीद
( D ) मुइनुद्दीन चिश्ती [ B ]
Q 29. वह सूफी संत कौन था जो यह मानता था कि भक्ति संगीत ईश्वर के निकट पहुँचने का मार्ग है? Samanya Gyan ke prashn
( A ) मुइनुद्दीन चिश्ती
( B ) बाबा फरीद
( C ) सैयद मुहम्मद
( D ) शाह आलम बुखारी [ A ]
( SSC 2002 )
Q 30. भारत में चिश्ती सिलसिले को किसने स्थापित किया?
( A ) निजामुद्दीन औलिया
( B ) सलीम चिश्ती
( C ) शेख मुइनुद्दीन चिश्ती
( D ) हमीदुद्दीन नागौरी [ C ]
( SSC 2000 ; UPPCS 2002 )
Q 31. सूफी सिलसिला (संप्रदाय) मूलतः संबंधित है
( A ) हिन्दूवाद
( B ) सिक्खवाद
( C ) इस्लाम
( D ) बौद्धवाद [ C ]
( RRB 2003 )
Q 32. इस्लामी रहस्यवादी आंदोलन को कहा जाता है —
( A ) सूफी आंदोलन
( B ) दीन-ए-इलाही
( C ) तौहीद-ए-इलाही
( D ) इनमें से कोई नहीं [ A ]
Q 33. निम्नलिखित में से किस सुल्तान से निजामुद्दीन औलिया ने भेंट करने से इंकार कर दिया था? सामान्य ज्ञान के प्रश्न 2023
( A ) जलालुद्दीन फिरोज खल्जी
( B ) अलाउद्दीन खल्जी
( C ) जलालुद्दीन तुगलक
( D ) मुहम्मद बिन [ A ]
( BPSC 2001)
Q 34. निम्नलिखित सूफी सिलसिलों (संप्रदायों) में कौन संगीत के विरुद्ध था
( A ) चिश्ती
( B ) कादिरी
( C ) नक्शबंदी
( D ) सुहरावर्दी [ C ]
( UPPCS 2001 )
Q 35. दारा शिकोह ने किस शीर्षक से उपनिषदों का फारसी में अनुवाद किया था?
( A ) अल-फिहरिश्त
( B ) किताब-उल-व्याँ
( C ) मज्म-उल बहरीन
( D ) सिर्र ए-अकबर [ D ]
( UPPCS 2000 )
यह भी पढ़ें
1. 150 सामान्य ज्ञान के प्रश्न उत्तर
5. Top 100 Gk questions In Hindi
Q 36. निम्नलिखित में से कौन कौन सूफी थे?
1. रहीम 2. निजामुद्दीन औलिया
3. मुईनुद्दीन चिश्ती 4. रसखान
( A ) 1 और 3
( B ) 1,2 और 3
( C ) 2 और 3
( D ) 2 और 4 [ C ]
( UPPCS 1998 )
Q 37. ”सूफिया कलाम” जो एक प्रकार का भक्ति संगीत है, विशेषता है —-
( A ) गुजरात की
( B ) कश्मीर की
( C ) राजस्थान की
( D ) इनमें से कोई नहीं [ B ]
( Utt. PSC 2002 )
Q 38. सूफी संत ख्वाजा मुइनुद्दीन चिश्ती किसके शासनकाल में राजस्थान आए थे?
( A ) महाराणा प्रताप
( B ) राणा सांगा
( C ) राणा कुंभा
( D ) पृथ्वीराज चौहान [ D ]
( RAS / RTS 2003 )
Q 39. प्रसिद्ध सूफी सलीम चिश्ती रहते थे
( A ) दिल्ली में
( B ) अजमेर में
( C ) फतेहपुर सिकरी में
( D ) लाहौर में [ C ]
( RAS / RTS 1999-2000 )
Q 40. मध्यकालीन सूफियों में सबसे धनी सूफी थे
( A ) निजामुद्दीन औलिया
( B ) शेख नासिरुद्दीन ”चिराग-ए-देहलवी”
( C ) सलीम चिश्ती
( D ) शेख बहाउदीन जकारिया [ D ]
Samanya Gyan ke prashn Uttar | all the best gk
Q 41. किस सूफी को “बख्तियार काकी” (भाग्यवान रोटियों वाला) कहा गया?
( A ) शेख नासिरुद्दीन
( B ) ख्वाजा कुतुबुद्दीन
( C ) सलीम चिश्ती
( D ) निजामुद्दीन औलिया [ B ]
Q 42. किसी सूफी संत को ”सुल्तान-ए-तारीकिन” (संन्यासियों के सुल्तान) की उपाधि मिली?
( A ) ख्वाजा कुतुबुद्दीन
( B ) शेख हमीदुद्दीन नागौरी
( C ) सलीम चिश्ती
( D ) इनमें से कोई नहीं [ B ]
Q 43. शेख फरीदुद्दीन मसूद गंज-ए-शकर (शेख फरीद/ बाबा फरीद) की गतिविधियों का क्षेत्र था—
( A ) अजमेर
( B ) दिल्ली
( C ) सीकरी
( D ) हांसी एवं अजोधन [ D ]
Q 44. काव्याभिव्यक्ति के रूप में ऊर्दू का प्रयोग करनेवाला पहला लेखक था —
( A ) अमीर खुसरो
( B ) मिर्जा गालिब
( C ) बहादुर शाह जफर
( D ) फैज [ A ]
( UPSC 1999 )
Q 45. किसी सूफी को ”महबूब-ए इलाही” (अल्लाह के प्रिय) कहा जाता है?
( A ) शेख निजामुद्दीन औलिया
( B ) शेख नासिरुद्दीन
( C ) बाबा फरीद
( D ) सलीम चिश्ती [ A ]
Q 46. मुगल प्रशासन व्यवस्था में मनसबदारी प्रणाली को किसने प्रारंभ किया?
( A ) शाहजहाँ
( B ) अकबर
( C ) जहाँगीर
( D ) बाबर [ B ]
( SSC 2001 ; RRB 2005 )
Q 47. अपने काल का महान् संगीतज्ञ तानसेन किसके दरबार में थे?सामान्य ज्ञान के प्रश्न 2023
( A ) जहाँगीर
( B ) अकबर
( C ) शाहजहाँ
( D ) बहादुरशाह [ B ]
( SSC 2001 )
Q 48. मुगल काल की राजभाषा कौन थी?
( A ) उर्दू
( B ) हिन्दी
( C ) अरबी
( D ) फारसी [ D ]
( SSC 2001, 2002; UPPCS 2012 )
Q 49. सती प्रथा की भर्त्सना करनेवाला मुगल सम्राट् था —
( A ) बाबर
( B ) हुमायूँ
( C ) अकबर
( D ) जहाँगीर [ C ]
( SSC 2001 )
Q 50. किस युद्ध से भारत में मुगल राज्य की नींव पड़ी?
( A ) प्लासी का युद्ध
( B ) तालीकोटा का युद्ध
( C ) पानीपत का प्रथम युद्ध
( D ) हल्दीघाटी का युद्ध [ C ]
( SSC 2001 )
Q 51. मुगल चित्रकारी किसके शासनकाल में पराकाष्ठा/चरमोत्कर्ष प्राप्त किया?
( A ) शाहजहाँ
( B ) अकबर
( C ) जहाँगीर
( D ) औरंगजेब [ C ]
Q 52. निम्नलिखित में से किसने अकबर की जीवन-कथा लिखी थी? Samanya Gyan ke prashn 2023
( A ) अबुल फजल
( B ) फैजी
( C ) अब्दुल नबी खाँ
( D ) बीरबल [ A ]
( SSC 2001 )
Q 53. किस मुगल शासक ने भारत की वनस्पतियों और प्राणी जगत, ऋतुओं और फलों का विशद् विवरण अपनी दैनन्दिनी (डायरी) में दिया है?
( A ) अकबर
( B ) जहाँगीर
( C ) बाबर
( D ) औरंगजेब [ C ]
( SSC 2001 )
Q 54. शेरशाह की महानता का द्योतक क्या है?
( A ) हुमायूँ के विरुद्ध उसका विजय अभियान
( B ) श्रेष्ठ सैन्य नेतृत्व
( C ) प्रशासनिक सुधार
( D ) धार्मिक सहिष्णुता [ C ]
( SSC 2001 )
Q 55. ”हुमायूँनामा” किसने लिखा था?
( A ) गुलबदन बेगम
( B ) मुमताज महल
( C ) जहाँआरा बेगम
( D ) रोशनआरा बेगम [ A ]
( SSC 1999, 2000; BPSC 1998 )
Q 56. अकबर के शासन में ”महाभारत” का फारसी भाषा में अनुवाद किया गया था, वह किस नाम से जाना जाता है?
( A ) इकबालनामा
( B ) रज्मनामा
( C ) अकबरनामा
( D ) सकीनत-उल-औलिया [ B ]
(SSC 2000; UPPCS 2002; RAS/RTS 2016)
Q 57. 1526 ई. में बाबर ने किस वंश के शासक को परास्त कर मुगल साम्राज्य की नींव डाली?
( A ) सैय्यद वंश
( B ) लोदी वंश
( C ) तुगलक वंश
( D ) खिलजी वंश [ B ]
Q 58. पानीपत का प्रथम युद्ध कब हुआ?
( A ) 21 अप्रैल, 1529
( B ) 21 अप्रैल, 1526
( C ) 20 अप्रैल, 1527
( D ) 15 अप्रैल, 1528 [ B ]
Q 59. बाबर ने प्रसिद्ध ”तुलुगमा नीति” का प्रयोग सर्वप्रथम किस युद्ध में किया?
( A ) खानवा के युद्ध में
( B ) घाघरा के युद्ध में
( C ) पानीपत के प्रथम युद्ध में
( D ) इनमें से कोई नहीं [ C ]
Q 60. किस युद्ध में जीतने के उपरांत बाबर ने खजाने का मुँह अमीरों, सगे-संबंधियों आदि के लिए खोल दिए और इस उदारता के लिए उसे ”कलंदर” की उपाधि दी गई?
( A ) पानीपत का प्रथम युद्ध (1526)
( B ) खानवा का युद्ध (1527)
( C ) चंदेरी का युद्ध (1528)
( D ) घाघरा का युद्ध (1529) [ A ]
सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर 2023 | all the best gk
Q 61. भारत में ग्रांड ट्रंक रोड बनावाई थी
( A ) अशोक ने
( B ) शेरशाह सूरी ने
( C ) अकबर ने
( D ) हुमायूँ ने [ B ]
( SSC 2002; RRB 2005, JPSC 2010 )
सामान्य ज्ञान के प्रश्न 2023
Q 62. गुजरात विजय की यादगार में अकबर ने किसका निर्माण कराया था?
( A ) बड़ा इमामबाड़ा
( B ) बुलंद दरवाजा
( C ) जामा मस्जिद
( D ) सिद्दी बशीर [ B ]
( SSC 2002, 2000 )
Q 63. ”आइन-ए-अकबरी” एक महान् ऐतिहासिक कृति निम्नलिखित में से किसके द्वारा लिखी गई थी?
( A ) अबुल फजल
( B ) अमीर खुसरो
( C ) फिरोज शाह
( D ) अब्दुल रशीद [ A ]
( SSC 2002 )
Q 64. पानीपत की दूसरी लड़ाई (5 नवम्बर, 1556) निम्नलिखित में से किसके बीच हुई थी?
( A ) अकबर और हेमू
( B ) राजपूत और मुगल
( C ) बाबर और इब्राहिम लोदी
( D ) सिकंदर और आदिल शाह [ A ]
( SSC 2002 )
Q 65. ”दीन-ए-इलाही” नामक नया धर्म किसके द्वारा शुरू किया गया था?
( A ) हुमायूँ
( B ) जहाँगीर
( C ) अकबर
( D ) शाहजहाँ [ C ]
( SSC 2002 )
Q 66. प्रसिद्ध मुस्लिम शासिका चांद बीबी, जिसने बरार को अकबर को सौंपा, निम्नलिखित में से किस राज्य से संबंधित थी?
( A ) बीजापुर
( B ) गोलकुंडा
( C ) अहमदनगर
( D ) बरार [ C ]
( SSC 2002 ; RRB 2004 )
Q 67. किस मुगल सम्राट ने सैय्यद भाइयों को गिराया?
(a) बहादुरशाह
(b) रफी उद्-दीला
(c) शाहजहाँ ॥
(d) मुहम्मदशाह [ D ]
( SSC 2000 )
Q 68. निम्नलिखित में से कौन अंतिम मुगल सम्राट् थे?
(a) आलमगीर ॥
(b) शाह आलम ll
(c) बहादुरशाह ॥
(d) अकबर। [ C ]
( SSC 2000; RRB 2004; MPPSC 2000 )
Q 69. अकबर के शासन काल में भूराजस्व सुधारों के लिए कौन उत्तरदायी था?
( A ) बीरबल
( B ) टोडरमल
( C ) जयसिंह
( D ) बिहारीमल [ B ]
( SSC 1999 )
Q 70. अकबर द्वारा बनावाए गए उपासना-भवन पूजा गृह का क्या नाम था?
( A ) दीवान-ए-खास
( B ) दीवान-ए-आम
( C ) इबादतखाना
( D ) बुलंद दरवाजा [ C ]
( SSC 1999 )
Q 71. सुप्रसिद्ध संगीतज्ञद्वय-तानसेन और बैजू बावरा — किसके शासनकाल में सुविख्यात थे?
( A ) जहाँगीर
( B ) बहादुरशाह। ‘ जफर’
( C ) अकबर
( D ) शाहजहाँ [ C ]
( SSC 1999 )
Q 72. ”रामचरित मानस” के लेखक तुलसीदास किसके शासनकाल से संबंधित थे?
( A ) चन्द्रगुप्त विक्रमादित्य
( B ) वाजिद अली शाह
( C ) हर्षवर्द्धन
( D ) अकबर [ D ]
( SSC 2002 )
Q 73. किस युद्ध में बाबर ने ” जिहाद ” (धर्मयुल) का नारा दिया, ‘’तमगा” नामक कर को समाप्त किया और युद्ध जीतने के उपरांत’ गाजी (धर्मयोद्धा) की उपाधि धारण की?
( A ) खानवा के युद्ध में
( B ) घाघरा के युद्ध में
( C ) पानीपत के प्रथम युद्ध में
( D ) इनमें से कोई नहीं [ A ]
Q 74. ”मुबइयान” नामक पद्य शैली के जन्मदाता बाबर ने अपनी आत्मकथा ”तुजुक-ए बाबरी” किस भाषा में लिखी?
( A ) फारसी में
( B ) उर्दू में
( C ) तुर्की में
( D ) अरबी में [ C ]
Q 75. बाबर मूल रूप से कहाँ का शासक था?
( A ) फरगना
( B ) कंधार
( C ) तक्षशिला
( D ) पंजाब [ A ]
Q 76. बाबर को भारत पर आक्रमण करने के लिए आमंत्रित करनेवालों में कौन शामिल नहीं था?
( A ) पंजाब का सूबेदार दौलत खौँ लोदी व उसका पुत्र दिलावर खां लोदी
( B ) इब्राहिम लोदी का चाचा आलम खाँ लोदी
( C ) मेवाड़ का शासक राणा सांगा
( D ) चंदेरी का शासक मेदिनी राय [ D ]
Q 77. मुगल साम्राज्य के दृढ़ीकरण के दृष्टिकोण से सबसे निर्णायक युद्ध था —
( A ) पानीपत का प्रथम युद्ध
( B ) खानवा का युद्ध
( C ) चंदेरी का युद्ध
( D ) घाघरा का युद्ध [ B ]
Q 78. किसने मुगल साम्राज्य की राजधानी को आगरा से दिल्ली स्थानांतरित की?
( A ) जहाँगीर
( B ) औरंगजेब
( C ) हुमायूँ
( D ) शाहजहाँ [ D ]
( RRB 2006 ) samanya Gyan 2023
Q 79. अकबर के युवावस्था में उसका संरक्षक था —
( A ) हेमू
( B ) फैजी
( C ) अबुल फजल
( D ) बैरम खाँ [ D ]
( RRB 2006 )
Q 80. निम्नलिखित में से किस स्थान पर नादिरशाह ने चढाई नहीं की थी?
( A ) लाहौर
( B ) करनाल
( C ) दिल्ली
( D ) कन्नौज [ D ]
( RRB 2006 )
GK questions in Hindi | hindi question | all the best gk
Q 81. किसने ऐसे बाग बगीचे , जिसमें बहता पानी हो, के निर्माण की परंपरा की शुरुआत की थी?
( A ) बाबर
( B ) शेरशाह
( C ) शाहजहाँ
( D ) अकबर [ A ]
( RRB 2006 )
Q 82. निम्नलिखित में से कौन सी आत्मकथा है?
( A ) पादशाहनामा
( B ) हुमायूँनामा
( C ) तुजुक ए बाबरी (बाबरनामा)
( D ) अकबरनामा [ C ]
( RRB 2006 )
Q 83. कौन सा सुमेलित नहीं है?
कृति – लेखक
( A ) हुमायूंनामा – हुमायूं
( B ) तुजुक ए बाबरी – बाबर
( C ) तुजुक ए जहांगीरी – जहांगीर
( D ) शाहजहांनामा – मोहम्मद सालेह [ A ]
( RRB 2006 )
Q 84. राजा बीरबल की उपाधि किसे दी गई थी?
( A ) महेश दास
( B ) राजा भगवान दास
( C ) बनमाली दास
( D ) राजा टोडरमल [ A ]
( RRS 2006 )
Q 85. औरंगजेब ने ज्यादा भवनों का निर्माण नहीं करवाया —
( A ) उसे वास्तुकला में कोई रुचि नहीं थी
( B ) राजमिस्त्री उपलब्ध नहीं ये
( C ) वह मितव्ययी था
( D ) उसे अपने शासनकाल में निरंतर युद्ध लड़ने पड़े. [ D ]
( RRB 2006 )
Q 86. ग्रांड ट्रंक सड़क जोड़ती है —
( A ) कोलकाता व मुंबई
( B ) दिल्ली व चेन्नई
( C ) कोलकाता व अमृतसर
( D ) लुधियाना व तिरुपति [ C ]
( RRB 2005 )
Q 87. शेरशाह सूरी का मकबरा कहाँ स्थित है?
( A ) दिल्ली
( B ) आगरा
( C ) सासाराम
( D ) लाहौर [ C ]
( RRB 2005; UPPCS 2005; UPPCS 2015; MPPCS 2016 )
Q 88. अकबर का राज्याभिषेक कहाँ हुआ था?
( A ) कालानौर
( B ) आगरा
( C ) जामा मस्जिद
( D ) सीकरी [ A ]
( RRB 2003 )
Q 89. गुरु अर्जुनदेव समकालीन थे —
( A ) बाबर के
( B ) जहाँगीर के
( C ) शाहजहाँ के
( D ) अकबर के [ B ]
( RRB 2005 )
Q 90. किस राजपूत वंश ने अकबर के सामने समर्पण नहीं किया था?
( A ) सिसोदिया वंश
( B ) परमार वंश
( C ) चौहान वंश
( D ) चंदेल वंश [ A ]
( RRB 2005 )
Q 91. किस मुगल शासक को ”आलमगीर” कहा जाता था?
( A ) अकबर
( B ) शाहजहाँ
( C ) जहाँगीर
( D ) औरंगजेब [ D ]
( RRB 2005 )
Q 92. सम्राट् अकबर द्वारा किसको “जरीकलम” की उपाधि से अलंकृत किया गया था?
( A ) मोहम्मद हुसैन
( B ) मुहम्मद खाँ
( C ) अब्दुस्समद
( D ) मीर सैयद अली [ A ]
( RRB 2005 )
Q 93. बाबर ने पहली बार पश्चिम से कहाँ होकर भारत में प्रवेश किया?
( A ) कश्मीर
( B ) सिंध
( C ) पंजाब
( D ) राजस्थान [ C ]
( RRB 2005 )
Q 94. किस वर्ष वैशाखी के दिन 13 अप्रैल को गुरु गोविन्द सिंह ने खालसा पंथ की नींव रखी थी।
( A ) 1650
( B ) 1699
( C ) 1750
( D ) 1799 [ B ]
( AAO 2003 )
Q 95. निम्न में से कौन सा मुगल बादशाह पहले तो अंग्रेजों का कैदी रहा और बाद में जीवनपर्यन्त मराठों का पेंशनभोगी रहा?
( A ) शाहआलम ॥
( B ) बहादुरशाह ||
( C ) आलमगीर ॥
( D ) अकबरशाह ।। [ A ]
( CDS 2003 )
Q 96. दक्षिण में निम्नलिखित में से किसके शासन में मुगल साम्राज्य तमिल राज्य क्षेत्र तक फैला? GK ke prashn Uttar
( A ) अकबर
( B ) औरंगजेब
( C ) जहाँगीर
( D ) शाहजहाँ [ B ]
( CDS 2004 )
Q 97. मुगल सत्ता की पुनर्स्थापना हुमायूँ ने कब की?
( A ) 1526 ई. में
( B ) 1555-56 ई. में
( C ) 1565 ई. में
( D ) 1658 ई. में [ B ]
Q 98. मुगल सत्ता की पुनर्स्थापना किस युद्ध में हुमायूँ को मिली विजय के फलस्वरूप हुई?
( A ) पानीपत का प्रथम युद्ध
( B ) दौरा या दौराहा का युद्ध
( C ) मंदसौर का युद्ध
( D ) सरहिन्द का युद्ध [ D ]
Q 99. किस मुगल बादशाह की मृत्यु दीनपनाह पुस्तकालय की सीढ़ियों से गिरने के कारण हुई?
( A ) बाबर
( B ) हुमायूँ
( C ) अकबर
( D ) जहाँगीर [ B ]
Q 100. किस मुगल बादशाह के दुर्भाग्य पर व्यंग्य करते हुए लेनपूल ने लिखा है, ”वह जीवन भर ठोकरें खाता रहा और ठोकर खाकर उसके जीवन का अंत हुआ”?
( A ) बाबर
( B ) अकबर
( C ) हुमायूँ
( D ) शाहजहाँ [ C ]
तो दोस्तों उम्मीद करता हूं आपको यह आर्टिकल सामान्य ज्ञान के प्रश्न उत्तर ( samanya Gyan ke prashn Uttar), Gk questions in Hindi, gk question answer in Hindi, gk questions with answers in hindi पसंद आई होगा।
अगर आपको यह आर्टिकल samanya Gyan ke prashn Uttar (gk in hindi 2023) पसंद आया हो तो ,
इसे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ जरूर शेयर करें ताकि वह भी अगर सरकारी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो उनका सामान्य ज्ञान 2023 ( samanya Gyan 2023) भी मजबूत हो ।