कंप्यूटर के 51 महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर | computer ke 51 mahatvapurn prashn uttar | all the best gk

कंप्यूटर के 51 महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर | computer ke 51 mahatvapurn prashn uttar

नमस्कार दोस्तों all the best gk website की एक ओर नई post कंप्यूटर के 51 के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर में आपका हार्दिक स्वागत है ।

Download Gk PDF

कंप्यूटर के 51 महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर | computer ke 51 mahatvapurn prashn uttar | all the best gk 

 

         दोस्तों इस पोस्ट में हम बात करेंगे कंप्यूटर के 51 महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर | computer ke 51 mahatvapurn prashn uttar  | कंप्यूटर के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नों के बारे में जो दोस्तों most important है competitive exam के लिए हैं ।
Sarkari Naukari Result के लिए कंप्यूटर नॉलेज ( Computer knowledge ) भी बहुत जरूरी हो चुका है । निजी संस्थान के साथ-साथ अब सरकारी ऑफिस में भी कंप्यूटर ( Computer ) का इस्तेमाल होने लगा है । इन्हीं वजहों से सरकारी एग्जाम ( government Exam ) के सिलेबस में कंप्यूटर नॉलेज ( Computer knowledge ) को भी जोड़ दिया गया है ।
दोस्तों आप अगर किसी भी सरकारी नौकरी की परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं और कंपटीशन एग्जाम ( competition Exam ) देने के बारे में सोच रहे हैं तो आपको हमेशा सामान्य ज्ञान ( general knowledge ) से अपडेट रहना पड़ेगा । तो दोस्तों हमारी वेबसाइट allthebestgk.com  पर सामान्य ज्ञान से संबंधित कई पोस्ट पढ़ी हुई है । अलग अलग विषय की आप उनको जाकर पढ़ सकते हो और कंपटीशन एग्जाम में हेल्प पा सकते हो ।
तो दोस्तों बिना देर किए आज की हमारी पोस्ट कंप्यूटर के 51 महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर को शुरू करते हैं और दोस्तों इस पोस्ट में कंप्यूटर के 51 महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर | computer ke 51 mahatvapurn prashn uttar बताए गए हैं परीक्षा की दृष्टि से ।


कंप्यूटर के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर जो परीक्षा में पूछे जाते हैं | computer ke 51 prashn uttar

 

Computer gk by all the best gk
Q 1. सभ्यता के विकास का मुख्य आधार हैं ?
Ans. – सूचना
Q 2. सूचना कहलाता है ?
Ans.-   विशेष क्रम में व्यवस्थित अर्थ निकालना
Q 3.  सूचना को किस नाम से जाना जाता है ?
Ans. – सूचना शक्ति
Q 4. कंप्यूटर तकनीकी ( Computer technology ) में बौद्धिक आधार पर प्राप्त सूचना को क्या कहा जाता है ?
Ans. – ज्ञान
Q 5. सूचना के कितने गुण होते हैं ?
Ans. – 10


कंप्यूटर के 51 महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर
 कंप्यूटर के 51 महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर 
Q 6. सूचना के कितने प्रकार होते हैं ?
Ans. – 4
Q 7. वह सूचना जो व्यवस्था व कानून  बताने में सहायता हो कहआती है ?
Ans. – उच्च स्तरीय
Q 8. सूचना की महत्ता का संबंध है ?
Ans. – समय से


Download Gk E-book

Q 9. किस की सहायता से डाटा ( data ) को कंप्यूटर ( Computer ) में भेजा जाता है ?
Ans. – इनपुट

Q 10. डाटा प्रोसेसिंग ( data processing ) कितने प्रकार की होती है ?
Ans. – 3

Click here 
1. ब्रह्मांड से संबंधित प्रश्न उत्तर
2. fundamental rights of indian citizen

Q 11. ” डाटा ” इनफॉरमेशन का एक भाग है यह कथन है ?
Ans.- सत्य
Q 12. एक ऐड्रेस है ?
Ans. – डाटा से मनी इनफार्मेशन
Q 13. सीक्वेंशियल फाइल प्रबंधन में हानि है ?
Ans. –  रैंडम एक्सेस नहीं किया जा सकता |
Q 14. सूचना की शुद्धता से तात्पर्य है ?
Ans. – निश्चित समय से प्राप्त सूचना में से सही सूचना का प्रतिशत

Q 15. बैंकिंग कार्य में सूचना की शुद्धता का प्रतिशत होता है ?
Ans. 100 %

Q 16. विश्वसनीय सूचना वह है जो –
Ans. – प्रत्येक समय व दी गई परिस्थितियों में सदैव समान रहे ।
Q 17. डायरेक्ट फ़ाइल संगठन का लाभ है ?
Ans.- वास्तविक समय प्रोसेसिंग करता है |
Q 18. सूचना तकनीकी ने विश्व की विभिन्न सामाजिक और सांस्कृतिक जनसंख्या ओं के मध्य –
Ans. – दूरियां घटाई है
Q 19. किसी परीक्षा ( Exam ) की तिथि है ?
Ans. – सूचना

Q 20. किसी व्यावसायिक संगठन में उत्पादन का मूल्य तय करने संबंधी सूचना होगी ?
Ans. – नीति निर्माण संबंधी

भारत के राष्ट्रपति याद रखने की ट्रिक


Q 21. व्यवसाय में नीति निर्माण संबंधी सूचना नहीं है ?
Ans. – कर्मचारी चयन संबंधी
Q 22. प्रत्येक व्यवसाय का मुख्य आधार होता है ?
Ans. – ग्राहक या उपभोक्ता
Q 23. व्यवसाय में मजदूरी वर्ग की भर्ती आमंत्रित की जानी चाहिए ?
Ans. – समाचार पत्रों में
Q 24. संगठन के भविष्य ( future ) का फैसला करता है ?
Ans. – टॉप लेवल

Q 25. उच्च अधिकारी उपयोग करते हैं ?
Ans. – नीतिगत सूचना

राजनीति विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

Q 26. डाटा प्रोसेसिंग ( data processing ) चक्र है ?
Ans. – इनपुट – प्रोसेसिंग आउटपुट


Q 27. स्टोरेज युक्ति हो सकती है ?
Ans. – सीक्वेंशियल and डायरेक्टरी एक्सेस दोनों प्रकार की
Q 28. डाटा ( data ) है ?
Ans.- राॅ फेक्ट्स  and फिगर्स
Q 29. सीपीयू सेकेंडरी मेमोरी से सूचना को पड़ता है ?
Ans. – पहले सूचना मुख्य मेमोरी में जाती है | फिर सीपीयू पड़ता है

Q 30. आंकड़ों का सार्थक संग्रह है ?
Ans. – सूचना

👉 भूगोल के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर
👉 philosophy meaning

Q 31. गवर्नमेंट ( government ) में किस processing को काम में लिया जाता है ?
Ans. – online processing
Q 32. डाटा प्रोसेसिंग के कितने चरण होते हैं ?
Ans.- 4


Q 33. डाटा प्रोसेसिंग को कितने वर्गों में विभाजित किया गया है
Ans. – 3
प्रश्न 34. फाइलों के बड़े समूह को कहा जाता है ?
उत्तर – Records

प्रश्न 35. वेबसाइट ( website ) के मुख्य पेज ( home page ) को क्या कहते हैं ?
उत्तर – ब्राउज़र पेज / होम पेज

भूगोल के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

प्रश्न 36. इंटरनेट की सहायता से सामान खरीदना और बेचना क्या कहलाता है ?
उत्तर – E – shopping
प्रश्न 37. आई पी ( I.p. ) का पूरा नाम है ?
उत्तर – Internet protocol


प्रश्न 38. गूगल ( Google ) किसका अच्छा उदाहरण है ?
उत्तर – search engine
प्रश्न 39. वेब पेज या वेबसाइट के पते को क्या कहते हैं ?
उत्तर – URL

प्रश्न 40. अनचाही ईमेल को क्या कहा जाता है
उत्तर- spam

इतिहास के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

 

प्रश्न 41. जब एक कंप्यूटर ( Computer ) दिए गए निर्देशों पर कार्य करता है तो उसे कहते हैं ?
उत्तर- input
प्रश्न 42. HTTP मे TT से तात्पर्य है ?
उत्तर – टेक्स्ट ट्रांसफर


प्रश्न 43. E – mail  का अर्थ है?
उत्तर – इलेक्ट्रॉनिक मेल
प्रश्न 44. Ctrl + S किस काम आता है ?
उत्तर – सेव

प्रश्न 45. Ctrl + P  का मतलब है?
उत्तर – प्रिंट

bharat ke rashtrapati yaad rakhne ki trick

प्रश्न 46. पिछले कार्य को निरस्त करने के लिए दबाया जाता है ?
उत्तर – Ctrl + Z
प्रश्न 47. इलेक्ट्रॉनिक चेक किस का रूप होता है ?
उत्तर – online banking
प्रश्न 48. c.p.u. का अर्थ है ?
उत्तर – central processing unit
प्रश्न 49. कंप्यूटर ( Computer ) में काम करने के लिए किस सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल किया जाता है ?
उत्तर – एप्लीकेशन
प्रश्न 50. प्रोग्राम हेतु विकसित की गई सर्वप्रथम भाषा है ?
उत्तर –  फॉरट्रोन ।


प्रश्न 51. डीवीडी उदाहरण है ?
उत्तर – ऑप्टिकल डिस्क ।

philosophy meaning

तो दोस्तों उम्मीद करता हूं ( I hope )आपको यह पोस्ट कंप्यूटर के 51 महत्वपूर्ण प्रश्न ( Computer 51 important question answer )  पसंद ( like ) आई होगी । अगर आपको यह पोस्ट कंप्यूटर के 51 महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर( Computer 51 important question answer ) पसंद आई हो तो आप के जितने भी दोस्त competitive Exam की तैयारी कर रहे हैं । उनको शेयर करो ताकि उनकी भी हेल्प हो सके और दोस्तों कंप्यूटर जीके ( Computer gk ) सबसे महत्वपूर्ण हो चुका है । और किसी भी परीक्षा में कंप्यूटर जी की ( Computer gk ) पूछा जाता है भले ही वह सरकारी परीक्षा हो या प्राइवेट परीक्षा हो कंप्यूटर जीके अवश्य पूछा जाता है Download Gk PDF


Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *